Sunday, March 12, 2023

MLA की गाड़ी से घायल PBM के नर्सिंग कर्मचारी की हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी से टक्कर से घायल पीबीएम अस्पताल का एक नर्सिंग कर्मचारी हसन की जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चौमू के पास एक अस्पताल में मौत हुई है। गौरतबल रहे कि नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई की गाड़ी ने पीबीएम की मर्दाना अस्पताल के सामने मोटरसाइकिल पर ट्रोमा सेन्टर जा रहे हसन को टक्कर मार दी। जिससे हसन घायल हो गया। गाड़ी में सवार विधायक बिहारी विश्नोई ने सहजता दिखाते हुए स्वयं हसन को ट्रोमा सेन्टर लाकर भर्ती करवाया। हसन के पैर में फीमर हड्डी क्षतिग्रस्त हुई है। शाम को उसकी स्थिति बिगड़ते देख जयपुर रैफर कर दिया था। किन्तु जयपुर पहुंचने से पहले ही चौमू में उसकी तबीयत बिगड़ गई और एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हसन के माता पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी।

Labels: ,

लाखों रुपए की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। छतरगढ़़ पुलिस ने क्षेत्र के बगराला के पास एक सौर ऊर्जा प्लांट से लाखों रुपए की तार चोरी के मामला खुलासा कर रविवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का करीब बीस लाख रुपए का बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने छतरगढ़़ न्यायालय में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया है।

छतरगढ़़ एसएचओ जय कुमार भादू ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के सूरतगढ़-सतासर सड़क मार्ग पर स्थित गांव बगराला पास अशोका बिल्ड कॉम लिमिटेड नाम के 150 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है।इस प्लांट से गत दिनों करीब 22 लाख रुपए की तार चोरी होने का मामला कम्पनी प्रतिनिधि रविकांत शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। कम्पनी प्रतिनिधि शर्मा ने छतरगढ़़ पुलिस को बताया कि उनके सौर ऊर्जा प्लांट से गत 15 दिनों में तीन बार चोरी हो चुकी है।जिसमें करीब लाखों रुपए का सैकड़ों मीटर लम्बी कोपर की तार जो सौर ऊर्जा प्लेटों में काम लेने वाली तार थे। इनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जाती है।चोर रात्रि को दीवार फांदकर सौर ऊर्जा प्लांट में घुसे थे।

सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलूओं से जांच के आधार पर कुछ युवकों की पहचान की गई।तलाश के बाद भादरराम (21)पुत्र रामानंद बावरी निवासी 573 आरडी छतरगढ़़ व राजेश (21) पुत्र जगदीश जाति बावरी निवासी 5 सीएचडी काडवाला लूणकरणसर को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही से चोरी का तीस लाख रुपए की 127 मीटर केबल व 45 किलोग्राम जलाएं हुए तार का कॉपर बरामद किया गया।

Labels: ,

ब्राह्मण महापंचायत के लिए एकजुट हुए देश के ब्राह्मण, 19 मार्च को होगा महा ब्राह्मण समागम

बीकानेर बुलेटिन




ब्राह्मण महापंचायत के लिए एकजुट हुए देश के ब्राह्मण

19 मार्च को होगा महा ब्राह्मण समागम

बीकानेर। ब्राह्मण समाज की एकता, समरसता, स्वाभिमान के संवाहक राष्ट्रीय संगठन ' विप्र सेना ' द्वारा वर्ष 2024 तक देश के 4 राज्यों में 'ब्राह्मण महापंचायत' का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत के माध्यम से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में समाज के उचित प्रतिनिधित्व मिले इस हेतु राजनेतिक दलों से मांग की जाएगी।

 विप्र सेना के सम्भाग अध्यक्ष हरि गोपाल उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय संगठन 4 राज्यों में 'ब्राह्मण महापंचायत' का आयोजन करेगा। राजस्थान के बाद हरियाणा, झारखंड और गुजरात में भी 'ब्राह्मण महापंचायत' आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विप्रसेना अपने सामाजिक और राजनीतिक एजेंडे को लेकर समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचने में जुटी है। गत 2 साल में संगठन के माध्यम से एक दर्जन प्रकल्प शुरू किए गए, जिनका लाभ हजारों विप्र बंधुओं को मिला भी है। 

'ब्राह्मण महापंचायत' के उद्देश्य

1. केंद सरकार मंदिर माफी भूमि रेगुलेशन एक्ट बनाए और मंदिर माफी की जमीनों पर कब्जे ओर पुजारियों पर हमले को गैर जमानती अपराध घोषित करे।
2. केंद्र सरकार विप्र कल्याण आयोग का गठन करें।
3. मंदिर के पुजारी की मूल भूत सुविधा के लिए मासिक भत्ता तय करे मासिक भत्ता 
4.ब्राह्मण बाहुल्य सीटों पर ब्राह्मण समाज को ही राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले
 5 केद्र सरकार प्रशुराम जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे ।

19 मार्च 2023 को जयपुर में होने वाली विप्र सेना की ब्राह्मण महापंचायत के लिए तैयारियां चरम पर हैं। जिले में सामाजिक समागमों, बैठकों और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाजबंधुओं को ब्राह्मण महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। जैसे-जैसे महापंचायत का समय नजदीक आ रहा है, आयोजनों की गति भी तेज हो रही है।    बीकानेर में  विप्र सेना के कार्यकर्ता अधिक से अधिक समाजबंधुओं के घरों पर जाकर उन्हें पीले चांवल देकर महापंचायत में आने का निमंत्रण देंगे। 

सहयोग के लिए आगे आए भामाशाह 
समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति बढ़-चढ़कर महापंचायत को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। प्रदेशभर से करीब 2 हजार बसों की व्यवस्था की गई है, जिनके माध्यम से सभी जिला मुख्यालयों से समाज के प्रतिनिधि इस भव्य समागम का हिस्सा बनेंगे। राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, गुजरात, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग ब्राह्मण महापंचायत में शिरकत करेंगे। हजारों की संख्या में जयपुर आने वाले इन समाज बंधुओं के वाहनों, निवास और भोजन की व्यवस्था भामाशाहों के माध्यम से की जा रही है। पूरे देशभर से भामाशाह स्वप्रेरणा से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। 

ब्राह्मण महापंचायत में युवाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी। देहात प्रभारी लाल चंद आसोपा ने बताया महापंचायत से  पहले  प्रमुख कस्बो में एक ही दिन, एक ही समय वाहन रैलियां निकाली जाएंगी। जिनमें  बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे। विप्र सेना के इस समागम से युवाओं को जोड़ने के लिए   युवाओं का सदस्यता अभियान चलाया गया।  सामाजिक कार्यकर्ता जो इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए ज़िले में  जनसंपर्क कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त ज़िले की सभी 7 विधानसभाओं में नए सिरे से युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

महिला मोर्चा ने भी संभाली कमान

महिला मोर्चा ने किए 20 से अधिक जनसंपर्क कार्यक्रम
विप्र सेना की ब्राह्मण महापंचायत को सफल बनाने के लिए महिला मोर्चा भी पूरी तरह सक्रिय है।  प्रदेश में 20 से अधिक जनसंपर्क कार्यक्रम महिला मोर्चा द्वारा आयोजित किए जा चुके हैं। इसके माध्यम से महिलाओं और युवतियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। ज़िले से बड़ी संख्या में महिला कॉलेज और एनजीओ भी विप्र सेना के इस अनूठे आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। ज़िले  में भी करीब 20 से अधिक छोटे-बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन महिला मोर्चा ने आयोजित किए हैं। 

सामाजिक सद्भाव की मिसाल बनेगी ब्राहमण महापंचायत

ब्राह्मण महापंचायत के माध्यम से विप्र समाज जहां एक तरफ हिंदू समाज के एकीकरण की बात करेगा, वहीं यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव की मिसाल भी बनेगा। इसी के तहत संभाग स्तर पर और जिला स्तर पर ब्राह्मण समाज के विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं ताकि लोगों से ब्राह्मण महापंचायत में जुड़ने का आह्वान किया जा सके। इसके अलावा ब्राह्मण महापंचायत के मंच से सभी समाजों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजिन के लिए  समितियों का गठन किया गया है, जो इस आयोजन में सहयोग कर रही हैं। विधानसभा स्तर पर भी विप्र सेना की इकाईयों की कमेटियां बनाकर तैयारियां शुरू की गई हैं। एवं कार्यकर्ता 50 से अधिक बसों व सैकड़ो छोटे वाहनों में जयपुर जाएंगे।

Labels:

पैर फिसलने से डिग्गी में गिरी, 17 वर्षीय युवती की हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। क्षेत्र में एक युवती बूस्टर चलाने गयी और पैट फिसलने से डिग्गी में जा गिरी। पास ही सरसों की कटाई कर रहें परिजनों ने उसे निकाल कर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव सत्तासर निवासी नथूराम पुत्र जसुराम जाट मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मेरे छोटे भाई मूलाराम की 17 वर्षीय पुत्री ललिता शनिवार शाम 6 बजे खेत में बूस्टर चलाने डिग्गी पर गयी और पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गयी बच्चों द्वारा शोर करने पर परिजन दौड़ कर मौके पर पहुंचे व युवती को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंपी तथा शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Labels: ,

MLA की गाड़ी से हादसा, हादसे में PBM का नर्सिंग कर्मचारी घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। आज सुबह नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई की गाड़ी से हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति पीबीएम अस्पताल में ही नर्सिंग कर्मचारी है और नाइट ड्यूटी करके सुबह अपने घर जा रहा था।

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई आज सुबह राजमाता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे इस दौरान यह दुर्घटना हुई।दुर्घटना के तुरंत बाद नोखा विधायक ने अपनी गाड़ी थाने भिजवा दी और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया।

Labels: ,

अब सक्रिय बदमाशों की राउडी शीट खोलेगी पुलिस, गैंग को फॉलो करने वालों पर कसेंगे शिकंजा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अपराध की दुनिया में सक्रिय बदमाशों की पुलिस राउडी शीट खोलकर उनकी धरपकड़ करेगी। इसके लिए सभी थानों के एसएचओ को एसपी तेजस्वनी गौतम ने पाबंद किया। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने एरिया के सक्रिय बदमाशों की सूची तैयार करें, जिनके खिलाफ तीन या इससे अधिक केस हों। एसपी ने यह बात शनिवार को करीब चार घंटे चली क्राइम मीटिंग में कही।


उन्होंने कहा कि अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, इसके साथ ही उन अपराधियों की धरपकड़ राउडी शीट खोलकर की जाएगी, जो हाल ही में अपराध की दुनिया में शामिल हुए हैं, या वर्तमान में सक्रिय हैं। क्राइम मीटिंग में आईजी ओम प्रकाश सहित एडिशनल एसपी हरीशंकर और सीओ सदर और सिटी आदि मौजूद थे।


एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि जिले में संगठित और गैंग बनाकर अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। पिछले दो महीने में सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग से जुड़े करीब पांच सौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जमीन-जायदात से जुड़े अपराध और थानों में बकाया प्रकरणों को निपटाने के लिए एसएचओ को निर्देश दिए गए।

जिस प्रकार हिस्ट्रीशीटर की पूरी कुंडली पुलिस महकमे के पास होती है, उसी तर्ज पर जिनकी राउडी शीट खुलेगी उनकी पूरी जानकारी पुलिस अपने पास रखेगी। राउडी शीट खुलने के बाद संबंधित बदमाश की दिनचर्या में सुधार होता है तो उसकी राउडी शीट बंद भी की जा सकती है। बता दें कि बीकानेर में लंबे अर्से से अपराधियों की राउडी शीट नहीं खोली जा रही थी। एसपी तेजस्वनी गौतम ने पदभार ग्रहण करने के बाद सभी थानाधिकारियों को अपराधियों की राउडी शीट खोलने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं सक्रिय अपराधियों की पुलिस ने कुंडली तैयार करनी भी शुरू कर दी है।

Labels: ,