Wednesday, December 7, 2022

आख़िर गोपी किशन प्रकट हुए ! पुलिस ने घर वालों को सौंपा, अब पुलिस करेगी मामले की जांच...

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। 30 नवम्बर से लापता गोपीकिशन मिल गया है। मिली जानकारी के अनुसार गोपीकिशन कोठारी अस्पताल के पास मिला। जिसको पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। बता दे कि तेलीवाड़ा चौक में दुकान में काम करने वाले गोपीकिशन के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला भी दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद कई दिनों से लापता गोपीकिशन को पुलिस ढूढने का प्रयास कर रही थी। इसी को लेकर बीते दिनों नयाशहर थाने के आगे प्रदर्शन कर जल्द से जल्द ढूढने की मांग की गयी थी।

Labels:

गाड़ी में डालकर ले गए, मोबाइल,मोटरसाइकिल ओर रूपए छिनने के मामले में दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस ने की है। पुलिस ने 19 नवम्बर को प्रार्थी लीलाधर द्वारा दर्ज मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रार्थी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए सुरधना चौहनान निवासी रामलाल उर्फ भैरू और महावीर बस्ती निवासी कानाराम को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने दोस्त के साथ भैरू राणा से मोबाइल की बकाया किश्त लेने के लिए गया था। इसी दौरान आरोपियों ने लाठीयो से हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपी उसे गाड़ी में डालकर ले गए और मोबाइल,मोटरसाइकिल ओर रूपए छीन लिए । प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों ने उसके दोनो पैर तोड़ दिए और घड़सीसर पुलिया के पास पटक दिया था।

Labels:

भाजयुमो गंगाशहर मंडल कार्यकारिणी घोषित, दिलीप, मोहित बने महामंत्री, टाक, प्रजापत,मारू एवं जोशी उपाध्यक्ष

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। भाजपा युवा मोर्चा के गंगाशहर मंडल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सूची जारी कर दी है। मंडल अध्यक्ष गोविंद सारस्वत ने बताया कि जिलाध्यक्ष वेद व्यास के निर्देशानुसार महादेव जोशी, विक्रम टाक, प्रशांत मारू व अर्जुन कुमावत को उपाध्यक्ष, दिलीप सोनी व मोहित बोथरा को महामंत्री, नंदकिशोर शर्मा, करण मारू, दुष्यंत गहलोत व कपिल जोशी को मंत्री नियुक्त किया गया है। 

वहीं संजय सोनी को कोषाध्यक्ष, मुकुल गहलोत को सोशल मीडिया संयोजक व सहसंयोजक सुंदर विश्नोई को बनाया गया है। 

सारस्वत ने बताया कि हेमंत सुथार आईटी प्रभारी, सुनील शर्मा मीडिया प्रभारी, भवानी सिंह कच्छावा प्रचार प्रसार मंत्री व शुभम उपाध्याय कार्यालय प्रभारी होंगे। कार्यकारिणी में चार सदस्य भी बनाएं गए हैं जिनमें गौतम सोनी, हरिकिशन पंचारिया, महेश सोनी व आशीष छींपा शामिल हैं।


Labels:

भूलवश स्प्रे पानी पीने से महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । खेत में काम करते समय में भूलवश स्प्रे के डिब्बे से पानी से एक महिला की मौत हो गई । घटना नोखा थाना क्षेत्र के भामसटर गांव के रोही की है । जहां स्प्रे के डिब्बे से पानी पी लेने से शायरा बानो पत्नी छोटू खां , उम्र 40 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई । सूचना पर नोखा थाने से सब इंस्पेक्टर रजीराम पीबीएम अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजनों से रिपोर्ट लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिश शुरू करवाई । रजीराम ने बताया कि भामटसर निवासी शायरा बानो पत्नी छोटू खां ने पांच दिसंबर को खेत में काम करते समय भूलवश स्प्रे वाले डिब्बे से पानी पी लिया । जिससे तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने नोखा बागड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां से चिकित्सकों ने पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया । जहां मंगलवार को इलाज के दौरान शायरा बानो की मृत्यु हो गई ।


Labels:

राजू ठेहट मर्डर केस, रोहित गोदारा पर बीकानेर पुलिस ने लिया ये बड़ा फैसला

बीकानेर बुलेटिन



सीकर में राजू ठेहट की हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा पर पुलिस ने अब बड़ा फैसला लिया है. पुलिस ने रोहित गोदारा पर शिकंजा कसने के लिए उस पर इनाम की राशि को बढ़ाया है. पुलिस ने गैंगस्टर को पकड़वाने, उनके बारे में जानकारी देने वाले,लोकेशन के बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. उस पर इनामी राशि को 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है. बीकानरे रेंज आईजी ओमप्रकाश ने ये घोषणा की है. इसके साथ ही पुलिस ने रोहित गोदारा की तस्वीर भी जारी की है. 

इससे एक दिन पहले भी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा के रहने वाले गणेश ओझा और राकेश ओझा को गिरफ्तार किया था. इन दोनों लोगों की इस मामले में संदिग्ध भूमिका मानी जा रही है. इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा की जिस फेसबुक आईडी से राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. वो इसी इलाके में ऑपरेट हो रही थी. इसके अलावा हत्यारों के बैंक खातों में जो 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए. वो भी बीकानेर से ही किए गए. ये रुपए हरियाणा के शूटर जतिन को भेजे गए थे. जतिन ने ही राजू ठेहट को गोली मारी थी. उसके बैंक खातों को जब पुलिस ने खंगाला तो बता चला कि एक एंट्री बीकानेर के ईमित्र से ट्रांसफर की गई है. 

जिस ईमित्र से पैसे भेजे गए. उसका पुलिस ने पता लगा लिया है. अब ये पता लगाना बाकि है कि आखिर पैसे ट्रांसफर करवाने यहां कौन आया था. उसका इस पूरे मामले से क्या कनेक्शन है. क्या आरोपियों में से ही कोई पैसे ट्रांसफर करा गया है. या किसी दूसरे व्यक्ति को इस काम के लिए भेजा गया था. जिसे ये पता ही न हो कि पैसे कहां भेजे जा रहे है. पुलिस ने उस युवक का पता लगाने के लिए ईमित्र का डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है. ताकि सीसीटीवी की मदद से ये पता लगाया जा सके कि जिस समय ट्रांजेक्शन हुआ. उस समय कौन संदिग्ध व्यक्ति वहां पर था.


Labels:

लापरवाही ने ले ली युवक की जान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई । इस संबंध में मृतक के भाई ने डंपर चालक के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस के अनुसार जसरासर के पडाल बास निवासी हेतराम पुत्र बुधाराम नायक ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 05 दिसंबर शाम को साढ़े सात बजे काकड़ा में डंपर चालक आरजे 50 जीबी 3197 के चालक ने डंपर को गफलत व लापरवाही से चलाकर उसके भाई रेवंतराम की एमसी को टक्कर मार दी । जिससे रेवंतराम की मौके पर मृत्यु हो गई । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

Labels:

मकान में बने झौपड़े में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

बीकानेर बुलेटिन



मंगलवार देर रात लूणकरनसर के एक गांव में मकान में बने झौपड़े में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि झौपड़े में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव के लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लूणकरणसर के कुजटी में मंगलवार रात्रि 8.20 बजे एक बंद घर के एक झौपड़े में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। लगभग एक घंटे तक टैंकर व अन्य तरीकों से आग पर पानी डाला गया। इसके बाद भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।

कुजटी के रामरख मूंड ने बताया कि गांव के ख्यालीराम के घर में एक झौपड़ा बना हुआ था। मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे इसमें अचानक आग लग गई। आसपास के लोग आग की लपटें देखकर ख्यालीराम के घर की ओर दौड़कर आए। आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आसपास से टैंकर मंगवाए गए। पानी से भरी बाल्टियां भी डाली गई लेकिन झौपड़ा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। झौपड़े में जो सामान रखा हुआ था, वो भी जल गया।

पड़ौसी व ग्रामीणों आग पर काबू पाया

ख्यालीराम का घर बंद ही रहता है, ख्यालीराम ने कहीं और खेत में टयूबवेल बना रखा है। परिवार सहित टयूबवेल पर ही रहते है। घर बंद होने के कारण आग लगने का पहले पड़ौसियों को पता नहीं चला। काफी ऊची लपटें आने पर पड़ौसी दौड़कर वहां आए। आग से हुए नुकसान के बारे में अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। आज ख्यालीराम के पहुंचने पर ही पता चलेगा कि झौपड़े में क्या सामान रखा हुआ था। मकान मालिक ख्यालीराम को आग की सूचना दे दी गई है।

Labels: