Thursday, January 19, 2023

नंदी का प्राइवेट पार्ट काटने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। चाकू से आवारा नंदी का प्राइवेट पार्ट काटने के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 25 नवंबर 2022 को अजीत सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी चटकडा ने पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट दी कि मैं वार्ड नंबर 10 चरका का रहने वाला हूं। 22 नंवबर 2022 को एक सफेद रंग का आवारा बैल (नन्दी) करीब उम्र 5 वर्ष का था जिसको शेराराम पुत्र पुर्णाराम, गजेन्द्र पुत्र भींयाराम जाति ढोली निवासी चरकडा ने एकराय होकर पकड़ कर बांध लिया तथा उसको पैरों को बांधकर चाकू से प्राईवेट पार्ट को काट दिया व जला दिया जिससे बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस इस प्रकरण का गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद आरापी अपने निवास स्थान से फरार हो गए थे। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। 18 जनवरी 2023 को पुलिस टीम द्वारा आरोपी शेराराम पुत्र पुर्णाराम को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान व पुछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपी शेटाराम से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं। प्रकरण में अन्य वांछित आरोपी की तलाश जारी हैं।

Labels: ,

एडवोकेट किशन सांखला निर्विरोध अध्यक्ष घोषित 

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बार एसोसियेशन बीकानेर के सत्र 2023 मुख्य चुनाव अधिकारी बच्छराज कोठारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पुरोहित द्वारा श्री किशन सांखला एडवोकेट को बीकानेर बार एसोसियेशन बीकानेर को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए किशन लाल माली (सांखला), मनीराम कासनिया एवं मनीष गौड ने अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने अपने पर्चे दाखिल किये थे। लेकिन आज दिनांक 19.01.2023 को मनीराम कासनिया एवं मनीष गौड़ ने अपनी स्वेच्छा से अपने पर्चे वापिस ले लिये तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा श्री किशन सांखला को अध्यक्ष घोषित कर दिया। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्तागण राम कृष्ण दास गुप्ता, गणेश चौधरी, रविकान्त वर्मा, सुरेन्द्रपाल शर्मा, नरेश श्रीमाली, ओम भादाणी, जयचन्द सारस्वत, अजय पुरोहित, संतनाथ योगी, सतपाल साहू भागीरथमान आदि बडी तादाद में अधिवक्तागण उपस्थित थे, सभी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री किशन सांखला को बधाई दी

Labels: ,

सैन समाज प्रीमियम लीग राजस्थान (Sspl) कमेटी के अध्यक्ष बने ताराचंद सैन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सैन समाज प्रीमियम लीग राजस्थान (Sspl) कमेटी की बैठक आज जोधपुर के बाप में सम्पन्न हुई।

बैठक में कमेटी के वर्ष भर के कार्यकाल की विवेचना की गई तथा सभी गणमान्य जनो ने सर्वसम्मति से ताराचंद सेन बीकानेर को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ओर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ताराचंद ने विश्वास जताया कि सभी सामाजिक बंधुओं के सहयोग से कमेटी द्वारा समाज के हितार्थ कार्य वर्ष पर्यंत जारी रहेंगे

Labels:

पुलिस का हथियार सप्लायर्स पर शिकंजा: चार हथियार सप्लायर्स गिरफ्तार, चार पिस्टल, एक देशी कट्टा, 8 कारतूस बरामद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हथियारों सहित चार युवकों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी माधव पारीक, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी उमेश सियाग, गंगाशहर थाना क्षेत्र निवासी महिपाल चौधरी व कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दानिश के रूप में हुई है। आरोपियों से चार अवैध पिस्टल, एक देशी कट्टा, आठ कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले रामदेव नगर से महिपाल को पकड़ा गया। उसके बाद माधव, फिर उनकी सूचना पर अन्य दोनों को दबोचा गया। पुलिस के अनुसार उमेश के खिलाफ पहले से 10 मुकदमें दर्ज है, वहीं माधव पर भी तीन मुकदमें हैं। उमेश कोरोना काल में पूगल रोड़ पर अगरबत्ती व्यापारी अग्रवाल हत्याकांड में भी शामिल रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है। पता चला है कि आरोपी युवकों का एक ग्रुप है, जिसमें 15-20 युवक शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई एएसपी सिटी आईपीएस अमित बुडानिया के निर्देशन में डीएसटी, कोतवाली, गंगाशहर व नयाशहर पुलिस ने मिलकर की। कार्रवाई में डीएसटी के हैड कांस्टेबल दीपक यादव का विशेष योगदान रहा है। अब पुलिस उनकी तलाश करेंगी जिन्होंने इन युवकों को हथियार उपलब्ध करवाए। आशंका है कि पुलिस ने अगर जांच गहन और लंबी चलाई तो शहर के पचासों युवक चपेट में आएंगे। एक अनुमान के मुताबिक परकोटे के शहर के भीतर सैकड़ों युवक अवैध हथियारों के खेल से जुड़े हैं।

Labels: ,

पीबीएम में ऑडिट: करोड़ों का गड़बड़झाला, दाताओं के दिए एसी सहित अन्य सामान खुर्द-बुर्द, कइयों पर गाज गिरने की आशंका

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला सामने आया है। दरअसल, कोरोनाकाल में दानदाताओं की ओर से दिए गए कीमती सामान को खुर्द-बुर्द करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करोड़ों रुपए के सामान गायब होने का खुलासा पीबीएम अस्पताल की ऑडिट में हुआ है। घोटाले का पता चलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने अपने स्तर पर जांच शुरू की है। साथ ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एसीबी मुख्यालय को भेजी है।

सात साल बाद की गई ऑडिट
पीबीएम अस्पताल में वर्ष 2022 में सात साल बाद ऑडिट हुई है। ऑडिट में साल-दर-साल एक के बाद एक अनियमितताएं पाई गईं। ऑडिट रिपोर्ट पीबीएम प्रशासन तक पहुंचने से पहले एसीबी के हाथ लग गई। इसका पता चलने पर पीबीएम प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।

कइयों पर गाज गिरने की आशंका
सूत्रों की मानें तो पीबीएम में सामान खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। इन गड़बड़ियों की सरकार की ओर से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद पीबीएम अस्पताल के कई कर्मचारियों पर गाज गिरने की आशंका है। कैंसर के उपचार में काम आने वाले हजारों रुपए की कीमत के इंजेक्शन की खरीद और जबरन खपाने का मामला भी पहले जांच के दायरे में रहा है।

Labels:

सत्ताईस साल बाद जेठाराम को मिला न्याय, हुआ 11 लाख 67 हजार का भुगतान

बीकानेर बुलेटिन



भगवती प्रसाद कलाल ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनें परिवाद

अधिकारियों को दिए समय पर जवाब देने के निर्देश

बीकानेर,19 जनवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के प्रयासों से  27 वर्ष पुराने एक प्रकरण में परिवादी को राहत मिल सकी। सतर्कता समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में   गुरुवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने परिवादी जेठाराम को 11 लाख 67 हजार रुपए का चैक सौंपा। जिला कलक्टर ने बताया कि रीको द्वारा वर्ष 1996 में करणी इंडस्ट्रियल एरिया विस्तार हेतु चकगर्बी के चक 88 के एम में 357 बीघा निजी कृषि अवाप्त की गई। परंतु हितबद्ध व्यक्तियों के मध्य हिस्सा विवाद के चलते उस समय राशि का भुगतान नहीं हो सका। वर्ष 2014 सितम्बर में सिविल न्यायालय द्वारा विवाद के संबंध में निर्णय के समय 
एसडीएम कार्यालय बीकानेर में बैंकर चैक नहीं होने के कारण भुगतान अटक गया। परिवादी जेठाराम द्वारा गत वर्ष जून  में यह प्रकरण जनसुनवाई में  रखा। जिला कलक्टर ने बताया कि बैंकर चैक 26 वर्ष पुराने होने के कारण रिकॉर्ड व राशि बैंक के कापोर्रेट आफिस मुम्बई भेज दिये गये थे। जिसका नियमित फोलोअप करते हुए परिवादी को अब मुआवजा राशि का भुगतान करवाया गया है।

 परिवादी जेठाराम ने जिला कलक्टर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस राशि के वापिस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। सतर्कता समिति और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद  के प्रयासों से ही उनको 27 साल बाद न्याय मिल सका है।

समय पर जवाब नहीं दिया तो होगी संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की परिवेदनाएं सुनीं और कहा कि विभिन्न प्रकरणों में अधिकारी समय पर जवाब दें । जवाब देने में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी । उन्होंने कहा कि आम आदमी बहुत उम्मीद से जनसुनवाई में आता है , सभी अधिकारी संवेदनशीलता रखते हुए गंभीरता से काम करें। यदि समस्या समाधान होने लायक नहीं है तो परिवादी को स्पष्ट रूप से जवाब दें ताकि उसके समय और धन की बचत हो सके। 

जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने भूमि आवंटन के एक प्रकरण में पूगल एसडीएम को पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अतिक्रमण हटाने की एक शिकायत पर ईओ देशनोक को कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान एसडीएम कोलायत को हदां के जोहड़ पायतन व ओरण से अतिक्रमण हटवाने,  कटानी रास्ते रिकार्ड में दर्ज करने,अतिक्रमण हटवाने, साफ सफाई सहित अन्य परिवेदनाएं दर्ज की गई। अतिक्रमण हटाने के एक प्रकरण में जिला कलक्टर ने निगम को जांच करने के भी निर्देश दिए।

सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में पूर्व में दर्ज प्रकरणों पर की गई विभागीय कार्यवाही की समीक्षा की और निस्तारित प्रकरणों को ड्राप करते हुए बकाया प्रकरणों को अगली बैठक से पहले निस्तारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर( प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर ) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम राजेन्द्र सिंह मीना, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, सहायक निदेशक लोक सेवाए सविना बिश्नोई, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य शब्बीर अहमद और  जिला सतर्कता समिति की सदस्य सुषमा बारुपाल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

व्यापारी की आंख में मिर्ची डालकर लूट, रुपयों से भरा बैग और स्कूटी छीनकर फरार हुए लुटेरे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में दुकान से घर जा रहे व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर बदमाश रुपयों से भरा थैला छीन कर व्यापारी की ही स्कूटी से फरार हो गए। पीडि़त ने शोर-मचाया, लेकिन अंधेरा होने से आरोपी आंखों से ओझल हो गए। कोटगेट पुलिस के अनुसार, फड़बाजार में परचून की दुकान करने वाले सीताराम अग्रवाल रात को दुकान बंद करके दुकान के आगे कागज जला रहे थे। तभी दो युवक आए। एक युवक उनकी स्कूटी के पास खड़ा हो गया, तो दूसरे ने व्यापारी के हाथ से बैग छीन लिया। इसके बाद दोनों युवक व्यापारी की स्कूटी पर फरार हो गए। व्यापारी ने शोर मचाया तब राहगीर व अन्य लोग मौके पर आए। लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण बदमाश गलियों में ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। आरोपियों की धरपकड़ के लिए नयाशहर, कोतवाली व गंगाशहर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे।

Labels: ,