Tuesday, April 6, 2021

बीकानेर: मोबाइल दुकान में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




नकबजनी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस ने की है। पुलिस ने आज जितु सिंह पुत्र देवीसिह निवासी नापासर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद आज एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले जितु सिंह के पास से 10 मोबाइल,10 मोबाइल बैटरी,4 चार्जर,7 केबल,2इयरफोन,2लेजर लाइट बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल को प्रार्थी राजेश कुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल की दुकान है। जहां पर 28 मार्च की रात को पीछे का गेट तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर गए है। इस मामले में पूर्व में एक आरोपी गजानंद को गिरफ्तार किया जा चुका है।





Labels: ,

रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी ख़बर, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से

बीकानेर बुलेटिन




पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद निहालचन्द के प्रयासों से रेलवे को अपना निर्णय बदलना पड़ा हैं। सांसद के इस प्रयास से क्षेत्रा के अलावा बीकानेर से बड़ी संख्या में रामदेवरा जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिये यह खबर राहतभरी हैं।


जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा के अनुसार लाॅक डाउन के बीच यह खबर आयी थी कि गाड़ी संख्या 14703/14704 लालगढ-जैसलमेर-लालगढ का संचालन यात्रीभार की कमी के चलते बन्द किया जा रहा हैं।इस पर सांसद श्री निहालचन्द की ओर से पत्र के माध्यम से इस ट्रेन का संचालन यथावत रखने का आग्रह रेलमंत्री पीयूष गोयल से किया गया था। यह ट्रेन रूणेचा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक बेहतरीन रेल सेवा हैं। अभी पिछले दिनों इस सम्बंध में दिल्ली में रेलवे बोर्ड के उच्चाधिकारियों से पुनः आग्रह किया गया था। उस पर सोमवार को ट्रेन के संचालन की सूचना जारी हो गयी।


उत्तर पश्चिम रेलवे कर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक लालगढ से प्रातः 07.40 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे जैसलमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 12 अप्रैल से आगामी आदेशों तक जैसलमेर से सुबह 10.10 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 4.15 बजे लालगढ पहुॅचेगी। इस रेलसेवा में थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान तथा ब्रेकवान डिब्बे होंगे।

Labels: ,

प्रशासनिक अधिकारियों ने देर रात किया शहरी क्षेत्र को औचक दौरा, बंद करवाई दुकानें, एडवाइजरी पालना की दी हिदायत

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 6 अप्रैल। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार देर रात शहरी क्षेत्र का औचक दौरा किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में खुली दुकानें बंद करवाई और कोरोना एडवाइजरी की शत प्रतिशत अनुपालना की हिदायत दी।
 अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया सहित अन्य अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट से केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड होते हुए जस्सूसर गेट, चौखुटी पुलिया, हेड पोस्ट ऑफिस क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान प्रतिष्ठानों और आमजन को कोरोना एडवाइजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही इन क्षेत्रों में खुली दुकानों को बंद करवाया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करते हुए कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी तथा यदि कोई  एडवाइजरी का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की। इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, सहायक कलेक्टर बिंदु खत्री, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सौंकरिया सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी साथ रहे।

Labels: ,

कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों से वसूले 30 हजार दो सौ रुपए, नगर निगम ने की कार्यवाही, 22 किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 6 अप्रैल। कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 12 प्रतिष्ठानों और 15 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने मंगलवार को 30 हजार 200 का जुर्माना वसूला तथा 22 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग जब्त किए।

 नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोविड एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए उपायुक्त पंकज शर्मा तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया के नेतृत्व में निगम के दलों ने भीड़भाड़ वाले स्थानों और प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।  

इन दलों ने जस्सूसर गेट, रोशनी घर चौराहा, जिला अस्पताल आदि क्षेत्रों में औचक कार्यवाही की तथा कोविड प्रोटोकॉल की पालना न करने वाले 12 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए 27 हजार 500 रुपए तथा मास्क नहीं लगाने वालों और  सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 15 व्यक्तियों के खिलाफ सत्ताइस सौ रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई। निरीक्षण के दौरान जस्सूसर गेट क्षेत्र में 22 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग भी जब्त  किए गए। इस दौरान व्यापारियों और आम जन को कोरोना एडवाइजरी की पालना हेतु पाबंद किया गया। इस पर कार्यवाही में राजस्व अधिकारी अलका बुरड़क तथा जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक और जमादार शामिल रहे।

Labels:

बीकानेर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




पांचू थाना क्षेत्र में एक पन्द्रह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म को लेकर मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता के पिता की ओर से थाने में दी गई है। जिसमें बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गया हुआ था तथा परिवार के लोग पास में ही मजदूरी के लिए गए हुए थे। नाबालिग दोपहर को गायों को पानी पिलाने के लिए ढाणी के पास ही स्थित पशु खेळी पर लेकर गई। जहां नाबालिग को अकेला देख मनोज विश्नोई ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की। नाबालिग की ओर से विरोध करने पर भी उसको रहम नहीं आया। जाते वक्त इस घटना के बारे में बताने पर नाबालिग व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने उसकी मदद की तथा उसी ने फोन पर पीडि़ता के पिता को इत्तिला दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंसं कि  धारा 376 व 3 /4 पोक्सो एक्ट के तहत  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई जांच कर रहें हैं परन्तु अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कीया गया है।  

Labels: ,

बीकानेर में अपराधी बेखौफ दे रहे है लूट को अंजाम,तीन नकाबपोशों ने ज्वैलरी दुकान पर की लूट की वारदात

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास स्थित जम्भेश्वर नगर में आज शाम बाइक पर आए तीन नकाबपोशों ने ज्वैलरी दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों में तीनों नकाबपोशों की तस्वीरें कैद हुई जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जम्भेश्वर नगर में स्थित ज्वैलरी दुकान में स्वर्णकार मालिक मौजूद था। शाम को बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश वहां पहुंचे और उन्होंने ज्वैलरी दुकान पर फायर किया। फायर से ज्वैलरी दुकान संचालक को दहशत में डालकर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात लूट कर ले गए।


प्रारम्भिक जानकारी में 22 ग्राम सोना लूट कर ले जाने की बात सामने आ रही है। वारदात की सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का मुआयना किया। इसी बीच सीओ सिटी सुभाष शर्मा भी मौके पर पहुंचे और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस तीनों नकाबपोशों की तलाश में जुटी है।

Labels: ,

कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमें करेंगी सख्त कार्यवाही, जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, बर्दाश्त नहीं होगी गाइडलाइन की अवहेलना

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 6 अप्रैल। कोविड एडवाइजरी की अनुपालना नहीं करने वालों के खिलाफ ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमें (जेईटी) सख्त कार्यवाही करेंगी। इन टीमों में संबंधित थाना क्षेत्र के एरिया मजिस्ट्रेट, थानाधिकारी और नगर निगम के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। यह टीमें प्रतिदिन दो बार अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगी और कोविड एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाएगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले पंद्रह दिन बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। इस दौरान प्रत्येक अधिकारी को अधिक मुस्तैदी के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कोविड एडवाइजरी की पालना करवाना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जाए। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जेईटी द्वारा सख्त रुख अपनाए। उन्होंने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में सात और श्रीडूंगरगढ़, नोखा और देशनोक में एक-एक जेईटी का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा प्रतिदिन की गई कार्यवाही की सूचना अतिरिक्त कलक्टर (नगर) को देनी होगी।

जिला कलक्टर ने कहा कि इसके साथ ही एंटी कोविड टीमें (एसीटी) भी गठित की गई हैं। इनमें बीएलओ, एएनएम, जीएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को सम्मिलित किया गया हैं। यह ज्वांइट एनफोसमेंट टीमों के निर्देशानुसार कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ अधिक से अधिक चालान तथा एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज किया जाए। राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिम, स्वीपिंग पूल और सिनेमाघर बंद रहें और रात्रि 9 बजे तक दुकानें भी बंद हो जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए।

बढ़ाएं सेम्पलिंग और टीकाकरण

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में प्रतिदिन कम से पंद्रह सौ सैम्पल लिए जाएं। कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार आइसोलेशन की कार्यवाही हो। पांच से अधिक पाॅजिटिव पाए जाने पर मिनी कंटेटमेंट जोन बनाया जाए। पाॅजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पूर्ण सावधानी से की जाए। उन्होंने प्रतिदिन कम से कम बीस हजार लोगों के वैक्सीनेशन के निर्देश दिए तथा कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा न्यूनतम पांच दिनों का वैक्सीनेशन प्लान तैयार किया जाए। इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर आने बाहर से आने वाले लोगों की रेंडम सैंपलिंग के निर्देश दिए।

एमसीएच विंग में व्यवस्थाएं रहें चाक चौबंद

मेहता ने कहा कि राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार पीबीएम अस्पताल की एमसीएच विंग को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है। इसके मद्देनजर यहां की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पीबीएम अधीक्षक विंग की सभी संसाधनों का एसेसमेंट कर लें। कार्मिकों का बेहतर प्रबंधन किया जाए तथा आॅक्सीजन एवं दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था हो, इसकी जांच की जाए। उन्होंने अधिसूचित निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए नियमानुसार 25 प्रतिशत बैड आरक्षित करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। जिला स्तरीय, पीबीएम तथा सीएमएचओ स्तर के नियंत्रण कक्ष एक्टिव करने के निर्देश दिए।

होमगार्ड जवान रखेंगे कंटेंटमेंट जोन पर नजर

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतया मुस्तैद है तथा अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कंटेंटनमेंट जोन में पालना सुनिश्चित करवाने के लिए होमगार्ड के सौ जवानों को थानावार नियुक्त किया गया है। वहीं बीट कांस्टेबल भी इस पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम स्तर पर व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाए जाएं तथा आपसी समन्वय रखते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें।

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश मेहरा, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  सुकुमार कश्यप तथा एरिया मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

Labels: ,

बीकानेर: 650 लीटर अवैध डीजल जब्त, रसद विभाग द्वारा की गई कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 6 अप्रैल। हरियाणा से अवैध रूप से डीजल लाकर बेचने की सूचना पर रसद विभाग की टीम द्वारा छतरगढ़ में 465 आरडी पर मंगलवार को जब्ती की कार्यवाही की गई। टीम द्वारा 465 आरडी स्थित जयश्री किरयाणा स्टोर पर अवैध रूप से 650 डीजल लीटर एवं 4 नापे, एक मशीन जब्त की गई। मौके से डीजल के तीन सैंपल लिए गए , जिन्हें सक्षम प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया जाएगा।
टीम में जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल की टीम  द्वारा यह कार्यवाही की गई।

Labels:

बीकानेर: बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 6 अप्रैल। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के लिए बुधवार को सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा, रेल्वेवर्क शाॅप, रेलवे हास्पिटल, गुरूद्वारा काॅलोनी, लालगढ़ रोड क्षेत्र में प्रातः 8 से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने यह जानकारी दी।

Labels:

बीकानेर:कोरोना की रफ्तार हुई तेज,आज आये 70 से अधिक पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। प्रदेश की तर्ज पर बीकानेर शहर में भी कोरोना के रोगियों में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार की रिपोर्ट में  74 मरीज सामने आये  ये मरीज जस्सूसर गेट, रानीबाजार, करणी नगर, शिवबाड़ी एरिया, गंगाशहर ,नापासर, इंद्रा कॉलोनी में मिले हैं।  सभी बीकानेरवासी सरकारी गाइडलाइन की पालना आवश्यक रूप से करे।

Labels: ,

ई-रिक्शा के माध्यम से कोरोना एडवाइजरी की पालना और टीकाकरण के लिए करेंगे प्रेरित,अतिरिक्त कलक्टर (प्रसाशन) धोजक ने दिखाई हरी झंडी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 06 अप्रैल। कोविड एडवाइजरी की पालना तथा वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन तथा जनसंपर्क विभाग द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से इन छह ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की शत प्रतिशत पालना करे, इसके प्रति जागरूकता के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 6 से 20 अप्रैल तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करे।
कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान के समन्वयक राजेंद्र जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में चले जागरूकता अभियान की कोरोना पर अंकुश में प्रभावी भूमिका रही। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जागरूकता का दूसरा चरण प्रारंभ कर दिया गया है। उसके तहत ई रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि कोरोना एडवाजरी के प्रति जागरूकता के उद्द्देश्य से शहर को छह जोन में बांटा गया है। इसके तहत कलक्ट्रेट से हल्दीराम प्याऊ, उदयरामसर, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय तथा बीछवाल तक एवं पुराने एवं प्रमुख कॉलोनियों में प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक लीलाधर पंवार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य भी मौजूद रहे।

Labels: ,

विप्र सेना द्वारा आयोजित विप्र पंचायत संपन्न

बीकानेर बुलेटिन







ब्राह्मणों के प्रगतिशील संगठन विप्र सेना द्वारा जयपुर में संगठन की विद्याधर नगर विधानसभा इकाई द्वारा विप्र पंचायत प्रथम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी, जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करी। साथ ही चोमू से विधायक श्री रामलाल शर्मा, मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच एवं सांगानेर के जन सेवक श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भागीदारी अदा करी। 

इस अवसर पर संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश दादिया ने संगठन की संरचना, गत 8 माह में 8 से अधिक राज्य में हुए संगठन के विस्तार एवं संगठन की बूथ स्तर पर गठित करी गई कार्यकारिणी के बारे में बताया। दादिया ने बताया कि विप्र पंचायत जयपुर की सभी नौ विधानसभाओं में आयोजित करी जाएगी। इन पंचायतों का मुख्य उद्देश्य होगा, भारतीय राजनीति में ब्राह्मणों की जगह सुनिश्चित करना। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा संगठन द्वारा शुरू करी गई एक अनूठी योजना - विप्र संबल, जिसके अंतर्गत जयपुर के 900 छोटे मंदिरों को संगठन द्वारा नगद आर्थिक सहायता प्रदान करना तय किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ा कर विद्याधर नगर विधानसभा में स्थित 25 छोटे मंदिरों के पुजारियों को नगद आर्थिक सहायता प्रदान करी गई। 

विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख पंडित सुनिल तिवाड़ी की मौजूदगी में ही आज संगठन द्वारा युवा प्रकोष्ठ की शुभ शुरुवात आज राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व श्री रवि जोशी को सौंप कर करी गई, जयपुर जिलाध्यक्ष युवा विंग की जिम्मेदारी श्री अंशुल शर्मा को दी गई।

 इस मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अनिल तिवाड़ी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर राजेश मिश्रा, राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री डॉक्टर जितेंद्र शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा, श्री अजीत जोशी, श्री रवि शर्मा, श्री रामबाबू जोशी, श्री दीपक शर्मा, श्री दीपेंद्र दीक्षित बीकानेर से श्री हेमाराम जोशी, भैरो सिंह राजपुरोहित, गोविंद जोशी , एवं अन्य पदाधिकारगण रहे उपस्थित।

Labels:

संक्रमण में तेजी चिंताजनक एवं डराने वाली -मुख्यमंत्री कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना कराएं

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 5 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान मेें एक दिन में 2 हजार 429 कोरोना पाॅजिटिव केसेज का आना तथा पूरे देश में इस आंकड़े का एक लाख को पार कर जाना अत्यंत चिंताजनक है। प्रदेश में एक ही दिन में संक्रमित रोगियों की संख्या में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के ये आंकड़े डरावने हैं। इनमें और भी बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने चेताया कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार और अधिक कड़े कदम उठा सकती है और सभी लोगों को इसमें सहयोग करना पडे़गा। 

श्री गहलोत सोमवार देर रात मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण, नियंत्रण के लिए रणनीति बनाने तथा वैक्सीनेशन की स्थिति पर वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों, संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों तथा जिला स्तर के अधिकारियों के साथ लगभग ढाई घंटे तक विस्तृत चर्चा कर रहे थे। इस महत्वपूर्ण बैठक को फेसबुक, यूट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया। 

मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के दौरान संभागीय आयुक्त, पुलिस कमिश्नर, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल, जिला अस्पतालों के पीएमओ एवं अन्य अधिकारियों से संवाद किया। इस लाइव प्रसारण से 4 लाख से अधिक लोग जुड़े तथा करीब 30 हजार लोगों ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आमजन से कोरोना संक्रमण की स्थिति के संदर्भ में हैल्पलाइन 181 तथा 0141-2922272 पर सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं आमंत्रित की।

श्री गहलोत ने प्रदेश में सोमवार को एक ही दिन में 5.44 लाख लोगों को टीका लगाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए अभियान में जुटे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियोें को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि एक दिन में वैक्सीनेशन की यह देश के सभी राज्यों में सबसे बड़ी संख्या है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान की गति में हमें और तेजी लाना है। तभी हम कोरोना के प्रसार को नियंत्रित कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क पहनने सहित हैल्थ प्रोटोकाॅल के अन्य नियमों की पालना करना भी जरूरी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को टीका लगाकर प्रदेश को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की भयावहता से बचाया जाए। इसके लिए उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों, अन्य कार्मिकों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण देख रहे आमजन विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे स्वयं और अपने आस-पास मौजूद 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। 

श्री गहलोत ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए पूरी सख्ती बरतें। सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने तथा उचित दूरी के नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माने के साथ-साथ प्रतिष्ठानों को 72 घण्टे तक सीज करने जैसे कदम उठाने में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मुकाबले की भावना से काम करते हुए हमें सख्ती के साथ-साथ प्यार और समझाइश से जन अभियान की तर्ज पर हैल्थ प्रोटोकाॅल की पालना करवानी है। 

मुख्यमंत्री ने राजस्थान के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज का लाभ देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार कर लोगों को इससे जोड़ने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों तथा आमजन से कहा कि वे गांवों एवं शहरों में चल रहे अभियान के दौरान अधिकाधिक परिवारों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं। पूरे प्रदेश में 1 मई मजदूर दिवस के दिन से लागू होने वाली योजना मंे 5 लाख रूपए तक के निशुल्क कैशलेस  उपचार की सुविधा मिलेगी। 

चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि संक्रमण की मारक क्षमता से बचने के लिए हमें ‘सावधानी हटी-दुर्घटना घटी‘ के मंत्र के अनुरूप पूरी तरह से सतर्क रह कर कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करना और करवाना होगा। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से सैम्पलिंग तथा ट्रीटमेंट के लिए वर्तमान आवश्यकता से 10 गुना अधिक संसाधन की तैयारी रखें। 

प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में ज्वाइंट एन्फोर्समेंट टीमों का गठन किया गया है, जिन्होंने कई जगहों पर गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर जुर्माने अथवा सीज की कार्यवाही की है। अधिक पाॅजिटिव केसेज वाले क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। इसी तरह से वेक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकाॅल की पालना की समझाइश के लिए बीएलओ के नेतृत्व में लगभग 3 हजार टीमें बनाई गई हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने कोविड संक्रमण और टीकाकरण अभियान की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैम्पलिंग को बढ़ाकर 50 हजार प्रतिदिन तक कर दिया गया है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 15 हजार से अधिक हो गई है। केसेज के दुगुना होने की दर 200 दिन से कम रह गई है। ऐसे में रूथलेस कंटेनमेंट की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि 60 बेड क्षमता वाले अस्पतालों मंे 25 प्रतिशत बेड कोविड रोगियों के लिए आरक्षित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

बैठक में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर, प्रमुख सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया, स्वायत्त शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राजा बाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुधीर भण्डारी, वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ श्री वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ एवं उच्च अधिकारी उपस्थित थे। 

Labels:

राजस्थान: सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर जेल से भागे 16 कैदी

बीकानेर बुलेटिन




जोधपुर : राजस्थान के फलोदी उप-कारागार के 16 कैदी सोमवार रात सुरक्षाकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंककर भाग निकले. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इन कैदियों में ज्यादातर लोग हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सजा काट रहे थे. उन्हें पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है,पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) अनिल कायल ने कहा कि रात साढ़े आठ बजे भोजन करने के बाद अपने बैरकों में भेजे जाने के दौरान कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया और भाग निकले. कायल ने कहा कि सभी इलाकों को सील कर दिया गया है और पुलिस के विभिन्न दल उनकी तलाश कर रहे हैं।

Labels: ,