Tuesday, October 12, 2021

पीबीएम जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान,कंही रेजिडेंट डॉ.मोहित के बेशर्म बोल से ना हो जाए सामना, एक ही लब्ज इसे फेंको उठाकर बाहर

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर । हाल ही में चल रहे डेंगू वायरस ने लगभग पूरे शहर को अपनी जद में ले लिया है, शहर के हर एक हिस्से से डेंगू मरीज इलाज के पीबीएम पहुंच रहे है। इन सबके इलाज के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों सहित रेजिडेंट व नर्सिंग कर्मी टीम बिना रुके बिना थके जुटे हुए है, तो वंही दूसरी तरफ पीबीएम में एकाध रेजिडेंट जो अपने हाथ मे डॉक्टरी का तमगा लिए हुए पूरे पीबीएम को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे । इनके सुर ताल किसी क्रिमिनल से कम नही लग रहे है । कुछ इस तरह की दादागिरी वाली फितरत लिए हुए पीबीएम में एक रेजिडेंट मोहित जो अपने आप को डॉक्टर बता कर गुंडागर्दी वाली भाषा के साथ मरीज के साथ आये हुए परिजन को धमका रहा था । 

घटना सोमवार की सुबह पीबीएम में K वार्ड की है जंहा मरीज के परिजन वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद लेडी डॉक्टर से ब्लड टेस्ट करवाने के लिए बात कर रहे थे उसी दरम्यान तू-तड़ाके करते हुए कथित डॉ मोहित मरीज के परिजन से उलझ गया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपने आप को बड़ा डॉक्टर बताते हुए मरीज के परिजनों से धमकाने लगा और गार्डों को कहा इसे बाहर फेंको । खैर मरीज के परिजन ने धैर्य का परिचय देते हुए इस बदतमीजी का जवाब देना मुनासिब नही समझा । अगर इसकी जगह कोई और होता तो शायद किसी बड़े वाद विवाद की स्थिती या मारपीट की वजह बन सकती थी । वंही यह जो बदतमीजी कथित डॉ मोहित ने जिसके साथ कि वो प्रतिष्ठित मीडिया के प्रतिनिधि थे, जिसका डॉ मोहित को भलीभांति ज्ञान था लेकिन फिर भी बेशर्मी से तू-तड़ाके करता रहा । ऐसे में बड़ा सवाल है कि जब एक मीडिया के प्रतिनिधि से ऐसे बदतमीजी की जा रही हो तो भला आम नागरिकों का क्या हाल होगा । बहरहाल इस मामले को लेकर पीबीएम सुपरिडेंट डॉ परमिंद्र सिरोही, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल मुकेश आर्य व सीनियर डॉ सुरेंद्र वर्मा को शिकायत की गई । सुपरिडेंट डॉ सिरोही ने बताया वे इस घटना से बेहद आहत हैं और इस मामले में डॉ. मोहित पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए जवाब तलब किया गया है।


गौरतलब है, संभाग के सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में रोजाना सैकडों की तादाद में मरीज इलाज के लिए आते है, तो वंही सैकड़ो मरीज बीमारी से निजात पाकर यंहा से विदा होते है । ऐसे में पीबीएम प्रशासन को चाहिए कि वो अस्पताल में बेहतर माहौल के लिए ऐसे झगड़ालु और बदतमीजी छवि वाले रेजिडेंट को चिन्हित कर उन्हें पाबंद करे ताकि यंहा आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा व पीबीएम की साख बनी रहे ।

ऐसे में आमजन से अपील है कि अगर आप पीबीएम जा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाये क्योंकि रेजिडेंट डॉ मोहित जो बदतमीजी अपने जुबां पर लिए रखता हैं कंही इससे अगर आपका पाला पड़ जाए तो तुरंत पीबीएम प्रशासन को सूचित करें ।

Labels: ,

उच्च शिक्षा मंत्री के प्रयासों से बसलपुर में स्कूल के लिए जमीन हुई आवंटित

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर,12 अक्टूबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत बसलपुर में शिविर आयोजित हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी के प्रयासों से ग्राम पंचायत बसलपुर में स्कूल के लिए जमीन आवंटित की गई। शिविर के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसलपुर के लिए बारह बीघा भूमि आवंटन के आदेश जारी किए गए। शिविर प्रभारी अमरसिंह बीका ने बताया कि प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में नौ लोगों को आबादी भूमि पट्टा वितरण,तीस लोगो को जॉब कार्ड वितरण,पांच लोगो का जन्म प्रमाणपत्र,सात लोगों को वृद्धावस्था पेंशन,एक व्यक्ति की पालनहार योजना, उन्हतर लोगो के शौचालय निर्माण संबंधी आवेदन का शिविर के दौरान ही मौके पर निस्तारण किया गया।इसके अलावा ग्राम पंचायत भुरासर में 21 बीएसडी आबादी हेतु 50 बीघा भूमि आवंटन भी किया गया।

Labels: ,

बीकानेर:सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 79वां जन्मदिन मनाया

बीकानेर बुलेटिन



 
बीकानेर। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 79वा जन्मदिवस बिग बच्चन फंस क्लब की तरफ से मनाया गया। क्लब के अध्यक्ष चंद्रेश व्यास व नारायण प्रसाद ने केक काटा। इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा अमिताभ बच्चन की लंबी आयु तथा स्वस्थ रहने की कामना की।

इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्यों में राजा बाबू व्यास यादवेंद्र व्यास उर्फ बबलू , अंशुल आचार्य, अखिलेश प्रताप, आनंद कुमार, धीरज व्यास, वेद व्यास, खुशी व्यास, सुमित रावत, जय, दिलीप प्रेम कुमार,बृज रतन, विकास, हिमेश, अगस्त्य आदि अमिताभ के  फिल्मी कैरिएर पर प्रकाश डाला तथा अमिताभ के गानों को अपने अपने अंदाज में सुनाया।

क्लब के अध्यक्ष चन्द्रेश व्यास ने सुबह हर चारा व गुड़ खिलाया तथा मिठाई बांटी तथा प्रोग्राम के अंत में कल्ब के सदस्यो में  नारायण  ने सभी को धन्यवाद दिया।

Labels: , , ,

घर-घर सर्वे, फोगिंग और एंटी लार्वल गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर मेहता ने की डेंगू की स्थिति की समीक्षा

बीकानेर, 12 अक्टूबर। डेंगू से बचाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एन्टी लार्वल गतिविधियों तथा फोगिंग का दायरा बढाया जाएगा। जिले के तीनों नगरीय निकायों तथा सभी ग्राम पंचायतों में जागरूकता की गतिविधियां संचालित होंगी। पीबीएम प्रशासन द्वारा डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के लिए नया वार्ड प्रारम्भ किया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को जिले में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के लिए कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में एंटी लार्वा एक्टिविटी, कीटाणु नाशक स्प्रे छिड़काव व फोगिंग की गति बढ़ाई जाए तथा आमजन को भी घरों में विशेष सतर्कता रखने के लिए जागरूक किया जाए। शहर के प्रत्येक क्षेत्र में फोगिंग सुनिश्चित करने के लिए  नगर निगम द्वारा 2 फोगिंग मशीनें, अस्थाई रूप से कार्मिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द की जाएगी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोगिंग का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए, इसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। विभाग को इसकी दैनिक रिपोर्ट भी उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने कहा कि निगम और नगरीय निकाय यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी क्षेत्र में पानी रुका हुआ नहीं रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाव से सम्बंधित पेम्पलेट्स घर-घर वितरित करवाए जाएं। यह कार्य सीएचए के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे द्वारा करवाया जाए। इस दौरान सीएचए आमजन को एंटी लार्वल गतिविधियों के बारे में भी जागरूक करें। उन्होंने पीबीएम और जिला अस्पताल में जांच, दवाइयों और  प्लेटलेट्स की उपलब्धता जानी और कहा कि पीबीएम द्वारा डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए नया वार्ड प्रारम्भ किया जाए। इसमें आवश्यक स्टाफ नियुक्त करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में सहयोग के लिए सीएमएचओ द्वारा दस कार्मिक अस्थाई रूप से इस वार्ड में तैनात किए जाएंगे। 

बैठक में उपनिदेशक (स्थानीय निकाय) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर, डॉ संजय कोचर, राजस्व अधिकारी जगमोहन हर्ष, जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रताप सिंह मौजूद रहे। 

आमजन घरों में करें एंटी लार्वल गतिविधियाँ 
मिशन अगेंस्ट डेंगू को और गति देने के लिए आम जन को इस मुहीम से जुड़ते हुए एंटी लार्वा गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार मच्छरों की रोकथाम का सबसे प्रभावी तरीका होता है एंटीलार्वल एक्टिविटी, जिसके तहत मच्छरों को पनपने से ही रोक दिया जाता है। डेंगू व चिकनगुनिया फैलाने वाली मादा एडीज एजिप्टी मच्छर साफ़ पानी में अंडे देती है। अण्डों से लार्वा, फिर प्यूपा बनते हैं और 7 दिन  में वयस्क मच्छर बन जाता है। खुले व ठहरे हुए पानी के ऐसे जल स्रोतों को सप्ताह में एक बार अच्छे से साफ़ कर दिया जाए ताकि लार्वा से मच्छर बनने ना पाए। पानी की मटकी, चरी, टंकी एवं अन्य बर्तनों को ढक कर रखा जाये, जिससे मच्छर उनमें प्रवेश कर प्रजनन न कर सकें। पानी की मटकी व पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिंडों को सप्ताह में एक बार खाली कर उन्हें बर्तन साफ करने वाले झामे से रगड़ कर, साफ कर व सुखाकर मच्छर के अण्डे एवं लार्वा नष्ट कर पुनः भरा जाये। कूलर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि हेतु भी यही प्रक्रिया अपनानी जानी चाहिए। इसके साथ ही छत पर रखे टूटे-फूटे सामान, कबाड़-टायर इत्यादि को हटाकर पानी इक्कठा होने से रोका जाये।

Labels: , ,

बीकानेर:छात्रा से रेप व आत्महत्या मामले में आरोपी को उम्रकैद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के नोखा से बड़ी ख़बर दलित छात्रा से रेप व आत्महत्या के मामले में आरोपी विजेंद्र सिंह को सुनाई उम्रकैद की सजा,पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को सुनाई सजा,हॉस्टल वार्डन व उसके पति को भी सजा, दोनों को छह-छह साल की सजा सुनाई।

नोखा में बीएसटीसी की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आज न्यायालय ने दोषियों को सजा सुना दी है। मामला देश भर में चर्चा का विषय बना था।


न्यायालय ने इस मामले में दुष्कर्म के मुख्य आरोपी पीटीआई को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं कॉलेज प्राचार्य और वार्डन को छह-छह साल की सजा सुनाई गई है। शनिवार को इस मामले में बीकानेर की पोक्सो कोर्ट में पीटीआई सहित तीन को दोषी सिद्ध किया जा चुका था जिनकी सजा मंगलवार को सजा सुनाई गई।

नोखा के जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में बीएसटीसी कर रही एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया था। सेकंड इयर में पढ़ने वाली ये छात्रा हॉस्टल में रहती थी। उसने कॉलेज के पीटीआई विजेंद्र सिंह के रूम में सुसाइड किया था। आरोप है कि वार्डन प्रिया शुक्ला ने 28 मार्च 2016 की रात इस छात्रा को पीटीआई विजेंद्र सिंह के रूम में भेजा था। छात्रा अपने कक्ष में नहीं थी तो उसे सभी कमरों में ढूंढा गया। इस पर वो पीटीआई के कमरे में मिली। इस पर संस्थान प्रबंधन ने उससे व पीटीआई दोनों से माफीनामा लिखवा लिया था। अगले दिन सुबह 29 मार्च को हॉस्टल के पानी के कुंड में इस छात्रा का शव मिला था।अदालत ने इस मामले में पीटीआई विजेंद्र सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मुख्य सजा दुष्कर्म की धारा 376 के तहत सुनाई गई है। वहीं प्रिंसिपल वार्डन प्रिया शुक्ला व उसके पति प्रतीक शुक्ला को छह-छह साल की सजा सुनाई गई है। अन्य धाराओं में भी सजा दी गई है।





Labels: , ,

कोलायत महाविद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से पुनः प्रारंभ*

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 12 अक्टूबर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोलायत में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है, इसको लेकर 18 अगस्त से 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे । इसके बाद कॉलेज की ओर से आवेदन पत्रों का सत्यापन किया गया तथा सोमवार को प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन किया गया। 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोलायत की प्राचार्य डॉ. शालिनी मूलचंदानी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार से सात दिनों तक जिस कैटेगरी में प्रवेश आवंटित सीटों से कम हुए हैं, उनमें दोबारा आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर प्रातः 10 बजे शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में सभी केटेगरी में आवेदन लिए जाएंगे, जबकि बीए प्रथम वर्ष में ईडब्ल्यूएस, एस टी, और एम बी एस कैटेगरी में आवेदन मांगे गए हैं।

Labels: ,

बीकानेर:फांसी लगा युवक ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर:नया शहर थाना क्षेत्र में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार अमन पुत्र हनीफ निवासी रामपुरा बस्ती ने पुलिस को यह जानकारी दी कि उसके पिता हनीफ जो कि काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिनका काफी लंबे समय से इलाज भी चल रहा था अचानक ही पता नहीं चला कि उनको क्या हुआ कमरे पर जाकर पंखे के हुक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Labels: ,

महापौर ने दी रक्षा वैज्ञानिक डॉ एच पी व्यास को श्रद्धांजलि

बीकानेर बुलेटिन





मशहूर रक्षा वैज्ञानिक, डीआरडीओ के पूर्व निदेशक एवं ईसीबी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ एच पी व्यास का निधन 11 अक्टूबर को हो गया। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर स्वर्गीय डॉ व्यास के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 
महापौर ने डॉ व्यास के पुत्र डॉ सुधांशु व्यास को पितृशोक पर ढांढस बंधाते हुए अपने साथ पूरे परिवार को संभालने की बात कही। महापौर ने बताया की डॉ एच पी व्यास जी का निधन बीकानेर ही नही अपितु सम्पूर्ण देश के लिए अपूरणीय क्षति है। डॉ व्यास जैसे देशभक्त वैज्ञानिकों की वजह से ही देश रक्षा क्षेत्र में नए उपकरणों एवं प्रबंधन से नए आयाम स्थापित कर पाया है। डॉ व्यास के प्रेरणादायी जीवन से सभी को मार्गदर्शन लेकर अपने आप को राष्ट्रसेवा में समर्पित भाव से जुटना चाहिए।
इस अवसर पर समाजसेवी विक्रम सिंह राजपुरोहित,पार्षद हिमांशु शर्मा एवं समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Labels: ,

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर संभाग के चूरु जिले से है जहां एक स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मैं पति पत्नी दोनों घायल हो गए और पति की मृत्यु हो गई। ताजा मिली जानकारी के चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र की है भालेरी थाना अधिकारी केदार मल के अनुसार कृष्ण पुरी अपनी पत्नी पूनम के साथ स्कूटी पर गांव जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें दोनों बुरी तरीके से घायल हो गए सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंची और उन्हें पास के सरदारशहर चिकित्सालय में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर रैफर किया गया जहां इलाज के दौरान पति की मृत्यु हो गई और घायल महिला का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ के अनुसार महिला गंभीर घायल है इलाज चल रहा है महिला अपने पति के बारे में बार-बार पूछ रही है पीबीएम का स्टाफ और समाजसेवी महिला को पति का इलाज चलने का दिलासा दिला रहे हैं घटना की सूचना परिवार को दे दी गई है।

Labels: ,

राजस्थान: किसान आंदोलन व लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को देंगे श्रद्धांजलि

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजली देने के लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 'शहीद किसान दिवस' मनाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम लखीमपुर खीरी के ही तिकुनिया गांव में हो रहा है जहां अंतिम अरदास और श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। इधर राजस्थान के किसान भी आज के दिन विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिये लखीमपुर-खीरी के मृतक किसानों को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे।

 

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने बताया कि लखीमपुर-खीरी में हुई घटना को लेकर राजस्थान के किसान भी आहत हैं। इस घटनाक्रम में जान गंवाने वाले किसानों की स्मृति और उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए आज शहीद किसान दिवस मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के किसानों से आज शाम 6 बजे सभी ब्लॉक, तहसील, जिला, गांव और ढाणी स्तर पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की गई है। वहीं किसान आंदोलन के राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर-खेड़ा स्थित पड़ाव स्थल पर भी दिवंगत किसानों को श्रद्धांजली दी जाएगी।



Labels: , , ,

कोरोना अपडेट:बीकानेर में आज फिर पाॅजीटिव आये

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में कोरोना मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार बीकानेर में आज एक और पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुआ है। यह पाॅजीटिव मरीज आर्मी केन्ट एरिया का 33 वर्षीय युवक है। बता दें कि बीकानेर में पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना मरीज आ रहे हैं। मंगलवार को एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।


Labels: , ,