Tuesday, February 2, 2021

अवैध खनन में लगी मशीने हो जब्त-मेहता अवैध खनन और हथकड़ शराब वाले क्षेत्रों का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 2 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा मंगलवार को कोलायत तहसील के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने तहसील क्षेत्र में अवैध माइनिग और अवैध एवं हथकड़ शराब के बारे में जमीनी हकीकत को देखा।

जिला कलक्टर राड़ो की ढाणी, गंगापुरा, टोकला और छनेरी गांव में ग्रामीणों से रूबरू हुए और समझाइश की कि अवैध शराब और हथकड़ शराब किसी भी सूरत में नहीं निकाली जाए। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई हथकड़ शराब व अवैध शराब का कारोबार करते है, उसकी सूचना पुलिस एवं जिला प्रशासन को दी जाए। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा और उसे एक बहुत इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग घरों के अन्दर शराब बना रहे है उसे तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि गांवों में अगर कोई इस धंधे में लिप्त पाए जाते है तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कारवाई की जाए। गांव टोकला में बताया गया कि सोमवार को ही इस गांव में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध कारवाई की गई थी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एक साल पहले इस गांव में शराब पीने पर पाबंदी लगाई थी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता था। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि पहले के तरह ही गांव में अब शराब बंदी का निर्णय लेकर उदाहरण पेश करे। अगर गांव में शराब बेचना, निकालना और पीना बंद कर दिया जाता है तो इस गांव के बारे मुख्यमंत्री को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने टोकला गांव में ग्राम पंचायत का भवन बनाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भवन के लिए शीघ्र भूमि तलाश करे ताकि भवन तैयार हो सके। उन्होंने यहां मनरेेगा में कार्य स्वीकृत करने के भी निर्देश दिए।

अवैध माइनिंग का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गंगापुरा, मटोवतान,रोडा की ढाणी क्षेत्र में क्ले की माइनिंग का निरीक्षण किया और माइनिंग इंजीनियर को निर्देश दिए कि खनन वाले क्षेत्रों में पिलर लगाकर साइनिंग बोर्ड लगाए। उन्होंने गंगापुरा में वैध व अवैध माइनिंग की जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि क्षेत्र में जितनी भी खाने है उसकी सूची उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने गांव मटोवतान में क्ले की माइनिंग को देखा और पूछा कि यह किसकी खान है। उन्हें बताया गया कि यहा अवैध माइनिंग हो रही है। इस पर उन्होंने माइनिंग इंजीनियर को निर्देश दिए कि ऐसी कितनी खाने है उसकी सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से राजस्व और राॅयल्टी का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी भी मशीने अवैध खनन में लगी है उसे जब्त किया जाए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को भी निर्देश दिए कि राजस्व पटवारी लगाकर अवैध खनन करने वालो की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार, सी.ओ. पुलिस ओमप्रकाश किलानिया, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार हरी सिंह, आबकारी निरीक्षक एच.आर.राठौड़, माइनिंग इंजीनियर आर.एस. बलारा साथ रहे।

Labels: ,

अब बीकानेर की जनता फोन कॉल से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे,महापौर ने किया कॉल सेंटर व कंट्रोल सेंटर का उदघाटन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर की जनता की समस्याओं के स्थायी समाधान एवं नगर निगम के संसाधनों की प्रभावी मोनिटरिंग हेतु आज महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित , उपमहापौर श्री राजेंद्र जी पंवार तथा आयुक्त ए एच गौरी द्वारा नगर निगम मुख्य कार्यालय में कॉल सेंटर व कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया गया | नगर निगम में बने कॉल सेंटर में अब बीकानेर की जनता 0151-2946367 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा पायेंगे | कॉल सेंटर बन जाने से अब आमजन को भारी राहत मिलेगी | जनता को अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए यहाँ वहां घूमना नहीं पड़ेगा | निगम के किसी भी विभाग से जुडी कोई भी समस्या या शिकायत अब इस हेल्पलाइन नं. पर दर्ज हो सकेगी | साथ ही नगर निगम की एंड्राइड एप बीकानेर समाधान से प्राप्त शिकायतों को भी इसी कॉल सेंटर से आगे सम्बंधित अधिकारी को भेजा जाएगा तथा शिकायत पर हुए निदान से भी एप के माध्यम से सूचित किया जाएगा | बीकानेर समाधान पर शिकायतकर्ता कभी भी अपनी शिकायत की स्थिति एवं उसपर की गयी कार्यवाही को देख पायेंगे |

नगर निगम स्वामित्व एवं अनुबंधित सभी संसाधनों पर अब निगम के कंट्रोल सेंटर के माध्यम से पैनी नजर रखी जायेगी | निगम में बने नए कंट्रोल सेंटर में जीपीएस की सहायता से कंप्यूटर के माध्यम से सभी संसाधनों की ट्रैकिंग की जा सकेगी | ऐसे में यह सुनिश्चित किया जा सकेगा की संसाधन कहाँ एवं कितनी देर कार्यक्षेत्र में मौजूद रहे | कॉल सेंटर एवं कंट्रोल सेंटर की रिपोर्ट प्रतिदिन आयुक्त एवं महापौर को प्रस्तुत की जायेगी ताकि प्रभावी मोनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके |

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बताया की आमजन से प्राप्त शिकायतों एवं उनके निवारण ना होने की स्थिति को देखते हुए नगर निगम में कॉल सेंटर एवं कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गयी है | कॉल सेंटर में फोन कॉल एवं बीकानेर समाधान एप के माध्यम से जनता अपनी शिकायत दर्ज करवा पायेगी जिसे सम्बंधित अधिकारी को भेजा जाएगा तथा अधिकारी द्वारा निवारण करवाने पर सम्बंधित शिकायतकर्ता को फोन एवं एप के जरिये सूचित किया जायेगा |

शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर ही शिकायत को बंद किया जाएगा | कई बार ऐसा देखा गया है निगम के संसाधन अपने कार्यक्षेत्र में कम समय अथवा अनुपस्थित रहते हैं ऐसे में जीपीएस की सहायता से कंट्रोल सेंटर में उन पर कड़ी नजर रखी जायेगी | नगर निगम सदैव आमजन की सेवा के लिए तत्पर है और भविष्य में भी आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए प्रभावी प्रबंधन किया जाएगा |

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के सभी पार्षदगण, उपायुक्त अलका बुरड़क, मुख्य लेखाधिकारी गोपाल जी शर्मा तथा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन उद्यान निरीक्षक सुनील जावा द्वारा किया गया |

Labels: ,

छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 28 फरवरी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 2 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आॅन लाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है। उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी. पंवार ने बताया कि महामारी कोविड के कारण विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा आगामी कक्षा में प्रमोट किये जाने के प्रमाण पत्र जारी नही किये जाने तथा शिक्षण संस्थानों की मान्यता जारी नहीें होने के कारण अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Labels: ,

अभी नहीं तो कभी नहीं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कॉविड वैक्सीन लगवाने का आख़री मौका

बीकानेर बुलेटिन


बुधवार को एक साथ 60 केंद्रों पर लगेगा मंगल टीका 

4 फरवरी को राजस्व तथा 5 व 6 फरवरी को नगर निकायों के कर्मचारियों को मिलेगी कोविड वैक्सीन




बीकानेर, 2 फरवरी। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का पहला चरण बुधवार को पूरा होने जा रहा है। 16 जनवरी से शुरू विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों व स्वास्थ्य से जुड़े अन्य फ्रंटलाइन कार्मिकों को कोविड टीकाकरण करवाने का अवसर दिया गया। जिले के समस्त सरकारी निजी चिकित्सा संस्थानों, आईसीडीएस कार्मिकों के लिए बुधवार का दिन अंतिम अवसर के रूप में रहेगा जब वह कोविड 19 के विरुद्ध वैक्सीन लगवा सकेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार बुधवार को एक साथ 60 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र के लिए एसडीएम जिला अस्पताल, गंगशहर अस्पताल, कोठारी हॉस्पिटल, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएचसी व पीएचसी पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो भी कार्मिक,चाहे किसी भी कारण से, अब तक टीकाकरण से वंचित रहे हैं, उनके लिए वैक्सीन लगवाने का यह अंतिम मौका होगा। जिन्हें एसएमएस द्वारा सूचना मिली है अथवा किन्ही कारणों से नहीं मिली है, परंतु वह रजिस्टर्ड है तो उन्हें 3 फरवरी को अपने नजदीकी कोई टीकाकरण केंद्र पर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लेनी होगी। इसके बाद दूसरे चरण में राजस्व विभाग तथा नगर निकायों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के टीकाकरण का अभियान शुरू किया जाएगा। 4 फरवरी को जिला कलेक्ट्रेट, समस्त उपखंड अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण करने के लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर सहित समस्त उपखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे जबकि 5 व 6 फरवरी को नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़, नोखा, देशनोक तथा नगर निगम बीकानेर के अधिकारी व कर्मचारी कोविड वैक्सीन लगवा सकेंगे। नगर निगम कार्मिकों के लिए एसडीएम जिला अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल गंगाशहर सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे जबकि नगर पालिका कार्मिकों के लिए संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके लगेंगे।

किस वर्ग के कितने लाभार्थी ?

अभियान के जिला सह नोडल अधिकारी एवं आर सी एच ओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के कारण 3 दिन के लिए अभियान को अल्प विश्राम दिया गया था। इस दौरान केवल पीबीएम अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व फोर्ट डिस्पेंसरी में ही कोविड टीकाकरण जारी रखा गया था। उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम चरण के लिए कुल 16808 स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण किया गया था जिसमें से 12,968 के लिए सत्र प्लान कर बुलाया गया। इनमे से 9,899 ने वैक्सीन लगवा ली है शेष स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 3 फरवरी को आखरी मौका रहेगा टीका लगवाने का। उन्होंने बताया कि बुधवार को अब तक की सर्वाधिक संख्या में सत्रों का आयोजन होगा जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रत्येक खंड के लिए जिला स्तर से 1-1 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में सत्रों की सघन मॉनिटरिंग करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि एक भी लाभार्थी मौके से वंचित न रहे। डॉ गुप्ता ने बताया कि राजस्व विभाग के 567 जबकि नगर निकायों के 2025 अधिकारी व कर्मचारी टीकाकरण के लिए को-विन सॉफ्टवेयर पर पंजीकृत किए गए हैं।



Labels: ,

बीकानेर अभी हुई लूट की वारदात, बाइक सवार लुटेरों ने फिर की व्यपारी से लूट !

बीकानेर बुलेटिन



फड़बाजार के व्यापारी से अभी-अभी लूट होने की खबर सामने आई है। मुकीम बोथरा मोहल्ला, रांगड़ी चौक के पास मोटरसाइकिल पर आए लूटेरों ने व्यापारी नरसिंह दास अग्रवाल से रूपयों से भरा बैग लूटकर ले गए। लोगों में आक्रोश है। घटनास्थल पर शहर कोतवाली थाने के थानाधिकारी नवनीतसिंह मौके पर पहुंचे है। सीसीटीवी खंगाल रहे है।

Labels: ,

अवैध देशी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर- अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब पकड़ी हैं। पुलिस ने गशत के दौरान करते हुए 40 देशी शराब के पव्वे के साथ भंवरलाल पुत्र आसुराम निवासी कतरियासर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। गिरफ्तार आरोपी से अवैध देशी शराब की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही हैं।

Labels: ,

योग विज्ञान में दीपक शर्मा को मिला गोल्ड मेडल

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय के द्वारा योग विज्ञान विषय के होनहार छात्र दीपक शर्मा को 2021 के हाल ही में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। यह पदक उन्हें सत्र 2019 में आयोजित योग विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिया गया। गौरतलब है कि सबसे कम उम्र में योग विषय में पी. जी. डिप्लोमा में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले दीपक शर्मा बीकानेर से प्रथम छात्र है।

मूलरूप से बीकानेर निवासी दीपक शर्मा के पिता नन्दलाल शर्मा कलक्टर कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। दीपक शर्मा पिछले कई वर्षों से जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, स्वाधीनता दिवस, गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन, आर्मी, प्रशासनिक अधिकारियों एवं हजारों लोगों को योग सीखा चुके हैं।

 
दीपक शर्मा बताते हैं कि उन्हें योग करने की प्रेरणा अपने पिता से मिली और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा 17 वर्ष की आयु में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में श्रद्धेय स्वामी रामदेव के साथ मंच सांझा किया। वह अपनी इस उपलब्धि के लिए माता-पिता और विश्वविद्यालय के शिक्षकों का आभार प्रकट करते हैं और कहा कि यह पदक मेरे अपनों के नाम है जिन्होंने मुझ पर हमेशा भरोसा किया। उन्होंने कहा कि मेरा आगे का लक्ष्य योग-विज्ञान में शोध करना है।

Labels: ,

ऋषि व्यास बने यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया के स्टेट काॅर्डिनेटर राहुल को-काॅर्डिनेटर तथा रंगा स्टेट एक्जीक्यूटिव सदस्य नियुक्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 2 फरवरी। इंडियन यूथ कांग्रेस द्वारा बीकानेर के युवा कांग्रेस नेता ऋषि कुमार व्यास को सोशल मीडिया स्टेट काॅर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। व्यास की यह नियुक्ति यूथ कांग्रेस के नेशनल कनवीनर तथा राजस्थान के प्रभारी मनु जैन एवं राजस्थान यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमेन सत्वीर अलोरिया द्वारा की गई है। व्यास वर्तमान में बीकानेर पश्चिम विधानसभा से यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी हैं तथा मुख्यमंत्री की साइबर टीम के सदस्य माने जाते हैं। व्यास यूथ कांग्रेस का पहला निर्वाचित वार्ड अध्यक्ष रहे तथा पिछले दस सालों से पार्टी के सदस्यता अभियानों में सक्रिय रहे हैं। इसके अलावा वह अशोक गहलोत फैन्स क्लब बीकानेर के संयोजक हैं। व्यास ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री लोकेश शर्मा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति-नीति को युवाओं तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तथा पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश में सोशल मीडिया पर पार्टी और सरकार की योजनाओं एवं नीतियों का प्रचार करने के लिए नौ स्टेट काॅर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी हुए। इन आदेशों में बीकानेर के राहुल व्यास को स्टेट को-काॅर्डिनेटर तथा श्रवण रंगा को स्टेट एक्जीक्यूटिव सदस्य भी बनाया गया है। इस प्रकार यूथ कांग्रेस की इन नियुक्तियों में बीकानेर का दबदबा रहा है। इन नियुक्तियों पर राकेश उपाध्याय, शंकर ओझा, तोलाराम सियाग, रीतेश सेवग, गौरव व्यास, रवि कलवाणी, पवन व्यास, योगेश ओझा, महेश रंगा, वसीम फिरोज अब्बासी, राहुल जादूसंगत, नितिन वत्सस, भीखाराम मेघवाल, मनोज सेवग ‘मन्नू भाईजी’, अमित पुरोहित आदि ने प्रसन्नता जताई है।

Labels:

नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए बबलु पुत्र मदनलाल निवासी 6 बीजेड़ी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि 20 दिसम्बर को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी 18 दिसम्बर को स्कूल का बैग लेकर निकली थी। जो की वापस नहीं आयी। इस पर जांच अधिकारी पिंकी गंगवाल ने जांच शुरू की। नाबालिग का दुष्कर्म बाबत मेडिकल मुआयना करवाया गया हैं।

Labels: ,

बीकानेर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र मे एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बज्जू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानाराम पुत्र मूलाराम जाट ने पुलिस को बताया कि इन्द्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर हमें मौके पर पहुंचे और इन्द्रा की लाश को देखा तो उसके गले पर चोट के निशान व शरीर के अन्य स्थानों पर चोट के निशान थे। सुल्तानाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने इन्द्रा के पति राकेश, सास हिरादेवी, ससुर भंवरलाल, दादा ससुर गोमन्दाराम, भीवराज व ननद रामेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी कोलायत को दी गई है


Labels:

गंगाशहर: धोखाधड़ी ओर जानलेवा हमले करने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नेहा बनकर इंस्टाग्राम से जालसाजी करने व जानलेवा हमला करने के मामले में गंगाशहर के युवक सहित एक नाबालिग को नयाशहर पुलिस ने दबोच लिया है। सुजानदेसर निवासी लालचंद पुत्र पप्पूराम गहलोत को गिरफ्तार किया गया है, वहीं नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। इससे पहले प्रमोद विश्नोई नाम के शख्स की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि श्रीरामसर रोड़ निवासी भवानी शंकर पुत्र प्रभुदान चारण को इंस्टाग्राम पर नेहा नाम की आईडी से मैसेज आया था। कथित नेहा ने मैसेज में कहा कि मैं नेहा बोल रही हूं, मुझे आप से फ्लैट लेना है आप मुझसे मिलो। 24 अक्टूबर को नेहा ने फिर से मैसेज किया तो वह कल्ला पेट्रोल पंप के समीप उससे मिलने गया। वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे प्रमोद विश्नोई, लालचंद गहलोत व एक नाबालिग ने भवानी पर लाठी व लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। भवानी जोर जोर से चिल्लाया लेकिन वहां कोई बचाने वाला नहीं था। आरोपियों ने भवानी से मोबाइल व मोटरसाइकिल छीनी और भाग गए। हमले में परिवादी के काफी चोटें आईं। 

उल्लेखनीय है कि प्रकरण में गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में उनि पिंकी गंगवाल मय हैड कांस्टेबल विजय सिंह व कांस्टेबल बलवीर सिंह की टीम ने जांच व गिरफ्तार की। 

Labels: ,

बीकानेर अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



पुलिस थाना नयाशहर अवैध शराब बेचते अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना नयाशहर की कारवाई। मुल्जिमों के कब्जा से 141 देशी शराब के पव्वे बरामद। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान के तहत कारवाई। श्रीमान् जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमती प्रीति चन्द्रा आईपीएस के द्वारा बीकानेर शहर में अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ चलाये जा गये विशेष अभियान के अन्तर्गत अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री शेलेन्द्रसिह इन्दोलिया आईपीएस व वृताधिकारी वृत नगर सुभाष शर्मा आरपीएस के निकट सूपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचते हुए-

1. सतीश नाथ पुत्र गोपाल नाथ निवासी नत्थुसर बास भानी बाड़ी के पास बीकानेर ,

2 मुरली स्वामी पुत्र अमरदास स्वामी जाति स्वामी उम्र 26 साल निवासी विश्वकर्मा गेट, काली माता मन्दिर के पास सुथारों का मोहल्ला बीकानेर पुलिस थाना नयाशहर,

3. फारूख पुत्र गुलाब नबी निवासी प्रताप बस्ती पुलिस थाना नयाशहर को गिरफ्तार किया।

प्रथम प्रकरण में ओमप्रकाष सजनि, रघुवीर सिह कानि 1170 ने कार्यवाही करते हुए विवेक बाल स्कुल के पास भाटो का बास में मुल्जिम सतीश नाथ पुत्र गोपाल नाथ निवासी नत्थुसर बास भानी जी बाड़ी के पास बीकानेर को गिरफ्तार कर कब्जा से कुल 48 पव्वे देशी शराब बरामद कर थाना नयाशहर पर आबकारी अधि. में मुकदमा दर्ज किया गया। 

द्वितीय प्रकरण में सुरेन्द्र कुमार उनि. मय नरेश सिंह हैड कानि. 248, विनोद कुमार कानि . 434 मय सरकारी चालक अमर सिंह कानि. 1408 के द्वारा कार्यवाही करते हुए पूगल रोड पुलिया के नीचे मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर से मुल्जिम मुरली स्वामी पुत्र अमरदास स्वामी जाति स्वामी उम्र 26 साल निवासी विश्वकर्मा गैट, काली माता मन्दिर के पास सुथारों का मोहल्ला कानेर पुलिस थाना नयाशहर गिरफ्तार कर कब्जा से कुल 45 पव्वे देशी शराब बरामद कर थाना नयाशहर पर आबकारी अधि . में मुकदमा दर्ज किया गया । 

तृतीय प्रकरण में महावीरसिंह सउनि. मय संजय कानि.1033 , रामसिंह कानि. 1644 ने कार्यवाही करते हुए बाईपास रोड रामपुरा बस्ती बीकानेर से मुल्जिम फारूख पुत्र गुलाब नबी निवासी प्रताप बस्ती पुलिस थाना नयाशहर को गिरफ्तार कर कब्जा से कुल 48 पये देशी शराब बरामद कर थाना नयाशहर पर आबकारी अधि. में मुकदमा दर्ज किया गया ।

Labels: ,

बजट 2021 देश के हर वर्ग को प्रोत्साहन देने वाला बजट है : सुशीला कंवर राजपुरोहित

बीकानेर बुलेटिन




प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट 2021 विकास एवं आम आदमी को देखते हुए बनाया गया है। कोरोना आने से धीमी अर्थव्यवस्था को भी हर रूप से बढ़ावा दिया गया है साथ ही कारोबारियों को भी व्यापारिक दृष्टि से काफी प्रोत्साहन दिया गया है।

देश के विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में 217 नए प्रोजेक्ट 1 लाख करोड़ रुपए की लागत के, 7 नए टेक्सटाइल पार्क, राजमार्गों एवं सड़क निर्माण हेतु भी काफी अच्छी धनराशि आवंटित की गई है तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट हेतु 18000 करोड़ के भारी बजट का प्रावधान रखा गया है। 75 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठजनों के लिए अब ITR नहीं भरने की छूट दी गई है। हेल्थकेयर सेक्टर की बात करे तो कोविड वैक्सीन के लिए भी 35000 करोड़ का प्रावधान तथा प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 64000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

मेरी नजर में बजट देश के हर वर्ग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। प्रधानमंत्री जी तथा वित्त मंत्री जी की दूरदर्शिता से आगामी वर्षों में विकास के नए अध्याय लिखेगा।

सुशीला कंवर राजपुरोहित
महापौर, बीकानेर

Labels:

आम नहीं खास है बजट : महावीर रांका

बीकानेर बुलेटिन




मोदी सरकार द्वारा जारी आम बजट देश में विकास के नए आयाम रचेगा। कोरोना संकट के इस दौर में आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए राहत देने वाली अनेक घोषणाएं की हैं। खासतौर पर कोरोना वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ का ऐलान करने का तात्पर्य यह है कि कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए न सिर्फ भारी भरकम पैकेज का ऐलान किया, बल्कि कहा है कि जल्द ही दो और वैक्सीन देश में उपलब्ध होंगी। बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 49 से बढ़कर 74 फीसदी करने का प्रस्ताव भी निवेश के लिए लाभदायी है। सरकार ने सोना-चांदी से कस्टम ड्यूटी को घटाया है। इसका मतलब है कि अब सोना-चांदी सस्ता होगा। देश में पहली बार डिजिटल तरीके से जनगणना होगी। 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को टैक्स नहीं भरना होगा जैसे सराहनीय प्रयास आम बजट में किए गए हैं। 

पूर्व अध्यक्ष- नगर विकास न्यास, बीकानेर 

Labels: