ST फिटनेस स्टूडियो ने मनाया महिला दिवस
बीकानेर बुलेटिन
महिलाओं के आत्मसमान ओर उन्हें जीवन मे आत्मनिर्भर बनाने की सकारात्मक सोच से ST फिटनेस स्टूडियो ने महिला दिवस मनाया इस कार्य्रकम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही सुषमा बिस्सा जी थे जिनकी पूरी जीवनी महिलाओं को दिखाई गई स्टूडियो की ओनर दीपिका बोथरा ने बताया कि इस आयोजन में 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया सभी महिलाओं ने अपने जीवन मे कोई भी एक नकारात्मक चीज़ को छोड़ने और एक सकारात्मक बात को अपनाने का संकल्प लिया
सुषमा बिस्सा जी ने बताया कि महिला किसी से कम नही होती उन्होंने अपने ग्रहणी से पर्वतारोही का सफर बताया और कहा की यदि किसी भी कार्य को करने की जिद पकड़ ले तो दुनिया मे असंभव कुछ भी नही इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को हिट एंड फिट रहने का संदेश भी दिया।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home