Wednesday, November 30, 2022

गंगाशहर में सर्विस सेंटर से चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।गंगाशहर के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के सर्विस सेंटर से ताले तोड़कर ऑटो की बेट्रिया चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 29 नवम्बर को प्रार्थी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। प्रार्थी ने बताया था कि उसका इलेक्ट्रिक सर्विस सेंटर है। जिसके बाड़े के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने बेट्रिया चोरी कर ली। जिस पर पुलिस ने आज जांच के दौरान गोपेश्वर बस्ती निवासी मोहम्मद अली, गोपेश्वर बस्ती निवासी प्रेमरतन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चुराई गयी बेट्रियों को बरामद किया गया है। आरोपी प्रेमरतन उफ्र ढ़कणिया शातिर नकबजन है और प्रदेश में विभिन्न थानों में करीब 60 मुकदमें दर्ज है। पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ कर रही है। पुलिस को पुछताछ में कई चोरियों के राज से पर्दा उठने की आंशका है।

Labels:

बीकानेर में इस थाना इलाक़े में फायरिंग की सूचना से मचा हड़कंप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । सदर थाना इलाक़े में फायरिंग की सूचना सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के पंवारसर कुंए के पास करीब सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर एसआई जीतराम से बातचीत की तो उन्होंने बताया की पंवारसर कुंए के पास फायरिंग की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुँचे और फायरिंग के बारे में दस्तीक की, लेकिन स्पष्ट नहीं हो पाया की फायरिंग हुई या नहीं। मौके से कोई बरामदगी नहीं हुई। साथ ही उन्होंने बताया की कटिंग को लेकर विवाद उपजा था। बाद शाम को फ़ायरिंग की गई, ऐसी बात सामने आई है। इस घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष से कोई परिवाद नहीं दिया गया है।

Labels:

बीकानेर से शर्मसार कर देने वाली खबर: चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात, बच्ची की हालत नाजुक

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना इलाके में एक शर्मसार करने वाली घटना समाने आई है । मिली जानकारी के अनुसार व्यास कॉलोनी में एक चार वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में राजस्थान के बाहर का परिवार रहता है उसकी परिवार का साथ जानकारी रहता है जिसने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात की है । आरोपी भी नाबालिग है । पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है ।

Labels:

मुख्यमंत्री गहलोत को काले झंडे दिखाये,भाजयुमो कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

बीकानेर बुलेटिन



प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए जहां उन्होंने रोजगार मेले में शिरकत की वही इससे पहले बीकानेर पहुंचने पर हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया।

जब मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपैड से रोजगार मेले की ओर जा रहा था तब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री गहलोत को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। मुख्यमंत्री गहलोत का काफिला जब डूंगर कॉलेज से पंचशती सर्किल की ओर जा रहा था तब रास्ते में भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष वेदव्यास के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काले झंडे फहराए। भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने जैसे ही काले झंडे लेकर विरोध किया तभी पुलिस ने उन्हें फौरन अपनी गिरफ्त में ले लिया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का अभी तक कोई फुटेज सामने नहीं आया है।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को अपनी गिरफ्त में लेकर जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना पहुंची। इस पूरे मामले में पुलिस ने भाजयुमो नेता वेद व्यास, मदन सोनी, ऋषि पारीक और दुष्यंत तंवर को गिरफ्तार कर लिया।

Labels:

ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। ट्रेन के चपेट में आने से नौजवान युवक की मौत हो गई। घटना आज सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आसपास मलकीसर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर महाजन की तरफ होना बताया जा रहा है।

जहां युवक की दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। सूचना पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कपूरीसर निवासी बाबू खां के रूप में हुई। जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर है।  यह जानकारी टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने दी।

Labels:

कार ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, छह जने घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में कार ने टैक्सी को टक्कर मार दी , जिससे टैक्सी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कार व टैक्सी में सवार छह जने घायल हो गए । घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है । नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि हादसा सालासर टोल प्लाजा के पास हुआ । यहां एक कार चालक ने आगे चल रही टैक्सी को टक्कर मार दी , जिससे टैक्सी में सवार महेन्द्र पुत्र तुलछीराम , हरीसिंह पुत्र भंवरसिंह , रूपाराम पुत्र लालूराम एवं मनोज पुत्र रामचन्द्र मेघवाल सवार थे । वहीं कार में निशा 28 , लोकेन्द्र 10 , 1 प्रिया 8 एवं एक चालक था । हादसे में सभी लोग घायल हो गए । घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए , जहां महेन्द्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । वहीं शेष का उपचार किया जा रहा है । इस संबंध में मनोज की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । कार में सवार लोगों ने ली थी लिफ्ट जानकारी के अनुसार निशा , लोकेन्द्र व प्रिया बांगड़सर से आकर 860 सडक़ किनारे खड़े होकर बीकानेर आने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे । तभी एक कार आई , जिसे उन्होंने रुकवा कर लिफ्ट ली । यहां सालासर टोल प्लाजा के पास कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए आगे चल रही टैक्सी को टक्कर मार दी । हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया । हादसे का पता चलने पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया

Labels:

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत पहुंचे बीकानेर, हेलीपेड पर किया भव्य अभिनंदन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 30 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर बुधवार प्रातः बीकानेर पहुंचे। यहां बीएसएफ हेलीपैड पहुंचने पर शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला,  पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, भूदान बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कड़वासरा, संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन, महा निरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, बीएसएफ महा निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ तथा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने उनकी अगवानी की। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल तथा रोजगार एवं कौशल विकास राज्यमंत्री अशोक चांदना मुख्यमंत्री के साथ आए। इस अवसर पर यशपाल गहलोत, अनिल कल्ला, हजारीमल देवड़ा, जियाउर रहमान, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मक़सूद अहमद, गोपाल गहलोत, रवि पुरोहित, मनोज किराडू, डॉ अशोक धारणिया, डॉ तनवीर मालावत, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, पूगल प्रधान गौरव चौहान, शिवलाल गोदारा, हारून राठौड़, सुनीता गौड़, राहुल जादूसंगत, शशिकला राठौड़, दिलीप बांठिया,  बिशनाराम सियाग, पार्षद जावेद पड़िहार, इकबाल समेजा, अब्दुल मजीद खोखर, श्रवण रंगा, सरकार व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Labels:

पशु को बचाने के चक्कर में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक कि मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कार पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पड़े सीसी ब्लॉक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार बीकानेर के व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक तीन माह की बच्ची भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 4 निवासी नितिन सेतिया अपनी मां कृष्णा देवी, पत्नी कनिका, बेटी मिशिका एवं बीकानेर के सादुलगंज निवासी मामा जयलाल छाबड़ा के साथ रावतसर में एक शादी समारोह में शामिल होकर सोमवार मध्य रात्रि वापस जैतसर लौट रहे थे। इसी दौरान सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे 94 पर गांव 13 एसडी के पास सडक़ मार्ग पर पशु को बचाने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतरकर सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांचों जने घायल हो गए। घायल सदस्यों में से एक जने ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद परिजन वेदप्रकाश सेतिया और मनीष सुखीजा मौके पर पहुंचे व घायलों को उपचार के लिए सूरतगढ़ के निजी चिकित्सालय लेकर गए। जहां उपचार के दौरान जयलाल छाबड़ा की मौत हो गई। वहीं नितिन सेतिया को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। जबकि कृष्णा aदेवी, कनिका, मिशिका (3 माह) का सूरतगढ़ के निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।


ब्लॉक न होता तो बच जाती जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर यदि ब्लॉक नहीं होता तो कार खेतों में निकल जाती। इससे जान बच सकती थी। ब्लॉक से टकराने के बाद कार के आगे का हिस्सा पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एयर बैग खुलने से अन्य सदस्यों की जान बच गई। कार के ब्लॉक से टकराने के बाद कार में सवार नितिन ने चोटिल होने के बाद भी अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके चलते परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर बिना देरी के पहुंच गए तथा घायलों का चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनका शीघ्र इलाज शुरू कर दिया गया। हादसे में मृतक जयलाल छाबड़ा बीकानेर में मेडिकल स्टोर चलाते थे। वहीं घायल नितिन का जैतसर में ओटोमोबाइल का शोरूम है।

Labels:

बस से लौट रहे थे, बैग में रखे आभूषण व रुपये चोरी

बीकानेर बुलेटिन





श्रीडूंगरगढ़. बस में रखे बैग से आभूषण व रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घूमचक्कर के पास सिंधी कॉलोनी निवासी मोहम्मद रफीक अपनी पत्नी के साथ विवाह समारोह में शामिल होकर सोमवार को सुजानगढ़ से श्रीडूंगरगढ़ बस से लौट रहे थे। वह श्रीडूंगरगढ़ में बस उतर कर घर पहुंचे। जब अपना बैग खोला तो उनके होश उड़ गए। उनके बैग में रखे सोने-चांदी के आभूषण ओर 8-10 हजार गायब थे। पीडि़त ने बताया कि कपड़े की बैग के ताला लगा हुआ था। बैग की चेन काटकर चोर ने गहने व नगदी रुपये निकाल लिए। बाद में थाने में इसकी सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Labels:

खेत में सो रही विवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। लूणकरनसर में खेत की ढाणी में घुसकर विवाहिता से बलात्कार करने के आरोप में एक जने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि पीडि़ता ने आरोपी राजू नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी उसका पड़ौसी है। 27 नवम्बर 2022 की रात को उसका पति खळे पर सो रहा था तथा वह बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रही थी। तब आरोपी राजू नायक रात 11 बजे वहां आ गया। उसके मुंह को हाथ से दबाकर इसके बाद बलात्कार किया।

Labels: