Sunday, January 15, 2023

ऊंट उत्सव का तीसरा दिन:धोरों में कुश्ती और रस्सा कस्सी का लुत्फ उठाया विदेशी पर्यटकों ने, चांदनी रात में हुई संगीत संध्या,देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन


रविवार को जयपुर रोड स्थित रायसर गांव के धोरों पर जबर्दस्त रौनक रही। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान कहीं विदेशी पर्यटकों के साथ कुश्ती चल रही थी तो कहीं कबड्‌डी। रौबिलों के साथ फोटो खिंचवा रहे ट्यूरिस्ट तीसरे दिन भी मस्ती लेने में व्यस्त रहे।


ऊंट उत्सव के तीसरे दिन रविवार को रायसर के धोरों पर देशी-विदेशी पर्यटकों का हुजूम लगा रहा। इस दौरान अनेक तरह की प्रतियोगिताएं हुई। पहलवानों ने रेत के समंदर के बीच कुश्ती के दाव पेच लगाए तो विदेशी पर्यटकों ने भी अपना दम दिखाया। वहीं पुरुष वर्ग में राजस्थान पुलिस और रायसर के बीच कबड्डी का मुकाबला हुआ जिसे राजस्थान पुलिस ने जीता। महिला कबड्डी अंबेडकर सर्किल और राजस्थान पुलिस के बीच खेली गई, अंबेडकर सर्किल टीम ने इसमें विजय हासिल की।

मटका दौड़ प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की राजेश्वरी ज्याणी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं एकता चौधरी और कमला चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच रस्साकशी की प्रतियोगिता भी हुई। वही अर्जेंटीना के युगल ने भारतीय पद्धति से विवाह करते हुए, सभी परंपराओं का निर्वहन किया और भारतीय संस्कृति को अपनाया। इस दौरान देशी-विदेशी पर्यटकों ने कैमल सफारी और ऊंट गाडा सफारी का आनंद लिया। सवारी के लिए ऊंट गाड़ी रायसर के ग्रामीणों द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाए गए। तीसरे दिन के कार्यक्रमों में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे स्थानीय लोगों ने महोत्सव को और अधिक मनोरंजक बनाया।

शनिवार को चुने गए मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण के साथ फोटो और सेल्फी लेने का दौर भी दिन भर चलता रहा। सैंड आर्टिस्ट द्वारा राजस्थानी रोबिलो और ऊंट की नायाब कलाकृति बनाई गई। तीसरे दिन वही हॉट एयर बैलून भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। पर्यटकों ने धोरों पर दौड़ लगाई। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा, संजय पुरोहित, कन्हैया लाल, हसन खान और किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।

धोरों की धरती पर हुई सांस्कृतिक संध्या, पद्मश्री अनवर खान की गायकी से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता



अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के अंतिम दिन रविवार को रायसर के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या हुई। इसकी शुरुआत पद्मश्री अनवर खान ने  'धरती धोरा री' गीत के साथ की तो वहां मौजूद पर्यटक झूम उठे। उन्होंने निंबूड़ा और यार मेरी सहित एक से एक बढ़कर एक बेहतर गीत प्रस्तुत किए। जोरदार ठंड के बावजूद देर शाम तक बड़ी संख्या में लोग यहां जमे रहे। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष  पवन गोदारा, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र जोशी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा, यशपाल गहलोत सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मशहूर लोकगायिका उषा शर्मा ने गीत प्रस्तुत किए। इससे पहले जसनाथ संप्रदाय के कतरियासर धाम के महंत मोहन नाथ सिद्ध के सान्निध्य में धधकते अंगारों पर अग्नि नृत्य किया। दीपवाली के अवसर पर बारहगुवाड़ में होने वाले बन्नाटी खेल की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।

Labels:

थैंक्यू कलेक्टर अंकल: विद्यार्थियों के मिला तीन दिन का अवकाश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 15 जनवरी। सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए तीन दिन अवकाश रहेगा।  जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि 16 से 18 जनवरी तक कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। इस दौरान समस्त विद्यालयों के कार्मिक और शिक्षक, विभागीय समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।

Labels:

शिक्षा विभाग से आई बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में संविदा पर 9712 शिक्षक भर्ती आदेश जारी

बीकानेर बुलेटिन



प्रदेशभर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए टीचर्स की भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए है। शिक्षा विभाग की और से इस सम्बंध में सूचना जारी की गयी है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल्स में टीचर्स की कमी पूरी करने के लिए एक बार फिर संविदा टीचर्स भर्ती होगी। पूर्व में ये भर्ती प्रक्रिया बीच ही स्थगित कर दी गई थी लेकिन इस बार भर्ती नियमों का हवाला देकर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने वाले बेरोजगार टीचर्स को फीस भी देनी होगी, अगर फीस नहीं देंगे तो आवेदन निरस्त हो जाएंगे। इस बार 9712 पदों पर संविदा भर्ती की जा रही है। अब नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं, जिसके तहत टीचर्स 31 जनवरी से एक मार्च रात बारह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए सहायक अध्यापक के 6 हजार 670 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जबकि इसी क्षेत्र में अंग्रेजी के 1219 और गणित के 1219 पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसी तरह अनुसूचित क्षेत्र में सहायक अध्यापक एल-1 के 470, हिन्दी एल-2 के 67 और गणित एल-2 के 67 पदों पर संविदा से टीचर्स भर्ती होगी।

इस भर्ती के लिए बेरोजगार टीचर्स को sso.rajasthan.gov.in अथवा recruitment.rajasthan.gov.in साइट पर आवेदन करना होगा। इसके लिए एसएसओ आईडी की आवश्यकता होगी। सामान्य वर्ग को सौ रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस व ओबीसी को सत्तर रुपए शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति व जन जाति व निशक्त जनों के लिए साठ रुपए शुल्क तय किया गया है।

Labels:

फिर कलेक्टर अंकल कर सकते है छुट्‌टी: शिक्षा विभाग ने छुट्‌टी और समय बदलने का दिया अधिकार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने जिला कलक्टर्स को 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्‌टी करने अथवा समय बदलने का अधिकार दिया है। इससे पहले पंद्रह जनवरी तक ही कलक्टर्स को ये अधिकार दिया गया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने राज्य के सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि अगर आपके जिले में शीतलहर का प्रकोप है और सर्दी में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो सकती है तो वो अवकाश घोषित कर सकते हैं या फिर स्कूलों के समय में परिवर्तन कर सकते हैं। मौसम विभाग ने भी बीकानेर संभाग में सत्रह जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी दी है। वहीं जयपुर सहित कई अन्य संभागों में भी इन दिनों तापमान में भारी गिरावट का दौर है। राज्य में अलवर, पाली, टोंक, डूंगरपुर व बूंदी ही ऐसे जिले हैं, जहां तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। जबकि चूरू मे सबसे कम माइनस ढाई डिग्री सेल्सियस तापमान है। बीकानेर में पिछली रात 1.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। हनुमानगढ़ व बारां में भी एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस पारा रहा।


कलेक्टर देर रात तक करेंगे छुट्‌टी
उम्मीद की जा रही है कि जिन जिलों में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रह रहा है, वहां के कलेक्टर जल्दी ही स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा करेंगे। खासकर प्राइमरी क्लासेज की छुटि्टयां हो सकती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा सोलह मार्च से हो रही है, ऐसे में इन क्लासेज की छुट्‌टी होना संभव नहीं है।

Labels:

सचिन पायलट कल आएंगे बीकानेर, समर्थक कांग्रेसी सक्रिय

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन हनुमानगढ़ में प्रस्तावित किसान सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे। इसकी सूचना आने के साथ ही शनिवार शाम को पायलट समर्थक कांग्रेसी सक्रिय हो गए। पायलट सोमवार को नागौर के पर्वतसर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात करीब 8 बजे बीकानेर में सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां समर्थक पायलट का स्वागत करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे के लिए रवाना होंगे। पीलीबंगा में किसान सम्मेलन में शामिल होने के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


Labels:

बीकानेर कैमल फेस्टिवल 2023 मे आकर्षण का केंद्र रहे मूंछ श्री राहुल थानवी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर।मरु भूमि रेतीले धोरो की धरती बीकानेर मे 13-15 तक आयोजित हुवे ऊँठ-उत्सव 2023 मे विभिन्न प्रतियोगिताओं मे अलग अलग कार्यक्रमो मे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया वही पूरे कैमल फेस्टिवल मे आकर्षण के मुख्य केंद्र मे अपनी अनूठी और राजस्थानी मारवाड़ की परंपरा को निभाते हुवे बीकानेर के जाए जन्मे 2019 मे मूंछ श्री जैसलमेर, 2018 नेशनल चैंपियन से नवाजे गए राहुल शंकर थानवी ने दुनिया की सबसे बडी राजस्थानी पगड़ी माथे पर बांधे हुवे स्थानीय लोगो और विदेशी पर्यटकों का मन मोह रहे  थे !! पगड़ी सहित राजस्थानी वेशभूषा और आभूषणों के साथ सभी विदेशी सैलानियों ही नही अपितु उपस्थित स्थानीय प्रसाशनिक अधिकारियों ने भी बहुत अधिक सराहना की।

Labels:

चित्रकला मन के सूक्ष्म भावों को उकरेने का सबसे सशक्त माध्यम है : डॉ॰ मेघना शर्मा

बीकानेर बुलेटिन





नेहरू शारदा पीठ कॉलेज ने की अंतरविद्यालयी व अंतरमहाविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित 



श्री नेहरू शारदा पीठ (पी.जी.) महाविद्यालय में चित्रकला विभाग व छात्रसंघ द्वारा अंतरविद्यालयी व अंतरमहाविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता 2023  का आयोजन किया गया। हर साल की भांति इस वर्ष यह प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर कक्षा 9 से 10 ,11 से 12 एवं महाविद्यालय स्तर पर कक्षा स्नातक प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक के विद्यार्थियों हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. प्रशान्त बिस्सा एवं व्याख्याता डाॅ. गौरीशंकर प्रजापत, डाॅ. समीक्षा व्यास एवं छात्रसंघ पदधिकारी अध्यक्ष सुश्री कृतिका पारीक,उपाध्यक्ष जयकिशन जोशी,महासचिव राजेश साध व संयुक्त सचिव प्रतिक कांटिया ने माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समरोह में मुख्य अतिथि एमजीएसयू की डाॅ. मेघना शर्मा, सह प्रभारी ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग, बीकानेर रहीं । पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डाॅ.गौरीशंकर प्रजापत द्वारा की गई। 
मुख्य अतिथि डाॅ. मेघना शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि चित्रकला मन के सूक्ष्म भावों को उकरेने का सबसे सशक्त माध्यम है । इसके द्वारा हम अपने जीवन के अनुभवों एवं संस्कृति का संरक्षण कर सकते है।
इस अवसर पर श्री राजकुमार पुरोहित ने कहा कि कला रोजगारन्मुखी होती है । हमारे महाविद्यालय में विद्यार्थी कला के क्षेत्र में बीकानेर का नाम रोशन कर रहे हैं । 
अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. गौरीशंकर प्रजापत ने कहा कि कला हर समस्या की चाबी है। एक कलाकार के रूप में सफलता कुंजी निरंतर सीखना और आत्म प्ररेणा है , और ये प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने आचरण व शक्सियत को विकसित करने में मदद करती हैं । 

इस प्रतियोगिता का परिणाम 
प्रथम वर्ग में कक्षा 9 से 10 तक 
तनिषा रंगा, अनसुइया गाट, रूद्राक्षी विश्वकर्मा,अनपूर्णा सारस्वत, राहुल सैन विजयी रहे। 

द्वितीय वर्ग में कक्षा 10 से 12 तक पवन पंवार, महक सोनी, यश कुमार, कोमल बलदेवा, तुलसी सोनी ने बाज़ी मारी । तृतीय वर्ग में कक्षा वर्ष से तृतीय वर्ष तक दिव्या व्यास, खुशी राठी, खुशबू स्वामी, पूजा जोशी, निखिल , हर्ष वैष्णव आदि ने अलग अलग वर्ग में उत्कृष्ठ परिणाम प्राप्त किया।

निर्णायकों की भूमिका टी.टी महाविद्यालय के व्याख्याता श्री सुनील दत्त रंगा व श्री राजकुमार पुरोहित ने निभायी। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और महाविद्यालय व्याख्याता एवं कार्यालय स्टाफ के श्री मुकेश पुरोहित, श्री अरविन्द स्वामी, श्री अमित पारीक , पूर्व छात्रसंघ  अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, प्रदीप कुमार साध , कन्हैया लाल जोशी, संपत लाल काँटिया, श्री कमल आचार्य,श्री गोर्वधन भादाणी, विमला भाटी, श्री बलदेव पुरोहित, श्री प्रताप सिंह , नारायणदास जी आदि को भी मंच से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर छात्रसंघ के अध्यक्ष सुश्री कृतिका पारीक,उपाध्यक्ष जयकिशन जोशी,महासचिव राजेश साध व संयुक्त सचिव प्रतिक कांटिया ने एवं महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डाॅ.समीक्षा व्यास ने आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Labels:

अनशन के चलते बिगड़ी जेल प्रहरियों की तबीयत, विभिन्न मांगों को लेकर जारी है अनशन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सहित प्रदेश की विभिन्न जेलों के प्रहरियो ने वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर अन्न त्याग करते हुए शुक्रवार से मेस का बहिष्कार कर दिया हैं। जेल प्रहरियों का यह बहिष्कार लगातार जारी है। वही बीकानेर सेंट्रल जेल में मेस का बहिष्कार कर अपनी ड्यूटी कर रही छः महिला जेल प्रहरियों सहित एक पुरुष जेल प्रहरी की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया हैं। प्रहरियों ने मांग की है कि इस मामले में जल्द जल्द सरकार व प्रशासन निर्णय लें, जिससे उन्हें राहत मिल सके। बीकानेर सहित प्रदेश की विभिन्न जेलों के प्रहरियों ने अनिश्चित कालीन मेस बहिष्कार की घोषणा करते हुए ड्यूटी करने का ऐलान किया हैं। जेल में बंद हार्डकोर कैदियों के बीच अपनी ड्यूटी देने वाले जेल प्रहरियों ने अपनी वेतन विसंगति सहित 32 विभिन्न मांगों को लेकर भूखे पेट रहकर मेस का बहिष्कार कर रखा है।

महिला जेल प्रहरी पूनम चौधरी का कहना है कि उनकी ड्यूटी आरएसी और पुलिस से भी मुश्किल हैं और उनके समकक्ष ही उनकी ड्यूटी शुरू की गई थी और उनके वेतन में भी कोई कमी नहीं थी। लेकिन धीरे-धीरे जेल में कार्यरत जेल प्रहरी और आरएसी व पुलिस के जवानों के बीच वेतन की खाई गहरी होती गई। फिलहाल इन जेल प्रहरियो का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये जेल प्रहरी हुई अस्पताल में भर्ती

पूनम चौधरी, बीदामी देवी, प्रेम गोदारा, संतोष मीणा, सीमा मीणा, श्रवण राम ।

Labels:

नेपाल में यात्री विमान क्रैश, फ्लाइट में 5 भारतीय भी थे सवार; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बीकानेर बुलेटिन



नेपाल में पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 72 सीटर एक प्लेन क्रैश हो गया है. यहां एक भीषण हादसा हुआ है. हादसा होने के बाद विमान जलने लगा और धुएं का गुबार आसमान में छा गया. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि, इस घटना में कितने जान-माल का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम के चलते ये हादसा हुआ है. लैंडिंग से पहले पहाड़ी से टकराने के कारण हादसा हो गया. एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

विमान में 72 लोग थे सवार

द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. यह हादसा पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ओल्ड एयरपोर्ट के बीच में हुआ. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन ने विमान क्रैश होने की जानकारी की पुष्टि की है.

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कही ये बात

यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन ने कहा कि विमान क्रैश होने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी कहना मुश्किल है कि कितने लोगों की जान को खतरा हुआ है. इसकी जानकारी के लिए इंतजार करना होगा. हमें नहीं पता है कि कितने लोग बचे हैं या घायल हैं.

बता दें कि प्लेन क्रैश के बाद लगी आग को लगातार बुझाने की कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है. घटना के बाद के भयावह विजुअल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोग आग बुझाते हुए दिख रहे हैं.

Labels: