Sunday, January 22, 2023

बीकानेर में इंसानियत का क्रूर चेहरा, 5 माह की मासूम को फेंका नहर में

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में पांच-छह महीने की बच्ची को नहर में फैंक दिया गया, जिसकी मौत हो गई। बाइक पर सवार एक महिला और पुरुष इस बच्ची को नहर में फैंक गए हैं। कुछ लोगों ने बच्ची को फैंकते हुए देखा तो चिल्लाए लेकिन तब तक बाइक सवार भाग गए। करीब बीस किलोमीटर दूर बाइक बरामद हो गई है लेकिन बच्ची की फैंकने वाले पकड़ में नहीं आए।

छत्तरगढ़ के पास IGNP की मुख्य नहर में इस बच्ची को फैंका गया। बच्ची ने स्वेटर पहना हुआ है और जुड़ा बांधा हुआ है। वहीं पर खड़े लोगों ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पर महिला और पुरुष आए थे। लड़की इनके बीच में थी। नहर पास आते ही पुलिया के ऊपर से इस बच्ची को फैंक दिया गया। बच्ची को फैंकने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाइक की स्पीड तेज करके भाग गए। वहां कुछ लोगों ने ये सब देखा तो चिल्लाए, बाइक सवार को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वो हाथ नहीं आए। कुछ युवकों ने तुरंत नहर में कूदकर बच्ची को बाहर निकाला, उसे उल्टा करके पानी निकालने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक उसका दम टूट चुका था।

सुंदर और मासूम

महज पांच-छह महीने की ये बच्ची बहुत ही सुंदर और मासूम दिख रही है। बाल बनाकर उसके जुड़ा बनाया गया है और आसमानी व सफेद रंग की स्वेटर भी पहन रखी है। फ्राक की तरह बने स्वेटर के साथ ही उसे नहर में फैंक दिया गया।

अब पुलिस कर रही पीछा

ग्रामीणों ने छत्तरगढ़ पुलिस को सूचना दी है। पुलिस की गाड़ी उसी रास्ते पर पीछे दौड़ रही है, जहां वो भागे हैं। बताया जा रहा है कि एक बाइक पुलिस ने बीच रास्ते में लावारिश हालत में बरामद की है। बाइक सवार महिला और उस आदमी का अब तक पता नहीं चल पाया है। उम्मीद की जा रही है कि पुलिस कुछ देर में उनको दबोच लें। उधर, ग्रामीण भी अपने अपने स्तर पर इस बच्ची का पता कर रहे हैं। चूंकि बाइक पर लाए थे, ऐसे में संभव है कि आसपास के किसी गांव के ही रहने वाले हैं। बच्ची का फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया है ताकि पता चल सके कि ये कौन है।



Labels: ,

नोखा रोड पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। गंगाशहर में बीती देररात को नोखा रोड पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जेगला निवासी प्रेमलाल पुत्र मोहनराम के रूप में हुई। इस संबंध मृतक के भाई रामरतन ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसके भाई को पिकअप ने टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।



Labels: ,

नोखा रॉड पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना इलाके में शनिवार देर रात को एक युवक का अज्ञात शव मिला। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना इलाके में नोखा रोड़ पर रात को सडक़ पर एक युवक का शव पड़ा था। जानकारी मिलने पर युवक को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Labels:

बीकानेर में रेस्टोरेन्ट मे लगीं भयानक आग

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जयनारायण व्यास कालोनी के गौतम सर्किल के पास एक बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल में आज सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक जयनारायण व्यास कालोनी के गौतम सर्किल पर स्थित प्राइम टावर के तीसरी मंजिल स्थित डोसा प्लाजा रेस्टोरेंट से लोगों ने धुंआ निकलता देखा देखते ही देखते मार्केट से आग की लपटें उठने लगीं। 

वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जयनारायण व्यास कालोनी थाने को दी। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। जय नारायण व्यास कालोनी थाना पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और इस रास्ते को बंद करवाया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियो ने आग पर काबू पाया। अग्नि शमन विभाग के अभिषेक चौधरी ने बताया कि जयनारायण व्यास कालोनी इलाके में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से रेस्टोरेंट में काफी नुकसान हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है।

रेस्टोरेंट्स के ऊपर बनी छत पर लगभग 12 से 15 गैस सिलेंडर रखे हुए थे इनमें कुछ सिलेंडर भरे हुए भी थे। अगर यह आग उपरी मंजिल तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था ।

Labels: