Monday, December 21, 2020

बीकानेर:- अवैध डोडा पोस्त सहित जोधपुर के दो तस्कर गिरफ्तार

 


बीकानेर। जिला स्पेशल टीम की सूचना व सहयोग से जामसर थाने की पुलिस टीम ने दो तस्करों को दबोच लिया। आरोपी विश्नोईयों का चक धधो, फलौदी निवासी शैतानराम पुत्र अर्जुन राम उम्र 38 व गुमानपुरा, डेंचू जोधपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र बुध सिंह कुम्हार उम्र 22 के कब्जे से 36 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को लूणकरणसर हाइवे पर स्विफ्ट कार में दबोचा गया। पुलिस ने कार नंबर 43 सीए 0018 भी जब्त कर ली है। जामसर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वे इतनी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त कहां से लाए थे व किसको सप्लाई करने वाले थे, इसकी पूछताछ जारी है। 

बता दें कि कार्रवाई में एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां के डायरेक्ट सुपरविजन में काम कर रही डीएसटी प्रभारी डीवाईएसपी ईश्वर सिंह मय उनि जयकुमार, कांस्टेबल धारा सिंह, कांस्टेबल बिट्टू कुमार, कांस्टेबल मुकेश व पूनम डीआर की टीम व जामसर थानाधिकारी गौरव खिड़िया मय हैड कांस्टेबल बंशीलाल, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल रामनिवास व डीआर रामपाल की टीम शामिल थी।

Labels: ,

उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने कोलायत के युवाओं को दी एक नई सौगात

 



बीकानेर, 21 दिसंबर । आज श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की सीमावर्ती बज्जू पंचायत समिति के 10 विद्यालयों को  600 एनसीसी सीट आवंटित की गई। यह क्षेत्र के युवा विकास में एक नया आयाम सिद्ध होगा तथा इससे न केवल क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर व सशस्त्र बलों का प्रशिक्षण प्राप्त होगा, बल्कि उनकी पर्सनलिटी डेवेलपमेंट के साथ-साथ एक सेल्फ डिसीप्लनेड यूथ समाज को मिलेगा। यह समाचार मिलते ही कोलायत वासियों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस  कार्य के लिए क्षेत्र के युवा, विद्यार्थी व नागरिक उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया हैं। क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए उच्च शिक्षा मंत्री भाटी की चहुँओर प्रशंसा की जा रही है।


क्षेत्र के इन   विद्यालयों में एनसीसी की सीटें  हुई  स्वीकृति


राजकीय माध्यमिक विद्यालय गज्जेवाला,राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोडायत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानकासर,


 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ू,  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलासर बड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठड़ीया ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ा,


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलूरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारणवाला,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राववाला में सीटे स्वीकृत हुई है।

Labels: ,

शिक्षा विभाग बड़ी खबर:- शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश

 


बीकानेर@ हर बार की तरह शीतकालीन अवकाश को लेकर राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर शिक्षकों की मांग को मानते हुए 25 से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। शिक्षा निदेशालय के निदेशक सौरभ स्वामी ने अवकाश सम्बन्धी आदेश भी त्वरित जारी कर दिए हैं।

Labels: ,

राजस्थान सरकार सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, बीकानेर राजस्व न्यायालयों हेतु शपथ आयुक्त नियुक्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित





बीकानेर, 21 दिसम्बर। जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालयों एवं उप तहसील मुख्यालयों पर स्थित राजस्व न्यायालयों हेतु शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए अधिवक्ताओं से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए है।  इसके लिए इच्छुक अधिवक्ता 24 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

     

 जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राजस्व मण्डल राजस्थान (शपथ आयुक्त नियुक्ति) नियम 1970 के नियम 4 के अनुसार वर्ष 01 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक के लिए शपथ आयुक्त नियुक्त किये जाने हैं। इच्छुक अधिवक्ता अपना प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर कार्यालय, अध्यक्ष बार एसोसिएशन तथा उपखण्ड मुख्यालय पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को एवं उप तहसील मुख्यालय पर संबंधित नायब तहसीलदार (रा) को 24 दिसम्बर तक प्रस्तुत कर सकते हंै।

    

 अति. जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सुनीता चैधरी ने बताया कि प्रत्येक इच्छुक अधिवक्ता प्रार्थना पत्र में अपना नाम, जन्मतिथि, एनरोलमेंट नंबर एवं किस स्थान पर शपथ आयुक्त बनना चाहते है, उस मुख्यालय का नाम आदि का स्पष्ट उल्लेख करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। इसके अलावा प्रार्थना पत्र के साथ एनरोलमेंट नंबर की स्पष्ट फोटो प्रति लगानी आवश्यक है।

Labels: ,

डॉ. अर्पिता गुप्ता को नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया|

 


बीकानेर@ बीकानेर की समाज सेविका डॉ.अर्पिता गुप्ता को ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया| डॉ. गुप्ता को यह पद महामारी के समय पर भी महिलाओं व बच्चों को सशक्त बनाने को लगातार किए जा रहे उनके प्रयासों को देखते हुए दिया गया है| डॉ.गुप्ता ने बताया की अपनी टीम द्वारा लॉकडाउन यूटिलिटी क्लासेज़, माइंड वॉर क्विज, वागीशा व ज्ञानंदा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से देश भर के अलग-अलग राज्यों,शहरों व गांवो से लगभग 5000 महिलाएं व बच्चे उनसे जुड़े हैं,जिन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ आत्मनिर्भर बनाने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं|

ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय डायरेक्टर बरनाली शर्मा, राष्ट्रीय इंचार्ज मोहम्मद इकबाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा,शहनाज़ आहूजा, संस्थान के सहयोगी प्रसिद्ध अभिनेता रज़ा मुराद,अवतार गिल, राकेश बेदी, गुफी पेंटल सुरेंद्र पाल इत्यादि ने कार्यालय मे आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से डॉ. गुप्ता का इस पद पर चयन किया व अपनी शुभकामनाएं प्रेक्षित की।

डॉ गुप्ता ने भी संस्थान का आभार व्यक्त किया, वह आगे भी अपने देश के विकास में नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते रहने का वचन दिया|

Labels: ,

प्रदेशवासी नए वर्ष का जश्न अपने घर में परिवार के साथ मनाएं,न्यू ईयर के सेलब्रिशन के दौरान भी आतिशबाजी नहीं कर पायेंगे

 


जयपुर। प्रदेशवासी न्यू ईयर के सेलब्रिशन के दौरान भी आतिशबाजी नहीं कर पायेंगे. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार को कोरोना समीक्षा बैठक में नववर्ष पर भी आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला लिया है. अब राज्य में दीपावली की तर्ज पर नववर्ष पर भी आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी. सीएम ने कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सख्ती से पालना के निर्देश दिये हैं।


बैठक के बाद सीएम ने ट्वीट कर कर कहा कि निवास पर कोविड 19 समीक्षा एवं कोरोना वैक्सीन की तैयारियों से संबंधित बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसी प्रकार का सख्त निर्णय नव वर्ष के लिए लेने का फैसला किया है. प्रदेशवासी नए वर्ष का जश्न अपने घर में परिवार के साथ मनाएं. भीड़भाड़ से बचें और आतिशबाजी न करें. यह स्वयं के एवं दूसरों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट के कोरोना को लेकर सभी राज्यों के लिए जो निर्देश आए हैं राजस्थान उनकी कड़ाई से पालना करेगा

Labels: ,

एक सप्ताह में जनता के लिए खुलेगा सूरसागर जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

 


बीकानेर, 21 दिसम्बर। अगले एक सप्ताह में सूरसागर को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को सूरसागर का निरीक्षण कर अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिए। जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि सूरसागर में पानी की लीकेज की समस्या के समाधान कर दिया गया है। साथ ही सूरसागर में बने भित्ति चित्रों पर पुनः चित्रकारी करवा दी गई। सूरसागर की अंदरूनी दीवार पर पेंट करवा लिया गया है। पानी भरने का काम जारी है। जिला कलक्टर ने बताया कि सूरसागर की दीवार से लटकते पेड़ों को हटवा कर सफाई करवाई गई है। सूरसागर के चारों तरफ खराब पड़ी लाइट्स को ठीक करवा कर चालू करवा दिया गया। है।

जिला कलक्टर ने कैफटेरिया में स्थित बड़े गमलों में पौधे व फुलवारी लगवाते हुए सूरसागर के सौन्दर्यकरण के निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि सूरसागर के नए लुक से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच यह स्थान और लोकप्रिय होगा। अगले 2-3 तीनों में इसमें पानी भर जाएगा। इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए एच गौरी, यूआइटी सचिव मेघराज सिंह मीना, यूआईटी के अधिशाषी अभियंता भवंरू खान उपस्थित थे।

Labels: ,

कोविड 19 वेक्सीनेशन के लिए आदर्श वेक्सीनेशन कोविड सेंटर करें चिन्हित-मेहता सेंटर पर सभी इंतजाम रखने के निर्देश

 


बीकानेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोविड 19 वेक्सीनेशन को लेकर सरकार बहुत गंभीर है। जिला कलक्टर ने इस सम्बंध में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में वेक्सीनेशन के लिए अब तक किए गए इंतजामों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें। ब्लाॅक व जिला स्तर पर आदर्श वेक्सीनेशन कोविड सेंटर बनाकर वेक्सीन के भंडार के सभी माकूल इंतजाम किए जाएं। जिला कलक्टर ने वेक्सीनेशन के लिए जिला नोडल अधिकारी एडीएम (ए) को समस्त व्यवस्थाएं देखने को कहा। उन्होंने पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए वेक्सीनेशन के लिए वर्तमान में जो सिस्टम बना है, वे सभी लोग कवर हो यह सुनिश्चित किया जाए। एएनएम सहित समस्त स्टाफ को वेक्सीन लगेगा।  

निजी अस्पतालों को भी सूचना दें

जिले में वेक्सीनेशन भंडारण और आपूर्ति हेतु अब तक की गई प्रगति की जानकारी लेते हुए मेहता ने निर्देश दिए कि अस्पतालों के डीप फ्रीजर दुरूस्त करवा लिए जाएं। प्रथम चरण में सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल व मेडिकल काॅलेज में वेक्सीनेशन रूम चिन्हित कर सभी आवश्यक संसाधन जुटाएं। मेहता ने कहा कि सीएचसी, पीएचसी सहित सभी अस्पतालों में समस्त व्यवस्थाओं के लिए तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करें। वेक्सीनेशन के लिए पांच कर्मचारियों के चयन के लिए बीसीएमओ और एनयूएचएम प्रबंधक को को निर्देश दिए जाएं। निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक कर भी वेक्सीन से लाभ लेने वाले कार्मिकों का डाटा संकलित किया जाए। मेहता ने कहा कि वेक्सीनेटर व कोल्ड चेन हैंडलर के प्रशिक्षण राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जाए।

हेल्प डेस्क के निर्देश

जिला कलक्टर ने कहा वेक्सीनेशन के दौरान कलक्टर कार्यालय व सीएमएचओ कार्यालय में हेल्पलाइन डेस्क बनाई जाए, जिससे पूरी व्यवस्था पर निगरानी की जा सके। वेक्सीनेशन के पश्चात सम्बंधित को आधा घंटे के लिए आॅब्जर्वेशन कक्ष में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाए और यदि कोई नकारात्मक संकेत मिलता तो आवश्यकतानुसार रैफर करने के लिए रोडमैप तैयार करें। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की जाए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा बी एल मीना ने बताया कि जिले में 184 सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थाएं पंजीकृत है। जिसमें 641 वेक्सीनेटर का चयन किया जा चुका है। जिले में 9800 लाभार्थियों को डाटा आॅनलाइन कर दिया गया है। संक्रमण रोकथाम के लिए अधिक से अधिक सैम्पलिंग के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए एच गौरी, एडीएम सिटी सुनीता चैधरी, अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ एल ए गौरी, अधीक्षक पीबीएम डा परमेन्द्र सिरोही, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ सुरेन्द्र वर्मा सहित कोविड के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

वेक्सीनेशन भंडारण के लिए किया निरीक्षण

बैठक के बाद जिला कलक्टर मेहता ने सीएमएचओ कार्यालय में कोविड 19 वेक्सीनेशन भंडारण के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने भंडारण क्षमता का जायजा लिया। मेहता ने डिस्पेंसरी नम्बर 1(अणचा बाई) में बनाए गए वेक्सीनेशन कक्षों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

Labels: ,

धर्मगुरुओं ने कहा, वर्तमान दौर में कोरोना एडवाइजरी की पालना के प्रति और सतर्कता जरूरी, ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

 


बीकानेर, 21 दिसम्बर। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के चौथे चरण के कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को धर्मगुरुओं ने कोरोना एडवाइजरी की पालना का आह्वान किया। राजीव गांधी मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में कहा कि, सामूहिक प्रयासों से कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सका है। वर्तमान दौर में हमें और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। धर्मगुरुओं ने जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में चल रहे जागरुकता अभियान को प्रभावी बताया तथा कहा कि इसने जन-जन में जागरुकता का संचार करने में महत्ती भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में शिवबाड़ी मठ के विमर्शानंद गिरि, बड़ी दरगाह के सदर हाफिज फरमान अली, रानी बाजार गुरुद्धारा के गुरुविंद्र सिंह भाटिया और जसविंद्र सिंह भाटिया, पूनरासर मंदिर ट्रस्ट के महावीर बोथरा तथा चर्च से जाॅन लुगुन मौजूद रहे। सभी धर्मगुरुओं ने कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा इस दौरान समन्वित प्रयास किए गए। इनके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। फिर भी खुद सतर्क रहना और दूसरों को जागरुक करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में बीकानेर के धर्मगुरुओं ने सदैव अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया है। कोरोना काल के दौरान भी धर्म गुरुओं के माध्यम से जागरुकता का संदेश समय-समय पर आमजन तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के जागरुकता के सतत प्रयासों से कोरोना के एक्टिव और नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। यह अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमें सतर्क रहना है।

नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक मास्क को ही वैक्सीन के रूप में उपयोग करना होगा। नगर निगम द्वारा मास्क वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल तथा सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने भी विचार रखे।

अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के सभी चरणों में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस दौरान देवस्थान विभाग की श्वेता चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, फोर्ट स्कूल की प्राचार्या जागृति पुरोहित, शार्दूल स्कूल की प्राचार्य सोनिया शर्मा आदि मौजूद रहे।

साकार हुई गंगा जमुनी संस्कृति

कार्यक्रम के दौरान बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति साकार हुई जब शिवबाड़ी मठ के विमर्शानंद गिरि ने बड़ी ईदगाह के सदर हाजी फरमान अली के मास्क लगाया। उन्होंने इसके माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए आमजन को मास्क का उपयोग करने का संदेश भी दिया। दोनों धर्मगुरुओं ने कहा कि गंगा जमुनी संस्कृति बीकानेर की सबसे बड़ी खासियत है। अमन-चैन की यह संस्कृति दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

मास्क बैंक का उद्घाटन 23 को

जागरुकता अभियान की श्रृंखला में 23 दिसम्बर को मास्क बैंक का उद्घाटन होगा। सोमवार को अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, निगम आयुक्त पंकज शर्मा एवं अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने जूनागढ़ के सामने हाट बाजार में मास्क बैंक स्थल का अवलोकन किया। गौरी ने बताया कि मास्क बैंक का नवाचार पहली बार किया जा रहा है। मास्क बैंक के माध्यम से आमजन मास्क प्राप्त कर सकेंगे तथा संस्थाएं एवं आमजन यहां मास्क जमा भी करवा सकेंगे। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

Labels: ,

जिला परिवहन कार्यालय में लोग खड़े रहे रहे और इंतजार करते रहे कि इंटरनेट चले और हमारा लाइसेंस बने

 


बीकानेर@ जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में दो दिन के अवकाश के बाद जब आज ऑफिस खुला तो सुबह से ही सर्वर डाउन होने से इंटरनेट की चाल धीमी रही और दोपहर तक तो बिल्कुल ही बन्द हो गया। जिससे लाइसेंस शाखा का काम बिल्कुल ठप्प सा रहा और सुबह से शाम तक लम्बी दूरी तय करके आये महिलाएं, पुरूष, युवक सभी लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहे रहे व इंतजार करते रहे कि !इंटरनेट चले और हमारा लाइसेंस बने। अधिकारियों को मालूम होने पर भी डोंगल से इंटरनेट चलाने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही करते। इस संदर्भ में आरटीआई एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि बार-बार इंटरनेट ठप्प होने की पूर्व में कई शिकायतें की जा चुकी हैं,विभाग केवल बीएसएनल इंटरनेट सेवा पर निर्भर रहता हैं। जनहित में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही करता। रविवार को मुख्यालय से आये अपर परिवहन आयुक्त भी छुटी के दिन ऑफिस का निरीक्षण करके लीपा-पोती करके चले गए एडवोकेट शर्मा ने मुख्यमंत्री,परिवहन मंन्त्री एवं परिवहन प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर इंटरनेट सेवा को दुरुस्त करवाने के लिये लिखा।

Labels: ,

ठगी के मामले में कोटगेट पुलिस को बड़ी सफलता

 


बीकानेर@ ठगी के मामले में कोटगेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां कम रेट में नई गाड़ी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी धरम पूनिया से मिली से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष सिंह राजपूत पुत्र त्रिलोकसिंह अजमेर की पीसांगन तहसील के गोला का रहने वाला है। आरोपी आदतन ठग बताया जा रहा है। 12 दिसंबर को पवनपुरी निवासी संदीप सिंह पुत्र किरण राठौड़ ने रिपोर्ट दी थी कि संतोष सिंह राजपूत नाम का शख्स जो अजमेर जिले का है तथा वर्तमान में नोएडा रहता है। आरोपी ने 14 मार्च को परिवादी को नई स्कॉर्पियो (11 डीएसएल) गाड़ी दिखाकर एडवांस, इंश्योरेंस व कागजों के नाम पर बारह लाख रूपए हड़प लिए, लेकिन गाड़ी आज तक नहीं मिली।

परिवादी की रिपोर्ट पर एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां, एएसपी पवन कुमार मीणा व सीओ सुभाष शर्मा के निर्देशानुसार कोटगेट थानाधिकारी आरपीएस धरम पूनिया ने मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के बाद आरोपी को दबोचने के लिए पूनिया ने हैड कांस्टेबल हरिराम मीणा, कांस्टेबल ताराचंद व कांस्टेबल आईदान की टीम को रवाना किया। पुलिस के अनुसार आरोपी इतना शातिर है कि वह बार-बार मोबाइल लोकेशन बदलता रहता है। ऐसे में पुलिस को कई बार यूपी, दिल्ली व जयपुर के चक्कर मारने पर भी सफलता नहीं लगी। इस पर सीआई धरम पूनिया ने टीम को नोएडा में डेरा डालने के निर्देश दिए।

Labels: ,

कोरोना अपडेट:- आज आये पॉजीटिव इन इलाकों से

 


बीकानेर@बीकानेर में लगभग कोरोना थम सा गया है यह एक राहत की खबर है। अभी मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में 10 और संक्रमित मरीज पाए गए हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने इसकी पुष्टि की है।




Labels: ,

बीकानेर के इस इलाके में मौसमी बीमारियां बढ़ने की आंशका, नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां चॉक, सड़क पर बह रहा गंदा पानी, महापौर को भेजा पत्र

 


बीकानेर । वार्ड 57 में के विभिन्न क्षेत्रों सहित बृजू भा द्वार से धनपतराय मार्ग की और जाने वाले मार्ग पर गंदे पानी के ठहराव की जनसमस्या बनी हुई है। इससे लोगों को भारी परेशानी से रोजाना दो चार होना पड़ रहा है। नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां चॉक हो गई है और सड़क पर पानी भर जाता है। वहीं नालियों में भरे गंदे पानी में मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। इससे क्षेत्र में मौसमी बीमारियां फैलने की आंशका है !! इस समस्या से निजात दिलाने के लिए श्रीमति सुशीला कंवर राजपुरोहित   महापौर नगर निगम बीकानेर को पत्र भेजा गया है। पत्र में दिनेश ओझा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया है कि  लोगों ने कई बार नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर नियमित नालियों की सफाई कराने की बात कही है। नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं देने के कारण लोगों की समस्या और बढ़ गई है। शहर में कई स्थानों पर नालियां खुली पड़ी है। यहां कभी भी घटना दुर्घटना हो सकती है। वहीं इन खुली नालियों में कई बार आवारा मवेशी और छोटे-छोटे बच्चे गिर जाते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में सर्वाधिक शिक्षण संस्था और मंदिर देवालय के कारण बड़ी  संख्या में राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है। समाधान शीघ्र करवाया जाए । 

Labels:

बीकानेर:- शादी का झांसा देकर, नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म

 


बीकानेर@ युवती को शादी का झांसा देकर होटल में ले जाने और नशीली पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडिता की ओर से बीछवाल पुलिस थाने में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीडिता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि जस्सूसर गेट के अंदर एनएसपी कॉलेज के पास रहने वाले सनातन सोनी से 24 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों की बातचीत होने लगी। सनातन उसे शादी का झांसा देकर होटल ले जाने लगा। आरोप है कि एक दिन उसे करणी नगर स्थित होटल ले गया जहां उसका दोस्त भी वहां पहले से मौजूद था। एक रात उसे होटल ले गया। कमरे में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया। उसे धमकी दी कि यदि संपर्क किया तो जान से मार देगा। उसके बाद पीडिता पुलिस थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया।

Labels: ,

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से दुनिया में खलबली, पूरे यूरोप से कटा ब्रिटेन, कई देशों ने उड़ानें रद्द कीं

 


दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात करोड़ 66 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमण की दर अचानक से बढ़ गई है. जिसे देखते हुए रविवार से सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू किया गया है. फिलहाल अचानक से बढ़ी कोरोना संक्रमण की दर के कारण बेल्जियम और नीदरलैंड ने रविवार को यूके से उड़ानें निलंबित कर दीं है.


दक्षिणी इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) के पांव पसारने के मद्देनजर कनाडा ने ब्रिटेन से यात्री उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी है. घटनाक्रम से वाकिफ एक अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की. फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और बुल्गारिया पहले ही ब्रिटेन की यात्रा पर पाबंदी की घोषणा कर चुके हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के तेजी से फैलने के बाद क्रिसमस से पहले दक्षिणी इंग्लैंड में बाजारों को बंद करने और लोगों के जमावड़े पर रोक लगाने की घोषणा की है.


जॉनसन ने श्रेणी-4 के सख्त प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन सामने आया है, जो पूर्व के वायरस के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है और लंदन एवं दक्षिण इंग्लैंड में तेजी से संक्रमण फैला सकता है. हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो साबित करे कि वायरस का नया प्रकार अधिक घातक है और इस पर वैक्सीन कम प्रभावी होगी.


70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा नया स्ट्रेनः बोरिस जॉनसन


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कहना है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैल रहा है. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण से बाहर हो रही है. हालांकि अभी इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा खतरनाक है या नहीं और हाल ही में जारी हुई कोरोना वैक्सीन इस पर आसरदार होगी या नहीं. फिलहाल नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे नए स्ट्रेन का पता चला है.


Labels: ,

बीकानेर: ट्रेलर-बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

 


बीकानेर@ जिले के छत्तरगढ़ तहसील में हुए एक सड़क हादसे में घर का चिराग बुझ गया। मिली जानकारी के अनुसार जी आर के आगे एक टे्रलर ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 डीओएल निवासी हजारीराम के 23 वर्षीय पुत्र हरिराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच सद्दाम हुसैन मौके पर पहुंचे और हरिराम को चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।


Labels: ,

देश में 24 घंटे में 24 हजार नए मामले आए, 25 हजार ठीक हुए, एक्टिव केस घटकर तीन लाख पर आए

 


नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतें प्रति दस लाख की आबादी पर दुनिया में सबसे कम में से एक है. पिछले 5 हफ्तों में कोरोना की औसत दैनिक नई मौतों में गिरावट आई है. वहीं देश में लगातार 8वें दिन 30 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 24,337  नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 333 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 25,709 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


देश में 96 लाख से ज्यादा रिकवरी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 55 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 45 हजार 810 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 3 हजार हो गए. अब तक कुल 96 लाख 6 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.



देश में सवा 16 करोड़ कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 20 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 20 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस करीब 3 फीसदी है.




Labels: ,