Monday, October 10, 2022

घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग करते एक गिरफ्तार, 11 सिलेंडर, कार जब्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कारों में घरेलु गैस भरने का आरोपी महिपाल भार्गव गिरफ्तार, नोखा थाना पुलिस ने सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास घरेलु एलपीजी गैस का व्यावसायिक उपयोग करने के आरोप में कानपुरा बस्ती निवासी 25 वर्षीय महिपाल भार्गव 'पुत्र गिरधारीलाल को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद ने बताया कि आरोपी के पास से गैस रिफिल करवाने आई एक कार, 11 घरेलु एलपीजी गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक कांटा, गैर रिफलिंग करने की दो इलेक्ट्रिक मोटर मय पाइप, बेट्री से चलने वाली एक मोटर मय पाइप, दो मुंह की बांसुरी, निपल आदि सामान जप्त किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से उक्त अवैध कार्य में लिप्त लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।




Labels:

11 ग्राम MDMA के साथ एक आरोपी गंगाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ा

बीकानेर बुलेटिन



गंगाशहर थाना पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ MDMA रखने के आरोप में नोखा में कानपुरा बस्ती निवासी 25 वर्षीय राकेश सारस्वत पुत्र पारसमल सारस्वत को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 11 ग्राम MDMA तथा 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी राकेश से मादक पदार्थ लेनदेन के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के साथ एएसआई महावीर प्रताप सिंह, एएसआई रामकरण, हैड कांस्टेबल हेतराम, अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल रामनिवास, महावीर सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Labels:

19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



नोखा के मालाणी बास में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय लीलाधर पुत्र ओमप्रकाश नाई ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक लीलाधर 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत बताया जा रहा है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस जांच करने में जुटी है।

Labels:

चुनाव आयोग ने उद्धव गुट को पार्टी नाम के साथ दिया 'मशाल' चिह्न

बीकानेर बुलेटिन




चुनाव आयोग ने शिवसेना का चुनाव चिह्न तीर-कमान फ्रीज करने के बाद उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट को नए नाम और इलेक्शन सिंबल जारी कर दिए हैं। उद्धव गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम और मशाल निशान दिया गया है। वहीं, शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना नाम मिला है। वहीं, शिंदे का मांगा गया निशान गदा उन्हें नहीं दिया गया है। चुनाव आयोग ने इसे धार्मिक प्रतीक माना है।

महाराष्ट्र में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट ने मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव चिह्न इलेक्शन कमीशन को सौंप दिए हैं। आयोग ने शिवसेना के सिम्बल तीर-कमान को फ्रीज कर दिया है। दोनों गुटों ने आयोग को तीन नाम और चिन्ह दिए थे।

चुनाव आयोग ने अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवेसना के नाम और चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक ला दी थी। आयोग ने चुनाव चिह्न के लिए दोनों गुटों को सोमवार तक का समय दिया गया था।

उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी थी कि उप चुनाव के लिए उन्होंने चुनाव आयोग को तीन नाम और तीन निशान के विकल्प दिए थे। निशान में त्रिशूल, उगता सूरज और मशाल शामिल थे। वहीं, पार्टी के नाम शिवसेना बाला साहेब ठाकरे, शिवसेना बालासाहेब प्रबोधनकर ठाकरे, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे दिए गए थे। वहीं शिंदे ने भी त्रिशूल, उगता सूरज और गदा चुनाव चिह्न मांगे थे। उन्हें आयोग ने इन तीनों में से कोई भी चिह्न नहीं दिए। वजह कि उगता सूरज DMK का चुनाव चिन्ह है, वहीं त्रिशूल और गदा को धार्मिक चिह्न बताते हुए आयोग ने देने से इनकार कर दिया।

Labels:

शहर की चार नामचीन डेयरियों का औचक निरीक्षण, लिए दूध के 4 नमूने

बीकानेर बुलेटिन




दीपावली से पूर्व चलाए जा रहे विशेष “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीकानेर शहर की चार नामचीन डेयरियो पर एक साथ औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई है। प्रतिष्ठानों से दूध के 4 सैंपल भी एकत्र  किए गए हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने दाऊजी मंदिर क्षेत्र स्थित राम जी दूध डेयरी, फौजी दूध डेयरी तथा सोनगिरी कुआं क्षेत्र से जसवंत दूध डेयरी व केजीएन दूध डेयरी के प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण की कार्यवाही की। प्रत्येक प्रतिष्ठान से एक दूध का नमूना लेकर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर जांच के लिए भेजा गया है।

ईट राइट चैलेंज

देशव्यापी ईट् राइट चैलेंज के तहत खाद्य सुरक्षा दल द्वारा लालगढ़ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गंगानगर चौराहा, पीबीएम अस्पताल इत्यादि स्थानों पर शुद्ध के लिए युद्ध व ईट राइट चैलेंज के पोस्टर का प्रदर्शन किया तथा आमजन को शुद्धता व गुणवत्ता पूर्ण खाद्य उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।

इनका कहना है..

“त्योहारी सीजन के चलते दूध की मांग बढ़ी हुई है, ऐसे में शुद्धता पर नजर रखनी अति आवश्यक हो गई है। आगे भी इस तरह की कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी। जिले के बड़े से बड़े प्रतिष्ठान को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।”

Labels:

डॉ. गुंजन सोनी होंगे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नये प्राचार्य

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग ने पीबीएम अस्पताल के स्वास रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गुंजन सोनी को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर का प्राचार्य बनाया गया है। डॉ. सोनी ने बताया कि आज ही सवा पांच बजे जिम्मेदारी संभालेंगे। बात दें कि अभी हाल ही में प्रदेश के तीन-चार मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के साक्षात्कार हुए थे। जिसमें बीकानेर का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज भी शामिल था।

Labels:

दवाई के भरोसे पिया जहर, विवाहिता की हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक मां अपने एक 3 वर्ष व एक 6 वर्ष के बालक की मां ने दवाई के भरोसे जहर पी लिया व उसकी मौत हो जाने से बच्चे मां की ममता से महरूम हो गए। मामला क्षेत्र के गांव झंझेऊ का है जहां 30 वर्षीय बसुकंवर पत्नी उदयसिंह राजपूत ने 5 अक्टूबर को दवाई के भरोसे जहर का सेवन कर लिया। परिजन उसे बीकानेर पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे व भर्ती करवाया। यहां ईलाज के दौरान 8 अक्टूबर को बसुकंवर की मौत हो गई। मृतका के पिता झाबरसिंह निवासी सालासर थाना क्षेत्र के गांव तोलियासर ने सेरुणा थाने में मर्ग दर्ज करवाई। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिसके कारण उसने भूलवश दवाई के स्थान पर जहर का सेवन कर लिया

Labels:

दूसरा दिन भी कार्यकर्ताओं के बीच वसुंधरा राजे, गोपाल जोशी के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंची

बीकानेर बुलेटिन




पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी कार्यकर्ताओं और जिले के बड़े नेताओं से संपर्क साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजे न सिर्फ पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के निवास पर गई, बल्कि उनके साथ गोचर भूमि देखने के लिए भी पहुंची। इसके बाद वो साले की होली पहुंची, जहां पूर्व विधायक गोपाल जोशी के निधन पर शोक जताया। राजे यहां से अब चूरू के लिए रवाना हो गई है।

आमतौर पर लालगढ़ होटल में ठहरने वाली पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बार सर्किट हाउस में ही डेरा डाला। यहां सुबह दस बजे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची। जहां पार्क में अलग अलग गुट में भाजपा नेताओं ने राजे के समक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बाद में राजे नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका के ऑफिस गई। यहां काफी देर रुकने के बाद वो पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के जस्सूसर गेट स्थित निवास पर पहुंची। यहां भाटी के साथ काफी देर बातचीत की। भाटी के आग्रह पर वो गोचर देखने के लिए सरेह नथानिया पहुंची। यहां गोचर के चारों तरफ बन रही दीवार और सेवण घास का जायजा लिया।

राजे इसके बाद शहरी परकोटे में स्थित साले की होली पहुंची। यहां पूर्व विधायक गोपाल जोशी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान राजे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोपाल जोशी बहुत कम अंतर से हारे थे, जिसे वो हार नहीं मानती। राजे ने कहा कि जोशी ने स्वयं चुनाव लड़ने से मना किया था लेकिन मेरे को विश्वास था कि वो चुनाव लड़कर फिर जीत जाएंगे। उन्होंने जोशी परिवार के साथ रहने का विश्वास दिलाया। इस दौरान गोपाल जोशी के पुत्र गोकुल जोशी, पौत्र विजय मोहन जोशी और ऋषिमोहन जोशी से राजे ने मुलाकात करते हुए हर स्तर पर साथ रहने की बात कही।

राजे के सामने बड़ी संख्या में नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के इच्छुक नेताओं ने भी दमखम दिखाया। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से भी बड़ी संख्या में नेता बीकानेर पहुंचे और राजे के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया। श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद लगातार दूसरे दिन राजे के साथ बीकानेर में रहे। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी भी सर्किट हाउस में राजे के साथ रही। वहीं शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह भी सर्किट हाउस में साथ रहे।

Labels:

अस्थाई पटाखा दुकान की मझधार में फंसे व्यवसायी,ना लाइंसेंस का पता ना स्थान का, एक स्थान पर खतरा भी बढ़ेगा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) बीकानेर जिले के करीब चार सौ अस्थाई पटाखा दुकानदारों के चूल्हे संकट में है। वजह, स्थाई व अस्थाई दुकानदारों के बीच भेदभावपूर्ण फैसला है। दरअसल, प्रशासन ने हाल ही में अस्थाई दुकानदारों को शहर के किसी दूर स्थित एक मैदान में एक जगह ही दुकानें अलॉट करने का निर्णय लिया। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। मगर दूसरी तरफ शहर की मटका गली, रामपुरिया मार्केट, कोटगेट, रानी बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थाई दुकानदारों को अनुमत किया गया है।

अस्थाई दुकानदार इस निर्णय के विरोध में है। कई आधारों पर विरोध किया जा रहा है।‌ इसी समस्या को लेकर अस्थाई दुकानदार आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर पंकज शर्मा से भी मिले। इससे पहले वे कलेक्टर से मिले थे। मगर दोनों ही जगह से आशा की कोई किरण नज़र नहीं आई। अब अस्थाई दुकानदारों ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मिलने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि हर बड़े इलाके में एक दो स्थाई दुकानदार ही हैं। इनमें भी अधिकतर इलाकों में एक एक स्थाई दुकानदार है। दूसरी तरफ आजकल त्योहार की बड़ी खरीददारी दीपावली के दो तीन दिनों में ही होती है। लोग इतने व्यस्त होते हैं कि नजदीकी दुकानदारों से ही खरीददारी कर लेते हैं। ऐसे में किसी एक स्थान पर समस्त अस्थाई दुकानदारों को दुकानें अलॉट करने से इन छोटे दुकानदारों की कमर टूट जाएगी। दूसरी तरफ स्थाई दुकानदारों की चांदी हो जाएगी। इस चांदी के साथ लूटपाट का खतरा भी बढ़ेगा। कोरोना काल में शराब की दुकानों पर ऐसा ही मंजर देखा गया था, जब कुछ ही दुकानें अनुमत की गई थी। ऐसे में बड़े बड़े इलाकों का सारा भार एक दो दुकानों पर आने से लूटपाट, चोरी सहित बड़ी दुर्घटना का खतरा भी पनपेगा।साथ ही अभी तक लाइंसेंस प्रकिया भी शुरू नही की करीब 250 दुकाने दीवाली पर लगती हैं मगर अब तक स्थाई दुकानें के अलावा कोई निर्णय नही लिया गया।अब छूटकर दुकानदार जो पहले अडवांस में माल स्टॉक करवा चुके है उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।और जो अब माल लेंगे उन्हें दुगने भाव मे खरीद करनी पड़ेगी।

हालांकि एक ही मैदान में सारी दुकानें लगवाना भी खतरनाक है। गरीब के चूल्हे पर आए इस संकट से प्रशासन कैसे निपटता है, यह महत्वपूर्ण होगा। अस्थाई दुकानदारों के इस असंतोष को दूर करने का बेहतर उपाय यही है कि कड़े नियमों व सुरक्षा इंतजामात के साथ पहले की भांति ही दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए अथवा स्थाई व अस्थाई दोनों ही श्रेणी के दुकानदारों को एक ही स्थान पर अनुमत किया जाए। 

बता दें कि दूर दराज किसी एक स्थान पर पटाखा मार्केट बनाना ग्रामीण इलाकों से आने वाले ग्राहकों के लिए भी परेशानी का सबब बनेगा।

Labels:

ट्रैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



हर रोज सुबह से शाम तक ट्रेन से कट कर आत्महत्या और मौत की खबरें मिल रही है। ऐसा ही वाकया आज सोमवार अलसुबह 5 बजे के आसपास चौखुटी फांटा के पास होटल एम आर के सामने एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

युवक की प्रथम दृष्टया में उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष लग रही है। सुचना मिलने पर चोखूंटी क्षेत्र, करबला के नजदीक रेलवे लाइन के पास सबंधित जी. आर. पी. थाना व कोटेगेट थाना से पुलिस मौके पर पहुंचे।

खितमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर, सोएब व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर एंबुलेंस से पी बी एम अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।

Labels:

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

बीकानेर बुलेटिन





समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। 82 साल के मुलायम यूरिन इन्फेक्शन के चलते 26 सितंबर से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर मुलायम के निधन की जानकारी दी। मुलायम की पार्थिव देह सैफई ले जाई जाएगी। मंगलवार को दोपहर 3 बजे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुलायम को 2 अक्टूबर को ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद ICU में शिफ्ट किया गया था। उन्हें यूरिन में इन्फेक्शन के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ गई थी। बाद में उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था।

Labels:

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर युवाओं ने बांटी मिठाईयां

बीकानेर बुलेटिन




उदयरामसर में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी संपूर्ण भारत में ईद मिलाद उन नबी  ( हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन ) बहुत ही हर्षोल्लास और शांति का पैगाम देते हुए मनाया गया। सब लोगों ने त्योहार मनाने के साथ साथ समाज के लिए बहुत से अच्छे काम करके समाज को बहुत बड़ा संदेश भी दे गए। सब लोगों ने अपने अपने तरीके से इस त्योहार को मनाया। 


समाज के लिए अच्छे काम कर मनाया त्योहार
सब जगहों पर अपने अपने तरीके से त्योहार को मनाया। किसी ने रक्तदान किया तो किसी ने गरीबों को खाना खिलाया। लेकिन सब में एक समानता थी जो समाज सेवा थी जो बहुत बड़ा सबक दे गई। इसी बीच मुस्लिम युवा कमेटी की ओर से भी ईद मिलाद उन नबी के मौके पर शहर के विभिन्न अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम में मिठाई और फ्रुन्ट किट बांटकर मोहम्मद साहब का यौमे विलादात मनाया।




कमेटी के फ़िरोज़ भाटी से मिली जानकारी
फिरोज भाटी ने बताया कि मुहम्मद साहब का पूरा जीवन सच, साहस, दया, करुणा, भाईचारे और ईश्वर के प्रति अटूट भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने इंसानों की भलाई के लिए इतनी बातें बताईं, अगर उन पर अमल किया जाए तो दुनिया से नफरत, लड़ाई, बुराई और तमाम नकारात्मक चीजें खत्म हो जाएं।

तमाम साथी रहे मौजूद 
वृद्धाश्रम और अनाथ आश्रम में मिठाई और फ्रूट किट वितरण के दौरान फारूक भाटी, सद्दाम खान, आमिर खान, अरमान खान,  शाहिल खान आदि लोग मौजूद रहे।

Labels: