Wednesday, March 1, 2023

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने श्री कोलायत जी मे कपिल मूनीश्वर के किए दर्शन

बीकानेर बुलेटिन





भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने श्री कोलायत प्रवास के दौरान भगवान कपिल मूनीश्वर का दर्शन किए,  इस दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चैनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मे भगवान श्री कपिल मूनीश्वर की तस्वीर भेंट की 
 
बीकानेर। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री बीकानेर प्रवास के दौरान श्री कोलायत विधानसभा का दौरा किया इस दौरान चंद्रशेखर ने सबसे पहले सांख्य दर्शन के प्रणेता भगवान श्री कपिल मुनि के दर्शन किए एवं प्रदेश में शांति एवं खुशहाली की कामना की मंदिर परिसर में भाजयुमो नेता चैन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में भगवान  कपिल मुनि की तस्वीर भेंट की एवं  कपिल सरोवर और मंदिर पर चर्चा हुई। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ने उसके बाद भगवान सत्यनारायण के मंदिर में दर्शन किए और श्री कोलायत वासियों से बातचीत की ।

श्री कोलायत मंडल कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश महामंत्री भाजपा चंद्रशेखर ने ली

मंडल कार्यालय श्री कोलायत में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री काशीराम गोदारा भाजपा जिला अध्यक्ष जालम सिंह भाटी प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनिया , बीकानेर प्रभारी शहर ओम सारस्वत पूर्व जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत आदि मंचस्थ अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया एवम पार्टी की रीत- नीती पर कार्य करने के दिशा- निर्देश दिए ।

बैठक के दौरान भाजपा नेता चंपालाल गेधर, भाजपा जिला महामंत्री कुंभ नाथ सिद्ध,  जिला महामंत्री मोहन लाल मेघवाल,  जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल, भाजयुमो विधानसभा प्रभारी चैन सिंह राजपुरोहित,  बुथ प्रभारी श्याम सिंह हाडला , जिला मंत्री एवं कार्यालय प्रभारी श्यामसुंदर पंचारिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव,  विस्तारक सुरेश कुमार विश्नोई , शहर जिला उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल, पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र सिंह  हदा , मंडल प्रभारी श्री चंद खीचङ,   मंडल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत , मंडल अध्यक्ष तोला राम कुकणा,  हनुमान प्रसाद सांखी , मंडल महामंत्री धर्मवीर गिरी , सवाई सिंह राजपुरोहित खाजूवाला से भोजराज मेघवाल , मंडल महामंत्री मदन मोहन शर्मा, युवा मोर्चा कार्यक्रता पुखराज भद्रवाल,  मदन प्रजापत,  दिनेश लीलावत, भंवरलाल कुमावत आदि सैकङो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री कोलायत प्रवास के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता एडवोकेट हनुमान गिरी के घर प्रदेश संगठन महामंत्री गए इस दौरान संगठन कार्यकर्ता ने तिलक लगाकर प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर का स्वागत किया और जलपान किया।

Labels:

गंगाशहर: जानलेवा हमले के आरोपीयों को भेजा जेल

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिज्जा लेने गये निखिल पुरोहित के साथ मोहता सराय के पास हथियारों से लेस होकर पूर्व रंजिश वश कुल सात आरोपीगण ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से परिवादी पर फायर किया तथा परिवादी को के के रेस्टोरेन्ट के सामने लात मारकर मोटरसाईकिल से गिराया एवं आरोपी अनिल भाटी निवासी रानीसर बास, गोपी तंवर, देवकिशन निवासी रानीसर बास, अरूण उर्फ अन्ना माली तथा दो-तीन अन्य लोगों ने घेरा देकर जान से मारने की नियत से तलवार, लाठियों एवं सरियों से हमला कर दिया जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट जरिये पर्चा बयान दिनांक 16.02.2023 को थाना पुलिस गंगाशहर में परिवादी ने दर्ज करवाई जिस पर आरोपी अनिल भाटी, अरूण उर्फ अन्ना, ताराचन्द उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजि. संख्या 4, बीकानेर के समक्ष पेश किया जिस पर परिवादी की तरफ से अधिवक्ता निमिषा शर्मा ने अपराध की गम्भीरता से न्यायालय को अवगत करवाया तथा वर्तमान में ऐसे गम्भीर अपराधों के कारण समाज में फैल रहे आंतकिंत माहौल की रोकथाम हेतु उनकी जमानत का विरोध किया जिस पर न्यायालय द्वारा उपरोक्त वर्णित तीनों आरोपीगण की जमानत अस्वीकार कर उन्हें जेल भेज दिया।

Labels: ,

किसी भी रैली अथवा जुलूस में डीजे की अनुमति नहीं

बीकानेर बुलेटिन




गंगा-जमुनी संस्कृति का शहर है बीकानेर, आपसी प्रेम और भाईचारा बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी

शांति समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 1 मार्च। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि बीकानेर गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है। शहरवासियों के मन में एक-दूसरे के प्रति आदर-भाव यहां की विरासतन संस्कृति है। इन संस्कारों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं तथा शहर का अमन-चैन बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएं। 
जिला कलेक्टर ने बुधवार को शांति समिति बैठक के दौरान यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शहरवासी, सभी त्योहार अपनी परंपरा के अनुसार मिल-जुलकर मनाएं। यहां का प्रेम और अपनापन बरकरार रहे, यह हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर बिना वेरीफाई कुछ भी साझा नहीं करें और बिना सक्षम अनुमति कोई भी आयोजन नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि सभी वर्ग समानता से अपने त्यौहार मनाएं तथा बीकानेर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, यह पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शांति समिति और सीएलजी सदस्य समाज के मौजीज लोग हैं तथा क्षेत्र में इनका प्रभुत्व होता है, ऐसे में बीकानेर की साझा संस्कृति को बनाए रखने में प्रभावी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी रैली अथवा जुलूस में डीजे की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हरिशंकर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इस दौरान माशूक अली, गिरिराज सेवग, सुरेंद्र कोचर, अर्पिता गुप्ता और शब्बीर अहमद आदि ने विचार व्यक्त किए।

Labels:

रोडवेज बसों में करे फ्री सफर 8 मार्च को

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान रोडवेज ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च ) पर राज्य में महिलाएं, छोटी बच्चियों के लिए बसों में फ्री सफर करवाने का निर्णय किया है। रोडवेज प्रशासन ने आज इसके आदेश जारी कर दिए है। इस आदेशों के तहत राज्य में महिलाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में फ्री सफर कर सकेंगी।

फ्री सफर की सुविधा 7 मार्च रात 12 बजे से मिलेगी और 8 मार्च रात 11.59 बजे तक जनरेट होने वाली टिकटों पर मिलेगा। इस सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन पर 7.50 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा। फ्री ट्रेवल की सुविधा का लाभ केवल राजस्थान राज्य की सीमा के अंदर ही मिलेगा। अगर कोई राजस्थान की सीमा से बाहर जैसे दिल्ली, आगरा, मथुरा या दूसरे राज्यों के शहरों में जाता है ताे उससे राज्य की सीमा तक किराया नहीं लिया जाएगा। उसके आगे का किराया वसूला जाएगा।

आपको बता दें कि इस बार रोडवेज प्रशासन को पूरे प्रदेश में 8 लाख से ज्यादा महिलाओं के सफर करने अनुमान है। क्योंकि 7 मार्च को धुलंडी पर्व है और अगले दिन बड़ी संख्या में लोग अपने गांव या शहरों से काम-काज के दूसरे शहरों में आएंगे। इस कारण 8 मार्च को सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा यात्रियों की भीड़ रहेगी।

Labels:

नशीली दवाओं के विक्रय पर लगे अंकुश- संभागीय आयुक्त

बीकानेर बुलेटिन




नशीली दवाओं के विक्रय और अवैध खनन की रोकथाम के लिए हो प्रभावी कार्रवाई

संभागीय आयुक्त ने वीसी के जरिए ली बैठक

कानून व्यवस्था, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

बीकानेर, 1 मार्च। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि होली के मद्देनजर संभाग के सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस अधिकारी बेहतर समन्वय करते हुए कानून व्यवस्था संधारित रखना सुनिश्चित करें। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संभाग के चारों जिलों के कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में संभागीय आयुक्त ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभाग में सांप्रदायिक सौहार्द और सद्भाव बना रहे, इसके लिए शांति समितियों को सक्रिय करने के साथ समाज के प्रबुद्धजनों का सहयोग लें और जिला और उपखंड स्तर पर आवश्यक बैठकें की जाएं।

संभागीय आयुक्त ने अवैध खनन, नशीली दवाओं के कारोबार और अवैध हथियार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष नजर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाए। वन, खनन और पुलिस विभाग आपसी सामंजस्य रखते हुए कार्य करें।

नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि नशे के कारण नई पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इस पर प्रभावी कार्यवाही हो। इसके लिए सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने की बात कही और कहा कि फीडबैक लेते हुए त्वरित एक्शन लें। बाल सुधार गृह पर विशेष नजर बनाए रखें। डॉ नीरज के पवन ने कोचिंग संस्थान सहित बड़े कॉलेजों पर विशेष निगाह रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि संस्थान प्रबंधकों के साथ समन्वय कर समस्त मशीनरी को एक्टिवेट करें और विभिन्न गतिविधियों की नियमित समीक्षा हो।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सामाजिक सद्भाव के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाए। किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कार्यवाही करें और संबंधित के अभिभावकों को भी सूचित करें।

नहरबंदी के दौरान गश्ती बढ़ाने के निर्देश
आगामी नहरबंदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने पानी चोरी रोकने के लिए गश्ती बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 28 मार्च से 26 अप्रैल तक आंशिक नहर बंदी रहेगी तथा इसके बाद 1 माह पूर्ण नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रहे, इसके लिए अभी से रणनीतिक प्रबंधन कर लिया जाए। पानी चोरी जैसी घटनाएं सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो।

उड़ान, बजट घोषणाओं की समीक्षा
संभागीय आयुक्त ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की और कहा कि बकाया कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे करवाए जाना सुनिश्चित हो।  वर्ष 2023- 24 की बजट घोषणाओं के लिए जमीन आवंटन हेतु आवश्यकतानुसार प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिलों में अब तक हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की और बीकानेर जिला कलक्टर के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अन्य जिले बीकानेर मॉडल को फॉलो कर सकते हैं। उन्होंने उड़ान योजना और आंगनबाड़ी केंद्रों की रखरखाव इत्यादि से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर भी फीडबैक लिया।
संभागीय आयुक्त ने इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की भी समीक्षा की। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत बीकानेर में हुए सौंदर्यकरण, पेंटिंग इत्यादि के कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बीकानेर में बेहतरीन काम हुआ है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कानून व्यवस्था संधारण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी और कहा कि अवैध खनन रोकथाम के लिए बीएसएफ के साथ समन्वय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बॉर्डर होमगार्ड से भी सहयोग लिया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि नशीली दवाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला कलक्टर ने बताया कि एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बीकानेर में किए गए नवाचारों से एनिमिया में 10 प्रतिशत तक की कमी आई है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत निगम क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए जिला कलक्टर ने बताया कि बीकानेर शहर से  निकलने वाले सभी मुख्य मार्गों पर डिवाइडर, रंग रोगन और सार्वजनिक दीवारों पर मांडणा और अन्य कलाकृतियां बनाई गई हैं। साथ ही डिवाइडर पर योगा, गणितीय आकृतियां, जू एनिमल और  पक्षियों के स्कल्पचर्स लगवाए गए हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक भी जुड़े।

Labels:

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 पिस्टल, 2 देसी कट्टे , 1 जिंदा कारतूस ज़ब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । बीछवाल और बज्जू थाना इलाके में दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्‍जे से एक पिस्टल, दो देशी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बीछवाल और बज्जू इलाके में संदिग्ध बदमाश देशी कट्टे और पिस्टल के साथ घूम रहे हैं।
 
इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बज्जू थाना इलाके के मोडायत निवासी बजरंग लाल पुत्र दयाराम विश्नोई और रणजीतपुरा निवासी धर्माराम पुत्र गणेशराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बजरंग विश्नोई को बज्जू थाना पुलिस और धर्माराम पुत्र गणेशराम जाट को बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया। एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि कई संदिग्ध युवक बाहर से हथियारों की खेप लाकर बीकानेर के आपराधिक जगत में सप्लाई कर रहे हैं। 

इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों और उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी बढ़ा दी। इसके लिये साइबर सैल की टीम को विशेष जिम्‍मा सौंपा गया। एएसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट के तहत के दर्ज कर इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

Labels:

होली के त्यौहार से पहले एक बार फिर महंगाई का झटका, घरेलू और कॉमर्शियल गैस की कीमतोंं में बढ़ोतरी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । लंबे समय बाद गैस कंपन‍ियों ने घरेलू एवं कमर्शियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में बेतहाशा वृद्धि की है। घरेलू सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। बीकानेर में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1116 रुपये हो गई है। वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के अनुसार 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 350.50 रुपए महंगा हुआ है. दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2139.50 रुपए हो गई है।

Labels: