Monday, May 10, 2021

कोलायत सीएचसी में 30 बेड के कोविड केयर सेन्टर की हुई शुरूआत

बीकानेर बुलेटिन




रंग लाए उच्च शिक्षा मंत्री के प्रयास, भाटी के निर्देश पर नोडल अधिकारी डाॅ.मीना पहुंचे कोलायत

बीकानेर, 10 मई। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्र में कोरोना पाॅजिटिव रोगियों का उपचार प्रारंभ होगा। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बैड का कोविड केयर सेन्टर शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता से चर्चा कर, कोलायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक संसाधन मुहैय्या करवाने को कहा। उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि कोलायत सीएचसी में अगर कोविड पाॅजिटिव रोगी का दबाव बढ़ता है, तो स्थानीय जाट धर्मशाला में 30 बेड का और राजपूत धर्मशाला में 55-60 बेड का कोविड केयर सेन्टर बनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए।

उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर कोविड नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीना सोमवार को सुबह कोलायत पहुंचे और कोलायत सीएचसी का किया निरीक्षण। कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कमरों का उन्होंने निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय जाट धर्मशाला व राजपूत धर्मशाला का निरीक्षण भी किया।

डाॅ.मीना ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड के सामान्य रोगियों के उपचार के लिए व्यवस्था की जा रही है। आज 18 बेड की व्यवस्था कर दी गई और मंगलवार तक 30 बेड की व्यवस्था हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पाॅजिटिव रोगी के लिए आॅक्सीजन व दवाओं सहित चिकित्सक और पेरामेडिकल स्टाॅफ की पूरी व्यवस्था की गई। कोविड के गंभीर रोेगी, जिनका आॅक्सीजन लेवल कम होगा, उन्हें बीकानेर रैफर किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार व बीसीएमएचओ डॉ अनिल वर्मा भी रहे मौजूद रहे।

Labels:

कोविड टीकाकरण के लिए विधायक सिद्धि कुमारी की पहल टीकाकरण के लिए दिये 3 करोड

बीकानेर बुलेटिन





पुर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी ने 18 से 45 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए दी 3 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति

बीकानेर, 10 मई। विधायक सिद्धि कुमारी ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र एवं बीकानेर शहर में 18 से 45 आयु वर्ग के नौजवानों के कोविड टीकाकरण के लिए अपने विधायक कोष से 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की अभिशंषा की है। बीकानेर पुर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी ने इस सम्बंध में बीकानेर के जिला कलक्टर को ई-मेल भेजकर इस बारे में तत्काल कार्यवाही कर बीकानेर शहर के युवाओं का वृहद स्तर पर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले अपने विधायक कोष से कोरोना के ईलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट  निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये और मार्च के अंतिम सप्ताह में पीबीएम अस्पताल के मर्दाना ऑपरेशन थिएटर का उपकरणों सहित नवीनीकरण करवाने और इसे बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधी से राशि 1 करोड की पहले ही स्वीकृति दे चुकी है साथ हीकोविड अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी शुरुआत करने के लिए 10 लाख तथा इसी दौरान चिकित्सकीय उपकरणों के लिए विधायक निधि से 30 लाख रुपये स्वीकृत किए थे। विधायक सिद्धि कुमारी ने जिला कलक्टर से फोन पर वार्ता कर कार्य जल्द चालू करवाने के निर्देश भी दिए 

विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया की बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए वे जागरूक होकर  हर संभव प्रयास कर रही है। यहां चिकित्सा सुविधाओं, संसाधनों, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति में लगातार वृद्धि की जा रही है। 

बेवजह बाहर ना निकलें आमजन विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है। वर्तमान में संक्रमण अधिक तेज गति से फैल रहा है। इसके मद्देनजर कोई भी व्यक्ति बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें। जरूरी होने पर बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें। उन्होंने कहा कि सतर्कता रखते हुए सामूहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण प्राप्त की जा सकेगी।


Labels:

गंगाशहर:शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाये, फ़ोटो वायरल की धमकी, ऐंठे रुपये

बीकानेर बुलेटिन




युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाने और पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देकर रूपए ऐंठने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीड़िता ने गंगाशहर थाने में ताराचंद पुत्र जगदीश कड़वासरा निवासी फतेहपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के ग्रिन मंगलम कॉलोनी की है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे दोस्ती के झाल में फंसा लिया। जिसके बाद आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देकर करीब 2 साल तक शारीरिक सम्बंध बनाए, लेकिन जब भी शादी की बात होती तो टालमटोल कर देता। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे उसकी पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देता है और डराता धमकाता है। आरोपी ने इस दौरान पीडिता से करीब 5 लाख रूपए भी झांसे से ले लिए। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

बीकानेर:कोरोना महामारी में सिलेंडरों की कालाबाज़ारी का सरगना गिरफ्तार,5 आरोपियों सहित 39 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। कोरोना महामारी में सिलेंडरों की कालाबाज़ारी का सरगना गिरफ्तार। नर्सिंगकर्मी भुवनेश शर्मा को पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा की स्पेशल टीम ने दबोचा।एसपी प्रितिचंद्रा के आदेश पर एक बड़ी कार्यवाहीं को अंजाम देते हुए पवन पुरी क्षेत्र के एक घर से आॅक्सीजन के 39 सिलेंडर बरामद किये गये जिसमें खाली और भरे सिलेंडर थे को जब्त किया गया मौके से चार जनों को भी पुलिस ने पकडा़ उनसे पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि वह यह काम पीबीएम अस्पताल के एक कर्मचारी भुवनेश कुमार के कहने पर कर रहे हे उन्होंने पुलिस को यह भी बताया की वह एक सिलेंडर 45 हजार रूपये में बेच रहे थे।पकड़ें गये अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हे सीएमओ आॅफिस संविदा कर्मी भीखचंद,तिलक नगर डिस्पेंसरी संविदा कर्मी प्रभुदयाल, एंबुलेंस ड्राइवर बलवीर सिंह, सार्दुलगंज निवासी सुनील कुमार ब्राह्मण।आरोपी युवक को पीसी रिमांड पर आगे की पूछताछ के लिये भेजा गया। भुवनेश कुमार ही उक्त ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वाले गैंग का मुख्य सरगना है तथा पीबीएम अस्पताल में मेल नर्स द्वितीय के पद पर पदस्थापित है। तथा वर्तमान में ओ.टी.ए ब्लॉक एनेस्थिसिया इंचार्ज हैं।

कार्यवाही करने वाली टीम

1. श्री पवन भदौरिया वृत्ताधिकारी वृत्त सदर बीकानेर। 2. श्री धरम पुनिया आरपीएस 3. श्री अरविन्द भारद्वाज थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर। 4. श्री रामकरणसिंह सउनि 5. श्री ओमप्रकाश सिगड सउनि 6. श्री कानदान सांधु हैडकानि 7. श्री दीपक यादव हैडकानि 8. श्री अब्दुल सत्तार हैडकानि 9. श्री महावीरसिंह हैडकानि 10. श्री वासुदेव कानि 11. श्री लखविन्द्र कानि 12. श्री योगेन्द्र कानि 13. श्री पुनमचन्द कानि 14. श्री दिलीप कानि 15. श्री कृष्णकुमार कानि 16. श्री बुधराम कानि 17. श्री सवाईसिंह कानि

Labels: ,

गंगाशहर:सेवा ही संगठन ने गंगाशहर में किया सेनेटजेसन

बीकानेर बुलेटिन




करोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज सेवा ही संगठन के तहत गंगाशहर मण्डल के सहयोग से  गांधी चौक इन्द्रा चोक भीनासर मैन रोड मुरलीमनोहर गो शाला पानी टंकी, सेठिया बास, ब्राह्मणों का मोहल्ला, किसमीदेशर व पूरे वार्ड नं 6 में सेनेटाइजर का कार्य किया गया आज इस कार्य मे गंगाशहर थाना अधिकारी राणीदान जी का भी सहयोग मिला आज इस सेनेटजेसन के कार्य मे मण्डल अध्यक्ष जेठमल जी नाहटा, महामंत्री शिखर चन्द डागा, उपाध्यक्ष शिव जी बच्छ, आईटी संयोजक कमल जी गहलोत,रघुवीर जी प्रजापत,विक्रम टाक,अरिहंत बुच्चा,अमित पाणेचा, आकाश पटवा व अन्य कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा ये कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा

Labels:

बीकानेर:लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया सिटी राउंड

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 10 मई। महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के प्रथम दिन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने सभी एरिया मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शर्मा ने सभी एरिया मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि कोविड गाइडलाइन पालना में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही ना हो, किसी भी क्षेत्र में बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने कहा कि गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्ती अपनाकर ही कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है।

इन क्षेत्रों का किया दौरा

निरीक्षण दल ने कलक्ट्रट परिसर से राउंड शुरू करते हुए जूनागढ़, सूरसागर, नगर निगम के आगे से होते हुए भीमसेन चौधरी सर्किल, लालगढ़ बस स्टैंड, करणी नगर, गांधी नगर, दीन दयाल उपाध्याय सर्किल, म्यूजियम चौराहा, सांगलपुरा, पँचशती सर्किल, जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, मेडिकल कॉलेज चौराहा, ब्रह्माकुमारी सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल आदि क्षेत्रों में निरीक्षण किया।

 इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, अतिरिक्त आयुक्त (उपनिवेशन) कन्हैया लाल सोनगरा, सहायक कलक्टर बिंदू खत्री सहित पुलिस अधिकारी व एरिया मजिस्ट्रेट साथ रहे।

Labels:

बीकानेर:पूर्व मंत्री भाटी की माताजी का निधन,जलदाय मंत्री डॉ.कल्ला ने शोक जताया

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर/बीकानेर, 10 मई। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने पूर्व मंत्री श्री देवी सिंह भाटी की माताजी श्रीमती मदन कंवर के निधन पर गहरा शोक जताया है। डॉ. कल्ला ने दिवंगत की आत्मा को चिर शांति और श्री भाटी तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।


उच्च शिक्षा मंत्री ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की माता के निधन पर व्यक्त किया शोक

 उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की माता जी मदन कंवर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।


Labels:

बीकानेर शहर के नौजवानों के कोविड टीकाकरण के लिए डॉ. कल्ला की पहल

बीकानेर बुलेटिन





जलदाय मंत्री ने 18 से 45 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन के लिए दी 3 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति

जयपुर/बीकानेर, 10 मई। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर शहर में 18 से 45 आयु वर्ग के नौजवानों के कोविड टीकाकरण के लिए अपने विधायक कोष से 3 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की अभिशंषा की है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. कल्ला ने इस सम्बंध में बीकानेर के जिला कलक्टर को ई-मेल भेजकर इस बारे में तत्काल कार्यवाही कर बीकानेर शहर के युवाओं का वृहद स्तर पर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला अपने विधायक कोष से कोरोना के ईलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय के तहत संक्रामक रोगों के अस्पताल (कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल) के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि की पहले ही स्वीकृति दे चुके है। डॉ. कल्ला ने रविवार को ही बीकानेर में जिला चिकित्सालय (सेटेलाइट हॉस्पिटल) में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए जिला कलक्टर को 45.32 लाख रुपये की स्वीकृति अपने विधायक कोष से जारी करने के निर्देश देते हुए अनुशंसा की थी। बीकानेर के जिला कलक्टर द्वारा इसके लिए आवश्यक स्वीकृति जारी कर दी गई है।

डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यहां चिकित्सा सुविधाओं, संसाधनों, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति में लगातार वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीकानेर के सैटेलाइट अस्पताल को शीघ्र ही 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा रहे है, इससे यहां 100 शैयाओं के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।

जलदाय मंत्री ने बताया कि बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में 2-3 बड़े ऑक्सीजन संयत्र स्थापित किए जाएंगे, इससे कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय को बाई पेप दिलाने के लिए भी उन्होंने गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव से वार्ता की है और उन्हें इनकी राज्य स्तर पर खरीद कर बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय सहित प्रदेश् के अन्य चिकित्सालयों को उपलब्ध कराने का परामर्श दिया है।

Labels:

राजस्थान पुलिस ने सिपाही भर्ती 2019 परीक्षा की आंसर की जारी की

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती 2019 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। राजस्थान पुलिस में 5000 से ज्यादा पदों के लिए हुई इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के आंसर की राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी आंसर की पा सकते हैं। राजस्थान पुलिस में 5438 पदों के लिए शुरू हुई इस भर्ती प्रक्रिया में 17.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सिपाही जीडी पद के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

डायरेक्ट लिंक- Rajasthan Police Constable Recruitment 2019 Answer Key

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 कुल 86 यूनिटों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें जयपुर, अजमेर, अलवर समेत 83 यूनिटों का रिजल्ट 13 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया था।


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 कुल 86 यूनिटों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें जयपुर, अजमेर, अलवर समेत 83 यूनिटों का रिजल्ट 13 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया था।




Labels:

कोरोना अपडेट:सेम्पलिंग कम हुई तो 400 के पास,रिकवरी से राहत

बीकानेर बुलेटिन






कुल सेम्पल- 1155
पॉजिटिव- 396
रीकवर-. 822
कुल एक्टिव केस- 8694
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 20
होम क्वारेन्टइन- 7732
कन्टेन्टमेंट जोन- 9
352 माइक्रो कंटेनमेंट

बीकानेर में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। रविवार को मात्र 1155 सेम्पल लिए गए जिसमें से 396 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं।

Labels:

बीकानेर:एम्बूलेंस और शव वाहन का किराया निर्धारित, अधिक राशि वसूलने पर होगी कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

बीकानेर, 10 मई। कोविड संक्रमण के मद्देनजर एम्बूलेंस और शव वाहन का किराया निर्धारित किया गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को इससे संबंधित पोस्टर का विमोचन किया।

मेहता ने कहा कि यदि किसी एम्बूलेंस अथवा शव वाहन संचालक द्वारा जरूरमंद लोगों से निर्धारित से अधिक किराया वसूला जाता है, तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए तथा बताया कि यह पोस्टर पीबीएम, जिला अस्पताल सहित उन स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहां इन वाहनों का उपयोग होता है।

यह रहेंगी दरें

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा एम्बूलेंस के लिए प्रथम 10 किमी तक 500 रुपए निर्धारित किए हैं, जिसमें आना व जाना सम्मिलित है। वहीं 10 किमी से अधिक दूरी होने पर नियमानुसार प्रति किमी के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। इसमें मारुति वैन, मार्शल, मैक्स आदि का 12.50 रुपए प्रति किमी, टवेरा, इनोवा बोलेरो, क्रूजर, रायनो आदि का 14.50 रुपए प्रति किमी तथा अन्य बड़े एंबुलेंस व शव वाहन का 17.50 रुपए प्रति किमी शुल्क निर्धारित किया गया है। ए.सी. वाहन होने पर 1 रुपए प्रति किमी अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

पीपीई किट का लगेगा अतिरिक्त शुल्क

विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड मरीज एवं शव को लाने-ले जाने के दौरान चालक की सुरक्षा के लिए पीपीई किट एवं सैनिटाइजेशन का व्यय प्रति चक्कर 350 रुपए अतिरिक्त वसूल किए जा सकेगा। किसी भी वाहन का रात्रि का अतिरिक्त किराया व उपयोगकर्ता से धुलाई करने का अतिरिक्त चार्ज नहीं होगा।

जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि एंबूलेंस तथा शव वाहन, सामान्यतया वापसी यात्रा में उपयोग में नहीं लिए जा सकते, इस कारण 10 किमी से अधिक चलने पर वाहनों को प्रथम 10 किमी के अतिरिक्त चलने वाली दूरी को दुगुना करने के पश्चात कुल किलोमीटर की गणना की जाएगी।  
राउंड द क्लाॅक कंट्रोल रूम गठित

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित दरों से अधिक किराया वसूले जाने पर प्रभावी रोक लगाने तथा जरूरतमंद लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा राउंड द क्लाॅक कंट्रोल रूम गठित किया गया है। इसमें प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक परिवहन निरीक्षक करणाराम (मो.96021-81699), दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक अशोक कुमार शर्मा (मो.96360-83334) तथा रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक जयनारायण पूनिया (मो.94611-59304) की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी वाहन चालक द्वारा निर्धारित से अधिक किराया वसूला जाता है, तो इन मोबाइल नंबरों पर एम्बूलेंस के पंजीयन नंबर सहित शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायत प्राप्ति के बाद तुरंत प्रभाव से उड़नदस्ता प्रभारी को सूचित करते हुए कार्यवाही करवानी होगी। जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर को इसका ओवरआॅल प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Labels:

बीकानेर:श्रमिकों के लिए सभी निर्माण इकाईयों को इस आईडी पर देनी होगी सूचना,जारी हुई गाइडलाइंस

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। 10 मई से लगने वाले लॉक डाउन के दौरान छोटी-बड़ी निर्माण इकाईयां अनुमत रहेंगी। निर्माण इकाईयों के लिए के कर्मचारियों व माल वाहनों के लिए प्रशासन ने नियम तय किए हैं। इसके तहत फैक्ट्री मालिक को अपने कर्मचारियों के नाम नंबर, माल ढ़ोने वाले वाहन के नंबर व समय आदि की पूरी जानकारी कलेक्टर ऑफिस को देनी होगी। यह जानकारी बीकानेर कलेक्टर की ईमेल आईडी (dm-bik-rj@nic.in) पर भेजनी होगी। सूचना ईमेल करके कलेक्टर ऑफिस के लैंड लाइन नंबर 0151-2226000 पर भी सूचित करना होगा। 

इसके अतिरिक्त फैक्ट्री मालिक द्वारा अपने कर्मचारियों को कार्ड जारी किए जाएंगे। फैक्ट्री आते जाते समय कर्मचारियों को यह कार्ड अपने पास रखना होगा। इस कार्ड में कर्मचारी का नाम, पद, नंबर व समय आदि जानकारी लिखनी होगी। वहीं अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर जरूरी होंगे।

समस्त उद्योग एवं निर्माण से सम्बन्धित इकाईयों द्वारा अपने कार्मिकों / श्रमिकों को ऑनलाइन वेब पोर्टल https://covidinfo.rajasthan.gov.in — > e – Intimation by Industries पर अप्लाई कर प्राप्त किये गये आई – डी कार्ड ( मूल / हार्ड कॉपी ) उद्योग / निर्माण इकाई द्वारा अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर मय सील सभी कार्मिकों /श्रमिकों को उपलब्ध कराना होगा।

ऑनलाइन वेब पोर्टल https://covidinfo.rajasthan.gov.in – > Intimation by Industries से जनरेट किया गया One Hour Transit Pass ( मूल / हार्ड कॉपी ) उद्योग / निर्माण इकाई द्वारा अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर मय सील सभी कार्मिकों / श्रमिकों को उपलब्ध कराना होगा जिससे लॉकडाउन के दौरान आवागमन में सुविधा हो ।


मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान पापड़, भुजिया सहित अन्य सभी निर्माण इकाईयों को संचालन की अनुमति रहेगी।







Labels:

राजस्थान:चार महिलाओं ने महंत के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

बीकानेर बुलेटिन







राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में चार महिलाओं ने आश्रम के एक महंत के खिलाफ उनसे आश्रम में कथित दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार की तीन पीडि़त महिलाओं ने आश्रम के महंथ शैलेन्द्र मेहता के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज करवाया जबकि एक अन्य महिला ने बुधवार को मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलायें आश्रम में सत्संग और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए जाया करती थी।

उन्होंने बताया कि पीड़िताओं ने बताया कि वे और उनके परिजन कई सालों से आश्रम जाया करते थे। उन्होंने कहा कि सेवा के नाम पर वे कुछ दिन आश्रम में रूका करती थीं उसी दौरान आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म किया। अधिकारी ने बताया कि मामला उस समय उजागर हुआ जब एक पीडि़त महिला ने अपने पति को उसकी छोटी बेटी को तपस्वी आश्रम में ले जाने से रोक दिया था।

उन्होंने बताया कि पीडि़त महिला ने आरोपी द्वारा उसके साथ किये गये कारनामों का खुलासा किया। आरोपी बाबा ने दो अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा ही कृत्य किया था। पीड़ित महिला के परिजनों ने साहस दिखाते हुए आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करवाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Labels: ,

हेमंत बिस्वा सरमा बने असम के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल जगदीश मुखी ने दिलाई शपथ

बीकानेर बुलेटिन





दिसपुरः बीजेपी के नेता हेमंत बिस्वा सरमा असम को असम का मुख्यमंत्री बनाया गया है. राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें शपथ दिलाई. श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हुआ. रविवार के दिन हेमंत विस्वा सरमा को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल और उसके बाद फिर असम में एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था. उनके शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. सरमा के साथ-साथ कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.

एनडीए को दूसरी बार बहुमत


राज्य विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसके लिए बैठकों का दौर जारी था. एक हफ्ते तक चली अलग-अलग बैठकों के बाद यह तय हुआ कि सरमा राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. 


बता दें कि हाल में हुए असम विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एनडीए को लगातार प्रदेश में दूसरी बार स्पष्ट बहुमत मिला है.


बैठक में सर्बानंद सोनोवाल ने सरमा के नाम का प्रस्ताव रखा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास और हाफलांग से नव निर्वाचित विधायक नंदिता गार्लोसा ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया. बैठक में किसी भी अन्य नेता के नाम का प्रस्ताव नहीं रखा गया जिसके बाद साफ हो गया कि सरमा राज्य के अगरले मुख्यमंत्री होंगे.

Labels: ,

खत्म होगा टीके का संकट, जुलाई से देश में ही होगा रूस की स्पूतनिक-वी का उत्पादन

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना की भयावह दूसरी लहर के बीच लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहते हैं। लेकिन, टीके का उत्पादन कम है। देश में निर्मित दो टीके अभी लगाए जा रहे हैं, जबकि आयातित स्पूतनिक वी टीके को भी जल्द कार्यक्रम में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने टीकाकरण के लिए मिशन कोविड सुरक्षा शुरू किया है, जिसकी जिम्मेदारी संभाल रही हैं जैव प्रौद्यौगिकी विभाग की सचिव डॉ. रेनु स्वरूप। एक ई-मेल साक्षात्कार में टीकों की उपलब्धता बढ़ाने और नए टीकों को लेकर कई जानकारियां साझा कीं।

टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए और कंपनियों को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा?

कोवैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के क्षमतावान टीका निर्माताओं की पहचान की गई है। अब भारत बायोटैक की तकनीक इन निर्माताओं को हस्तांतरित करने को लेकर बातचीत की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही योग्य निर्माताओं को तकनीक दी जाएगी।

स्पूतनिक वी टीके को मंजूरी दी गई है। आयात शुरू हो गया है, लेकिन देश में इसका उत्पादन कब शुरू होगा?

टीका देश में पहुंचना शुरू हो चुका है। एक खेप आ चुकी है। जल्द ही इसे भी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लगाना शुरू किया जाएगा। इस महीने के अंत तक 30 लाख और स्पूतनिक टीके की खुराक भारत पहुंचेंगी। साथ ही देश में इस टीके का उत्पादन शुरू करने के लिए रेड्डी लेबोरेटरी के अलावा पांच अन्य कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। इनमें हेटेरो बॉयोफॉर्मा, विरचोव बॉयोटैक, स्टेलिस बॉयोफॉर्मा, ग्लैंड बॉयोफॉर्मा तथा पैनाशिया बॉयोटैक शामिल हैं। हमारी कोशिश है कि जुलाई से देश में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।

Labels: