Monday, November 7, 2022

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 75 RAS अधिकारियों के तबादले, बीकानेर में ये अधिकारी हुवे स्थान्तरित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों के स्थानान्तरण किया गया है। जिसमें बीकानेर से तीन अधिकारियों का स्थानान्तरण हुआ है। अतिरिक्त निदेशक एचसीएम रीपा अरूण प्रकाश शर्मा को महाराजा गंगासिंह विवि का रजिस्ट्रार लगाया गया है। वहीं अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अशोक सांगवा को बीकानेर तकनीकी विवि का रजिस्ट्रार लगाया गया है। इस पद पर पदस्थापित रचना भाटिया का भी स्थानान्तरण किया गया है।






Labels:

बीकानेर में इस सिनेमा घर मे लगी आग, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में बने पुराने सिनेमा हॉल प्रकाश चित्र में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग के चलते आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें फटाफट बंद कर दी। हालांकि लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वे आग पर काबू नहीं पा सके। बाद में पुलिस को इसकी इतला दी गई,जिसके उपरान्त अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। जिसने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग किन कारणों से लगी है। किन्तु बताया जा रहा है कि किसी चिन्गारी के कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने आई दमकलों को भी काफी परेशानी हुई। गौरतलब रहे कि यह सिनेमा हॉल लंबे समय से बंद पड़ा है और इसमें रखा सामान भी अब कबाड़ हो चुका है।

Labels:

देशनोक करणीमाता के दर्शनार्थ जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर,करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल

बीकानेर बुलेटिन



बस में सवार लोग जयपुर से देशनोक करणीमाता के दर्शनार्थ जा रहे थे कि हादसा हो गया। रोल थाना क्षेत्र में 101 मील के पास श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 11 जने घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से रोल टोल एंबुलेंसकर्मियों ने रोल के सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय पहुंचाया। तीन श्रद्धालओं को गंभीर हालत में नागौर रैफर किया गया। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस में सवार श्रद्धालु जयपुर से देशनोक स्थित करणी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। उसी दौरान जयपुर से किराना का सामान लेकर जैसलमेर जा रहे ट्रक ने बस को 101 मील के पास पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। टोल एम्बुलेंसकर्मी सुनील बटेसर, मनोज कुमार, रामेश्वर डिडेल ने घायलों को रोल अस्पताल पहुंचाया।

Labels:

बीकानेर में बदला मौसम, छाए बादल, आगामी 24 घंटों में बारिश के आसार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में इस बार सर्दी भी हल्की मध्यम दर्जे की बारिश के साथ दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग में अगलेदो दिन तक बारिश की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही बीकानेर में तापमान गिरने का सिलसिला तेज हो सकता है।

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार से राज्य के अधिकांश भागों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। आगामी 24 घंटों में बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बीकानेर के साथ ही अजमेर व जयपुर संभाग में भी मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं 9 नवंबर को केवल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने व शेष सभी भागों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।

तापमान में होगी गिरावट

बीकानेर संभाग में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच था लेकिन अब ये दो से चार डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है। मौसम विभाग का मानना है कि 10-11 नवंबर से तापमान में ये गिरावट दर्ज होगी, जो आने वाले दिनों में जारी रह सकती है।

कार्तिक पूर्णिमा से बढ़ती है सर्दी

बीकानेर में श्रीकोलायत मेले के साथ ही सर्दी बढ़नी शुरू हो जाती है। इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर ये मेला होना है। मान्यता है कि श्रीकोलायत मेले में सरोवर का पानी हिलने के साथ ही बीकानेर में सर्दी का आगाज हो जाता है। इस बार भी मेले के आसपास मौसम विभाग ने संभाग में बारिश की उम्मीद जताई है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में ही बीकानेर में सर्दी की आहट होगी।

पारे में गिरावट शुरू

सोमवार को ही बीकानेर में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार को 33.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा जबकि न्यूनतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। पिछले कुछ दिनों से तुलना करें तो तापमान में गिरावट आई है।

Labels:

वनकर्मियों को पुलिसकर्मी समझकर नहर में लगा दी थी छलांग, दो दिन बाद मिला युवक का शव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ में सोमवार सुबह एक युवक का शव तैरता हुआ मिला है। ये युवक दो दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ घर से निकला था और रास्ते खाकी वर्दी वाले वनकर्मियों को देखकर नहर में कूद गया। उसी समय नाबालिग लड़की को सुरक्षित पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस और परिजनों का मानना था कि लड़का नहर में कूदने के बाद तैरकर भाग गया है लेकिन हकीकत में उसका शव ही बाहर आया।महाजन के रामसरा में रहने वाला राजकुमार जाट एक नाबालिग लड़की के साथ गांव से निकला था। उसके पास एक पिकअप गाड़ी थी। दो दिन पहले राजकुमार और नाबालिग लड़की पिकअप में इंदिरा गांधी नहर की क्रष्ठ 675 के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान वहां वन विभाग के सिपाही गश्त कर रहे थे। खाकी वर्दी पहने इन वनकर्मियों को राजकुमार ने पुलिसकर्मी समझा। वो घबरा गया और लड़की व गाड़ी को वहीं छोड़कर नहर में कूद गया। वनकर्मी दौड़कर वहां पहुंचे और लड़की को सुरक्षित किया। लड़के को बचाने का प्रयास किया लेकिन वो नजर नहीं आया। स्ष्ठक्रस्न की टीमें दो दिन से उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार सुबह इस युवक का शव नहर में तैरता हुआ बाहर आ गया।जानकारी मिलने पर छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी जयकुमार भादू भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद महाजन पुलिस को सूचना दी गई। मृक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दरअसल, मृतक राजकुमार की गुमशुदगी महाजन थाने में दर्ज है। नाबालिग लड़की श्रीगंगानगर जिले के किसी गांव की है।

Labels:

8 नवंबर को चंद्र ग्रहण: कहीं पूर्ण-कहीं आंशिक, शाम 4.23 बजे सबसे पहले दिखेगा, 6.19 बजे खत्म होगा ग्रहण,मंगलवार को दिनभर चंद्र ग्रहण का सूतक

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार 8 नवम्बर 2022 कार्तिक शुक्ला पूर्णिमा मंगलवार को भरणी नक्षत्र ओर मेष राशि पर चंद्रोदय के साथ 5 बजकर 55 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक खग्रास चंद्र ग्रहण घटित होगा । इस ग्रहण का सूतक 8 नवम्बर 2022 को प्रातः 5 बजकर 55 मिनट से मान्य होगा । चूंकि भारत मे इस समय दिन होगा सो भारत मे मोक्ष होता हुआ ग्रस्तोदय रूप में दिखाई देगा । ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मूलतः एक माह में दो ग्रहण का घटित होना अमंगलकारी माना जाता हैं ।

इस साल पूर्णिमा तिथि 7 नवंबर को शाम तकरीबन 4.34 से शुरू हो रही है और अगले दिन 8 तारीख को शाम साढ़े 6 पर खत्म हो जाएगी। व्रत-त्योहार का फैसला करने वाले ग्रंथ निर्णय सिंधु में कहा गया है कि कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि अगर दो दिन तक हो तो अगले दिन ये पर्व मनाना चाहिए। लेकिन चंद्र ग्रहण हो तो दीपदान एक दिन पहले करें और तीर्थ स्नान अगले दिन चंद्र ग्रहण का सूतक शुरू होने से पहले करें। ग्रहण के समय के मुताबिक सभी जगहों पर सूतक का समय अलग-अलग रहेगा। इसलिए 7 और 8 नवंबर, दोनों दिन ये पर्व मनाएं।

Labels:

विषाक्त खाने से बिगड़ी विवाहिता की तबियत

बीकानेर बुलेटिन



नोखा में विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त खा लिया। तबियत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने नोखा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बीकानेर के लिए रेफर कर दिया।

एसआई सौभाग्य सिंह ने बताया कि मामला वार्ड 40 का है। लालूजी की खेड़ी में रहने वाली संतोष (20) पत्नी अशोक नाई अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है। विषाक्त खाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल परिजन घटना से संबंधित किसी बात से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में महिला के बयानों के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पड़ोसियों ने बताया कि घरेलू झगड़े के चले सुसाइड का प्रयास किया है। घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य बीकानेर शादी में गए हुए थे। पता चलने पर परिजनों को मामले की जानकारी दी गई।

Labels: