Friday, January 27, 2023

कल पीएम मोदी के दौरे से पहले राज्य सरकार का बड़ा फैसला, राज्य सरकार ने घोषित किया सार्वजनिक अवकाश..

बीकानेर बुलेटिन



मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- भगवान श्री देवनारायण जयंती पर राज्य में राजकीय अवकाश घोषित - देवनाराण बोर्ड चेयरमेन श्री जोगेन्द्र सिंह अवाना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने की थी मांग
 
जयपुर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भगवान श्री देवनारायण की जयंती पर राज्य में राजकीय अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। आमजन की आस्था और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जोगेन्द्र सिंह अवाना, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत तथा खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर भगवान श्री देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की थी।

उल्लेखनीय है कि भगवान श्री देवनारायण की एक गौरक्षक, असहाय लोगों के कष्टों का निवारण करने वाले लोक देवता एवं पराक्रमी योद्धा के रूप में आराधना की जाती है। राजस्थान एवं अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री देवनारायण की पूजा की जाती है। गौरतलब है कि इस वर्ष देवनारायण जयंती 28 जनवरी, 2023 को है।

Labels:

गंगाशहर में शादी से पहले दुल्हन के जेवरात नगदी चोरी, पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, तीन नाबालिग निरुद्ध

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शादी के घर में बड़ा हाथ मारने‌ वाले एक युवक सहित तीन नाबालिग पुलिस की पकड़ में आ गए हैं। गंगाशहर पुलिस ने तीन नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया है। वहीं भाटों का बास, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय रामदयाल पुत्र सांवरमल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। 

थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि सुजानदेसर निवासी उमाशंकर पुत्र प्रेमरतन हर्ष के पुत्र मोहित का विवाह था। विवाह से एक दिन पूर्व 23 जनवरी को घर का फंक्शन था। सभी घर के ताला लगाकर कार्यक्रम स्थल पर गए थे। बीच में एक दो बार घर भी आए। अलसुबह तीन बजे जब वापिस लौटे तो ताले टूटे मिले। घर के अंदर से करीब 5-6 लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण, 35 हजार रूपए व तीन गाड़ियों की आरसी गायब थी।

नवनीत सिंह ने बताया कि एसपी योगेश यादव व एएसपी सिटी अमित कुमार के निर्देशन व सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में जांच शुरू की गई। दो दिन में ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया गया। चोरी हुए आभूषण व नकदी की बरामदगी भी कर ली गई है। 

कुछ अन्य चोरियां भी खुली है। पुलिस जल्द ही उनका खुलासा करेगी। उल्लेखनीय है कि चोरी का पर्दाफाश करने वाली नवनीत सिंह के नेतृत्व वाली एएसआई रणजीत सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल हेतराम, कांस्टेबल चंद्र भान, कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल मुखराम, कांस्टेबल सुरेंद्र व कांस्टेबल भूराराम शामिल थे।

Labels: ,

सिलेंडर फटने से लगी आग, चपेट में आने से दो लोगों की मौत 

बीकानेर बुलेटिन



सिलेंडर फटने और चूल्हे में आग की लपटों से कपड़ों में आग लगने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। नोखा पुलिस थाने और जसरासर थाने में यह मौत हुई है। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के रोही दासन में सिलेंडर फट गया। जिससे 32 वर्षीय विक्रम सिंह की मौत हो गयी। इस सम्बंध में राजुसिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके काका के झोपड़ें में आग लग गयी। जिसके चलते झोपड़ें में रखा सिलेंडर फट गया और झोपड़े में सो रहे उसके काका के बेटे की मौत हो गयी और सामान जल गया। 

वहीं जसरासर थाने में मृतका के बेटे श्रीराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका मां 80 वर्षीय बाली देवी घर में चूल्हे पर कुछ बना रही थी। इसी दौरान आग की लपटे उसके कपड़ों में लग गयी। जिसके चलते शरीर बुरी तरीके से झुलस गया। जिसके बाद पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

ऊंट गाड़े और कार में हुई आमने-सामने की टक्कर, दो जने घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर ऊंट गाड़े और कार में हुई आमने-सामने की टक्कर में दो जने घायल हो गए। दोनों घायल ऊंट पर सवार थे, जबकि कार चालक को ज्यादा चोट नहीं आई। समझौता होने के कारण नापासर पुलिस ने हाइवे पर हुए इस एक्सीडेंट की एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।


गुरुवार देर रात बीकानेर-जयपुर हाइवे पर सड़क पर ऊंट गाड़े जा रहे थे, जिस पर सामान लदा हुआ था। दो ऊंट गाड़े थे और दोनों पर सवारी थी। सामान भी लदा हुआ था। ऐसे में जयपुर की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों ऊंट कार की चपेट में आ गए। ऊंट के गंभीर चोट आई, वहीं दोनों पर सवार ऊंट मालिक भी सड़क पर गिर गए। ये दोनों पूनरासर गांव के हैं, जिसमें एक का नाम मालाराम बताया जा रहा है। वहीं कार चालक जयपुर से बीकानेर की ओर आ रहा था। वो जयपुर का ही बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलने के साथ ही एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंच गई, जहां से दोनों घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। देर रात भाजपा नेता मुकेश ओझा सहित कुछ लोग श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर आ रहे थे। उन्होंने घायलों को एक एंबुलेस से बीकानेर रवाना किया। इस दौरान कई गाड़ियों ने मौके पर रुककर घायलों को बचाने का प्रयास किया।

हादसे में दोनों ऊंट गाड़े पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। रास्ते से मलबे को हटाकर हाइवे पर फिर से यातायात शुरू किया गया।

Labels:

आदतन अपराधियों पर पुलिस सख्त, पिस्तौल 4 जिंदा कारतूस सहित दो गिरफ्तार, दो गाड़ी जब्त

बीकानेर बुलेटिन




अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में पुलिस ने अब ग्रामीण क्षेत्र में भी धरपकड़ शुरू कर दी है। लूणकरनसर में पुलिस ने अवैध पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस और अवैध देशी शराब के करीब ढाई हजार पव्वे दो वाहन दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दो अलग अलग कार्रवाई में पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है।


लूनकरनसर पुलिस ने एक कार्रवाई में रुणियाबड़ा बास निवासी भगवानाराम पुत्र भंवराराम जाति जाट को गिरफ्तार किया है। महज 23 साल के इस युवक के कब्जे से बिना लाइसेंस व परमिशन के पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस एवं अवैध देसी शराब के 528 पव्वे स्कार्पियो गाडी सहित बरामद किए हैं।

लूणकरनसर पुलिस एक अन्य टीम ने सीताराम पुत्र बालाराम जाति जाट को गिरफ्तार किया है। महज 30 साल का सीताराम नापासर के आसेरा का रहने वाला है। उसके कब्जे से अवैध देसी शराब के 1920 पव्वे सहित एक बोलेरो कैम्पर बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया।

आदतन अपराधियों पर सख्ती

आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते हैं, वहीं इनमें एक के पास हथियार भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से युवकों के पास अवैध हथियार और कारतूस होने की रिपोर्ट पुलिस को मिलती रही है। ऐसे में अब सख्ती से कार्रवाई शुरू की गई है। लूणकरनसर में थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह, बजरंग लाल, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कालेर, ओम प्रकाश, विद्याधर, चंद्रपाल व संग्राम सिंह के नेतृत्व में बनी टीम बनी है।

Labels: ,

बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, तलवार, डंडे व सरियों से किए वार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अधेड़ पर किया जानलेवा हमला, तलवार, डंडे व सरियों से किए वार, सदर थाना पुलिस ने भैंसाबाड़ा क्षेत्र निवासी विकास राजपूत उर्फ बिट्टू पुत्र डूंगर सिंह तथा 6-7 अन्य लोगों के खिलाफ विनोबा बस्ती निवासी घनश्याम वाल्मीकि उर्फ पप्पू की हत्या करने की नीयत से पप्पू पर तलवार, सरिया, पाइप व बांस के डंडो से पीटने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती व नगर निगम भंडार के पीछे विनोबा बस्ती निवासी घनश्याम वाल्मीकि उर्फ पप्पू पुत्र लालमणि ने बुधवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मंगलवार 24 जनवरी की रात 10 बजे चौखूंटी ओवर ब्रिज के पास उस पर जानलेवा हमला किया।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा अजा-जजा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ सदर शालिनी बजाज द्वारा की जा रही है।

Labels: ,