बीकानेर में रविवार को भी होगा ऑन स्पॉट टीकाकरण
बीकानेर बुलेटिन
Live news,बीकानेर का लोकल चैनल, हर पल की खबरें आप तक
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
विद्युत उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए सोमवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि सोमवार को प्रातः 7 बजे से पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआं, दाऊजी मन्दिर रोड़, चूनगरों का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डागा चौक, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, रेगरों का मौहल्ला, कृषि मण्डी, रोडवेज बस स्टैंड, सागर होटल, उरमूल डेयरी, बसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर) आदि क्षेत्रों में 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
राज्य के प्राइवेट स्कूल्स में पच्चीस प्रतिशत सीट्स पर इकोनोमिक वीकर स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। अब 11 अक्टूबर से इसके लिए फार्म फिलिंग शुरू होगा और 28 नवम्बर तक ये प्रोसेस चलेगा। शिक्षा विभाग ने राज्य के महात्मा गांधी स्कूल में एडमिशन प्रोसेस पूरा करने के बाद प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन शुरू किया है। ये काम इतने विलम्ब से हो रहा है कि आधा सत्र बीत गया।
प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक चंद्र किरण पंवार ने टाइम फ्रेम जारी करते हुए बताया कि 11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पेंरेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। 27 अक्टूबर को लॉटरी जारी की जायेगी। इसी आधार पर 28 अक्टूबर तक स्कूल संबंधित स्कूल में रिपोर्टिंग करेंगे। तीन नवम्बर तक रिपोर्टिंग की जा सकेगी। इसके बाद फार्म की जांच 9 नवम्बर तक की जायेगी। आवेदन फार्म में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसमें करेक्शन के लिए 15 से 18 नवम्बर तक का समय दिया गया है। इसके बाद 28 नवम्बर तक स्कूल व पेरेंट्स मिलकर ऑनलाइन चयन करेंगे व स्टूडेंट्स को अपने आवेदन क्रमांक से लॉगिन कर सहमति दी जायेगी। इसके बाद भी अगर स्कूल में सीट रिक्त रह जाती है तो 30 नवम्बर को फिर से एनआईसी की ओर से सीट आवंटित की जायेगी।
पहली बार इतना विलम्ब
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की शुरूआत के बाद ये पहला अवसर है जब नवम्बर तक एडमिशन प्रोसेस चल रहा है। दरअसल, इस साल तीन सौ से ज्यादा अंग्रेजी माध्यम के इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं। सरकार चाहती है कि पहले इन स्कूल में सीट फुल हो जाये, उसके बाद अन्य स्कूल में एडमिशन दिया जाये।
महात्मा गांधी स्कूल में वेटिंग लिस्ट
इस बार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के लिए पेरेंट्स में जबर्दस्त उत्साह देखा गया है। अधिकांश स्कूल में लंबी चौड़ी वेटिंग लिस्ट है। लिमिटेड सीट पर एडमिशन करने के लिए सरकार का दबाव है। ऐसे में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर के नोखा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेघ सिंह पर हमला करने के मामले में पुलिस को दो दिन बाद सफलता मिल गई है। लाठियों व सरियों से पैरों पर वार करने के इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
नोखा थानाधिकारी ईश्वरचंद जांगिड़ ने बताया कि रामकुमार, हरि सिंह व गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन तीन के साथ ही पुलिस ने वो बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है, जिसमें सवार होकर मारपीट करने पहुंचे थे और बाद में इसी से फरार भी हो गए। मेघ सिंह ने एफआईआर में ओम प्रकाश फौजी,राम कुमार बिश्नोई, बृजलाल सारण, गुलाब सिंह, हरि सिंह, किशन सिंह, भंवर सिंह, पप्पू सिंह, भाईड़ा पुत्र मनीराम, रामकुमार बिश्नोई सहित पांच-छह अन्य लोगों पर हमले का आरोप लगाया था।
क्या है मामला
सात अक्टूबर की शाम मेघ सिंह जब करणी माता मंदिर के दर्शन करके देशनोक से आ रहे थे तो रास्ते में गाड़ी रोककर मेघ सिंह को बाहर निकाला। फिर चार जनों ने मिलकर जमकर मारपीट की। इस दौरान लाठियों व सरियों से हमले करने का एक वीडियो भी बनाया गया। ये वीडियो वायरल हो गया। जिसमें चार युवक तब तक मेघसिंह पर वार करते रहे जब तक वो खुद थक नहीं गए। उसकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी।
Source:DB