Friday, March 5, 2021

बीकानेर: करणी दान चौहान बने देशनोक व्यापार मंडल अध्यक्ष

बीकानेर बुलेटिन




देशनोक(बीकानेर) शुक्रवार शाम को भूरा गेस्ट हाउस में देशनोक व्यापार मंडल की बैठक निवृतमान अध्यक्ष रामेश्वर सुथार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में नए अध्यक्ष के चयन को लेकर मंथन हुआ।लम्बी जद्दोजहद के बाद करणी दान चौहान को अध्यक्ष पद के चुना गया।इस बैठक में रामकिसन मूंधड़ा,घनश्याम कोठारी,प्रभु सिंह चौहान,नारायण कुम्हार,संतोष दान, मुकेश सोनी,गिरधारी लाल सैन, पंकज जाजड़ा ,प्रदीप शर्मा,दिलीप चौहान,दीप चंद भार्गव,धन्नाराम मौर्य,नरेश चौहान,भंवरलाल मौर्य,बालाराम मौर्य ,नारायण शर्मा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

Labels:

12 वीं यूथ एवं 43 वीं जूनियर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू

बीकानेर बुलेटिन





रंगाज फिजीकल इंस्टीट्यूट एवं जिला भारोत्तोलन संगम के संयुक्त तत्वावधान में  12 वीं यूथ एवं 43 वीं जूनियर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ पुष्करणा भवन परिसर में हुआ। संगम के जिलाध्यक्ष बजरंग सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण मरुधरा बैंक के रीजनल मैनेजर आशुतोष कुमार ने कहा कि भारोतोलन जैसे खेलों में किशोर-किशोरियां रुचि के साथ भाग लेती हैं तो न केवल वे अपना शारीरिक सौष्ठव बनाती हैं, बल्कि  अपनी मांसपेशियों को मजबूत करते हुए स्वयं के साथ समाज व राष्ट्र को भी मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रोटेरियन राजेश चूरा ने कहा कि बीकानेर शहर खेलों व खेल आयोजनों का प्रमुख शहर है। यहां पर अनेक अन्तरराष्ट्रीय स्तर के वेट व पॉवर लिफ्टर तैयार हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य भारोत्तोलन संघ के श्रीरतन शर्मा ने कहा कि राज्य से 150 से अधिक यूथ व जूनियर वेट लिफ्टर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कई राज्य के कीर्तिमान स्थापित होंगे। समारोह में अतिथियों ने प्रो. आरके रंगा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों का स्वागत रंगाज फिजीकल इंस्टीट्यूट के सचिव मंगलचन्द रंगा व शिवरतन ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन वेट लिफ्टिंग सैट पर लगे रिबन को काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर बीकानेर के कई वरिष्ठ खिलाड़ी गुरुबालक ओझा, विक्रम सिंह चौहान, विष्णुदत्त रंगा, सागर पुरोहित, बलराम सुथार उपस्थिति थे। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित जिला वेटलिफ्टिंग संगम के सचिव नवरतन रंगा ने किया

सब जूनियर =
49 किलो
1 रूपेश सेन 2 सुमित कुमार      3 दिवेश शर्मा 

55 किलो
1 दीपक यादव 2 अजय 
3 जयपाल सिंह

61 किलो
1 विजय सोनी
2 अभिषेक रॉय
3 माजिद अली

जूनियर =
55 किलो
1रूपेश सेन 
2दीपक
3 जयपाल सिंह

61 किलो
1 सुनील कुमार सैनी
2 विजय सोनी
3 अभिषेक रॉय

Labels: ,

बीकानेर: मैयर के खिलाफ लगाये नारें,कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन




  
बीकानेर। शहर मे आवारा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने में नगर निगम प्रशासन की नाकामी के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के लिये निगम मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस पार्षदों ने मैयर सुशीला कंवर के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षद मनोज बिश्नोई की अगुवाई में प्रदर्शन के लिये पहुंचे कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि आवारा पशु जानलेवा हो गये है,शहर में इनकी तादाद में लगातार बढती जा रही है। इससे लोग आहत है लेकिन नगर निगम प्रशासन मूकदर्शी बना हुआ बैठा है।


वहीं महापौर सुशीला कंवर भी हठधर्मी बनी बैठी है,और आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिये टेण्डर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्षदों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अभी तो महज सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया है, अगर निगम सुनवाई करता है तो वे यहां टैंट लगाकर धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे। पार्षदा चेतना चौधरी ने कहा कि हमने निगम प्रशासन को अवगत कराया था कि अगर शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो वे इन पशुओं को पकड़कर निगम ले आएंगे। उन्होंने कहा कि निगम आवारा पशुओं को पकडऩे में केवल और केवल खानापूर्ति कर रहा है, पशुओं को पकड़कर वापिस छोड़ देते है। ऐसे में यह समस्या जड़ से समाप्त नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि *आज में निगम का टैग लगे पशु को पकड़कर लाये है ताकि इनको अवगत करवाया जाए कि अगर पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो निगम को गौशाला बना देंगे। इस प्रदर्शन में कई कांग्रेसी पार्षद भी शामिल थे।

Labels:

बीकानेर:शनिवार को एक साथ 83 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन

रिकॉर्ड 6,270 बुजुर्गों सहित कुल 9,065 ने लगवाया कोरोना का टीका 





बीकानेर, 05 मार्च। कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण का अभियान धीरे-धीरे परवान पर चढ़ रहा है। शुक्रवार को अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण हुआ। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को 60 वर्ष या अधिक आयु के 6,270 बुजुर्गों ने टीके लगवाए। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 1,662 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। जिले में 75 सरकारी तथा 6 निजी अस्पतालों पर कुल मिलाकर 9,065 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की 932 वाइल उपयोग में ली गई। किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। 



आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 89 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 421 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 155 को पहली डोज व 468 को दूसरी डोज दी गई। निजी अस्पतालों पर 123 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि शनिवार को शहर से लेकर गाँव तक पीबीएम, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, शहरी डिस्पेंसरी व ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी मिलाकर कुल 83 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप द्वारा स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है।

Labels:

मुख्यमंत्री ने लगवाया कोविड का टीका देश का 25 प्रतिशत टीकाकरण अकेले राजस्थान में

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर, 5 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के आईडीएच सेंटर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भी टीका लगवाया।

वैक्सीनेशन के बाद श्री गहलोत ने अस्पताल में कोविड क्रिटिकल केयर यूनिट का दौरा कर वहां इन्फेक्शियस आईसीयू, एडवांस आइसोलेशन केयर यूनिट और लैब आदि का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद चिकित्साकर्मियों, नर्सिंगकर्मियों एवं अन्य स्टाफ की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में आपने अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा का जो फर्ज निभाया है वह सराहनीय है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है। वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण की रोकथाम का काम और मजबूती से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। अब तक हुए टीकाकरण में ऎसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया है, जिसमें टीकाकरण के कारण कोई गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिला हो। श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने जिस सफलता के साथ कोरोना का प्रबंधन किया, उसी उत्साह और सभी वर्गाें की भागीदारी से टीकाकरण अभियान भी कामयाबी से संचालित हो रहा है। राज्य में प्रतिदिन दो से सवा दो लाख लोगों को वैक्सीन लग रही है। देश का करीब 25 प्रतिशत टीकाकरण अकेले राजस्थान में हो रहा है।

श्री गहलोत ने अपील की है कि टीकाकरण अभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी लोग आगे बढ़कर टीका लगवाएं। तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष और इससे अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक के को-मोर्बिड व्यक्ति टीकाकरण अवश्य कराएं। यह आपकी और हम सबकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों में कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़े हैं। ऎसे में हमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है। कोरोना को लेकर सजगता और सतर्कता के साथ रहना होगा। असावधानी के कारण हम कोरोना की जीती हुई जंग नहीं हार जाएं इसके लिए हमें मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित अन्य प्रोटोकॉल की निरंतर पालना करनी चाहिए। 

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विभाग प्रदेश को टीकाकरण में अग्रणी बनाए रखने के लिए संकल्पित भाव से काम कर रहा है। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी, जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा एवं एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी भी उपस्थित थे।

Labels: ,

बायोमेडिकल वेस्ट के प्रबंधन व निस्तारण पर ई-सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में देश के 93 प्रतिभागी हुए शामिल

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 5 मार्च। सतत पशुचिकित्सा शिक्षा के अनर्तगत राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने वेटस, पैरावेटस, प्रयोगशाला सहायकों व तकनीकी सहायकों के लिए बायोमेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन व निस्तारण पर ई-सर्टिफिकेट पाठयक्रम 3 से 5 मार्च को आयोजित किया गया। इस ऑनलाइन पाठयक्रम में 93 प्रतिभागियों ने शिरकत की। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा फील्ड में कार्यरत पशुचिकित्सकों, पेरावेटस व अन्य कार्मिकों के लिए ऑनलाइन पाठयक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें रिमोट क्षेत्रों में कार्यरत कार्मिक भी शामिल होकर अपने ज्ञान व कौशल में अभिवृद्धि कर रहे हैं।




 बायोमेडिकल वेस्ट एक गम्भीर समस्या है जिसके उचित निस्तारण में आमजन का स्वास्थ्य व पर्यावरण सुरक्षा निहित है। प्रो. त्रिभुवन शर्मा, निदेशक मानव संसाधन विकास निदेशालय, राजुवास ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अब तक अनेक विषयों पर ऑनलाइन पाठयक्रम आयोजित किये गए हैं। जिनमें प्रतिभागी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं तथा और भी अन्य विषयों पर पाठयक्रम आयोजित किये जायेंगे। पाठयक्रम के समन्वयक डॉ. रजनी जोशी ने बताया कि प्रतिभागियों को बायोमेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन व उचित निस्तारण पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस पाठयक्रम में वेटस-पेरावेटस, तकनीकी सहायक व प्रयोगशाला सहायकों ने भाग लिया। ई-सर्टिफिकेट पाठयक्रम में डॉ. भागीरथ बिश्नोई, एसोसिएट प्रोफेसर, मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, डॉ. दीपिका गोकलानी, डॉ. मनोहर सेन ने भी विभिन्न विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किये। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।

Labels:

बीकानेर: घरेलू गैस पर आक्रोशित देहात महिला कांग्रेस

बीकानेर बुलेटिन



घरेलू गैस व पेट्रोल के आसमान छूते भावों से आक्रोशित देहात महिला कांग्रेस ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके तहत चूल्हे पर खाना पकाया गया। देहात महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशिकला राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब घरेलू गैस सिलेंडर के भाव 352 हुआ करते थे तब बीजेपी विरोध में सड़कों पर उतरती थी। आज उसी बीजेपी की सरकार ने घरेलू गैस के भाव 352 से 832 तक पहुंचा दिए हैं, लेकिन बीजेपी वालों के मुंह पर ताले लगे हुए हैं। इस दौरान महिला कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी, जैसे नारों से विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पेट्रोल के भावों में लगी आग पर भी विरोध जताया गया


महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज को अपने गृह जिले की महिलाओ को संगठित करने के लिए काफी मस्सकत करनी पड़ेगी। महिला कांग्रेस के हाल यह है कि प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी में 4 महिला नेताओ को स्थान मिला परन्तु महिला कांग्रेस के ही धरने प्रदर्शन में अब तक चारो महिला नेता एक साथ सरिक नहीं हुई। इसी तरह शहर व देहात इकाई की अध्यक्ष लम्बे समय से इस पद पर कार्यरत रही उन्हें ही पुनः अध्यक्ष बनाया गया है। इसका खामियाजा महिला कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है। जिला इकाई द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी से जुडी महिलाए एक साथ किसी भी कार्यक्रम में सरिक नहीं हुई। देखने वाली बात यह है कि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज के निर्देशानुसार देहात महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशिकला राठोड के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर बढ़ती महंगाई तथा आसमान छूते गैस व तेल के दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भाजपा व केंद्र सरकार की विफल नीतियों के कारण बढ़ रही महंगाई के खिलाफ था। शहर महिला कांग्रेस ने आज कोई कार्यक्रम नहीं रखा परन्तु अपनी डफली अपनी राग की तर्ज पर 2 दिन पूर्व ही रख लिया था। महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित आज के प्रदर्शन में प्रदेश महिला कांग्रेस की 4 पदाधिकारी में से 2 की उपस्थिति रही। जिनमे अमरजीत कौर, आशा स्वामी के साथ महिला कांग्रेस की अन्य नेताओ में पूर्व पार्षद सींवरी चौधरी, संतोष प्रजापत, महिला नेता हबिबा चौधरी, राज भटनागर, राधा भार्गव सहित करीब 20 महिलाओ ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रही।

Labels:

बीकानेर- कोविड वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक,इन स्थानों पर हो रहा है वैक्सीनेशन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कोविड 19 वैक्सीनेशन के प्रति आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से जिले में ‘मंगल टीका जागरूकता अभियान’ चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत की। जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 की गंभीर बीमारी से पूरे विश्व में करीब 1 वर्ष के संघर्ष के पश्चात वैज्ञानिकों की मेहनत से वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल हो सकी है। वैक्सीन के प्रति आमजन में कोई भ्रांति ना रहे और लोग आगे आकर वैक्सीन लगाने के लिए स्वयं को तैयार करें,इस दिशा में जागरूकता के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए बीकानेर शहरी क्षेत्र में नगर निगम तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3- 3 रथ चलाए जाएंगे। इन रथों के माध्यम से वैक्सीन के प्रति पूर्वाग्रह को दूर करते हुए आमजन में इसके प्रति भरोसा पैदा करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। मेहता ने बताया कि इसके अतिरिक्त देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा में भी रथों के माध्यम से जागरूकता की जाएगी। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, निगम आयुक्त ए एच गौरी, उपायुक्त पंकज शर्मा और अभियान के समन्वयक राजेन्द्र जोशी उपस्थित रहे।

अभियान में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

जिला कलेक्टर ने बताया कि कोविड-19 के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से 20 मार्च तक सघन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिसके तहत 6 मार्च को प्रातः 7 से 8.30 बजे तक तथा सायं 6 से 7.30 बजे तक वरिष्ठ भ्रमण पथ पर मंगल टीका जागरूकता शिविर आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीनेशन तथा पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। समस्त उपखंड कार्यालयों पर भी ये शिविर आयोजित होंगे जिनकी माॅनिटरिंग एसडीएम और बीडीओ करेंगे। मेहता ने बताया कि 8 मार्च से 12 मार्च तक ‘शहर के पाटों से गांव की चैपालों तक’ कार्यक्रम आयोजित कर मंगल टीका के प्रति समझाइश और पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी जिसमें बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नगरीय निकायों के स्वास्थ्य निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाएंगे। आयुक्त नगर निगम उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग और संबंधित अधिशासी अधिकारी इस संपूर्ण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 9 मार्च को सरकारी कार्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) और सभी उपखंड क्षेत्रों में उपखंड अधिकारी इस कार्यक्रम के प्रभारी होंगे। इसका मुख्य कार्यक्रम जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया जाएगा। जागरूकता अभियान के तहत 10 मार्च को पेंशनर्स को वैक्सीनेशन प्रक्रिया की समझाइश और पंजीकरण की जानकारी के लिए मंगल टीका जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएग। कोषाधिकारी इस कार्यक्रम के समन्वयक रहेंगे तथा सभी उपखंड मुख्यालयों पर एसडीएम और विकास अधिकारी इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे।

धर्मगुरूओं का भी होगा वैक्सीनेशन

मेहता ने बताया कि 12 मार्च को धर्म गुरुओं के माध्यम से वैक्सीनेशन जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत धर्म गुरुओं का एक साथ एक ही स्थान पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। अभियान के तहत 13 मार्च को वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों को वैक्सीनेशन के संबंध में समझाइश और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इसके समन्वयक होंगे। इसी प्रकार 15 मार्च को वरिष्ठ महिलाओं के साथ टीका जागरूकता अभियान में जिला मुख्यालय एवं समस्त उपखंड मुख्यालयों पर वरिष्ठ महिलाओं के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम की प्रभारी उप निदेशक आईसीडीएस रहेंगी और समस्त उपखंड कार्यालयों में एसडीएम के प्रभारी होंगे । सोलह मार्च को जिला मुख्यालय और सभी उपखंड कार्यालयों पर प्रबुद्ध नागरिकों का संयुक्त टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र कार्यक्रम की प्रभारी होंगी। जागरूकता अभियान के तहत 17 मार्च को मजदूरों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। श्रम आयुक्त कार्यक्रम के प्रभारी होंगे । जिला कलेक्टर ने बताया कि 19 मार्च को स्काउट गाइड जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर से विभिन्न मार्गों तक आयोजित होने वाली रैली में कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूकता संदेश दिए जाएंगे। इस संदर्भ में रैली उपखंड मुख्यालयों पर भी आयोजित की जाएगी।

इन स्थानों पर हो रहा है वैक्सीनेशन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुमार कश्यप ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज पुराना भवन, पीबीएम के जिरियाट्रिक सेंटर एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर सहित शहर के सभी डिस्पेंसरी और आयुष्मान भारत से सम्बंध 6 निजी चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में समस्त सीएचसी तथा चिन्हित पीएचसी में टीकाकरण करवाया जा सकता है । निजी अस्पतालों में एम एन हॉस्पिटल, जीवन रक्षा, वरदान, श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन, डीटीएम तथा श्रीराम हॉस्पिटल शामिल है। इन निजी अस्पतालों में अधिकतम ढाई सौ रुपए का शुल्क देकर वैक्सीनेशन करवाया जा सकता है।
डाॅ कश्यप ने बताया कि निजी और सरकारी क्षेत्र के हेल्थ केयर वर्कर्स, राजस्व , निगम, पुलिस, होमगार्ड, पी आर आई के फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के समस्त व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा दी गई है। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के 20 गंभीर बीमारियों के पेशेंट भी टीकाकरण के लिए करवा सकते हैं। टीकाकरण के लिए जाते समय सम्बंधित को फोटो पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना होगा।


निगम आयुक्त गौरी ने करवाया वैक्सीनेशन

कोविड वेक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के उद्द्देश्य से प्रारम्भ हुए मंगल टीका जागरूकता अभियान के पहले दिन शुक्रवार को नगर निगम के आयुक्त एएच गौरी और अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी ने भी पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक विभाग में कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। इस अवसर पर गौरी ने कहा कि टीका हमारी सुरक्षा के लिए है। सभी पात्र व्यक्ति संबंधित चिकित्सा केंद्र में जाएं और टीकाकरण जरूर करवाएं। उन्होंने कोरोना एडवाजरी की पालना की अपील भी की।

Labels:

बीकानेर: महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर जग, दांतों से काटा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि पीडि़ता यहां की बहू है और यह घटना उसके पीहर में हुई है ऐसे में जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर नागौर पुलिस अधीक्षक को भिजवाई दी गई है। उन्होंने बताया कि पीडि़ता का आरोप है कि नोखा तहसील के मैनसर गांव निवासी खियाराम व अमेदाराम ने बीती सोमवार को उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने उसे जगह-जगह से अपने दांतों से काट डाला। आरोप है कि आरोपियों ने उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि पीडि़ता ने अपने ससुराल पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले में धारा 376डी, 365, 382, 323 व एसी/एसटी एक्ट को जोडक़र एफआई नागौर पुलिस अधीक्षक को भिजवा दी।

Labels: ,

बिजली कर्मचारी के साथ की मारपीट करने वाले को पुलीस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




जसरासर विद्युत निगम के सहायक अभियंता नरसीलाल मीणा अपनी टीम के साथ बकाया वसूली के लिए साधासर गांव की रोही में जा रहे थे। इसी दौरान तोलाराम जाट निवासी साधासर विद्युत लाइन में अंकुडिय़े डालकर अवैध कृषि कुआं चला रहा था। उससे बिजली बिल मांगा तो तोलाराम और उसके परिवार के सदस्यों ने सहायक अभियंता सहित कर्मचारियों पर हमला कर दिया और बंधक बना लिया। उनके मोबाइल व 50 हजार रुपए छीन लिए। साधासर की रोही से जसरासर वापस आकर सहायक अभियंता ने मंगलवार रात में जसरासर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। 



कर्मचारियों ने रोष जताते हुए बुधवार को जसरासर थाने पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। नोखा एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करवाने की मांग की। जसरासर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को तोलाराम जाट, मनोज जाट, रामरतन जाट,कर्णनाथ को गिरफ्तार कर लिया।

Labels:

बीकानेर: कोरोना के फिर नये मरीज आये सामने ,लापरवाही बरतने से रहे दूर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में अब शून्य नजर नहीं आ रहा है। पिछले कई दिनों से नियमित रूप से कोई न कोई पॉजीटिव आ रहा है। पॉजीटिव में 20 साल के आसपास के युवा भी हैं। वहीं तीन बच्चे पहले ही पॉजीटिव आ चुके हैं।
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक नागौर का है और दो बीकानेर के मरीज मिले। वहीं एक पूल की जांच भी दोबारा हो रही है, जिसमें किसी एक के पॉजीटिव आने की संभावना है।



 बीकानेर में अम्बेडकर कॉलोनी की 23 साल की युवती पॉजीटिव आई है। जबकि नागौर की 19 साल की युवती पॉजीटिव मिली है। इससे पहले मिले पॉजीटिव में भी नत्थूसर गेट का 21 साल का युवक था। दूसरे दौर में आए कोरोना में युवाओं की संख्या अधिक है। वहीं 12 साल के दो और छह साल का एक बच्चा भी पॉजीटिव आ चुका है। यह तीनों बच्चे गंगाशहर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Labels: ,

बीकानेर: 22 वर्षीया ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली

बीकानेर बुलेटिन



जिले के नाल थानान्तर्गत एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार करमीसर निवासी 22 वर्षीय  ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीओ सदर डीवाईएसपी पवन भदौरिया व थानाधिकारी मय नाल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका का निकाह 14 माह पूर्व ही हुआ था। चारण के अनुसार मृतका का पीहर पूनरासर में है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Labels:

बीकानेर सहित अन्य इंजीनियरिंग महाविद्यालयों को संघटक कॉलेज बनाने की घोषणा, जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर/बीकानेर, जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज को तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर का संघटक कॉलेज बनाने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने इसके लिए इंजीनियंरिंग  कॉलेज, बीकानेर के स्टॉफ, विद्यार्थियों और जिले के नागरिकों को भी बधाई दी है। डॉ. कल्ला ने कहा कि इस पहल से बीकानेर संभाग में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान के नए अवसर पैदा होंगे तथा इससे बीकानेर और प्रदेश का नाम रोशन होगा। 

डॉ. कल्ला ने कहा कि इसके साथ ही भरतपुर, धौलपुर, करौली, झालावाड़, बारां एवं भीलवाड़ा के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा, अजमेर के महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज को गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा तथा बाड़मेर इंजीनियरिंग कॉलेज को प्रस्तावित एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर का संघटक कॉलेज बनाने के निर्णय से इन महाविद्यालयों के लिए वित्तीय संसाधन सुनिश्चित करते हुए शैक्षणिक विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। 

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टॉफ के वेतन की समस्या के समाधान के लिए वे लगातार प्रयासरत थे। पूर्व में छः माह के वेतन की व्यवस्था के लिए वित्त विभाग से विशेष आदेश जारी कराए गए थे। उन्होंने बताया कि इसके स्थाई हल के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर को तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर का संघटक कॉलेज बनाने और इसी तर्ज पर राज्य के अन्य अभियांत्रिकी महाविद्यालयों को भी संघटक कॉलेज बनाने का सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। 


डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज के तकनीकी विश्वविद्यालय का संघटक कॉलेज बनने से यहां पोस्ट ग्रेजूएशन क्लासेज तथा नए विषय आरम्भ हो सकेंगे। इसके साथ ही रिसर्च को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से तकनीकी विश्वविद्यालय का भी उत्थान होगा और एआईसीटीइई एवं यूजीसी के माध्यम से विकास के नए अवसर बीकानेर के विद्यार्थियों को मिलेंगे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से बीकानेर का इंजीनियरिंग कॉलेज और तकनीकी विश्वविद्यालय पश्चिम राजस्थान में तकनीकी शिक्षा के प्रमुख केन्द्र के रूप में उभरेंगे। 

Labels: