राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में बीकानेर खिलाडिय़ों का दबदबा कायम
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। 25 वीं रोड नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप में बीकानेर के खिलाडिय़ों ने बाजी मारते हुए लगातार दूसरे दिन पदक प्राप्त किये। राजस्थान साईक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि पहले दिन हर्षिता जाखड़ ने अंडर-14 में जीता 10 किलोमीटर व मुकेश कस्वां ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बजरंग ने 10 किलोमीटर अंडर16 में गोल्ड जीता। वहीं टीम मुकाबले में मुकेश कस्वां,मनोज जाट,आयुष जाट ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं रविवार को भी अंडर-23 मेंं बिरमाराम ने 23 किलोमीटर इंडिविजूअल स्पर्धा में गोल्ड मेडल तथा अंडर-/18 में आयुश जाखर ने 80 किलोमीटर मास स्टार्ट में कास्य पदक दिलाया।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home