Sunday, November 13, 2022

भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 25 नवम्बर नगर निगम के वार्ड पांच के लिये होने जा रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने कस्तूरी देवी तंवर को वार्ड पांच से अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने इस वार्ड से कांता भाटी पर विश्वास जताया है। आपको बता दे कि नगर निगम के वार्ड पांच उपचुनाव के लिये 14 नवम्बर से नामांकन दर्ज किये जा सकेंगे। 15 तारीख तक नामांकन प्रक्रिया होगी। वहीं 17 नवम्बर को नाम वापसी की जा सकेगी। 18 को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। 25 नवम्बर को वोट डालेंगे जाएंग और नतीजा 27 नवम्बर को आएगा।

Labels:

पशु से टकराकर मोटरसाइकिल सवार 25 वर्षीय युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में पशु से टकराकर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाल पुलिए से थोड़ा आगे मोटरसाइकिल पर सवार 25 वर्षीय सवाई अपने घर जा रहा था कि अचानक आवार पशु गाड़ी के आगे आ गया। जिससे वह टकराकर नीचे गिर गया। इस हादसे में सवाई के सिर में चोटें आई। जिसे राहगीरों की मदद से पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया है।

Labels:

गंगाशहर के सुजानदेसर क्षेत्र में हटाए अतिक्रमण

बीकानेर बुलेटिन



संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार सुजानदेसर गोचर क्षेत्र में हटाए अतिक्रमण, तहसीलदार के नेतृत्व में हुई कार्यवाही

बीकानेर, 13 नवंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार रविवार को सुजानदेसर के गोचर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की सघन कार्यवाही की गई।

 तहसीलदार (राजस्व) कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस, नगर निगम एवं यूआईटी के अधिकारियों की टीम ने गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमणों को हटाया। तहसीलदार ने बताया कि राजस्थान भू- राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 के तहत चिन्हित 21 प्रकरणों से अतिक्रमण हटाए गए। इसमें अतिक्रमियों द्वारा बाड़ा, चारदीवारी और तारबंदी आदि की हुई थी। कार्यवाही के दौरान लगभग 150 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। उन्होंने बताया की सुजानदेसर गांव की गोचर भूमि में राजस्व विभाग की टीम द्वारा 124 अतिक्रमण चिन्हित किए जा चुके हैं। इन्हें हटाने की करवाई आगामी चरणों में की जाएगी।




Labels:

वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर निरस्त, दूसरी पारी का पेपर किया गया निरस्त, 12 नवंबर को आयोजित हुआ था पेपर

बीकानेर बुलेटिन





वनरक्षक बनने की उम्मीद में परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। वनरक्षक की परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका है। बता दें कि राजस्थान में लम्बे समय के बाद 2300 पदों पर भर्ती हो रही है। वनरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर शीट सोशल मीडिया पर शेयर हो गई। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पहली पारी के पेपर का फोटो खींचकर आंसर शीट सोशल मीडिया पर आ गई थी। मामले में पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को हिरासत में लिया था। दीपक ने पूछताछ में बताया कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा से उसने पेपर लिया। पुलिस की स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा। दौसा के पीजी कॉलेज में हेमराज का सेंटर आया था। हेमराज ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही आंसर शीट भेजने की बात स्वीकार की है। कोतवाली पुलिस हेमराज से भी पूछताछ कर रही है।

Labels:

हादसों का ओवरब्रिज, सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । देशनोक व पलाना के बीच बने ओवर ब्रिज के पास अभी – अभी एक सड़क हादसा हुआ है । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । देशनोक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओवरब्रिज से उतरते बीकानेर की तरफ यह हादसा हुआ । जहां ट्रक और कार की आमने – सामने भिड़ंत हो गई । इस भिड़ंत गुजरात नंबरी कार चालक की मौत हो गई । बता दें कि इस ओवरब्रिज पर लगातार हादसे हो रहे है । हादसों में कईयों की जान चली गई । जिस दिन इस ओवरब्रिज का उद्घाटन हुआ था उसी दिन भी इस पर हादसा हुआ था । जानकारों ने का कहना है कि ओवरब्रिज की बनावट सही नहीं है , जिसके कारण हादसे हो रहे है ।

Labels:

गैरसर गांव में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दो दिवसीय आयोजन सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। धर्म नगरी बीकानेर जिले के नजदीकी गांव गैरसर में श्री गुसांई कृपा धाम आश्रम में श्री नर्मदेश्वर महादेव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा बड़े धूमधाम से कि गई आश्रम से जुड़े भक्त युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि आयोजन को लेकर हिमाचल से आचार्य श्री चमन प्रकाश शास्त्री महाराज,हरियाणा के रणदीप जंगम महाराज,महंत चन्द्रमा गिरी,कुरुक्षेत्र से बालाजी धाम के महंत सरस्वती गिरी आदि संतो महात्माओं के सानिध्य में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ श्री गुसाई कृपा आश्रम के पीठाधीश्वर व श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के दयागरी महाराज ने बताया कि आयोजन शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन पूर्ण विधि विधान से शुरू हुआ जो कि शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिजित मुहूर्त में शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ कर्म मूर्ति न्यास संस्कार के उपरोक्त सभी धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न करवाएं इस दौरान आश्रम में आस्था रखने वाले गैरसर गांव के ग्रामीणों के साथ आसपास के विभिन्न गांवों के भक्तगण मौजूद रहे

Labels:

फर्जी दस्तावेज से जीएनएम बना, छह महीने नौकरी की, 2 दिन के रिमांड पर, विभाग भी कठघरे में

बीकानेर बुलेटिन




गजनेर सीएचसी में फर्जी तरीके से पिछले छह महीनों से नौकरी कर रहे नर्सिंगकर्मी रोहिताश को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। गजनेर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी नर्सिंगकर्मी को श्रीकोलायत न्यायालय में पेश किया, जहां उसे दो दिन के रिमांड लेने के आदेश दिए गए।

गजनेर एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक फर्जी नियुक्ति पत्र से पिछले छह महीनों से सीएचसी में जीएनएम की नौकरी कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी से रिमांड अवधि के दौरान उसके द्वारा नर्सिंग कोर्स करने संबंधी डॉक्यूमेंट हासिल किए जाएंगे।

आरोपी युवक रोहिताश ने पिछले डेढ़ साल से अपने पिता के नाम से मेघासर गांव में क्लिनिक भी खोल रखी थी। क्लीनिक में वह मरीजों को दवाइयां देने और उनके ड्रिप चढ़ाने का काम भी करता था। काफी समय से गजनेर सीएचसी कार्मिकों के साथ संपर्क में था। युवक को जब यह पता लगा कि सीएचसी में अस्थाई तौर पर जीएनएम की पोस्टिंग हो रही है, तो उसने फर्जी तरीके से सीएमएचओ और बीसीएमएचओ के आदेश दिखाकर पोस्टिंग हासिल कर ली थी।

विभाग भी कठघरे में

एक युवक बिना किसी चिकित्सीय प्रमाण-पत्र व डिग्री के स्वास्थ्य विभाग में छह माह से नौकरी कर रहा था। छह महीने तक विभाग तो दूर, सीएचसी में कार्यरत स्टाफ तक को भनक नहीं लगी। गनीमत रही कि उसके जीएनएम के पद पर कार्य करने के दौरान किसी मरीज के साथ अनहोनी नहीं हुई। सर्वाधिक हैरान करने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग में ऐसे तो कोई भी फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी पा सकता है।


Labels:

विद्यार्थियों को मिलेंगे 200 रुपए, सीधे खाते में होंगे ट्रांसफर, करना होगा यह...

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। राज्य सरकार ने स्कूलों में दी जाने वाली निशुल्क यूनिफॉर्म की सिलाई की राशि में बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री ने अपनी बजट घोषणा में राज्य के करीब 65 लाख प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल गणवेश देने की घोषणा की थी। इसके तहत 600 रुपए प्रति छात्र दो स्कूल गणवेश के लिए राशि निर्धारित की गई थी। कपड़े के लिए एक फर्म को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर सप्लाई का ठेका दिया गया। इसमें फर्म को कपड़े के लिए 540 रुपए भुगतान करने के बाद सिलाई के केवल 60 रुपए ही बच रहे थे। इस पर सवाल उठे, तो अब स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने ताजा आदेश में सिलाई की राशि 200 रुपए निर्धारित की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को 20 नवंबर तक विद्यार्थियों के जन आधार को बैंक खाते से लिंक करने के निर्देश दिए हैं।

सीधे बैंक में ट्रांसफर होगी सिलाई की राशि

आदेश के मुताबिक, स्कूलों में 31 अगस्त 2022 तक नामांकित हुए विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म का कपड़ा दिया जाएगा तथा सिलाई की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। निर्देश हैं कि 30 नवंबर तक विद्यार्थियों के खाते में सिलाई की राशि ट्रांसफर कर दी जाए। साथ ही यह भी कहा है कि जिन विद्यार्थियों के जन आधार से बैंक खाता लिंक नही है, उनके खाते 20 नवंबर तक लिंक करा दिए जाएं। इस बीच, राज्य परियोजना निदेशक ने स्कूल गणवेश के कपड़े का वितरण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर शुरू कर दिए जाने की बात कही है।

अपर्याप्त है दो सौ रुपए भी

विभिन्न शिक्षक संगठनों ने दो यूनिफॉर्म सिलाने के लिए केवल 200 रुपए दिए जाने पर इसे अपर्याप्त बताते हुए इसे बाजार स्तर तक बढ़ाने की मांग की है। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता बसंत कुमार ज्याणी का कहना है कि 200 रुपए में एक यूनिफॉर्म की सिलाई भी संभव नहीं है। ऐसे में सरकार को इसे व्यावहारिक स्तर तक लाना चाहिए, ताकि अभिभावक बच्चों को यूनिफॉर्म सिला कर दे सकें।

Labels: