Wednesday, April 28, 2021

राजस्थान:200 का गुटका 260 में बेचना पड़ा महँगा, लगा जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन




नागौर@ कोविड 19 महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर का विकराल रूप चल रहा है। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर लॉकडाउन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसी आपदा में भी मौका परस्त व्यापारी कालाबाजारी कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते न सिर्फ खाद्य सामग्री बल्कि गुटखा-तम्बाकू की कालाबाजारी भी की जा रही है।

जिले में गुटखा-तम्बाकू व्यापारियों के तय दाम से ज्यादा मांगने सम्बन्धी शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को विधिक माप विज्ञान टीम ने जिले के लाडनू में एक दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, सत्यापन कर 5 हजार रुपए पेनल्टी वसूली शिकायतों के आधार पर विधिक माप विज्ञान टीम ने लाडनू के सदर बाजार स्थित मैसर्स दीनदयाल अग्रवाल एंड कंपनी पर एक बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।

दुकानदार ने तानसेन गुटखे में एमआरपी 200 रुपये होने के बावजूद बोगस ग्राहक से 260 रुपये मांगे। जुर्माना लगाने के बाद भविष्य में एमआरपी से ज्यादा पैसे नहीं वसूले जाने के लिए पाबंद किया।

Labels: ,

बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष अश्वनी खत्री ने किया प्लाजमा दान

बीकानेर बुलेटिन




फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के 25वे प्लाज्मा डोनर बने अश्वनी खत्री 

बीकानेर- दिल मे जज्बा हो फ़िक़्र ए इंसानियत का तो धर्म मायने नही रखते,  फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी बीकानेर के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि हमारी टीम फिक्र ए मिल्लत के  सानिध्य में आज दिनांक 28-04-2021 को बीकानेर भेरुजी गली निवासी बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष अश्वनी खत्री ने साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देते हुवे नागौर निवासी  मनवर अली गौरी जो पीबीएम हॉस्पिटल के D वार्ड में एडमिट है उनके लिए अपना कीमती ओ पोजिटिव ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा दान कर गंगा जमुना तहजीब की मिशाल कायम की । पूरी दुनिया मे आई हुई विपदा कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में कोरोना पीड़ित जरूरतमंद मरीजो के लिए अपना कीमती प्लाज्मा दान कर रक्तवीर अश्वनी खत्री ने  इंसानियत की मिसाल पेश करते हुवे पीबीएम ब्लड बैंक का सहयोग किया।

 फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अध्यक्ष समीर अहमद ने बताया कि फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन एवं सहयोगी संस्था बीकानेर हेल्पिंग हैंड्स  गुजिश्ता साल कोरोना महामारी  काल से ही  लगातार बीकानेर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा अग्रसर रही है, फिर चाहे वो मदद भूखों तक खाना पहुंचाने की हो या फिर जरूरतमंद मरीज को रक्त उपलब्ध करवाने की या फिर माहे रमजान में जरूरतमंद रोजेदारों को इफ्तार का सामान पहुंचाने की दोनो ही संस्थाएं जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के  हर संभव प्रयास करती है ।


पीबीएम ब्लड बैंक में प्लाजमा दान के दौरान डॉ. विकास, डॉ. त्रिलोक, लेब टेक्नीशियन विनायक शंकर, योगेंद्र भाटी, अटेंडर राकेश मेहरा एवं   फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार कायमखानी मोजूद रहे ।

 इसी क्रम में  ब्लड हेल्पलाइन के मुख्य सरंक्षक फरियाद नज़ीर खान, एडवोकेट राकेश खान, (कानूनी सलाहकार) ख्वाजा हसन (सरंक्षक) बरकत अली रँगरेज (सरंक्षक) रफ्तार खान (अध्यक्ष )  अबरार रोशन, बंटी गौरी, अब्दुल लतीफ़ उस्ता,डॉ. रिज़वान,अनीश उस्ता, अकबर शेख, शमसाद खान, असलम नज़ीर खान, साबिर राव, शाहिद कायमखानी,हैदर मोलानी, बब्लू खान आदि ने बीकानेर के उन सभी नागरिकों  से कोरोना पीड़ित जरूरतमंद मरीजो  के लिए ज्यादा से ज्यादा प्लाजमा दान  करने की अपील की है जो कोरोना से जंग जीतकर नेगेटिव हो चूके है ।

Labels:

बीकानेर: पूर्व विधायक श्री गोपाल कृष्ण जोशी का निधन।

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर विधानसभा(पश्चिम) के पूर्व विधायक गोपाल जोशी को भी कोरोना ने लील लिया। पिछली 19 तारीख से उनका इलाज जयपुर के साकेत हॉस्पिटल में चल रहा था। आज कुछ देर पहले उन्होंने अंतिम सांस ली।बीकानेर पश्चिम पूर्व  88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस । अंतिम यात्रा सुबह 8 बजे जोशियों की बगेची नत्थूसर गेट जायेगी।

Labels:

बीकानेर ब्लड सेवा समिति के रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी ने दिया दसवां प्लेटेलट्स दान

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ रक्तदान सेवा धर्म में बीकानेर शहर अग्रणी स्वंयसेवी संस्थान बीकानेर ब्लड सेवा समिति कोरोना काल में लागू जन अनुशासन पखवाड़े में भी निरन्तर मरीजों की सेवा में तत्पर है। समिति के प्रभारी एवं सचिव रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी ( अरोड़ा) ने कोठारी हॉस्पिटल के जीवन ज्योति ब्लड बैंक में आज एक अनजान जरूरतमन्द मरीज कमल कुमार, निवासी बीकानेर के लिए अपनी ओ पोज़िटिव प्लेटेलट्स/एसडीपी का दान दिया। 

समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने सहर्ष बताया की यह विक्रम का दसवां प्लेटेलट्स दान है और कुल 28 वां रक्तदान है। इस मौके पर समिति से कार्यकारिणी सदस्य तरूण सिंह शेखावत, मुकुल डागा, चंचल शर्मा आदि उपस्थित रहें। सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक और इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत ने अरोड़ा के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Labels:

अच्छी खबर:सीरम ने कोविशील्ड की कीमत घटाई, राज्यों को अब 300 रुपए में मिलेगी यह कोरोना वैक्सीन

बीकानेर बुलेटिन





नई दिल्ली. कोविड-19 वैक्सीन की कीमत को लेकर काफी हल्ला हो रहा है. इस बीच सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया यानी एसआईआई ने बुधवार को कोविशील्ड  वैक्सीन की कीमत घटाने का ऐलान किया. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने 'कोविशील्ड' की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति डोज तय की थी. अब इसे 300 रुपये प्रति डोज कर दिया गया है.

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, ''सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इससे राज्य के हजारों करोड़ रूपये की बचत होगी. इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी.''

Labels: ,

बीकानेर:विवाह समारोह में थे 100 से अधिक लोग, पच्चीस हजार जुर्माना लगाया,गंगाशहर में बिना अनुमति विवाह समारोह करने पर लगाया 5 हजार जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 28 अप्रैल। जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन में बुधवार को आयोजित एक विवाह समारोह में 100 से अधिक लोग पाए जाने पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने आयोजकों के खिलाफ पच्चीस हजार रुपये का चालान किया। वर्मा ने नया शहर क्षेत्र में एक दुकान सीज करते हुए तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। 



बिना अनुमति विवाह समारोह करने पर लगाया 5 हजार जुर्माना

 गंगाशहर के श्याम पैलेस में बिना अनुमति विवाह समारोह आयोजित करने पर तहसीलदार सुमन शर्मा ने आयोजकों के विरुद्ध पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

Labels: ,

गंगाशहर में तहसीलदार ने की सात दुकानें सीज

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ तहसीलदार सुमन शर्मा ने गंगाशहर के गोपेश्वर बस्ती और चोपड़ा बाड़ी क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने पर 7 दुकानों को 3 मई तक सीज किया है। शर्मा ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध 12 सौ रुपये के चालान भी किए गए

Labels:

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, एहतियातन CM हुए आइसोलेट

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना वायरस पूरे देश में अपना कहर ढा रहा है. राजस्थान में भी कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल यह है कि कई जिलों में लॉकडाउन लागू है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव आई हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा “मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक). प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.”





Labels: ,

बीकानेर:मार्केट की 86 दुकानें सीज,शराब की दुकान और रेस्टोरेंट के खिलाफ किया चालान

बीकानेर बुलेटिन




कोविड एडवाइजरी की अवहेलना पर श्रीडूंगरगढ़ में सघन कार्यवाही


बीकानेर, 28 अप्रैल। श्रीडूंगरगढ़ के एक मार्केट की 86 दुकानों को एक साथ सीज किया गया है। जिला कलक्टर के निर्देश गठित टीम ने यह कार्यवाही की है। श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने बताया कि नायब तहसीलदार जयनारायण, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, भू-अभिलेख निरीक्षक अशोक कुमार तथा स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए एनफोर्समेंट की कार्यवाही की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गणपति कलेक्शन द्वारा दुकान का शटर आगे से बंद कर अंदर ग्राहक बिठा रखे थे। इस पर कार्यवाही करते हुए इसे सीज किया गया। वहीं रामस्नेही सुपर मार्केट में दुकानदारों को बार-बार समझाने के बावजूद दुकान खोलने पर 86 दुकानों को सीज कर दिया गया। मार्केट परिसर में मालिक का आवास होने के कारण इसके एक प्रवेश द्वार को छोड़कर बाकी सभी गेट भी सील किए गए हैं। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी द्वारा सेरूणा में अनुमत समय के बाद खुली शराब की एक दुकान के विरूद्ध दस हजार रुपये का चालान किया गया है। वहीं झंझेऊ में एक रेस्टोरेंट द्वारा गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर इसके विरूद्ध पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Labels:

बीकानेर: उपखण्ड अधिकारी ने सीज की दुकान, लगाया 4 हजार जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 28 अप्रैल। कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने नापासर की एक दुकान सीज करते हुए चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वर्मा ने बताया कि नापासर के श्याम नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से ई-मित्र केन्द्र की सेवाओं के साथ गाइडलाइन के अनुसार गैर अनुमत जनरल आइटम भी बेचना पाया गया। इसी प्रकार वहां मौजूद लोगों द्वारा मास्क भी नहीं लगाए गए थे। इसके मद्देनजर आगामी आदेश तक दुकान को सीज करते हुए 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं मास्क नहीं लगाए जाने पर 1 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

Labels:

कोरोना अपडेट:नही थम रहा कोरोना आज 1000 के पास

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले में कोरोना विस्फोटक रूप में आता जा रहा है। जहां सुबह पहली ही लिस्ट में 774 नये मरीज सामने आये। वहीं अभी अभी जारी दूसरी लिस्ट में 208 नये मरीज रिपोर्ट हुए है। इसको मिलाकर आज 980 संक्रमित रिपोर्ट हो चुके है। जबकि मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। अभी आई लिस्ट में एक बार फिर से बंगलानगर,सुदर्शनानगर,तिलक नगर, करणीनगर, अम्बेडकर कॉलोनी ,गंगाशहर ,सुभाषपुरा ,जेएनवीसी  सहित कोलायत ,लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, नापासऱ के मरीज शामिल है।

Today report
Total sample-3005
Morning positive- 772
Evening positive-208
Total positive-980





Labels: ,

स्काउट-गाइड के रोवर रेंजर ने निकाला पैदल मार्च 'कोरोना वारियर्स' के रूप में कर रहे जागरूकता के प्रयास

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 28 अप्रैल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल मुख्यालय के रोवर एवं रेंजर्स ने बुधवार को पैदल मार्च निकालकर आमजन को जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की शत प्रतिशत अनुपालना का संदेश दिया। साथ ही बेवजह बाहर नहीं निकलने, जरूरी होने पर मास्क लगाने तथा सोशल डिसटेंसिंग रखने का आह्वान किया। सभी रोवर और रेंजर्स के हाथों में रग-बिरंगे छाते थे, जिन पर कोरोना के विरूद्ध जागरुकता के संदेश लिखे हुए थे। नगर निगम आयुक्त एएच गौरी तथा स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. विमला डुकवाल ने रतन बिहारी पार्क से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गौरी ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा आयोजित मार्च पास्ट से आमजन तक अनुशासन एवं नियमों की पालना का संदेश पहुंचेगा। ‘कोरोना वारियर्स’ के रूप में इनके द्वारा जन-जन में जागरुकता के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों के सार्थक परिणाम आएंगे। प्रो. डुकवाल ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों ने सदैव सामाजिक सरोकारों के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऐसे प्रयास जारी हैं। मंडल चीफ कमिश्नर डाॅ. विजय शंकर आचार्य ने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति स्वयं जागरुक रहे और दूसरों को भी सतर्क करें। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए जस्सूसर गेट पहुंची। जागरुकता कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने आभार जताया। इस दौरान मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्र सिंह भाटी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी एवं गंगाशहर सचिव प्रभु दयाल गहलोत आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की तारीख बढ़ाने की मांग

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की बुधवार को वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग रखी गयी। मीटिंग में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, वेदप्रकाश अग्रवाल, अनिल सोनी झूमरसा, मक्खनलाल अग्रवाल, दीपक पारीक, हेतराम गौड़, विनोद भोजक, ईश्वरचंद बोथरा, सोनूराज आसूदानी, नरपत सेठिया, कन्हैयालाल बोथरा, मनोज सोलंकी, सुशील शर्मा, रमेश चंद्र पुरोहित, विपिन मुशरफ सहित अनेक ने चर्चा की। मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा लागू की जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बहुत ही अच्छे और सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं लेकिन करफ्यू जैसी स्थितियों के मद्देनजर बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस योजना का रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। इसलिए इस योजना की अवधि (30 अप्रेल) को आगे बढ़ाने पर मंडल पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए इस आशय का एक पत्र सीएम अशोक गहलोत को प्रेषित किया है। झूमरसा ने बताया कि इस योजनांतर्गत राजस्थान के चुने गए निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में 5 लाख रुपुए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल योजना में 30 अप्रेल तक रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है इसीलिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की राज्य सरकार के मुखिया अशोक गहलोत से तारीख आगे बढ़वाने की मांग है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके। चूंकि बीकानेर की आम जनता, गरीब जनता, व्यापारी वर्ग, महिला वर्ग सभी को ध्यान में रखते हुए इस योजना का लाभ मिल सके।

Labels:

बीकानेर:गंभीर मरीजों के परिजन ही कर सकेंगे प्रवेश

बीकानेर बुलेटिन




संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए डाॅक्टरों की अनुमति के बाद गंभीर और अति गंभीर प्रकृति के मरीजों के परिजन ही एमसीएच विंग में आ-जा सकेंगे। इसके अलावा किसी को अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। साथ ही अनुमत परिजन को पीपीई किट पहनने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

गैर अनुमत दुकानें खुली मिली तो जन अनुशासन पखवाड़े तक होंगी सीज, जाइंट एनफोसमेंट टीमें अब दिन भर लेंगी राउंड, अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक और वीडियो कांफ्रेंसिंग

बीकानेर, 28 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के साथ कलक्ट्रेट सभागार में एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपखण्ड अधिकारियों को जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान एनफोर्समेंट की कार्यवाही में और अधिक सख्ती के निर्देश दिए। सिटी राउंड लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अनुपालना का जायजा लिया।
बैठक और वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मेहता ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में गठित जाइंट एनफोर्समेंट टीमें अब पूरे दिन कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना करवाएंगी। इसके लिए टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित राउंड लेना होगा। अवहेलना करने वालों के खिलाफ अब और अधिक सख्त कार्यवाही होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ चालान किए जाएंगे। गैर अनुमत श्रेणी की दुकानें खुली पाई जाने तथा अनुमत श्रेणी की दुकानें निर्धारित समय के बाद खुली पाई जाने पर इन दुकानों को जन अनुशासन पखवाड़ा की अवधि तक के लिए सीज कर दिया जाएगा। इंटर डिस्ट्रिक्ट चैक पोस्टों को भी अधिक मुस्तैद किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक वैवाहिक समारोह का निरीक्षण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे समारोहों पर विशेष नजर रखनी होगी। इसके लिए ग्राम स्तरीय टीमों को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों का रिकाॅर्ड रखने तथा होम क्वारेंटाइन पाॅजिटिव मरीजों द्वारा नियमों की अवहेलना नहीं हो, इसकी नियमित जांच के निर्देश दिए। घरों में रहने वाले मरीजों को समय पर दवाइयां मिलें तथा डोर-टू-डोर सर्वे में और अधिक गति लाई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में किसी भी स्तर पर समन्वय की कमी नहीं रहे तथा सतत रूप से संयुक्त कार्यवाही की जाए।

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में बीट कांस्टेबल के माध्यम से विवाह एवं अन्य अनुमत कार्यक्रमों की पूर्व सूचना ली जाए तथा आयोजकों को एडवाइजरी की पालना की समझाइश की जाए। इसके बावजूद किसी प्रकार की ढिलाई दिखे, तो सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि थानाधिकारी भी नियमित रूप से इंटर डिस्ट्रिक्ट चैक पोस्टों का जायजा लें। संक्रमण की चैन तोड़ना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए। विवाह समारोहों में गाइडलाइन की अवहेलना पाई जाने पर जुर्माना लगाया जाए और मैरिज पैलेस सीज कर दिया जाए।

Labels:

बीकानेर: गंगाशहर सहित शहरी क्षेत्र का लिया मैराथन राउण्ड

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार दोपहर शहरी क्षेत्र का मैराथन राउण्ड लिया। उन्होंने शार्दूल सिंह सर्किल, हैड पोस्ट, कुचीलपुरा, फड़बाजार, कोटगेट, पुरानी जेल रोड, ठठेरा बाजार, भुजिया बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, नोखा रोड, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, पवनपुरी, मेडिकल काॅलेज चैराहा, शार्दूगंज आदि क्षेत्रों का जायजा लेते हुए जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी निर्देशों की अनुपालना देखी। कुचीलपुरा क्षेत्र में सभी अधिकारियों के साथ पैदल चलकर मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कोई भी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें।
 इस दौरान कुचीलपुरा क्षेत्र में रोड पर थूकने तथा नोखा रोड पर अनुमत समय के बाद सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ चालान किए गए। उन्होंने फड़ बाजार की स्थिति का जायजा भी लिया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के विभिन्न अधिकारी साथ रहे।  

Labels:

डॉ. गुंजन सोनी होंगे पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर।  डॉ. गुंजन सोनी को पीबीएम का कार्यवाहक अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. सोनी अब परमेन्द्र सिरोही की जगह पर कामकाज देखेंगे। सोनी को जिम्मेदारी मिलते ही उन्होंने तुरंत कार्यभार संभाल लिया है।

Labels:

बीकानेर:प्रशासन से किया मार्केट सीज

बीकानेर बुलेटिन





श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में जन अनुशान पखवाड़े के तहत कोविड गाइडलाईन की अवहेलना मुख्य बाजार में स्थित श्री राम स्नेही सुपर मार्केट पर भारी पड़ी। यहां दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखी थी और ग्राहकों को सामान दे रहे थे। प्रशासन को इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी। जिस पर उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी के निर्देश पर आज अभी अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने गांधी पार्क के पास श्री राम स्नेही सुपर मार्केट की दुकानें व पूरे कटले को सीज कर दिया है। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी नायब तहसीलदार जयनारायण, सिटी गिरदावर व पालिका के एएसआई हरीश गुर्जर, जितेन्द्र भोजक साथ में उपस्थित थे। वहीं प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Labels:

राजस्थान:कोरोना से जुड़ी किसी भी जानकारी, शिकायत के लिए करें राज्य स्तरीय हेल्प लाइन पर कॉल

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर 27 अप्रेल। प्रदेश में कोरोना से जुड़ी किसी भी जानकारी, समस्या या शिकायत के लिए संचालित 181 हेल्पलाइन को अब और प्रभावी बनाया गया है। 

चिकित्सा सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कोरोना से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या जैसे जांच, होम क्वारंटाइन, दवाओं की सप्लाई, डायग्नोस्टिक फैसिलिटी, हॉस्पिटल, बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन जैसी किसी भी समस्या के लिए वे सीधे 181 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

श्री महाजन ने कहा कि कहीं भी फोन नहीं करें। इस नंबर पर समस्या का विस्तृत विश्लेषण, कर कंट्रोल रूम, विशेषज्ञ डॉक्टर के पैनल से चर्चा कर त्वरित गति से आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज सरकार आपके साथ है 24 घंटे (राउंड द क्लॉक)  आपके साथ खड़ी है। आप 181 नंबर पर कॉल कर तुरंत राहत पा सकते हैं।

चिकित्सा सचिव ने बताया कि स्थानीय व राज्य स्तर पर बनी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से आमजन को मदद मिल रही है लेकिन याद रखने में आसानी के साथ प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इस हेल्पलाइन नंबर को सुद्वढ़ किया जा रहा है।

श्री महाजन ने बताया कि 181 हेल्पलाइन पर आने वाले प्रत्येक कॉल का रिकॉर्ड रखा जाएगा। कॉल से जुड़ी जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से लेकर तय समय सीमा में कॉल करने वाले व्यक्ति तक सूचना दी जाएगी।

Labels:

शादी की पार्टी में 'खलबली' मचाने वाले DM ने मांगी माफी, CM बिप्लब ने मांगी रिपोर्ट

बीकानेर बुलेटिन





कोरोना कहर के बीच त्रिपुरा में नाइट कर्फ्यू के दौरान एक शादी की पार्टी के दौरान रेड मारकर खलबली मचाने वाले डीएम शैलेश कुमार की कार्रवाई पर सही और गलत को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है। इस बीच एक्शन के 24 घंटे के भीतर त्रिपुरा के जिला मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार यादव द्वारा कोरोना मानदंडों के पालन न करने के आरोप में एक विवाह स्थल पर छापेमारी करने और लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शैलेश यादव ने माफी मांग ली है। डीएम ने कहा कि उनका मकसद किसी को अपमानित करने का नहीं था बल्कि लोगों के भले के लिए ऐसा किया। इधर, मुख्यमंत्री कार्यालय ने सूचना दी कि मुख्यमंत्री बिप्बब कुमार देब ने इस घटना को लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार को एक रिपोर्ट समिट करने का आदेश दिया है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डीएम शैलेश कुमार यादव को माणिक्य कोर्ट में एक शादी समारोह को रोकते हुए देखा गया। इतना ही नहीं, उन्होंने दूल्हा और दुल्हन को भी बलपूर्वक मैरिज हॉल से भगा दिया। वायरल वीडियो में डीएम शैलेश काफी गुस्से में दिखाई दिए और मैरिज हॉल पर छापा मारते वक्त डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों को अरेस्ट करने का ऑर्डर दिया। यहां तक कि उन्होंने माणिक्य कोर्ट सहित दो मैरिज हॉल बंद करने की धमकी दी।

Labels:

कोरोना अपडेट:बुधवार को भी नही मिली राहत, आज सुबह ही 700 पार,घर पर रहे सुरक्षित रहे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच बुधवार को पहली ही लिस्ट में 774 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या नौ हजार के करीब पहुंच गई है। एक बार फिर बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में हर चौथा रोगी पॉजिटिव आ रहा है। पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर, गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल और फोर्ट डिस्पेंसरी पर एक बार फिर पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकोलायत, लूणकरनसर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ में भी कोविड बढ़े। आज आये कोरोना संक्रमित मरीज पूनरासर, सेरूणा, देशनोक ब्लॉक, लखासर ,नापासर, सुरनाणा, श्री डूंगरगढ़, अर्जुन सर पटेल नगर बस स्टैंड लालगढ़, रेलवे स्टेशन लालगढ़, पवनपुरी, जय नारायण व्यास कॉलोनी ,बंगला नगर, विश्वकर्मा गेट, जेल रोड ,सादुल गंज ,भीनासर, तिलक नगर, चौखूंटी फाटक, करनी नगर ,रानी बाजार, गांधी कॉलोनी ,बंगला नगर, मिलिट्री हॉस्पिटल ,पीएस पूगल, सूर्या धर्मशाला ,वल्लभ गार्डन, जयपुर रोड, बीछवाल ,सुभाषपुरा, गैरसरियों का मोहल्ला, उद्रामसर, पीबीएम कैंपस, हनुमान हत्था, सागर रोड ,बीएसएफ केंपस, अंबेडकर कॉलोनी, लूणकरणसर ,पारीक चौक रामपुरा बस्ती, गोगा गेट, समता नगर, पुरानी गिनानी, माजीसा का बास ,भुट्टो का बास, सुदर्शना नगर, धर्मनगर द्वार ,बज्जू ,केके कॉलोनी, डुप्लेक्स कॉलोनी, यूजी बॉय हॉस्टल, केजी कांपलेक्स, चौधरी कॉलोनी ,कोठारी मेडिकल के पास ,सादुल गंज ,इंडस्ट्रियल एरिया, पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास, फड बाजार, कसाईयो की बारी ,मॉडर्न मार्केट ,मुक्ता प्रसाद नगर, सादुल कॉलोनी, गजनेर ,गडियाला ,एयरपोर्ट नाल स्टेशन, गोलछा चौक, मोहता चौक, दफ्तरी चौक ,दमानी चौक, बागड़ी मोहल्ला , लक्ष्मीनाथ जी घाटी,रांगड़ी चौक,भुजिया बाजार ,जैन कॉलेज के पीछे ,गांधी चौक गंगा शहर ,पुराना गंगा शहर, भीनासर ,बोथरा स्कूल के पास ,कुम्हारों का मोहल्ला, न्यू लाइन गंगा शहर, किसमीदेसर, इंदिरा चौक ,गंगाशहर ,उदरामसर ,बालवाड़ी नोखा रोड, सुजानदेसर, चित्त्रा फैक्ट्री के पास, चोपड़ा बाड़ी ,सुथारों का मोहल्ला, भीनाशहर डागा गेस्ट हाउस के पास, गडसीसर रोड, देशनोक ,शिवा बस्ती ,विराटनगर ,पुष्करणा स्टेडियम के पीछे ,डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, नत्थूसर बास ,विवेक नगर, चुंगी चौकी ,वेटरनरी कॉलेज ,जस्सूसर गेट, वैद्य मगाराम कॉलोनी, आडसर डूंगरगढ़ ,करमीसर ,पाबू बारी के अंदर ,अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर ,नगर निगम के पास,आचार्य चौक, नोखड़ा कोलायत, नाल ,मालासर, श्री रामसर, मुंधडो का चौक डागा चौक ,नापासर रेलवे स्टेशन के पास ,मूंडसर नापासर ,संपत पैलेस इत्यादि क्षेत्रों से हैं।




Labels: ,