Sunday, September 4, 2022

India vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने दी भारत को 5 विकेट से मात

बीकानेर बुलेटिन



पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 42 रन बना दिए।

अर्शदीप सिंह ने मैच में रवि बिश्नोई की गेंद पर 17.3 ओवर में आसिफ अली का आसान कैच छोड़ दिया। उस समय आसिफ का खाता भी नहीं खोल पाए थे। बस यहीं से मैच बदल गया। उन्होंने इसके बाद 8 गेंद में 16 रन बना दिए। एशिया कप में भारत 8 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला हारा है। इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था।

Labels:

भाजपा नेता से 20 लाख की डिमांड करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आज श्रीडूंगरगढ़ इलाक़े में रंगदारी की बड़ी खबर में जांच अधिकारी एसआई बलबीर सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है । बलबीर सिंह ने बताया कि शनिवार को इंदपाल हिरावतान निवासी तोलाराम जाखड़ को जान से मारने की धमकी देते हुए 20 लाख की डिमांड रविवार सुबह पूरी करने की बात कही गई । इस पर साइबर सेल की मदद से मोमासर बास निवासी 19 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र मदनलाल भाट तथा इंदपालसर पुरोहितान निवासी 24 वर्षीय गिरधारी लाल पुत्र सोहनलाल शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इस टीम का काम रहा प्रशंसनीय आरोपियों को मुकदमा दर्ज होने के बाद चंद घण्टों में ही गिरफ्तार कर लिया गया । एसआई बलबीर सिंह की अगुवाई में कांस्टेबल राजवीर , राधेश्याम , किसन , कमलेश व साइबर सेल बीकानेर के हेड कांस्टेबल दीपक के प्रयास प्रशंसनीय रहें ।

Labels:

बीकानेर सुपर स्पेशिलिटी में तोड़फोड़ ! कार में सवार होकर आए युवकों ने दो दरवाज़ों के शीशे तोड़कर हुए रफूचक्कर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। नव निर्मित अस्पताल सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही लगती है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आज सुबह कुछ युवक घुस आए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ये युवक काली कार में सवार होकर आए थे और अस्पताल के अन्दर दाखिल होते ही इन युवकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कर्मचारियों में एकबारगी डर का माहौल फैल गया। युवकों द्वारा अस्पताल के कांच के दरवाजों को काफी नुकसान पहुंचाया हैं। कार सवार युवक अस्पताल में तोड़फोड़ कर रफूचक्कर हो गए

Labels:

छुट्टी का दिन रहा विरासत और धरोहर अवलोकन के नाम, संभागीय आयुक्त की पहल, दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे स्मारक और सर्कल्स देखने

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 4 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर ऐतिहासिक स्मारकों, सर्कल्स, मूर्तियों और टैंक्स की विशेष साज सज्जा का तीन दिवसीय विशेष अभियान रविवार को भी जारी रहा। छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने इन स्थानों का अवलोकन किया और महापुरुषों के व्यक्तित्व-कृतित्व की जानकारी एक-दूसरे से साझा की। शाम के समय सबसे अधिक लोगों की आवाजाही रही। महिलाओं और बच्चों ने जमकर सेल्फी का आनंद लिया। सर्कल्स पर सजी रंगोलियां, रंग-बिरंगी लाइटिंग, साफ-सफाई आमजन की उत्सुकता का केंद्र बनी रही। जिला प्रशासन की इस पहल का सभी ने स्वागत किया और इसे शहर की विरासत से आमजन  के भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बताया।  
पनरे सौ पेंतालवे, सुद बैसाख सुमेर...
इस दौरान आमजन द्वारा बीकानेर नगर की स्थापना करने वाले राव बीका, जूनागढ किले में सुनहरी बुर्ज, गणपति निवास, लाल निवास और गंगानिवास महल बनाने वाले महाराजा डूंगरसिंह, संवत 1956 के छ्पनिया अकाल के दौरान ऐतिहासिक प्रबंधन करने वाले महाराजा गंगा सिंह को याद किया गया। वहीं देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले मेजर पूर्ण सिंह, कैप्टन चंद्र चौधरी की शहादत को नमन करते दिखे।
शाम होते-होते शहीद स्मारक और वार मेमोरियल, सेल्फी प्वाइंट, शहीद हेमू कालाणी सर्किल, रोटरी सर्किल, जयनारायण व्यास सर्किल, महर्षि गौतम सर्किल, अंबेडकर सर्किल, महाराजा गंगा सिंह सर्किल, इंदिरा फाउंटेन, राव बीकाजी सर्किल चहल पहल नजर आई। आमजन ने यहां जमकर फोटोग्राफी का लुत्फ उठाया। 

सोमवार को शिक्षक करेंगे अवलोकन
सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को इन स्मारकों का अवलोकन करवाया जाएगा। इसके लिए जैन कॉलेज तथा गोकुल सर्किल से प्रातः 10 बजे बसें रवाना होंगी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि युवा पीढ़ी और शहरवासी हमारी ऐतिहासिक विरासत को समझें और जानें, इस उद्देश्य से यह पहल की गई है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा इसके समन्वयक होंगे।

उल्लेखनीय  है कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू करवाने के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके पहले दिन शनिवार को संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर सहित विभिन्न अधिकारियों ने बस में बैठकर इन स्थानों का भ्रमण किया था।

Labels:

जिला कलेक्टर ने कोडमदेसर मेले की तैयारियों का लिया जायजा

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 4 सितंबर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कोडमदेसर में भरने वाले मेले के मद्देनजर रविवार को यहां पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पैदल और विभिन्न वाहनों से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं। 
जिला कलेक्टर ने मेले के मद्देनजर पेयजल, सार्वजनिक प्रकाश, वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई, मेडिकल टीम मय एंबुलेंस, सुरक्षा, प्रवेश एवं निकास सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वाहनों को मंदिर से पर्याप्त दूरी पर रुकवाया जाए, जिससे मंदिर के पास अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं हो। मेला स्थल पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता राउंड द क्लॉक रहे। तालाब में पानी की मात्रा को देखते हुए यहां सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए जाए। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने भैरवनाथ के दर्शन किए। पुजारी ने उन्हें मंदिर के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया। 
इस दौरान श्रीकोलायत के उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

Labels:

चोरों के बढ़ते आतंक से गंगाशहर वासी परेशान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से गंगाशहर में चोरों की चांदी हो रखी है। करीब 7 दिनों में 6 चोरी की वारदातें सामने आ चुकी है। बीती रात मुख्य बाजार निवासी राजेश बोथरा की मंहगी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राजेश बोथरा ने बताया कि उनकी आरजे 07 जेएस 3415 नंबर की केटीएम ड्यूक 200 बाइक घर के आगे खड़ी थी। बाइक का रंग ऑरेंज-ब्लैक है। रात 9 बजकर 53 मिनट पर एक बाइक पर दो युवक आए, एक युवक उतरा और बाइक स्टार्ट कर भगा ले गया। इन दो युवकों के अलावा भी दो संदिग्ध युवक दिखे थे।



बाइक मालिक ने आज सुबह गंगाशहर थानाधिकारी को वारदात की जानकारी देते हुए लिखित परिवाद भी दे दिया। अभी तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हम चोरी की वारदात का वीडियो भी साझा कर रहे हैं।

बता दें कि गौतम चौक क्षेत्र में 29 अगस्त की रात चार अलग अलग घरों में चोरियां हुई थी। इसके बाद चोपड़ा बाड़ी से एक बाइक चोरी होने की भी ख़बर आई। चोरों के बढ़ते आतंक से गंगाशहर वासी परेशान हैं। चोर खुल्लमखुल्ला वारदातें कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बाइक चोरी के अधिकतर मामलों में तो पुलिस पूरे प्रयास ही नहीं करती। पिछले दिनों बाइक चोरी की और भी कई वारदातें हुई थी। बाइक चोरी को छोटा मामला समझ कर पुलिस उसे हल्के में ले लेती है।



Labels:

दो नाबालिग के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप,पहले भी कर चुका है अश्लील हरकत

बीकानेर बुलेटिन



नोखा में दो नाबालिग के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है. शनिवार रात को एक व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक नाबालिग की मां ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि पांच माह पूर्व आरोपी पप्पूसिंह के खिलाफ उसके साथ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी इस मामले में लगातार राजीनामा करने का दबाव बना रहा है और आरोपी ने उसे व परिवार को बदनाम करने की धमकी दी। अब उसकी दो नाबालिग बेटियों के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर रहा है और उसकी बेटी को घर से उठा ले जाने की धमकी दे रहा है।

पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद ने बताया कि आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Labels:

मोटरसाइकिल सवार युवकों ने चाकू से किया हमला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नया शहर थाना इलाके के पंडित धर्मकांटे के पास अहमदिया मस्जिद के पास रहने वाले शहजाद कुछ देर पहले दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शहजाद अपने घर के आगे बैठा था इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आए ओट उन्होंने शहजाद पर चाकू से हमला कर दिया। शहजाद के पेट हाथ पीठ में चाकू के वार से चोट लगी है। मोहल्ले के आसपास मौजूद लोगों के हल्ला मचाने पर युवक अपनी मोटरसाइकिल भी छोड़कर भाग गए। चाकूबाजी की इस घटना के पीछे पैसे के लेनदेन की वजह सामने आ रही है।

Labels:

खड़े ट्रक में पीछे से बाइक टकराई, बाइक सवार 2 युवकों की मौत

बीकानेर बुलेटिन




सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक घुसने से दो लोगो की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र की है। जहां पर विश्वकर्मा मार्केट के पास शनिवार देर रात को एक खड़े ट्रक में बाइक जा घुसी। जिससे दो लोगों की मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलते ही टाइगर फोर्स और पुलिस टीम मोके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । इस सम्बंध में पुलिस ने देर रात को ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक सुरनाणा अपने गांव से लूणकरणसर की और जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। मृतकों की पहचान हड़मानाराम पुत्र लेखराम और ख्यालीराम पुत्र रेवंतराम के रूप में हुई है।

Labels:

आज से 70 हजार युवा दिखाएंगे दमखम,इन्हें किया कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सेना भर्ती रैली 4 से 26 सितम्बर तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह रैली रात्रि 11 बजे से प्रारम्भ होगी।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि रैली के लिए बीकानेर के 10 हजार 971, चूरू के 16 हजार 912, हनुमानगढ़ के 7 हजार 697, श्रीगंगानगर के 6 हजार 144 तथा झुंझुनूं के 28 हजार 852 सहित कुल 70 हजार 576 युवाओं की भागीदारी रहेगी। इस अवधि में सेना भर्ती स्थल और शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिनांकवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके तहत 4 और 5 सितम्बर को भर्ती प्रवेश द्वार एवं कृषि विश्वविद्यालय के अंदर के क्षेत्र मय स्टेडियम में श्रीगंगानगर जिला कलक्टर द्वारा नामित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अनूपगढ़ प्रियंका तलानिया तथा मुख्य सड़क एवं निकासी द्वार पर श्रीडूंगरगढ़ के तहसीलदार राजवीर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Labels: