Saturday, February 13, 2021

बीकानेर- युवा समाजसेवी क़दीर ने अपनी बिटिया के जन्मदिन पर रक्तदान कर कायम की मिसाल

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर@फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी,बीकानेर ®️ के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने अपनी बिटिया के 10वे जन्मदिन पर स्वेच्छा से जरूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान कर मिसाल कायम की ।

फिक्र ए मिल्लत के अतिरिक्त उपाध्यक्ष अबरार खान ने बताया कि अब्दुल  क़दीर गौरी ने अपने जीवन का 16 वा रक्तदान किया, इस मौके पर रक्तकोष विभाग अध्यक्ष डॉ. देव राज आर्य ने क़दीर को सम्मान प्रतीक मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र  देकर सम्मानित किया ओर उनके साथ मौजूद उनकी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।

इसके अलावा डॉ. सोनम, डॉ ऋषि माथुर, बीकानेर ब्लड सेवा समिति के विक्रम इछपुल्याणी आदी मौजूद रहे ।

Labels:

बीकानेर:- बसंत पंचमी पे राज रतन बिहारी मंदिर में फागउत्सव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ श्री राज रतन बिहारी मंदिर में 13 फरवरी 2021 को दीपमाला होगी वह  14 फरवरी 2021 को दोपहर 12:00 बजे गोवर्धन पूजा एवं दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक अन्नकूट के दर्शन होंगे मंदिर अधिकारी श्री चिरंजीलाल पारीक ने जानकारी दी पारीक ने बताया यह कार्यक्रम श्री वल्लभाचार्य महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा खंजर क्लब द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी (बसंत उत्सव) सायं 5:00 से 7:00 बजे तक चंग धमाल बांसुरी वादन का आयोजन होगा

Labels: ,

बीकानेर:- अज्ञात हत्यारों ने की 72 वर्षीया वृद्धा की हत्या

बीकानेर बुलेटिन



जिले के नोखा थानान्तर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक अधिवक्ता की 72 वर्षीय माता की हत्या कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार चरकड़ा गांव में 72 साल की चन्द्र कंवर की कल रात अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी। जिस समय घटना हुई उस समय मृतका ढाणी में अकेली थी। घटना की सूचना मिलते ही चरकड़ा के पूर्व सरपंच सवाई सिंह मौके पर पहुँचे। बताया जा रहा है कि मृतका के पुत्र नोखा में वकालात करते है। अभी कुछ देर पहले माँ से मिलने ढाणी पर पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला। पुलिस अधिकारी मामले की जांच करने जुटे है।

Labels: ,

बीकानेर:- नवजात को फेंका नाले में, अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




इंसानियत मर चुकी हैं, हे! ऊपर वाले ये कैसी लीला है आपकी। इस क्रूर मां को बिल्कुल भी दया नहीं आई। नवजात शिशु को नाले में फेंक दिया।

दिनेश सिंह भदौरिया से मिली जानकारी अनुसार नाले में नवजात शिशु मिलने का मामला सामने आया है। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। आई हॉस्पिटल के सामने नाले में भ्रूण मिलने की मिला। मौके पर सब इंस्पेक्टर रूपाराम ने नाले में नवजात बच्चा को निकलवाया जिसे पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। नवजात को यहां कौन छोड़ गया यह अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आए दिन भ्रूण हत्या व नवजात शिशु मिलने के मामले सामने आते रहते हैं।

दिनेश सिंह भदौरिया ने लिखा है कि हे! भगवान ये क्या हो रहा है, इस मां को भी नहीं आयी। अरे इसे जिंदा ही हाॅस्पिटल के बाहर छोड़ देती श। धरती के भगवान बहुत है कोई ना कोई इसे उठा लेता और जीवन तो बना ही देता। या उपचार के दौरान मौत हो जाती तो हमें ही सुपुर्द कर देते आपकी पहचान छुपा कर दफना देते। आपने पैदा कर नाले में फेंक दिया यह बहुत ग़लत किया, भगवान को क्या जवाब दोगे। हम तो इस नवजात को सम्मान पुर्वक दफना देंगे।

Labels: ,

गंगाशहर बंद मकान में चोरी की वारदात,ले उड़े नगदी जेवरात

बीकानेर बुलेटिन





गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण के अनुसार मकान मालिक मुंबई रहते हैं। हाल ही में जब वे मुंबई से लौटे तो घर के अंदर के ताले टूटे मिले। चांदी की पायलें, चेन व कुछ नकदी रूपए गायब थे। 

अनुमान है कि चोरी कम से कम पंद्रह-बीस दिन पहले हुई है। चोरों ने बाहर के ताले नहीं तोड़े, दीवार फांदकर अंदर घुसे होंगे। घटना पुरानी होने की वजह से पैरों व हाथों के निशान भी कहीं मिट्टी में दब गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 व 457 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई गोवर्धन राम को दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस गली में पूर्व में भी दो-तीन घरों में चोरी की वारदात हुई थी। वे सभी मकान भी बंद थे। वहीं रिकॉर्ड देखा जाए तो अधिकांश चोरियां बंद मकानों में ही होती है। 

बीकानेर:ट्रक-क्रूजर की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर/श्रीगंगानगर जिले में शनिवार सवेरे भीषण सड़क हादसे के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई। उनमें से कुछ ने तो हादसे के तुंरत बाद मौके पर ही दम तोड़ और कुछ की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हैं।

हादसा सवेरे करीब दस बजे हुआ। पुलिस के अनुसार एनएच-62 पर रजियासर के नजदीक एक ट्रक और सामने से आ रही क्रूजर जीप के दौरान यह टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप और ट्रका का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। हादसे को जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ट्रक और जीप में फंसे मृतकों को निकालने के लिए घंटो मशक्कत की जाती रही। घायलों और मृतकों के बारे में पड़ताल की जा रही है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम के हालात बने जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस दुरुस्त कर सकी। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। पुलिस ने बताया कि जिन तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से दो की हालत बेहद ही गंभीर है।

Labels: ,

“स्वच्छ बीकाणा-स्वस्थ बीकाणा” अभियान , जिला कलक्टर ने चलाई झाड़ू, गंगाशहर सड़क पर से उठाए पॉलीथीन

बीकानेर बुलेटिन



 “स्वच्छ बीकाणा”, “स्वस्थ बीकाणा” अभियान
आज गंगाशहर में इस केम्पेनके तहत सुबह ही जिला कलक्टर नमित मेहता पहुंच गए और आते ही चलाने लगे झाड़ू, सड़क पर से उठाए पॉलीथीन। एक ही संकल्प स्वच्छ हो बीकानेर।

इस मुहिम के लिए गंगाशहर में बड़ी संख्या में जुटे लोग साथ ही स्वच्छता कर्मी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्काउट गाइड रहे मौजूद।

जिला कलक्टर ने दुकानदारों से कहा, सड़क पर ना फैलाएं गन्दगी। स्वच्छता प्रभारी को दी हिदायत, सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे, अन्यथा होगी कार्यवाही।

औद्योगिक संगठनों के साथ होंगी बैठकें और बाजारों में स्वच्छता के लिए तय होगी जिम्मेदारी। अन्यथा निगम को दिए चालान काटने के निर्देश।


जिला कलक्टर ने कहा शहर को साफ सुथरा रखना हमारा सामूहिक कर्तव्य Adm प्रशासन बलदेव राम धोजक, ADM सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी, पार्षद सुशील सुथार, सुमन छाजेड़, बजरंग सोखल रहे मौजूद।

Labels: