Monday, January 4, 2021

बीकानेर संभाग में ब्रिटेन से आए तीन लोगों में कोरोना के स्ट्रेन वायरस की पुष्टि

 


श्रीगंगानगर। ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया है कि देश में अब 38 लोग वायरस के इस नए स्ट्रेन के शिकार हैं। वहीं राजस्थान में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मरीज मिले है।


श्रीगंगानगर में कोरोना संक्रमण के यूके स्ट्रेन के तीन संक्रमित मिले हैं। पिछले दिनों जिले में ब्रिटेन से आए 21 लोगों में सादुलशहर इलाके के एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना पॉजिटिव के बाद अब स्ट्रेन वायरस की भी पुष्टि हुई है। जिसके बाद चिकित्सा विभाग और अधिकारी हरकत में आ गए। राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह ने बताया कि जिले में ब्रिटेन से आए 21 लोग चिह्नित किए गए थे।


जिनके सैंपल लेकर कोरोना की जांच कराई गई। इनमें से सादुलशहर के एक गांव के तीन जने कोरोना पॉजिटिव आए थे। यह तीनों लोग एक ही परिवार से हैं। इनके दौबारा सैंपल लेकर स्ट्रेन वायरस की जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे, जहां तीनों में स्ट्रेन वायरस की पुष्टि हुई है। इन तीनों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां होम क्वारंटीन किया हुआ है। तीनों ही फिलहाल स्वस्थ हैं। अब इनकी दौबारा कोरोना व स्ट्रेन वायरस की जांच कराई जाएगी।

Labels:

राजेश शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत

 




बीकानेर@ बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा राष्ट्रीय मंत्री धर्म रक्षा श्री संत दास त्यागी जी महाराज, प्रदेश प्रभारी महेंद्र राव,प्रदेश महासचिव शांति लाल सोलंकी की सहमति से श्री राजेश शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत किया । बजरंग सेना प्रदेश महासचिव राजस्थान शांति लाल सोलंकी ने बताया शर्मा के संस्कार, नम्रता,राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए  आशा करते है कि आप गौ रक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा,नर्मदा, यमुना स्वस्छ सुरक्षा, नारी सुरक्षा,हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे । राजेश शर्मा का मनोनय होने पर बजरंग सेना के प्रदेश सयोजक सुरेन्द्र शर्मा , प्रदेश मन्त्री मदनमोहन चतुर्वेदी,प्रदेश प्रभारी युवा श्री संजय शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष युवा चन्दू मानपुरा सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ।

Labels:

बर्ड फ्लू: मृत पक्षियों के मिलने पर प्रशासन सतर्क, तीन कंट्रोल रूम स्थापित

 


बीकानेर, 4 जनवरी। जिले में कुछ स्थानों पर मृत पक्षियों के सूचना के बाद बर्ड फ्लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने संबंधित विभागों को समन्वय करते हुए ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर ये निर्देश दिए। मेहता ने कहा कि ऐसी सूचना पर ऐसे स्थानों की पहचान करने के साथ-साथ मरे हुए पक्षियों की सैम्पलिंग व उचित निस्तारण के लिए वन, पशुपालन विभाग के साथ-साथ पंचायती राज और चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग उचित समन्वय करते हुए सुनिश्चित करें कि बर्ड फ्लू का संक्रमण मनुष्य तक ना पहुंचे। मेहता ने कहा कि ऐसी सूचना के बाद सैंपलिंग की व्यवस्था करने और मृत शरीर के उचित प्रक्रिया की अनुपालना करवाते हुए निस्तारण होना सुनिश्चित हो।


पक्षियों की अप्राकृतिक मौत की सूचना देने के लिए तीन कन्ट्रोल रूम हुए स्थापित-जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पक्षियों (कौआ) की अप्राकृतिक मृत्यु के मद्देनजर 3 कन्ट्रोल रूम स्थापित कर सतर्कता बरती जा रही है। इन कन्ट्रोल रूम में कोई भी व्यक्ति पक्षियों की अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना दे सकता है। इसमें कलक्टर कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम 0151-2226031, पशुपालन विभाग के 0151-2226601 तथा मोबाइल नम्बर 7597419081 है और वन विभाग के 0151-2527901 एवं मोबाईल नम्बर 8955045161 शामिल है।


जिला कलेक्टर में विकास अधिकारियों को सभी ग्राम विकास अधिकारियों को ऐसे किसी भी सूचना मिलने पर कार्रवाई करने में सहयोग करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।यदि कोई सैंपल पॉजिटिव पाया जाता है तो यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे क्षेत्र को सील करें और कोई भी व्यक्ति उस क्षेत्र के   संपर्क में ना आए। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र में बर्ड फ्लू की संभावना पाए जाने पर क्षेत्र के लोगों के साथ सावधानी उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करें। इस कार्य में पीएचसी पर तैनात एएनएम, चिकित्सक को प्रोएक्टिव करें। जिला कलेक्टर ने बताया कि ऐसी सूचना के लिए ब्लॉक लेवल पर भी कंट्रोल रूम में सूचना दी जा सकती है। श्री डूंगरगढ़ व नापासर में मृत पक्षी मिलने की सूचना का विश्लेषण किया जा रहा है।


पीपीई किट की व्यवस्था रहे

मेहता ने कहा कि सैंपल लेने वाले कर्मचारी अनिवार्य रूप से पीपीई किट पहनें। निस्तारण् प्रक्रिया में नियोजित कर्मचारियों के भी पीपीई किट, दास्ताने सेनेटाइजर का उपयोग सुनिश्चित हो। इसके लिए सम्बंधित विभाग पीएचसी स्तर पर भी सम्पर्क कर सकता है। मेहता ने कहा भी कहा कि किसी भी स्थान पर 10 से 20 पक्षी एक साथ अचानक मरने की सूचना मिले तो तुरंत कार्रवाई की जाए।

जिला कलेक्टर ने बताया कि लूणकरणसर श्री डूंगरगढ़ और नापासर में पक्षी मिलने की सूचना के बाद सैंपलिंग की गई है। संबंधित विभाग द्वारा आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई केस आता है तो समय रहते एडवाइजरी करवा दी जाएगी।


एक वर्ष से पुराने प्रकरण पर नोटिस जारी

इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे समस्त विभाग जहां 1 वर्ष से अधिक के प्रकरण बकाया है उन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि सीएमओ, विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कर इसके अनुपालना रिपोर्ट भेजें। मेहता ने कहा कि हर माह दो बार विभिन्न पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे और प्राप्त होने वाले प्रकरणों की निस्तारण की रिपोर्ट 1 सप्ताह में आवश्यक रूप से भेजी जाए।

बिना सूचित किए छुट्टी पर ना जाएं डीएलओ

मेहता ने कहा कि कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय को बिना सूचना दिए अवकाश पर नहीं जाएगा। बिना सूचना के अवकाश पर पाए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। पानी बिजली सड़क सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर प्रशासन ए एच गौरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Labels: ,

पुरस्कार और प्रशंसा पत्र के लिए 20 तक होंगे आवेदन सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

 



बीकानेर, 4 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इसे पूर्ण गरिमा और उत्साह से मनाया जाए। संपूर्ण जिले में पर्व का सा माहौल लगे, इसके लिए सभी प्रमुख स्थानों पर रंगीन रोशनी की जाएगी तथा पूर्व संध्या पर रविंद्र रंगमंच पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य समारोह राजकीय डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा ।

मेहता सोमवार को कलक्टर सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्धारित समय पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। सभी राजकीय कार्यालयों में प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक बजे ध्वजारोहण होगा।

उन्होंने बताया कि करणी सिंह स्टेडियम में परेड निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी होगी। मार्च पास्ट में पुलिस, बाॅर्डर एवं अरबन होमगार्ड, तीसरी एवं दसवीं आरएसी बटालियन, एनसीसी छात्र-छात्राएं की टुकड़ियां भाग लेंगी। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा।

मेहता ने बताया कि समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक लोक नृत्य, भारतीयम्, व्यायाम एवं योग प्रदर्शन किए जाएंगे। मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, सभी विभाग संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं को झांकियों में प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने बताया कि साक्षरता एवं सतत शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, वन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, नगर निगम, जिला उद्योग केन्द्र, नगर विकास न्यास, पीएचइडी, जिला परिषद एवं कृषि विभाग के अलावा परिवहन विभाग द्वारा भी झांकी निकाली जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि झांकियों की विषयवस्तु की जानकारी 24 जनवरी तक आवश्यक रूप से अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर व उपनिदेशक जनसम्पर्क को उपलब्ध करवा दी जाए।

15 जनवरी से पहले रोशनी एवं सफाई की हो पुख्ता व्यवस्था-

जिला कलक्टर ने कहा कि डाॅ.करणी सिंह स्टेडियम में सफाई और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त और नगर विकास न्यास सचिव को 15 जनवरी तक स्टेडियम की बेहतर तरीके से सफाई करवाकर स्टेडियम को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।

सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविंद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का ही आयोजन किया जाए। उन्होंने इसके लिए 6 सदस्य एक कमेटी का गठन किया है। सांस्कृतिक संध्या के संपूर्ण संयोजन का कार्य करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर को प्रभारी तथा उपनिदेशक जनसंपर्क विकास हर्ष को संयोजक नियुक्त किया गया है । समिति में सचिव नगर विकास न्यास,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्रारंभिक) तथा सहायक निदेशक पर्यटन को शामिल किया गया है। समिति सदस्य गंणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास 23 जनवरी को रविंद्र रंगमंच पर देखेंगे तथा कार्यक्रमों का चयन करेंगे। सांस्कृतिक संध्या 25 जनवरी को सायं 5.30 बजे से 7.30 बजे तक होगी।

पुरस्कार और प्रशंसा पत्र के लिए 20 तक होंगे आवेदन

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उल्लेखनीय सेवाएं साहित्यकारों,विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, समाजसेवी संस्थाओं, दानदाताओं, भामाशाह एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनके साथ ही राज्य कार्मिकों एवं अधिकारियों के लिए भी उल्लेखनीय, विशेष कार्य करने वालों का भी सम्मान किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 20 जनवरी तक आवेदन प्रस्तुत करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि जिस कार्मिक का नाम सम्मानित करने के लिए नामांकित कर रहे हैं,उसके विरुद्ध किसी तरह की विभागीय जांच नहीं चल रही है।

पूर्वाभ्यास और मुख्य समारोह में पेयजल की पुख्ता हो व्यवस्था-

जिला कलेक्टर ने कहा की मुख्य समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा किए जाने वाले व्यायाम प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए पूर्वाभ्यास किया जाएगा। पूर्वाभ्यास के दौरान छात्र-छात्राओं तथा मार्च पास्ट में शामिल पुलिस कार्मिकों आदि के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसी तरह गणतंत्र दिवस के दिन छात्र-छात्राओं के लिए मुख्य मंच के सामने जहां छात्र-छात्राएं व झांकियां खड़ी होगी,वहां भी पेयजल की माकूल व्यवस्था होनी चाहिए। डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में साफ सफाई पर नगर निगम द्वारा विशेष ध्यान रखा जाए । निगम के अधिकारी गणतंत्र दिवस तक नियमित रूप से भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लेंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) सुनीता चौधरी , सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा डाॅ.राकेश हर्ष, सहायक परियोजना अधिकारी साक्षरता राजेन्द्र जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी की जयंती 5 को, प्रतिमा स्थल पर होगी श्रद्धांजलि सभा

 



बीकानेर, 4 जनवरी। पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी के 97वें जन्म दिवस पर मंगलवार 5 जनवरी को उनके प्रतिमा स्थल ‘‘भीमसेन चौधरी सर्किल बीकानेर’’ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

उरमूल डेयरी बीकानेर के संस्थापक अध्यक्ष, बीकानेर के प्रथम जिला प्रमुख जैसे पदों को सुशोेभित करने के साथ-साथ 6 बार विधायक एवं राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे स्व. भीमसेन चौधरी को श्रृद्धासुमन अर्पित करने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रबुद्धजन भाग लेंगे। भीमसेन चौधरी स्मारक समिति द्वारा प्रातः 9ः15 बजे उक्त श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

Labels:

बीकानेर निजी चिकित्सालय में भी कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा

 




बीकानेर, 4 जनवरी। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। को-विन सॉफ्टवेयर के मार्फत प्रतिदिन लाभार्थियों का डाटा अपडेट हो रहा है। बीकानेर शहरी क्षेत्र के 8 बड़े निजी चिकित्सालय में भी कोविड टीकाकरण किया जाएगा । यहां उन्हीं के अस्पताल के समस्त स्टाफ को कोविड वैक्सीन दी जाएगी। इनमें  कोठारी, एमएन, डीटीएम, जीवन रक्षा,  सुगनी देवी,  मारवाड़  व चलाना अस्पताल  शामिल है। शेष निजी अस्पतालों व लैब-डायग्नोस्टिक केंद्रों के स्टाफ का टीकाकरण नजदीकी पीएचसी पर होगा। इसके अलावा बीएसएफ, आर्मी व ईएसआईसी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों व स्टाफ को भी प्रथम चरण में वैक्सीन मिलेगी। तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में  आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। कोविड वैक्सीनेशन अभियान के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ए एच गौरी ने समस्त निजी अस्पतालों जहां पर टीकाकरण बूथ स्थापित किए जाएंगे के प्रभारियों को समस्त कोविड प्रोटोकॉल्स के साथ सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आर्मी व बीएसएफ क्षेत्रों के अस्पतालों में भी टीकाकरण की तैयारियों को भारत सरकार के प्रोटोकॉल अनुसार अंतिम रूप देने को कहा। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि टीकाकरण स्थल पर सत्र आयोजित करने के लिए अस्पताल को ऐसे तीन कमरे आरक्षित करने होंगे जिनसे नियमित ओपीडी सेवाएं बाधित न हो तथा लाभार्थियों का अन्य मरीजों से किसी प्रकार का संपर्क ना हो। सत्र स्थल पर प्रवेश और निकास के लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दो ही दिन में को-विन सॉफ्टवेयर में डाटा फ्रीज हो जाएगा इसलिए यदि किसी भी स्तर पर कोई हेल्थ वर्कर छूट रहा है तो उसका डाटा भी अपडेट करवा दिया जाए। जिनका स्थानांतरण हो गया है उनकी सूचना भी अद्यतन की जानी है। अभियान के सहायक नोडल अधिकारी एवं आर सी एच ओ डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन देने के बाद प्रत्येक लाभार्थी को आधा घंटा निगरानी कक्ष में सुनिश्चित रूप से गुजारने होंगे। इस दौरान अथवा उसके बाद में यदि किसी प्रकार का एलर्जी साइड इफेक्ट या समस्या महसूस होती है तो पुख्ता तौर पर एईएफआई प्रबंधन व्यवस्था मौजूद रहेगी। आवश्यकता होने पर लाभार्थी को एंबुलेंस के मार्फत पीबीएम अस्पताल भेजा जाएगा जहां  विशेषज्ञों की  एईएफआई प्रबंधन टीम मौजूद रहेगी। यूएनडीपी के संभागीय समन्वयक योगेश शर्मा ने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा टीकाकरण सत्र से संबंधित समस्त प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ अनुरोध तिवारी व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य सहित विभिन्न निजी अस्पतालों, आर्मी, बीएसएफ व ई एस आई सी अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Labels: ,

मधु आचार्य को साहिय्य पुरस्कार

 


बीकानेर। मरुधारा, कोलकाता का भुवालका जनकल्याण ट्रस्ट पुरस्कार इस साल हिंदी व राजस्थानी साहित्य में विशिष्ठ कार्य के लिए मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ को दिया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप आचार्य को 41000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

मरुधारा की सचिव मधु बागड़ी ने बताया कि 17 जनवरी को ये पुरस्कार वर्चुअल आयोजन में दिया जायेगा। राजस्थानी साहित्य और संस्कृति के संरक्षण के लिए ये पुरस्कार दिया जाता है। बीकानेर के डॉ नंदकिशोर आचार्य को पहले ये पुरस्कार मिल चुका है।

बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ की अब तक हिंदी व राजस्थानी में 86 कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है। साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किये जाने वाले सर्वोच्च राजस्थानी भाषा पुरस्कार से समादृत आचार्य की रचनाएं पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाती है। आचार्य के साहित्य पर शोध भी हुआ है।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बीकानेर के योगदान को सामने लाने में भी आचार्य का महती योगदान है। आचार्य ने लगभग 200 नाटक किये हैं, इनमें से 75 नाटकों का निर्देशन भी किया है

Labels: ,

कोरोना अपडेट:-934 सैम्पल में से फिर आए कोरोना पाॅजीटिव

 


बीकानेर@ बीकानेर में आज 934 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 5 मरीज कोरोना पाॅजीटिव निकले हैं। सीएमएचओ डाॅ सुकुमार कश्यप ने बताया कि आज कुल 934 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 5 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं और 11 को फिर से जांच की सलाह दी है। वहीं 36 सैम्पल की जांच प्रक्रिया चल रही है।



Labels:

रीट भर्ती परीक्षा 25 अप्रैल को, 11 जनवरी से होगा ऑनलाइन आवेदन

 



बीकानेर@ रीट भर्ती परीक्षा मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ा निर्णय किया हैं। इस परीक्षा के लेवल-1st में B.ed डिग्रीधारी बैठ नहीं सकेंगे। साथ ही सरकार ने 11 जनवरी से रीट  भर्ती के लिए आवेदन भरने का फैसला किया हैं, जिसको लेकर सोमवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  मंगलवार को विज्ञप्ति भी जारी कर सकता हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि रीट  लेवल-1st में केवल बीएसटीसी वाले ही एग्जाम दे सकेंगे। इसमें Bed. डिग्रीधारी एग्जाम नहीं दे सकेंगे। सरकार के इस निर्णय से Bstc वालों को बड़ी राहत मिली हैं। पिछले कई दिनों से Bstc इसको लेकर आंदोलनरत भी थे, जिसका उन्हें फायदा मिला हैं।

रीट एग्जाम करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 अप्रैल की तिथि की घोषणा की हैं। इस एग्जाम के बाद राज्य सरकार प्रदेश में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगेगी। इस भर्ती में प्रतिबंध अरे अभी  कुछ करेंरीट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही नौकरी दी जाएगी। डोटसरा ने बताया कि रीट भर्ती के लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे, जो 4 फरवरी तक भरे जाने का प्रस्ताव हैं। 8 फरवरी तक चालान जमा करवाने की प्रक्रिया होगी। हालांकि उन्होने कहा कि सरकार की ओर से ये प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजा जाएगा, बोर्ड अपनी सुविधा अनुसार इस कार्यक्रम में संशोधन भी कर सकती हैं। इस बार  रीट परीक्षा में राजस्थान के अभ्यर्थियों को लाभ देने के लिए राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न ज्यादा आएंगे। इसके अलावा सरकार ने इस बार रीट के प्राप्तांक (स्कोर) को 90 प्रतिशत तक वेटेज देने का भी अहम निर्णय किया हैं। जबकि एकेडमिक एज्यूकेशन (बीए, बीकॉम, बीएससी या अन्य स्नातक डिग्री) में प्राप्त अंकों का वेटेज 10 प्रतिशत ही मिलेगा। अभी तक रीट परीक्षा के बाद थर्ड ग्रेट टीचर भर्ती में 70/30 का वेटेज दिया जाता हैं। इसके तहत रीट के प्राप्तांकों का 70 प्रतिशत वेटेज और एकेडमिक एज्यूकेशन में प्राप्त अंकों का 30 प्रतिशत वेटेज देते हुए मैरिट लिस्ट जारी की जाती हैं।

Labels: ,

बीकानेर:- ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात,गोली से एक घायल

 


बीकानेर@ नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात हुई है। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित ग्रामीण बैंक में यह लूट हुई है। जहां लुटेरों ने फायरिंग भी की। इस फायरिंग में बैंक मैनेजर को गोली लगना बताया जा रहा है, जिसको घायल अवस्था में पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है। वारदात की सूचना पर नयाशहर पुलिस मय जाब्त के साथ घटना स्थल पर पहुंची गई है और वारदात की जानकारी जुटा रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लुटेरे यहां से कितनी रकम लूटकर ले गए है। फिलहाल पुलिस ने शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी करवा दी है।

Labels:

पत्रकार स्व. अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान, बीकानेर सरल विशारद, डाॅ. मदन सैनी, अशोक माथुर एवं बाबुसिंह कच्छावा को अभय सम्मान अर्पित होगा

 


बीकानेर@ टाइम्स ऑफ राजस्थान सप्ताहिक अख़बार के संस्थापक- संपादक, पत्रकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले, बेबाक, खरी एवं तथ्यपरक समाचारों के प्रति हमेशा सजग रहने वाले बीकानेर नगर के लाड़ले, आपके और हमारे आत्मिक जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कईं पीढ़ियों को संस्कारित किया। ऐसे समर्पित पत्रकार की स्मृति को रचनात्मक एवं सकारात्मक तरीके से स्मरण करने से साथ-साथ बीकानेर नगर के पत्रकार एवं साहित्यकारो का मान-सम्मान अर्पित करने के पावन उद्ेश्य से स्व. भटनागर कि स्मृति में एक संस्थान इस बाबत सृजनशील है। इसी संदर्भ वरिष्ठ पत्रकार स्व. अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान, बीकानेर संस्थान की एक बैठक सचिव सरोज भटनागर की अध्यक्षता में ई-तकनीक के माध्यम से आज आयोजित की गई। इस बैठक में गतवर्ष कि भांति ही स्व. भटनागर की स्मृति में बीकानेर के दो पत्रकारों एवं नगर के दो साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा आगामी 20 जनवरी 2021 को अर्पित किया जाएगा।

आज की बैठक में सर्वसम¬ित से निर्णय करते हुए हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार सरल विशारद एवं राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. मदन सैनी को साहित्य के क्षेत्र में इस वर्ष अभय सम्मान अर्पित किया जाएगा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्वसमति से निर्णय अनुसार वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर एवं बाबूसिंह कच्छावा को अभय सम्मान अर्पित किया जाएगा।

 आज की ई-बैठक में एडवोकेट पारसनाथ सिद्ध एवं शांति लाल सुराणा इंजि. निलय, डाॅ. कनिका सोलंकी, डाॅ. विपीन आनंद, कमल रंगा, शिवाजी आहुजा, बुनियाद हुसैन, जे.पी. व्यास रमेश सुराणा एवं अली अकबर सहित संस्थान के सभी पदधिकारीयों एवं संरक्षक-परामर्श मंडल के सदस्यों ने सर्वसमति से आयोजन और उसके विभिन्न पक्षो पर चर्चा करते हुए उपरोक्त निर्णय लिए गए। 

 संस्थान स्व. भटनागर कि स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनो के माध्यम से जहां एक और स्व. भटनागर के कार्यो को जन-जन तक और खासतौर से नई पीढ़ी तक पहुचाने के उद्ेश्य के साथ जीवन एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च मूल्यों बाबत सार्थक पहल करना है। 

Labels:

बीकानेर: गंगाशहर थाना क्षेत्र के गोचर में भ्रूण मिला

 


बीकानेर@ गंगाशहर थाना क्षेत्र में भ्रूण मिलने का मामला सामने आया है। भ्रूण रविवार शाम भीनासर स्थित गोचर भूमि में मिला। जिस पर भीनासर निवासी बजरंग पुत्र वासुदेव ने अज्ञात के खिलाफ भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण  ने बताया कि भ्रूण नौ माह का परिपक्व नवजात लग रहा है। संभव है कि किसी ने मृत पैदा हुए बच्चे को दफनाया हो, जिसे कुत्ते बाहर ले आए हो। मामले की जांच शुरू की गई है। धारा 318 भादंसं के तहत दर्ज इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर भोलाराम कर रहे हैं।

Labels:

फोटोग्राफर एसोशियशन संघ बीकानेर, (नोखा इकाई )द्वारा वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान समारोह



बीकानेर@ कल नोखा में फोटोग्राफर एसोशियशन संघ बीकानेर,  (नोखा  इकाई )द्वारा  वरिष्ठ फोटोग्राफरों का  सम्मान समारोह ओर संघ के नवनिर्वाचित  निर्विरोध अध्यक्ष ,रामप्रताप पानेचा व महासचिव- सुनील धीर ,कोषाध्यक्ष- विजय कुमार बोड़ा का स्वागत करके हार्दिक बधाई दी । कस्बे के वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान किया गया, नोखा फोटोग्राफर ईकाई  के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम,नोखा फोटोग्राफी क्षेत्र के भीष्म पितामह मोहनलाल सोनी, घनश्याम जोशी, भँवर शर्मा, दीनानाथ सोलंकी का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में बीकानेर फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष रामप्रताप, सुनील धीर ओर विजय बोरा व बीकानेर व नोखा कस्बे  के काफी संख्या में फोटोग्राफर हुए शामिल, 25 साल बाद आयोजित कार्यक्रम में सभी फोटोग्राफर एक दूसरे से मिलकर नएवर्ष की शुभकामनाएं दी संघ के जिला अध्यक्ष  ने कहा हम सब मिलकर नए आयाम देकर मजूबत बनाएगे नई सोच ,नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।

कार्यक्रम में नोखा के दो दिवंगत वरिष्ठ फोटोग्राफर श्रीकृष्ण पँवार, महेश शर्मा को श्रद्धांजलि दी गयी





Labels:

दुल्हन की तबियत बिगड़ी, विदाई से पहले मौत

 


बीकानेर@ डोली की बजाय अर्थी सजी नई दुल्‍हन की, जिस घर से नवविवाहित दुल्‍हन की डोली सजकर जानी थी अब वहां दुल्‍हन की अर्थी सजानी पड गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के फारसों के चौक के निवासी महफूज अली की 20 वर्षीय पुत्री फरजाना का निकाह के बाद रविवार को विदाई का कार्यक्रम सदर थाना क्षेत्र स्थित सुभाषपुरा में चल रहा था।


इसी दौरान दुल्‍हन की तबियत बिगड गई। दुल्‍हन को तुरंत पीबीएम ले जाया गया। वहां चिकित्‍सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। दुल्‍हन की मौत की खबर परिजनों तक पहुंची तो शादी वाले घर में कोहराम मच गया।


सदर थानाधिकारी व प्रशिक्षु आरपीएस जरैनल सिंह ने मीडिया को बताया कि दुल्‍हन की मौत पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

Labels:

बीकानेर:- अज्ञात चोरों ने जैवेलर्स शॉप में की चोरी, मामला दर्ज

 


बीकानेर@ पवनपुरी में ज्‍वैलर्स की दुकान से सोने-चांदी का सामान पार, व्‍यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पवनपुरी स्थित एक सोने चांदी की दुकान से अज्ञात चोर सोने चांदी के सामान पार कर ले गया।

दुकान के मालिक श्रीकिशन सोनी पुत्र कन्‍हैयालाल सोनी ने रविवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसका मकान पवनपुरी स्थित करणीनगर में बी-144 है। मकान के आगे ही उसकी सोने चांदी की दुकान है।

परिवादी श्रीकशिन ने बताया कि अज्ञात चोर शनिवार 2 जनवरी की रात से रविवार 3 जनवरी को सुबह 11 बजे के बीच उसकी दुकान से सोने चांदी का सामान चुराकर चंपत हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई सुगनचंद को को सौंपी गई है।

Labels: ,

बीकानेर:- अवैध डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार

 


बीकानेर@ बीकानेर। नाल पुलिस ने कार्रवाही करते हुए एक युवक को अवैध डोडा- पोस्त के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार नाल सीआई विक्रमसिंह व उनकी टीम ने कार्रवाही करते हुए कार मे अवैध डोडा- पोस्त ले जा रहे एक युवक को पकड़ा है। इस दौरान युवक के पास से 33 किलो डोडा- पोस्त बरामद किया है। कार व डोडा- पोस्त को जब्त कर लिया गया है।

Labels: ,

7 दिन में दूसरी बार 17 हजार से कम आए नए केस, देश में करीब 1 करोड़ लोग ठीक हुए

 


नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन की मंजूरी के बाद अब जल्द ही वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है. इस बीच देश में कोरोना के मामले भी घटने लगे हैं. बीते दिन भारत में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और ब्राजील से कम केस आए हैं. पिछले सात दिनों में दूसरी बार 17 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 16,504 नए संक्रमित मरीज आए हैं, 214 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 19,557 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख 40 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 49 हजार 649 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 43 हजार पर आ गए. अब तक कुल 99 लाख 46 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.

17 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, तीन जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 56 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7.35 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस ढाई फीसदी से भी कम है.


Labels: ,

बीकानेर :- पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

 


बीकानेर@ दिनाक 01.01.2021 को भवराराम पुत्र छोगाराम जाति मेघवाल निवासी जोडबीड कोटडी पुलिस थाना जेएनवीसी कॉलोनी बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया की मेरी पुत्री विमला की शादी करीब 9 साल पहले ओमप्रकाश पुत्र हीराराम मेघवाल निवासी कलयाणसर के साथ की थी।

दिनांक 31.12.2020 की रात्री को ओमप्रकाश ने मेरी पुत्री के साथ शराब पीकर मारपीट की जिससे मेरी पुत्री विमला की मृत्यु हो गई। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तफतीश थानाधिकारी  वेदपाल शिवराण द्वारा शुरू की गई। दौरान तफतीश आज दिनांक 03.01.2021 को थानाधिकारी वेदपाल पुनि. द्वारा आरोपी पति ओमप्रकाश पुत्र हीराराम मेघवाल उम्र 35 साल निवासी कलयाणसर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया जिससे अनुसंधान जारी है।

Labels: ,

नागौरी लोहार समाज ने हृदय शल्य चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

 


बीकानेर@ बीकानेर में नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के बेनर तले डाॅ अजय शर्मा क्लिनिक, गोपेश्वर बस्ती में निशुल्क हृदय शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे हृदय रोग विशेषज्ञ डा. राघव जौहरी, निम्स हाॅस्पीटल जयपुर ने अपनी सेवाए प्रदान की तथा शिविर में ई.सी.जी., शुगर, बी.पी. व अन्य जांचों से भी बीकानेर की जनता लाभान्वित हुई।

समित द्वारा डा. राघव जौहरी, युवा उधमी कमल कल्ला, पीसीसी सदस्य साजीद सुलेमानी का साफा पहना कर सम्मान किया गया। अतिथिगण का सम्मान करने के लिए समिति अध्यक्ष जाकिर हुसेन नागौरी, समिति सचिव इकरामुदीन लोहार, इकबाल नागौरी, मास्टर इकबाल, एडवोकेट असलम, एन.डी. कादरी, हाजी कमरूदीन, मो. हुसेन नागौरी, रियाज खांन, उदिन खान, नासीर नागौरी आदि उपस्थित हुए। 

इस आयोजन में एक रुपया रोज सेवा संस्था ने भी उपस्थिति दी अध्यक्ष सिकंदर राठौड़ शिवांगी भारद्वाज मुमताज सिख चंचल सेन मौजूद रहे. इस शिविर में नर्सिग कर्मी बरकत अली खांन, राजेश पुरोहित, मो. जावेद, परमेश्वर लाल स्वामी, मो. अजीज ने अपनी सेवाएंे प्रदान की। कमला कल्ला ने कहा कि एैसे शिविर के आयोजन से बीकानेर की जनता को हृदय सम्बंधित परेशानियों से बचाव के लाभ आवश्य मिलेगे। नागोरी लोहार समाज सेवा समिति के एैसे आयोजन करने पर समिति बधाई की पात्र है और हम समिति को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित करते है।

Labels: , , ,

बीकानेर:- पक्षियों की अप्राकृतिक मौत की सूचना देने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित, नंबर हुए जारी

 



जयपुर@ हाल ही में झालावाड में एवियन इनफ््लूएन्जा से हुई कौओं की मृत्यु की पुष्टि के दृष्टिगत राज्य में मुर्गीपालन व्यवसाय की सुरक्षा को लेकर विभागीय स्तर पर एहतियात के तौर पर की गई तैयारी की जानकारी देने के उद्देश्य से रविवार को यहां पशुधन भवन के सभागार में आयोजित बैठक में पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजी लाल मीणा ने अवगत कराया कि राज्य में एवियन इनफ््लूएन्जा को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क एवं सजग है ओर राज्य में मुर्गीपालन से जुड़ें मुर्गीपालकों को वर्तमान में चिन्तित होने की आवश्यकता नही है।

 

वर्तमान में कौओें में मृत्यु के कारण जानने के लिये राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल को भेजे गये सैम्पल में कौओें में एवियन इनफ्लूएन्जा से मौत की पुष्टि हुई है। पशुपालन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में स्थानों को चिन्हि्त कर मृत पक्षियों के शवों का वैज्ञानिक रूप से निस्तारण किया जा रहा है तथा बीमार पक्षियों का उपचार हेतु पशुपालन विभाग एवं वन विभाग की विशेष देखरेख में रखा जा रहा है। 


श्री कुंजी लाल मीणा नेे बताया कि प्रदेश मे अब तक झालावाड मे 100, कोटा मे 47, बांरा मे 72, पाली मे 19, जोधपुर मे 07 तथा जयपुर जलमहल में 07 सहित कुल 252 कौवो की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। जोधपुर, कोटा, बारां एवं जयपुर में मृत कौओं के शव व अन्य नमूने एवियन इनफ््लूएन्जा संदर्भ प्रयोगशाला, भोपाल को रोग की पुष्टि हेतु भिजवाये गये हैं। 

उप वन संरक्षक वीरेन्द्र सिंह जोरा ने बताया कि हाल ही में पांचू पंचायत समिति के गांव पांचू में चार कौवो की अप्राकृतिक मौत पर विभाग ने शीघ्र कार्यवाही शुरू की है व पशु चिकित्सकों की सहायता से विसरा/सैम्पल एकत्रित कर जांच हेतु भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

उप वन संरक्षक वन्यजीव ने बताया कि बर्ड फ्लू की आंशका को देखते हुए जिला स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर 0151-2527901 एवं मोबाईल नम्बर 8955045161 है, जिस पर सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिले में पूरी सतर्कता बरते हुए अधिनस्थ विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को सतर्क किया गया हैं।

Labels:

परम श्रद्धेय श्री श्रद्धानंद गिरी जी महाराज की तीसरी बरसी मनाई

 


बीकानेर@ रानी बाजार स्थित श्री भैरव गिरी महाराज के मठ में महंत श्री इंदिरानंद गिरी जी महाराज के सान्निध्य धन्य में मनाई गई। रानी बाजार में स्थित भैरव गिरी मठ में श्रद्धालुओं का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा।

सभी भक्तजनों ने सत्संग व कीर्तन का लुफ्त उठाया आसपास के मठों के मठाधीश मे सुभाष गिरी जी के साथ आसपास के मठों के मठाधीश पधारे।

दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के अध्यक्ष श्री मुकेश गिरी जी सचिव भागीरथ भारती जी डॉक्टर पूनम पुरी,रामेश्वर राँकावत प्रीतमपुरी, अशोक बन, रामा पुरी जी, एडवोकेट नरेंद्र पुरी, शेखर पुरी, प्रेम बन गोस्वामी, चोरू पुरी हुक्मीचंद भाटी हैदराबाद सहित कई लोग बरसी में शामिल हुए।



Labels: ,