Thursday, March 11, 2021

श्री राम मंदिर निर्माण में एमडीएच ने दिए एक करोड़ रूपये

बीकानेर बुलेटिन





अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए देश के सभी लोगों में जबरदस्त उत्साह है । इसी कड़ी में एम.डी.एच. प्रा.लि. के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये का योगदान दिया है । इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिल्ली प्रांत के संघ संचालक कुलभूषण आहूजा , सांसद प्रवेश वर्मा और भारत भूषण मौजूद रहे । चेयरमैन राजीव गुलाटी ने कहा कि मेरे पिताजी पद्मभुषण स्व. महाशय धर्मपाल जो सदैव धार्मिक कार्यों में विशेष रूचि रखते थे , उनकी हर धार्मिक इच्छा को हम पूरी करेंगे और आगे बढ़ायेगें। उनकी इसी भावना के अनुरूप एम.डी.एच. के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने एक करोड़ का योगदान श्री राम मंदिर निर्माण में दिया है।

Labels: ,

बीकानेर: रम्मत महोत्सव शुक्रवार से, तीन दिनों में मंचित होंगी 11 रम्मतें

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 मार्च। कला एवं संस्कृति विभाग तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय रम्मत महोत्सव शुक्रवार को प्रारंभ होगा। कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर इसकी पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। डॉ. कल्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार आयोजित होने वाले रम्मत महोत्सव के लिए अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जाए।  उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर आयोजित होने वाली रम्मतें हमारी लोक संस्कृति का प्रमुख अंग हैं। यह रम्मतें बीकानेर को विशिष्ट पहचान दिलाती हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इन रम्मतों को देखने के लिए बीकानेर आते हैं। इन सभी विशेषताओं के मद्देनजर कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा लोगों के बीच इन रम्मतों को प्रस्तुत करने का बीड़ा  उठाया गया है, जिससे कि आमजन हमारी वैभवशाली लोक संस्कृति और लोक परंपराओं से रूबरू हो सके। साथ ही लोक कलाकारों के माध्यम से यह कला, एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित हो। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भी इन रम्मतों को साझा किया जाए, जिससे दुनियाभर के लोगों के बीच हमारे इस हुनर को पहुंचाया जा सके। डॉ. कल्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा बीकानेर की लोक परंपराओं को मंच प्रदान करने के लिए रम्मत पार्क बनाया है। यह अपने आप में अभिनव पहल है। यहां सतत रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और इनमें अधिक से अधिक लोगों का जुड़ाव हो, ऐसे प्रयास किए जाएं। डॉ कल्ला ने रम्मत महोत्सव के लिए बैठक व्यवस्था, प्रतिदिन आयोजित होने वाली रम्मतों, लोक कलाकारों के लिए की गई व्यवस्थाओं, आमंत्रण पत्र वितरण सहित तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान डाॅ. कल्ला ने धमाल गाकर लोक कलाकारों की हौसला अफजाई की।


राज्यपाल ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन

कुलपति प्रो. वी.के. सिंह ने बताया कि रम्मत महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र सायं 7:15 बजे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर करेंगे। इस दौरान कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला और केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल भी अतिथि के रूप में जुड़ेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी। इसके बाद राज्यपाल श्री मिश्र द्वारा संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन किया जाएगा। राज्यपाल की अनुमति के शंख और नगाड़ा वादन के साथ रम्मत महोत्सव का आगाज होगा। तत्पश्चात सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी श्रंखला में चंग धमाल और बांसुरी वादन होगा। ऑनलाइन माध्यम पर राज्यपाल और मंत्रियों का परिचय लोक कलाकारों से करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रम्मत महोत्सव के लिए जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। रम्मत महोत्सव के दौरान राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों की लोक कलाओं और संस्कृति को भी प्रस्तुत किया जाएगा। 

पहले दिन इन रम्मतों का होगा मंचन

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव तथा आयोजन प्रभारी डॉ बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि रम्मत महोत्सव के पहले दिन मशालची नाईयों की वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़, फक्कड़ दाता तथा कीकाणी व्यासों के चौक की स्वांग मेहरी रम्मत का मंचन होगा। विश्वविद्यालय द्वारा बीकानेर शहर के विभिन्न मोहल्लों में होने वाली 11 रम्मतों का चयन किया गया है। रम्मत महोत्सव के दौरान प्रस्तुतीकरण देने वाले लोक कलाकारों का कला एवं संस्कृति विभाग तथा विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान लोक कलाकार गोपाल बिस्सा, अनिल कुमार छंगाणी, राघव पुरोहित आदि मौजूद रहे।

Labels:

टीका लगवा धर्म गुरु देंगे वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता का संदेश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 11 मार्च। ‘मंगल टीका अभियान’ के तहत विभिन्न धर्मों के गुरु शुक्रवार को एक साथ कोरोना का टीका लगवाकर इसके प्रति जागरुकता का संदेश देंगे। इसके लिए पीबीएम के जिरियाट्रिक अस्पताल में सभी धर्मों के गुरु एकत्रित होंगे और चिकित्सकों की देखरेख में दोपहर 12ः15 बजे से टीकाकरण किया जाएगा। मंगल टीका अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि देवस्थान विभाग के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए सभी धर्में के गुरुओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की प्रेरणा से जिले में 5 मार्च से जागरुकता की सघन गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को यह कार्यक्रम होगा।

Labels:

बीकानेर: पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर लाखूसर में सामुहिक श्रध्दांजलि सभा आयोजित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।बीकानेर के नजदीकी गांव बदरासर के ठाकुर जी मंदिर के सिद्ध् पीठ पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की 7 वीं बरसीं पर उनकी जन्म भूमि गांव लाखूसर में सामुहिक श्रध्दांजलि सभा, सर्व समाज सामाजिक सम्मेलन और विशाल भजन संध्या व भंवर महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया कार्यक्रम आयोजक जैना महाराज उपाध्याय लाखूसर ने बताया कि इस आयोजन में सर्व समाज सामाजिक सम्मेलन व राजनीतिक प्रतिनिधियों व कई विधायकों और सांसदों के साथ साथ गांव-गांव शहर शहर से समाजजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।




युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि पुजारी भंवर महाराज (ठाकुरजी) की बरसीं के आयोजन में मुख्य जसपुर के वर्तमान राजा व राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह जुदेव, उनकी महारानी अमृता सिंह उनके युवराज, खाजूवाला पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,जितेन्द्र सिंह राजवी, हिन्दू नेता दूर्गा सिंह शेखावत उधोगपति राजाराम, रामरतन धारणियां नोखा के पूर्व चैयरमैन सीताराम पंचारिया, बदरासर सरपंच सुरजाराम नाई,नोखा प्रधान आत्माराम तर्ड,नोखा भाजपा नेता सुरजमल उपाध्याय उधोगपति हरिगोपाल उपाध्याय, नोखा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मोहनलाल पंचारिया, भाजपा नेता विजय उपाध्याय, विप्र सेना प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा़ के साथ राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे इस दौरान भजन संध्या में मुख्य कलाकार भीखाराम जाजडा़ एण्ड पार्टी,सम्पत उपाध्याय एण्ड पार्टी,अनिल नागौरी एण्ड पार्टी,नवदीप बीकानेरी एण्ड पार्टी व सिंगर महावीर जाजडा़, सुर्या बीकानेरी, बाल कलाकार हरि आदि ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी।




 इस दौरान पुजारी भंवर महाराज की बरसीं को लेकर मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया सातवीं बरसीं पर सामुहिक श्रध्दांजलि सभा में मुख्य अतिथि जसपुर के राजा व सांसद रणवीरसिंह जुदेव ने स्व भंवर महाराज (ठाकुरजी) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दांजलि दी कार्यक्रम में भंवर महाराज के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया बाद में अन्य अतिथियों के साथ श्रध्दालुओं ने पुष्पों से श्रध्दांजलि दी श्री बालाजी जिला नागौर के लेखक राजेन्द्र जोशी (फौजी) द्वारा भंवर महाराज ठाकुर के जीवन पर आधारित एक पुस्तक लिखी जिसका भी अथितियों नज विमोचन किया 




इस अवसर पर सांसद व जसपुर राजा रणविजय सिंह जुदेव ने कहा इस संसार का नियम है जो आता है वो जाता है परन्तु जो लोगों का मार्गदर्शक कर नेक कार्य करके जाएं दुनिया उसे याद करती है, भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा जीवन में आए तो कुछ ऐसा करके जाना चाहिए जिससे आने वाली पीढियां आपको याद करें जैसे आज भंवर महाराज को याद किया जा रहा है इस दौरान मौजूद अतिथियों ने शब्दों से तथा पुष्पों से श्रध्दांजलि अर्पित कि कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर भंवर महाराज को श्रध्दांजलि दी कार्यक्रम का मंच संचालन राजा सांखी व सह संचालन महादेव उपाध्याय ने किया कार्यक्रम समापन पर स्वर्गीय भंवर महाराज (ठाकुरजी) के पुत्र श्यामलाल, जयकिशन जैना महाराज,आशाराम,हरिराम, छगनलाल,ने पधारें हुए सभी महानुभावों का आभार प्रकट कर स्व भंवर महाराज के बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही ।

इस दौरान गौतम नारायण सेना (108), गौतम सेवा ट्रस्ट, अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा बीकानेर, अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, विप्र फाउंडेशन नोखा विप्र सेना, श्री नारायण गुरु सेवा संस्थान नोखा के अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Labels: ,

बीकानेर: बाइक चोरियों का खुलासा,70 मोटरसाइकिल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों में बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 70 मोटरसाइकिलें बरामद की है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि यह आंकड़ा 150 तक जा सकता है। जिला पुलिस अधीक्षक की टीम ने बाइक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए अलग अलग थानों से चोरी हुई मोटरसाईकिलों को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इस विशेष टीम ने बीकानेर शहर व आसपास के गांवों में मोटरसाइकिले चोरी के आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों व उनके ठिकानों से सूचना जुटाई तथा बीकानेर शहर के आदतन अपराधियों के बारे में संूचना प्राप्त कर डाटा तैयार किया गया। तकनीकी विश्लेषण कर मुल्जिमान मुखराम उर्फ मुखिया, राजकुमार उर्फ राजिया, राहुल जोशी व देव चांवरिया को चिन्हित कर दस्तयाब किया व गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें मुल्जिमों ने बीकानेर शहर में अलग-अलग जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।


किस आरोपी से कितनी बाइक हुई बरामद

आरोपी लूणकरणसर निवासी राहुल जोशी पुत्र नरेन्द्र कुमार से चोरी की 15 मोटरसाइकिले गांव आडसर में एक बाड़े में बरामद की गई। वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी आरोपी राजकुमार उर्फ राजु पुत्र जैसाराम से चोरी की 19 मोटरसाइकिलें बरामद की। बांद्रा बास निवासी आरोपी देव चांवरिया पुत्र शंकरलाल से चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की तथा नौरंगदेसर व हाल तिलकनगर निवासी आरोपी मुखराम उर्फ मुखिया पुत्र धानाराम से चोरी की 20 मोटरसाइकिलें बरामद की।


आरोपियों को आपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी मुखराम उर्फ मुखिया के विरुद्ध विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में कुल 32 मुकदमें दर्ज है। आरोपी राजकुमार उर्फ राजिया के विरुद्ध विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं के कुल 40 मुकदमें है। देव चांवरिया के विरुद्ध पुलिस थाना कोटगेट में एक मुकदमा दर्ज है वहीं मुल्जिम राहुल जोशी के विरुद्ध विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में कुल दो मुकदमें दर्ज है।

आरोपियों को पकडऩे व बाइक बरादमी में इस टीम का रहा योगदान

जिला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम में एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान सांदु, अब्दुल सतार, महावीर सिंह, दीपक यादव साईबर सेल, ओमप्रकाश, कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह, वासुदेव, योगेन्द्र, दलीप सिंह, पुनमचंद शामिल थे। जिनकी सहायता हैड कांस्टेबल साहबराम, लक्ष्मण नेहरा, श्रवणराम, गोपालराम व पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह, अमृलाल, पुरुषोतम, कांस्टेबल वेदप्रकाश व विनोद का रहा।

चोरी कर कम दामों में बेचते थे बाइक

पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों चोर शातिर किस्म के चोर है। जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रथमदृष्या चोरों ने बीकानेर के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्र में कम दाम में बेचना स्वीकार किया है जिनका पता लगाया जाकर कार्रवाई की जा रही है।

Labels: ,

कोरोना अपडेट: फिर रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना, आज की रिपोर्ट में आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।बीकानेर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस गति से कुछ लोगों ने सुरक्षा उपाय काम में लेने कम किए हैं, उसी गति से बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव के केस भी बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को शहर में पांच पॉजिटिव केस आए हैं, इसमें 12 वर्ष का एक किशोर भी शामिल है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में करणी नगर की 64 साल के बुजुर्ग हैं। उदयरामसर के तीन पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें एक युवती और दो युवक है। तीनों की उम्र 22 से 27 साल के बीच है। इसके अलावा बारह साल की बच्ची भी पॉजिटिव आई हैै। इसके अलावा करीब बीस लोगों की रिपोर्ट अभी पूल में है। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह तक आएगी।

गंगाशहर हॉट स्पॉट, बाहरी भी संदिग्ध

जिन लोगों की जांच एक बार फिर से की जा रही है, उनमें अधिकांश बीकानेर से बाहर के हैं। इनमें दो दिल्ली के सुल्तानपुर से है तो सात लोग पंजाब से हैं। इसके अलावा बीकानेर के श्रीरामसर, गंगाशहर, अंबासर, कुम्हारो का मोहल्ला भीनासर और करणी नगर के केस भी है। इनमें कुछ की पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार सुबह तक आ सकती है। इन सभी को आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं।


Labels:

बीकानेर-: आबकारी बंदोबस्त के पहले चरण में 5822 दुकानों की लगी बोली, शेष दुकानों की दूसरा चरण में होगी नीलामी, 12 से प्रक्रिया प्रारम्भ

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 11 मार्च। प्रदेश में वर्ष 2021-22 के आबकारी बंदोबस्त के तहत मदिरा दुकानों की ई-नीलामी का पांच दिवसीय पहला चरण 10 मार्च को समाप्त हुआ। आबकारी आयुक्त श्री जोगाराम ने बताया कि पहले चरण में 5822 मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाइन बोली लगी। शेष 1843 दुकानों के लिए दूसरे चरण में ई-नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारम्भ होगी। 

देशी मदिरा, राजस्थान निर्मित मदिरा, भारत निर्मित विदेशी मदिरा एवं बीयर की रिटेल ऑफ दुकानों (कम्पोजिट दुकानों) के अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए पहले चरण में 3 से 5 व 9 से 10 मार्च को ऑनलाइन बोलियां लगाई गई। इस दौरान कुल 5822 दुकानों की नीलामी बोली लगी। शुक्रवार से दूसरे चरण में 1843 दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 


17 व 19 को होगी नीलामी

अतिरिक्त आयुक्त (जोन बीकानेर) श्री अजीत सिंह राजावत ने बताया कि दूसरे चरण में 17 व 19 मार्च को ई-नीलामी होगी। इसके लिए क्रमशः 16 व 18 मार्च रात्रि 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। विभाग की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत दिशा निर्देश, शर्तें एवं उपलब्ध दुकानों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है

Labels:

बीकानेर: बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह मूलचंद डागा ने पीबीएम को इलेक्ट्रोनिक सामान किये भेंट

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के मूलचंद डागा ने पीबीएम अस्पताल में प्रयाप्त रौशनी एवं खराब पड़े इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को ठीक करवाने हेतु जरूरी सामान पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही को भेंट की | 

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना काल में भी समाज सेवा के अनूठे कार्य किये गये और पीबीएम अस्पताल के वार्डों और गेलरियों में सुव्यवस्थित रौशनी व्यवस्था हेतु 86 2 नग बिजली उपकरण व 5 गेड़ी इलेक्ट्रिक वायर भी उपलब्ध करवाया गए है | पूर्व में भी पीबीएम परिसर की सडकों पर छाए अन्धकार को मिटाने के लिए स्ट्रीट लाईट भेंट की गई थी | 


पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने भामाशाह मूलचंद डागा का आभार व्यक्त करते हुए इसे अन्यों के लिए प्रेरणादायक बताया और साथ ही ट्रस्ट से निवेदन किया कि पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रोलियों को ठीक करवाया जाए ताकि मरीजों को लाने ले जाने में आ रही असुविधा को दूर किया जा सके | इस अवसर पर मूलचंद डागा,  डॉ. पी.डी. तंवर, डॉ. एम. दाऊदी, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, प्रशांत शर्मा, किशन मूंधड़ा व पीबीएम अस्पताल के इंचार्ज शेखर आदि उपस्थित हुए |

Labels:

बीकानेर :युवक ने फांसी लगा कर इहलीला समाप्त की

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, पहली घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र उदासर गांव में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उदासर निवासी दलीप सिंह (21) पुत्र रामसिंह ने बीती रात को खाना खाकर सोया था। सुबह देर तक दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों ने गेट को तोडक़र देखा तो दलीप पंखे के हुक से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या क्यों इस संबंध में अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं मृतक के भाई गौतम सिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।


वहीं दूसरी घटना शहर के कोटगेट थानान्तर्गत एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी बड़ी जस्सोलाई निवासी 25 वर्षीय कमल ने अपने घर में फांसी का फंदा लगा लिया पुलिस को इतला मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और शव को मोर्चरी में रखवाया।

Labels:

बीकानेर: विमल चांडक माहेश्वरी युवा संगठन बीकानेर (शहर) के अध्यक्ष बने

बीकानेर बुलेटिन





माहेश्वरी युवा संगठन बीकानेर (शहर) की आमसभा स्थानीय महेश भवन में आयोजित की गई। बीकानेर जिले के चुनाव प्रभारी जुगल राठी द्वारा शहर संगठन की चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाई गई।

जिसमे विमल चांडक को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जुगल राठी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सामाजिक एकजुटता एवम् समाज में युवाओं के योगदान को अति महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर युवा संगठन के प्रदेश मंत्री किशन लोहिया ने भी संगठन में नए विचारों के समावेश को जरूरी बताते हुए युवा संगठन के वर्तमान सत्र अध्यक्ष रितेश करनानी को सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी।


रितेश करनानी ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए समाजोपयोगी कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवम् नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। नव निर्वाचित अध्यक्ष विमल चांडक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा संगठन द्वारा जनुपयोगी कार्य जारी रहेंगे एवम् सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास रहेगा ।

आमसभा में सुनील सारडा, महेंद्र गट्टाणी, कमल, कपिल लड्ढा, पिंटू राठी, शेखर पेडिवाल, रोहित पच्चिशिया, मोहित करनानी, रघुवीर झवर, अनिल पेड़ीवाल, प्रवीण डागा, गौरव मूंधड़ा, गजेन्द्र भट्टड़, शुभम राठी सहित युवा संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सचिव कमल राठी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

Labels:

भगवान जंभेश्वर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक-डॉ. कल्ला पीएचईडी मंत्री ने स्वीकृत किए दो ट्यूबवेल

बीकानेर बुलेटिन




सुने आमजन के अभाव अभियोग, दिए निर्देश


बीकानेर, 11 मार्च। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि भगवान जंभेश्वर की शिक्षाएं और सिद्धांत वर्तमान में भी प्रासंगिक हंै। उनके सिद्धांतों की अनुपालना कर हम ना केवल पर्यावरण को संरक्षित करने बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने और मेलजोल की हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने में सफल हो सकते हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने गुरुवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित जंभेश्वर नगर में चल रही श्री जांभाणी हरि कथा भव्य ज्ञान यज्ञ  में  नारियल चढ़ाकर अपनी आस्था प्रकट की। यज्ञ में आचार्य भागीरथ दास महाराज के सान्निध्य में आचार्य स्वामी रामाचार्य महाराज द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है।
 इस अवसर पर डाॅ. कल्ला ने कहा कि भगवान जंभेश्वर ने  सैकड़ों वर्षो पूर्व पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पूरी दुनिया के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया था। वर्तमान भौतिकवादी दौर में इस सिद्धांत को पुनः स्थापित करने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने ओम श्री कृष्ण गौशाला परिसर में एक ट्यूबवेल बनवाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह ट्यूबवेल बनने से  क्षेत्र के निवासियों की पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
सड़क बनवाने की स्थानीय लोगांे की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ स्थान का मौका-मुआयना करेंगे। इस अवसर पर ओमप्रकाश भादू, मदनलाल, हंसराज, शिवकरण, विजयपाल डेलू, भंवरलाल उपस्थित थे।


बारी आने पर लगवाएं टीका, कोरोना एडवाइजरी की करें अनुपालना

इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश मंे किए गए कोरोना प्रबंधन की देश भर में सराहना हुई है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में सरकार आमजन के साथ खड़ी रही। इस दौरान उन्होंने कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हमें अभी भी सचेत रहने की आवश्यकता है, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और अपनी बारी आने पर आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसके संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांति ना पाले, बल्कि टीका लगा कर स्वयं को सुरक्षित बनाते हुए दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।


आत्मेश्वर महादेव मंदिर में ट्यूबवेल स्वीकृत

ऊर्जा मंत्री ने आत्मेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर प्रदेश में अमन-चैन और शांति की कामना की। उन्होंने महादेव मंदिर में एक ट्यूबवेल स्वीकृत करते हुए कहा कि पेयजल समस्या के निराकरण के लिए राज्य सरकार गंभीरता से प्रयत्न कर रही है। इसी दिशा में बीकानेर शहरी क्षेत्र में अब तक 16 ट्यूबवेल स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें से कई चालू भी हो चुके हैं। महानंद मंदिर परिसर में 26 फरवरी को जिस ट्यूबवेल का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया, वहां गुरुवार को पानी निकल चुका है। उन्होंने कहा कि पारम्परिक जल स्त्रोतों के संरक्षण की दिशा में भी महत्ती कार्य हो रहा है। शुद्ध पेयजल प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इस अवसर पर विष्णुदत्त छंगाणी(नू पहलवान), महेश दास, ललित कुमार, मनमोहन छंगाणी, कृष्णमुरारी छंगाणी, बजरंग लाल छंगाणी आदि उपस्थित थे। उन्होंने रंगोलाई स्थित महादेव मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया।

आमजन के अभाव अभियोग सुने


इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पवनपुरी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर पानी- बिजली से जुड़े मुद्दों पर आमजन के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जन सुनवाई करते हुए डॉक्टर कल्ला ने कहा कि सभी अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए लोगों की पानी, बिजली की समस्याओं के निराकरण के प्रति गंभीरता बरतें।

Labels:

वर्तमान टेलीफोन बिल और नए कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग भी हेलो बीएसएनएल से ले सकेंगे उपभोक्ता

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, । बीएसएनएल उपभोक्ता अब अपने वर्तमान टेलीफोन बिल की जानकारी तथा नए कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग भी हेलो बीएसएनएल सेवा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। महाप्रबंधक बीकानेर एन. राम ने बताया कि पिछले महीने बीएसएनएल ने व्हाट्सअप ऑटो रिप्लाई सेवा -हेलो बीएसएनएल का नवाचार किया था ,जिसमें उपभोक्ता टेलीकॉम सेवाओं के मौजूदा प्लान और ऑफर की जानकारी व्हाट्सएप्प के माध्यम से चैबीस घंटे प्राप्त कर सकते हैं। बुधवार को इस सेवा का और विस्तार करते हुए उपभोक्ताओं के लिए अब वर्तमान टेलीफोन बिल की जानकारी तथा नए कनेक्शन की ऑनलाइन बुकिंग भी हेलो बीएसएनएल सेवा के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि बिल की जानकारी के लिए उपभोक्ता को इंग्लिश में बीआईएलएल तथा नए कनेक्शन की बुकिंग के लिए बीओओके लिखकर हेलो बीएसएनएल सेवा के व्हाट्सएप्प नंबर 9462368600 पर भेजना है । उपभोक्ता सेवा केंद्र के एसडीओ जितेंद्र चिनिया ने बताया कि बुकिंग के बाद का सारा प्रोसेस ऑनलाइन मैनेज किया जाएगा, जिसके लिए सॉफ्टवेयर आदि का निर्माण बीएसएनएल बीकानेर टीम द्वारा अपने स्तर पर ही किया गया है।


महाप्रबंधक प्रचालन ओ पी खत्री ने बताया कि सभी वर्किंग और रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को नए कनेक्शन पर मासिक किराए में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है तथा साथ ही इस महीने नए जुड़ने वाले सभी उपभोक्ताओं को स्थापना शुल्क में भी 100 प्रतिशत छूट दी जा रही है। उप महाप्रबंधक बृजेश कटारिया ने बताया कि एक मार्च से ब्रॉडबैंड व फाइबर के नए आकर्षक प्लान लॉन्च किए गए है जिनकी जानकारी हेलो बीएसएनएल सर्विस से घर बैठे प्राप्त करके उपभोक्ता वर्तमान ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

Labels:

101 साल की अन्नी देवी ने लगवाई कोविड वैक्सीन 2,102 बुजुर्गों सहित 4,373 का हुआ टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन





गुरूवार को नहीं होगा कोविड टीकाकरण
एमसीएचएन डे पर बच्चों व गर्भवतियों को लगेंगे टीके

बीकानेर, 10 मार्च। बुधवार को टीका लगवाने आई अन्नी देवी के आधार कार्ड पर जन्म दिनांक 1 जनवरी 1920 देखकर यूपीचसी नोखा का स्टाफ हैरान रह गया। 101 वर्षीय अन्नी देवी अपने पुत्र के साथ टीका लगवाने पहुंची थी। एएनएम विमला द्वारा उनका टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने उनका अभिनन्दन किया। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर एक दिन में रिकॉर्ड 506 टीके लगे जिनमे 90 वर्ष से अधिक आयु की 8 महिलाएं शामिल रहीं। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि बुजुर्ग लगातार जवानों से आगे चल रहे हैं। जिले भर में जहां स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, आरएसी, बीएसएफ के जवानों सहित समस्त फ्रण्टलाईनर्स को मिलाकर कुल 1,473 व्यक्तियों ने टीके लगवाए वहीं 60 या अधिक आयु के 2,102 बुजुर्ग टीकाकरण करवाने अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार बुधवार को शहर से लेकर गांव तक 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 45 टीकाकरण केन्द्रों पर 50 सत्र लगाए गए थे। कुल 4,373 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन दी गई। कोविशील्ड की 347 जबकि कोवेक्सीन की 55 वायल उपयोग की गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 41 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 95 को दूसरी डोज दी गई। 50 फ्रंटलाइनर्स को पहली व 1,287 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 798 व्यक्तियों के भी टीकाकरण की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि गुरूवार को एमसीएचएन दिवस के चलते कोविड टीकाकरण नहीं होगा बल्कि स्वास्थ्य केन्द्रों-आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों व गर्भवतियों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण किया जाएगा।   
       

Labels: