Sunday, February 26, 2023

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव: सूफी गायन, ओड़िशी नृत्य और लोक वाद्य यंत्रों की धुनों ने दिल जीता, तेजस्विनी के नृत्य ने वाहवाही लूटी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 26 फरवरी। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में रविवार की शाम तब सुरमई हो गई जब स्थानीय कलाकारों ने संगीत, गायन-वादन और डांस से समां बांध दिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इन कलाकारों में मास्टर भंवर ने जहां मायड़ थारो पूत कठे... वो महाराणा प्रताप कठे से दर्शकों में खासकर युवाओं में जोश भर दिया, वहीं ओडिशी नृत्यांगना तेजस्विनी गौतम ने अपनी राधा-कृष्ण की खूबसूरत प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में  केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और मंत्रालय की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई ने सभी स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, उत्तर क्षेत्रीय केन्द्र पटियाला के निदेशक फुरकान खान भी मौजूद ​थे।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले मास्टर भंवर के मायड़ थारो पूत कठे... हल्दी घाटी रे टीला सूं, शिव पार्वती देख रहया... और धरती धोरां री... के सुमधुर सूफी फ्यूजन से हर संगीत प्रेमी का दिल जीत लिया। तो, खंजर क्लब ने इस फाल्गुन मास में होली के फाग गीतों की प्रस्तुति से माहौल रंगीन कर दिया, लेकिन खास बात यह रही कि इस फाग में समाज को बेहतरी के संदेश छिपे थे। इसमें जहां माता पिता और गाय की सेवा का संदेश युवाओं तक पहुंचा, वहीं चंग की थाप ने कानों में फाग का रस घोल दिया।
अलगोजा की धुनों से रिझाया-
लोक संगीतज्ञ मनोज एंड पार्टी ने दो बांसुरी से बने वाद्ययंत्र अलगोजा की मधुर धुनों से श्रोताओं का मंत्रमुग्ध कर दिया। तो, एक और लोक वाद्य यंत्र भपंग की मनोहारी धुनों से अलवर के भपंग वादक मेहमूद खां ने भी खूब समां बांधा। 

तेजस्विनी के नृत्य ने वाहवाही लूटी-

देश-विदेश में दर्शकों का दिल जीत चुकी राजस्थान के पुष्कर की अंतरराष्ट्रीय स्तर की नृत्यांगना तेजस्विनी गौतम ने ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह लिया। उसके नृत्य में जहां भावभंगिमा यानी अदायगी उम्दा रही, वहीं सधी हुई इस पेशकश ने खूब तालियां बटोरी। बन्ना रे बागा में झूला घाल्या... होलिया में उड़े रे गुलाल ...और दिल है छोटा सा छोटी सी आशा जैसे गाने पेश कर असम की सिंगर पॉम्पी पल्लवी ने रविवार की रात डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में श्रोताओं पर सुरों का जादू चला दिया। दरअसल असम के दीमापुर की रॉक बैंड ने जब स्टेज पर एंट्री की तो श्रोताओं को नहीं लगा था कि बैंड की बेहतरीन सिंगर कौन सी पल्लवी अपने सुरों की बरसात से उन्हें संगीत के माहौल सराबोर कर देंगी।  सिंगर पॉम्पी ने न सिर्फ हिंदी फिल्मी गाने गाए बल्कि राजस्थानी और ठेठ मारवाड़ी गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। अंत में उन्होंने दिल घूम घूम करे घबराए... गाना पेश किया श्रोता झूम उठे। असम की खूबसूरत बैंड की प्रस्तुतियों से पहले ओडिशा की कटक कला विकास केंद्र के नृतकों और नृत्यांगनाओ ने गुरु गजेंद्र कुमार पंडा के निर्देशन में खूबसूरत ओडिशी नृत्य पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन डांसर्स   ने इस सामूहिक प्रस्तुति में लय और ताल की बेहतरीन अदायगी की। उनका गेट अप और मेकअप भी शानदार रहा।

पंजाब पुलिस बैण्ड ने पंजाबी गीतों से बांधा समां
नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर के पंजाब पुलिस बैण्ड ने पंजाबी गीतों से समां बांधा। पुलिस बैण्ड ने पंजाब के पारंपरिक परिधानों के साथ पंजाबी लोेक गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी। ​जिसमें पंजाबी लोकगीत छल्ला—छल्ला सहित कई लोकगीतों का गायन किया।


उद्घाटन समारोह के दौरान आमजन को पिछले प्रवेश द्वार से मिलेगा प्रवेश

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान सोमवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आमजन के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। महोत्सव के उद्घाटन के दौरान आमजन को स्टेडियम के पिछले द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए दुपहिया और चार पहिया वाहनों के पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है । गंगा जुबली गेट के समीप चौपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध करवाया गया है, जबकि दुपहिया वाहनों की पार्किंग बैडमिंटन कोर्ट गेट के समीप करने की व्यवस्था की गई है।






Labels:

एमजीएसयू का सप्तम् दीक्षांत समारोह अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम में भव्यता पूर्वक संपन्न

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का सप्तम दीक्षान्त समारोह दिनांक 26 फरवरी, 2023 को माननीय राज्यपाल, राजस्थान एवं कुलाधिपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। 

मीडिया प्रभारी डाॅ. मेघना शर्मा ने बताया कि दीक्षान्त समारोह अध्यक्षीय उद्बोधन में माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि जिनके नाम से यह विष्वविद्यालय स्थापित है वह महाराजा गंगा सिंह जी बीकानेर राज्य के भूतपूर्व ऐसे नरेष थे जिन्हें आधुनिक सुधारवादी भविष्य दृष्टा शासक के रूप में आज भी याद किया जाता है। प्रशासनिक सुधारों और विकास की गंगा बहाने वाले लोकप्रिय राजा के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और यह पढ़कर तो और भी अच्छा लगा कि महाराजा गंगासिंह जी ने प्रजाप्रतिनिधि सभा का गठन अपने शासनकाल में कर उसे व्यवस्थापक सभा करते हुए इसके जरिए प्रजा के अधिकार बढ़ाए थे।

राज्यपाल और कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र ने कहा कि शिक्षा ही उन्नति का प्रथम सोपान है। शिक्षा का मूल कार्य स्वयं की पहचान करना  है। उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थी शिक्षा का उपयोग चरित्र निर्माण के साथ विश्व कल्याण के लिए करें।



श्री मिश्र ने विद्यार्थियो को शिक्षा के माध्यम से स्वयं का सर्वांगीण विकास करते हुए शारिरिक, बौद्धिक और भावात्मक शक्तियों को पुष्ट करने का आह्वान किया । 
कुलाधिपति ने कहा कि शिक्षा, चरित्र निर्माण के साथ.साथ सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सूचना और प्रौद्योगिकी के दौर में विश्वविद्यालय को ऐसे नवाचार अपनाने होंगेए जिनसे स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए विद्यार्थी स्वयं को वैश्विक स्तर पर भी समर्थ बना सकें।
राज्यपाल ने कहा कि ज्ञानार्जन एक सतत प्रक्रिया है। जो सदैव सीखने का उत्सुक रहता है, वही जीवन को सही मायने में जीता है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे युवाओं को नियमित शिक्षा के साथ उनमें कौशल क्षमता बढ़ाकर स्वरोजगार और प्रतिस्पर्धात्मक रूप से आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

दीक्षान्त समारोह से पूर्व कार्यक्रम का संचलन करते हुये डाॅ. मेघना शर्मा ने दीक्षान्त समारोह से पूर्व वर्ष 2022 की विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 
कुलपति ने विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों के 28 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधियां प्रदान की गई। वहीं स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1 लाख 11 हजार 990 अभ्यर्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। वहीं स्वीटी सुथार को कुलाधिपति पदक, सोहा शर्मा को  कुलपति पदक, निकिता विधानी को आईसीएसआई सिग्नेचर अवार्ड तथा 57 स्नातक और अधिस्नातक विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। राज्यपाल ने 57 में से 45 पदक छात्राओं द्वारा हासिल करने को सुखद बताया। 

 कुलसचिव श्री अरुण प्रकाश शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया। समारोह में विश्विद्यालय द्वारा प्रकाशित स्मारिका दीक्षा का भी विमोचन किया गया।
इस दौरान स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंबरीश शरण विद्यार्थी, पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत, विश्वविद्यालय संकायाध्यक्ष, प्रबन्ध बोर्ड एवं विद्या परिषद् के सदस्यगण आदि मौजूद रहे। 

Labels:

तरनतारन जेल में गैंगवार: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों के बीच खूनी भिड़ंत, 2 की मौत

बीकानेर बुलेटिन




पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार सामने आया है. जिसमें दो गैंगस्टर की मौत हो गई, जबकि एक घायल हआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 3 बजे तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई आरोपियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से दो गैंगस्टर की मौत हो गई, जो सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी थे.

डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई. बठिंडा निवासी केशव सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है.


Labels: ,

चौधरी कॉलोनी और रांका भवन के पास मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर थाने में दर्ज हुए मारपीट के दो मामले, गंगाशहर थाना पुलिस ने चौधरी कॉलोनी निवासी रामूराम होड को पीटने के आरोप में क्षेत्र निवासी दिनेश ज्याणी पुत्र पेमाराम, राजेन्द्र पुत्र रेतनाराम, गोपीराम पुत्र हरिराम व 3-4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीडित के पुत्र श्रवण ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने शुक्रवार 24 फरवरी को शाम साढ़े छह बजे इंडस्ट्रीज एरिया रोड नंबर 8 क्षेत्र में उसके पिता को पीटा। 

एक अन्य मामले में गंगाशहर थाना पुलिस ने गंगाशहर में हरिरामजी मंदिर के पास रांका भवन निवासी 32 वर्षीय संतोष रांका पत्नी मनोज की पिटाई करने के आरोप में बच्छराज रांका व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

श्रीमती संतोष के अनुसार आरोपियों ने शुक्रवार रात 9 बजे से शनिवार तड़के तक उसे पीटा, प्रताड़ित किया। दोनों मामलों की जांच हैड कांस्टेबल रामलाल को सौंपी गई है।

Labels: ,

गंगाशहर में मिनी बस और टैक्सी की भिड़ंत, हादसे में 6 लोग घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । गंगाशहर थाना इलाके में मिनी बस और टैक्सी में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में छः जने घायल हो गये है। जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया। जानकारी मिली है कि गंगाशहर रोड पर एक मिनी बस और टैक्सी की भिड़ंत हो गई। जिसमें टैक्सी चालक मघाराम,सुभाष,मदनराम, निहान व मुन्नी के चोटें आई है। जिन्हें ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जिनका उपचार चल रहा है। वहीं एक बच्चे को पास के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। हालांकि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल इसको लेकर थाने में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Labels:

एक रात में टूटे तीन दुकानों के ताले, बस में सूटकेस से आभूषण व नगदी पार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजमार्ग-62 पर शुक्रवार रात को लूणकरनसर थाना क्षेत्र के ग्राम हरियासर व मलकीसर में चोर मोटर वाइडिंग की तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपयों का तांबा व तार चोरी कर ले गए। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में हरियासर व मलकीसर बस स्टैंड पर मोटर वाइंडिंग की दुकानों से अज्ञात चोरों ने चोरी की। हरियासर में पीङित दुकानदार श्रीकृष्ण सुथार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके का मुआयना कर जानकारी एकत्रित की। दुकानदार श्रीकृष्ण ने बताया कि तांबे के तार सहित अन्य सामान चोरी हुआ है। वहीं मलकीसर में भी राकेश की दुकान से तांबे की तार चोरी होने की जानकारी मिली है।

बस में सूटकेस से आभूषण व नगदी पार
बज्जू. बस में जा रही महिला के सूटकेस से सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी होने का मामला मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार राजूसिंह निवासी बिठनोक ने मामले में बताया कि शुक्रवार दोपहर उसकी पत्नी शोभाकंवर बज्जू से पूनमसिंह की ढाणी के लिए एक निजी बस में बैठी थी। उसके पास एक सूटकेस था। शाम को घर पहुंचकर देखा कि सूटकेस में रखा सोने का एक हार, एक मंगलसूत्र ,एटीएम , तीन हजार नकदी तथा आवश्यक कागजात नहीं मिले जो की बस में यात्रा के दौरान गायब हो गए। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।

Labels: ,