Monday, March 8, 2021

रेलवे यात्रीगण ध्यान दें....बदल गया है रेलवे का Helpline नंबर, अब बस डायल करें...

बीकानेर बुलेटिन



भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से इमरजेंसी नंबरों को लेकर बड़ा बदलाव किया है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाते हुए अपने तमाम इमरजेंसी नंबरों  को बंद कर दिया है. अब आप ये सोचकर हैरत में पड़ रहे होंगे कि आखिर सभी नंबरों को बंद करने से भला क्या सुविधा मिलेगी. लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है और सुविधाजनक भी है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अब सिर्फ एक नंबर ही सारी शिकायतों, सुझावों व दिक्कतों के लिए करने के लिए तय कर दिया है. रेलवे के इस बड़े फैसले के बाद अब आपको सिर्फ एक ही नंबर ध्यान में रखना पड़ेगा और उससे आपकी रेलवे की जानकारियों को लेकर सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.

अब रेलवे का सिर्फ एक ही हेल्पलाइन नंबर होगा

रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि रेलवे से संबंधित किसी भी पूछताछ, शिकायत या मदद के लिए अब एक ही हेल्पलाइन नंबर 139 होगा. इस पर लोग अपनी दिक्कतों या समस्याओं को समाधान तलाश सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है, जिससे लोगों को नंबर याद करने में आसानी हो जाए और एक ही प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को सबकुछ मिल सके. इसके साथ ही रेलवे का यह भी कहना है कि अब शायद ही रेलवे की सेवाओं के लिए भविष्य में कोई नया नंबर जारी किया जाए.


रेलवे की हर जानकारी मिलेगी 139 पर

यात्रियों के मन में सवाल होगा कि आखिर रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी किया गया नंबर 139 में उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी. तो इसका जवाब भी रेलवे ने दिया है. रेलवे के अनुसार हेल्पलाइन नंबर 139 में यात्री Passenger Name Record यानि पीएनआर, ट्रेन की स्थिति, ट्रेन की आवाजाही के समय को SMS भेजकर पता लगा सकेंगे. यही नहीं ट्रेन में सीट मौजूद है या नहीं, टिकट कैंसल कराना, अनबोर्ड सेवाएं सुविधाएं भी इसी नंबर से मिल सकेगी.

Labels:

बीकानेर: 52 वर्षीय ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त की

बीकानेर बुलेटिन



शहर में कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया है। हमें मिली  जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना क्षेत्र के माल गोदाम के पास स्थित अग्रवाल क्वार्टर निवासी 52 वर्षीय केदार मोदी ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि केदार मोदी की धर्मपत्नी पड़ौसी के घर पर गई हुई थी। जब वह वापस घर लौटी तो उसने अपने पति केदार मोदी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। पति को फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गये। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची और  शव को नीचे उतरा। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीबीएम के मोर्चरी में रखवाया है। अभी तक आत्महत्या करने की वजह पता नहीं लगा है।


Labels:

व्यापार अध्यक्ष चौहान ने दिया पालिका अध्यक्ष देशनाेक को ज्ञापन

बीकानेर बुलेटिन



देशनोक व्यापार अध्यक्ष चौहान ने सदर बाजार की समस्यों को लेकर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा जिसमे निम्न समस्या को लेकर अतिशिघ्र निदान करने का आग्रह किया।





1 सड़क की हालत खराब तथा टूटी फूटी नालियों को सही करवाने।

2 सदर बाजार के आस पास कोई भी सुलभ शौचालय नही होने के कारण व्यापारी तथा ग्राहक दोनो को बहुत परेशानी होती है,तो जल्द ही सुलभ शौचालय बनवाने का निवेदन किया ।।
3 सी सी टी वी कैमरे लगवाने का निवेदन भी किया गया।।
4 रोड़ लाइट की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाए ।। आदि समस्याओं पर चर्चा की गई तथा ज्ञापन प्रस्तुत किया।।



Labels:

महिला दिवस पर भाजपाइयों ने वसुंधरा राजे के जन्मदिन को फिर मुख्य मंत्री बनने के तौर मनाया

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच कार्यालय बोथरा कॉमप्लेक्स स्थित राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का सोमवार को 68 वें जन्मदिवस को भाजपा के नेताओं ने आदर्श मानकर राजे की कार्यशैली को अपनाया ओर राजस्थान की जनता भी उनके कार्य शैली से प्रेरणा लेगी।  वसुंधरा राजे के जन्म दिवस पर पूर्व भाजपा पार्षद सुनिल बांठिया ने बताया कि मे अपनी राजनीति क्षेत्र मे आदर्श वसुंधरा जी को मानता हूँ। भाजपा नेता अनिल पाहूजा ने बताया  की राजस्थान मे भाजपा पार्टी मे एक नारी सब पर भारी ये कथन उन्होंने हमेशा अपनी कार्य प्रणाली से सिद्ध किया हैं, क्योंकि उनके कार्यकाल मे सभी क्षेत्रो मे राजस्थान विकास कार्यों की गंगा बही।



 वरिष्ठ भाजपा नेता ओर पूर्व जिला उपाध्यक्ष ऐडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि जब भी श्रीमती राजे जी से मेरी मुलाकात हुई  उन्होंने मेरे अलावा सभी कार्यकर्ताओं मे पार्टी के प्रति सदैव कार्यकर्ताओं मे उत्साह जनक संचार कराया। 
परिवर्तन यात्रा में भी श्रीमती राजे के साथ कार्य करने का मुझे भी अवसर मिला व जन जन की मार्गदर्शक रही हैं। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य इंजीनियर ओम प्रकाश सोनगरा ने बताया कि पूर्व सीएम राजे ने राजस्थान मे विकास के आयाम तय किये काग्रेंस की सरकारें उसके आस-पास भी नहीं पहुंचाई। राजस्थान के विकास मे धन की कमी नहीं आने दी। इस अवसर पर संकल्प सिद्धि नव भारत निर्माण के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान मे वसुंधरा जी के द्वारा भाजपा का उज्जवल भविष्य सुरक्षित हैं। इस अवसर पर देहात भाजपा मिडिया प्रभारी श्रीमती शांति देवी चौहान ने बताया कि महिलाओं को भी भाजपा से जोडने मे वसुंधरा जी का महत्वपूर्ण रोल रहा । इस अवसर पर केक के काटने के दौरान राजकुमार भाटिया, गुलजारी लाल चुग, ओमप्रकाश सैन, विजय शंकर गहलोत सहित आदि लोग मौजूद थे।

Labels:

एरिया मजिस्ट्रेट करेंगे क्षेत्रों की विजिट, कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाएंगे सुनिश्चित,जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, अवहेलना करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 8 मार्च। कोरोना  एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए सभी एरिया मजिस्ट्रेट संबंधित थानाधिकारियों के साथ प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों का विजिट करेंगे।
  जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश बरकरार रहे, इसके लिए पूर्ण सतर्कता रखनी जरूरी है। इसके मद्देनजर प्रत्येक एरिया मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाए। मास्क नहीं लगाने वालों को समझाइश की जाए तथा नहीं मानने की स्थिति में चालान काटे जाएं। आगामी त्यौहारों तक यह व्यवस्था बनाए रखी जाए।

जिला कलक्टर ने कहा कि एयरपोर्ट, रेल तथा सड़क मार्ग से बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति स्क्रीनिंग से वंचित नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी चैक पोस्ट को एक्टिव रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि अब तक जिले में 53 हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली तथा 9 हजार से अधिक को दूसरी डोज दे दी गई है। आगामी दिनों में इसमें और अधिक गति लाने के निर्देश दिए। पूगल में वैक्सीनेशन की गति सबसे धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि सुधार नहीं होने की स्थिति में ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने वैक्सीन की उपलब्धता की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों से कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए हैं, उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस रखा जाए तथा आवश्यकता होने पर बेरिकेट्स भी लगाए जाएं। उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधीक्षक को निर्देश दिए अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, उनके ड्यूटी चार्ट तथा स्वीकृत एवं रिक्त पदों की स्थिति सहित समूची सूचना उपलब्ध करवाई जाए। इसके लिए मेडिकल काॅलेज प्राचार्य और सीएमएचओ से समन्वय करने के निर्देश दिए।


 इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एडीएम (सिटी) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, निगम आयुक्त ए. एच. गौरी, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. एस. एस. राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इन्हें नियुक्त किया एरिया मजिस्ट्रेट

आमजन के स्वास्थ्य एवं रोग संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर सात एरिया मजिस्ट्रेट की थाना क्षेत्रों के अनुसार नियुक्ति की गई है। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता द्वारा जारी आदेशानुसार प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया को कोटगेट, उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा को कोतवाली, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा को नयाशहर, तहसीलदार सुमन शर्मा को गंगाशहर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव कपूर शंकर मान को बीछवाल, सहायक कलक्टर बिंदु खत्री को जेएनवी तथा उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रामरतन सौकरिया को सदर थाना क्षेत्र में एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सभी एरिया मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भ्रमण के साथ आवंटित थाना क्षेत्र में स्थापित चैक पोस्ट पाइंट को चैक करने की कार्यवाही करेंगे। इन्हें अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नगर को प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध करवानी होगी।

मंगलवार को आएंगे डाॅ. सुबोध अग्रवाल

बीकानेर, 8 मार्च। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाॅ. सुबोध अग्रवाल 9 मार्च को प्रातः 10 बजे जयपुर से रवाना होकर बीकानेर पहुंचेंगे। यहां जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ बैठक करेंगे तथा जामसर प्लांट एवं सोलर केप्टिव प्लांट का भ्रमण करेंगे। डाॅ. अग्रवाल 10 मार्च को जैसलमेर के लिए रवाना होंगे।

Labels:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर युवा नारी शक्ति भी नही पीछे,तीस किलोमीटर चलाई साइकिलिंग,दिया स्वच्छ भारत का संदेश

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर@ चित्र कूट वैशाली नगर से जिम फेथरवेइट फिटनेस की तरफ से वैशाली नगर चित्रकूट से हवा-महल तीस किलोमीटर के लगभग साइकिलिंग कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया।



साइकिलिंग के ब्रांड एम्बेसडर भवलीन कोर डॉक्टर अनिता शर्मा, ट्रेनर तनु श्री भारद्वाज ने हवा महल पर सविता राठौड़ , शिल्पा शेखावत, नमिता महरवाल, शुशीला काजला ओर दबंग भूमिका राठौर  को मोमेंटो सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया





Labels: ,

बीकानेर: डॉ अर्पिता गुप्ता रॉयल बीकाणा प्रोफाइल से किया सम्मानित

बीकानेर बुलेटिन






रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा समाज सेवी डॉक्टर अर्पिता गुप्ता को विश्व महिला दिवस पर रॉयल बीकाणा की रॉयल प्रोफाइल में किया सम्मानित।

रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की समाज में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए शुद्धि जन को सम्मानित कर, उनका हौसला अफजाई करने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।

रॉयल प्रोफ़ाइल संयोजक सोमेश सोमानी ने बताया की विश्व महिला दिवस के अवसर पर डॉक्टर अर्पिता गुप्ता का सम्मान रोट्रेकट सदस्यों द्वारा किया गया।

समाजसेवी अर्पिता गुप्ता निरंतर कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण साथ-साथ विद्यार्थियों के कल्याण एवं शिक्षा छात्रवृत्ति तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित जरूरतमंद परिवारों की मदद हेतु सदैव अग्रणी रहती हैं।


डॉक्टर अर्पिता गुप्ता नैशनल ह्यूमन राइट्स फ़ेडरेशन की राजस्थान अध्यक्ष होने के साथ-साथ आप सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी हैं, तथा गत कई वर्षों से आमजन की सेवा हेतु कार्यरत हैं। 

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सदस्यों में गौरव चौधरी एवं प्रिन्स करनानी के समक्ष रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Labels:

पूर्व सीएम राजे के जन्मदिन पर महावीर रांका ने बांटे हेलमेट

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एंव भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर हमेशा की तरह सम्पूर्ण राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक जिला व तहसील व मण्डल स्तर पर वसुंधरा राजे का जन्मदिन मनाते है तथा उनके स्वास्थय व लम्बी उम्र की कामना ईश्वर से करते है । बीकानेर शहर में विगत कई वर्षों से वसुंधरा के जन्मदिवस पर रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक संस्था भी कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। 


ट्रस्ट के महावीर रांका ने बताया की आज दिनांक 8 मार्च को भी रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में दुपहिया वाहन प्रयोग करने वाले आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1000 हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चौराहो पर खड़े होकर बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान करेंगे, साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को कोरोना से बचाव के लिए हेलमेट के साथ मास्क वितरण भी किया जायेगा । विदित रहे पूर्व में भी रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 6000 हेलमेट वितरण पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सानिध्य में किया जा चुका है । कोरोना काल में भी ट्रस्ट द्वारा तेल एंव आटा का वितरण जरुरतमंदो को किया गया था । विगत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण सामूहिक रुप से कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ । जिस पर कोरोना काल में रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जरुरतमंदो को राशन बैग , मास्क , सैनेटाईजर व पशुओ को हरा चारा व सब्जी तथा श्वानो को रोटीयाँ बनाकर खिलाई गई । 



ट्रस्ट हमेशा सामाजिक कार्यो में अपना पूर्ण सहयोग देता रहा है तथा भविष्य में भी पूर्व की तरह सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा । महावीर रांका ने सभी बीकानेरवासियो से अनुरोध किया है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें । यही आप सभी बीकानेरवासियो से अनुरोध है।

Labels:

राजस्थान- कोरोना काल में उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को दी राहत....छात्रों को परीक्षा अवधि में राहत

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। कोरोना काल में मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के छात्रों को परीक्षा अवधि में राहत देते हुए अब तीन घंटे की बजाय दो घंटे की ही परीक्षा देनी होगी। परीक्षा अवधि के अनुपात में ही पेपर का पूर्णांक तय किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रश्न को हल करने की भी स्टूडेंट्स को छूट मिल सकेगी। 


छात्रों को प्रायोगिक परीक्षाओं और स्वयं पाठी विद्यार्थियों के लिए भी सैद्धांतिक परीक्षाएं अप्रैल महीने में शुरू करने की बात उच्च शिक्षा विभाग ने कही है। जबकि नियमित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं मई महीने में आयोजित की जाएंगी। अंतिम कक्षा के परिणाम 31 जुलाई तक जारी करने के लिए सभी विश्वविद्यालय को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।



 विभाग के मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सभी विश्वविद्यालयों को इस संबंध में निर्देश देते हुए इनका पालन सुनिश्चित करने को कहा है। बता दें कि पिछले सत्र की परीक्षाओं के दौरान अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़ बाकी सभी को प्रमोट किया गया था। जबकि अंडर ग्रैजुएशन (यूजी) और पोस्ट ग्रैजुएशन (पीजी) के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराई गईं थी।

Labels: ,

ST फिटनेस स्टूडियो ने मनाया महिला दिवस

बीकानेर बुलेटिन





महिलाओं के आत्मसमान  ओर उन्हें जीवन मे आत्मनिर्भर बनाने की सकारात्मक सोच से ST फिटनेस स्टूडियो ने महिला दिवस मनाया इस कार्य्रकम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही सुषमा बिस्सा जी थे जिनकी पूरी जीवनी महिलाओं को दिखाई गई स्टूडियो की ओनर दीपिका बोथरा ने बताया कि इस आयोजन में 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया सभी महिलाओं ने अपने जीवन मे कोई भी एक नकारात्मक चीज़ को छोड़ने और  एक सकारात्मक बात को अपनाने का संकल्प लिया 


सुषमा बिस्सा जी ने बताया कि महिला किसी से कम नही होती उन्होंने अपने ग्रहणी से पर्वतारोही का सफर बताया और कहा की यदि किसी भी कार्य को करने की जिद पकड़ ले तो दुनिया मे असंभव कुछ भी नही इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को हिट एंड फिट रहने का  संदेश भी दिया।

Labels: