Friday, March 19, 2021

दुनियाभर में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, व्हाट्सएप पर मैसेज नहीं हो रहे रिसीव, इंस्टाग्राम का भी सर्वर डाउन

बीकानेर बुलेटिन




व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूज करने में लोगों को परेशानी आ रही है. रात के करीब 11 बजे कई व्हाट्सएप यूजर्स ने मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी की शिकायत की. यूजर्स ने सिस्टम से व्हाट्सएप कनेक्ट करने में भी परेशानी महसूस की है. इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की है. लोग मिम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं.

वहीं इस्टाग्राम यूजर्स कोई नया पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं. पोस्ट करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्विटर पर व्हाट्सएप डाउन (WhatsApp Down) ट्रेंड कर रहा है.व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के काम नहीं करने को लेकर कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया है.






Labels:

रसद विभाग की टीम ने सीज किया एक और अवैध बायो डीजल पम्प

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 19 मार्च। रसद विभाग की टीम ने तीन दिनों में दूसरे अवैध बायोडीजल पम्प को सीज किया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार जिले में अवैध बायोडीजल पम्प संचालन की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि विभाग द्वारा नगरासर-गिर्राजसर रोड (तहसील बज्जू) पर संचालित श्रीराम फ्यूल सेंटर को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पम्प, बिना किसी एनओसी एवं अनुमति के संचालित होना पाया गया। इसके अलावा मौके पर डिसपेंसिंग यूनिट भूमिगत टैंक के ओपनर को सील किया गया है तथा यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दस्तावेज पेश करने के लिए पाबंद किया गया है। टीम में महला के प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीना तथा प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल साथ रहे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को विभाग द्वारा सेरुणा के आगे स्थित एक अवैध बायोडीजल पम्प को सीज किया गया था।


Labels: ,

आधार कार्ड बनाने के लिए जिले में 22 से 24 मार्च तक आयोजित होंगे 14 विशेष शिविर

बीकानेर बुलेटिन




‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना में अनिवार्य आधार सीडिंग के तहत आयोजित होंगे शिविर

बीकानेर, 19 मार्च। ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत जिले में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के उद्देश्य से 14 स्थानों पर आधार शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर 22 से 24 मार्च तक आयोजित होंगे।

जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित राशन कार्डों के सभी सदस्यों के आधार नंबर सीड किए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नहीं बने होने के कारण कई स्थानों पर आधार सीडिंग नहीं हो पा रही है। ऐसे में भविष्य में इन परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित करने में बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए आधार सीडिंग का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से 24 मार्च तक जिले के विभिन्न उपखंडों में शिविर आयोजित कर आधार कार्ड बनाने का काम किया जाएगा।
सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इन आधार शिविरों में साय 6 बजे तक आधार नामांकन कार्य किया जाएगा । सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कोलायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बागड़सर, झझु एवं जागणवाला, नोखा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र झाड़ेली, सोआ, रोड़ा तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र कुचोर आथुनी में शिविर आयोजित होगा।


इसी प्रकार पांचू में सारुंडा तथा नाथूसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शिविर आयोजित किए जाएंगे। लूणकरणसर ब्लॉक में भारत निर्माण राजीव गांधी गारबदेसर तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र अजीतमाना में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि खाजूवाला में दंतौर तथा छत्तरगढ़ स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शिविर आयोजित किये जाए।

Labels:

वाणिज्य कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम 2021 का अधिकाधिक उठाएं लाभ : हरिसिंह चारण

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, कुन्दनमल बोहरा एवं दिलीप रंगा ने वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन हरिसिंह चारण का बीकानेर पदस्थापन पर स्वागत कर जीसटी के सम्बंध में आ रही समस्याओं पर चर्चा की | अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन हरिसिंह चारण, उपायुक्त देव कुमार अरोड़ा, सहायक आयुक्त सुनील रिणवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट 2021 में एमनेस्टी स्कीम 2021 की बहुप्रतीक्षित घोषणा की है ताकि व्यवहारी फर्मों के विरुद्ध बकाया मांग को समाप्त किया जा सके | 


व्यपारियों को इस स्कीम के तहत युक्तियुक्त जानकारी देने एवं इस स्कीम से सम्बंधित नियमों से अवगत करवाने हेतु दिनांक 23 मार्च 2021 को शाम 5 बजे बीकानेर जिला उद्योग संघ औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार के कोंफ्रेंस हॉल में व्यवहारियों, औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों से संवाद हेतु सेमीनार एवं परिचर्चा का आयोजन रखा गया है | इस पर उपस्थित औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों ने अपने स्तर पर सम्बंधित सभी उद्यमी व व्यापारियों को सूचना उपलब्ध करवाकर संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया |


Labels: ,

पीबीएम हेल्प कमेटी ने किया कर्मवीरों का सम्मान,जरूरमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट

बीकानेर बुलेटिन





 बीकानेर। कोरोना आपदा में जरूरमंदों के लिये सेवादार बनी पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से शुक्रवार को जीवन रक्षा होस्पीटल और मारवाड़ होस्पीटल के सहयोग से आयोजित समारोह में बीकानेर के कर्मवीरों का सम्मान किया गया एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृखंला में जरूरमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। 

संत खेतेश्वर महाराज के मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में यहां रविन्द रंगमंच में आयेाजित भव्य कार्यक्रम शामिल हुए अतिथियों का हेल्प कमेटी के प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया। कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि कोरोना आपदा कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि जनमानस के लिये महाआपदा थी,ऐसे विकट हालातों में कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पीडि़त जन की सेवा का हर संभव कार्य किया,सेवादारी के लिये हमें बीकानेर के भामाशाहों,समाजसेवी लोगों और चिकित्सकों ने भी सहयोग किया है। 

ऐसे में कमेटी की ओर से आयोजित समारोह में बीकानेर के कर्मवीरों का सम्मान कर हमें गर्व महसूस हो रहा है। राजपुरोहित ने बताया कि समारोह के मौके पर कमेटी के सेवादारा युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी अतुलीय भागीदारी निभाई है । समारोह में पीबीएम हेल्प कमेटी के सरंक्षक एड़वोकेट बजरंग छींपा ने अपने संदेश में कहा कि हेल्प कमेटी बीते कई सालों से सामाजिक सरोकार से जुड़े सेवाकार्यो में जुटी है,कमेटी ने सेवादारों ने कोरोना आपदा में जरूरमंदों की सेवादारी के लिये समर्पित होकर काम किया गया,ऐसे सेवादारों और कोरोना आपदा के कर्मवीरों का सम्मान किये जाने कमेटी गौरन्वित है।


यह अतिथि रहे मौजूद  

 समारोह में पीबीएम अधीक्षक डॉ.परमिन्दर सिरोही,फल एवं सब्जी मंडी अध्यक्ष अरविंद मिढा, राजस्थान बार कौंसिल के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा एडवोकेट, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष कमलनारायण पुरोहित, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी,जीवन रक्षा अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन चौधरी, किन्नर समाज की प्रतिनिधिर मुस्कान बाई, डॉ.भंवरसिंह राजपुरोहित, किसनासर सरपंच कानसिंह राजपुरोहित, देसलसर उपसरपंच रामसिंह राजपुरोहित, पुलिस उप निरीक्षक सुमन शेखावत, राजपुरोहित समाज के पूर्व अध्यक्ष कुंदन खेड़ी,वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी, श्याम मारू,
पत्रकार के. कुमार आहूजा, अख्तर अली चूडीगर, मोहम्मद अली पठान, मुकेश पूनिया ,समाजसेवी सीताराम सिंह देसलसर, एएसआई निरंजन राजपुरोहित अतिथि के रूप में शामिल हुए । समारोह में कमेटी के सेवादार  राकेश राजपुरोहित, श्रवण उटांबर, मोहित राजपुरोहित, विमलकुमार बिनावरा, चंद्रवीर सियाग, किसनसिंह राजपुरोहित, जुगल तनेजा, शंकर सोवा, रमेश देसलसर, लक्ष्मण जीनगर, दिपूसिंह राजपुरोहित, राजेश जनागल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर: इन इलाकों में शनिवार को बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन




विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के लिये शनिवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पवनपुरी सेक्टर एक से चार, गांधी कॉलोनी,नागणेची बाजार व नागणेची स्कीम,करणी नगर, बीकानेर नर्सिंग होम के आसपास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

प्रदेश में धारा 144 को इस तारीख तक बढ़ाया गृह विभाग ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन






राजस्थान में अब निषेधाज्ञा (धारा 144) की अवधि को बढ़ाकर 21 अप्रेल तक कर दिया गया है। इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मानव जीवन एवं स्वास्थ्य की रक्षा के मद्देनजर प्रदेश में सभी जिला मजिस्ट्रेट ने 21 मार्च 2021 तक धारा 144 लागू होने के आदेश जारी किए थे। कोरोना महामारी को देखते हुए अब निषेधाज्ञा लागू रहने की इस अवधि को 22 मार्च से बढ़ाकर 21 अप्रेल 2021 तक बढ़ाया जा रहा है।

Labels:

श्री खेतेश्वर जी महाराज मंदिर प्रतिष्ठा दिवस पर कलश यात्रा, महाआरती व जागरण का आयोजन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्री खेतेश्वर जी महाराज के मंदिर का अठारहवाँ प्रतिष्ठा दिवस कोरोना काल के चलते कोविड-19 की पालना के साथ 19 व 20 मार्च को श्री खेतेश्वर नगर गंगाशहर में मनाया जा रहा है। 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महामंत्री एडवोकेट नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को संत श्री श्री 1008 खेताराम जी राजपुरोहित परमार्थ प्रन्यास ने श्री खेताराम जी के परम् शिष्य पीठाधीश्वर श्री ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठ एवं गद्दीपति ब्रह्मधाम आसोतरा श्री तुलसाराम जी महाराज के सानिध्य में मंदिर प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सुबह श्री गोपेश्वर बस्ती हनुमानजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो की गाजे-बाजे के साथ खेतेश्वर नगर स्थित मंदिर पहुंची।


शाम को महाआरती व रात्रि को जागरण रखा गया। शनिवार को सुबह धर्म ध्वजा, विश्व-शांति यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मनफूल सिंह आडसर, श्री कुंदन सिंह, महामंत्री एडवोकेट नरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह राजपुरोहित सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम में देश-भर से संत जी के अनुयायियों ने भाग लिया

Labels: ,

आयुर्वेदिक काढ़े से कोरोना बचाव संभव,एपीथ्रीआई ने सामाजिक सरोकार

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। एपीथ्रीआई व आयुमंत्रा आरोग्यधाम के संयुक्त तत्वावधान में  शुक्रवार को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। जिसकी शुरूआत जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने काढ़ा पिलकार किया। एपीथ्रीआई के अध्यक्ष नौशाद अली ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे सादुल सिंह सर्किल पर आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता और डॉ सरिता गोस्वामी द्वारा काढ़ा पिलाया गया। एपीथ्रीआई के सचिव दिनेश गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ दिनों से लगातार कोरोना रोगी आ रहे हैं,जो चिंता का विषय बना हुआ है। इसी संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करने तथा इम्युनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से एपीथ्रीआई ने सामाजिक सरोकार को निभाया। इस मौके पर संरक्षक अशोक अग्रवाल,प्रदीप सिंह चौहान,अजीज भुट्टा,मनीष पारीक,विक्रम जागरवाल,अंशु अग्रवाल,श्रीराम रामावत,गुलाम रसूल,गिरिराज भादाणी,दिनेश जोशी,धर्मेन्द्र अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।


Labels: ,

कोरोना अपडेट:बीकानेर में फिर भारी पड़ रहा है कोरोना आज आये पॉजिटिव इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब बीकानेर में बढ़ती जा रही है। जिसके चलते होली से पहले कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। अभी आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना की संख्या अब गांवों में भी बढ़ने लगी है। बताया जा रहा है शुक्रवार को 14 नये मामले प्रकाश में आये है। इनमें कोलायत से चार, गिराजसर,रामसर, शीतला गेट,सुजानदेसर,कोडमदेसर,नईलेन गंगाशहर,बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ से एक-एक और मुक्ता प्रसाद से दो से मरीज शामिल है। यह भी पता चला है कि बीकानेर से बाहर से आने वाले करीब 13 मरीज शामिल है। जिनकी जांच रेलवे स्टेशन पर हुई है। इसके अलावा 2 चूरू के मरीज भी शामिल है।




Labels: ,

गैस सिलेंडर फटने से 3 लोगो की मौत, मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं जताई

बीकानेर बुलेटिन




जिले के मीठाराम जी का खेड़ा क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. जहां आज अल सुबह एक गैस सिलेंडर फटने से गृहस्वामी सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर के लीक होने के बाद उसमें ब्लास्ट हुआ और मकान की छत एकाएक ढह गई.


अचानक हुए इस हादसे में गृह स्वामी पुरुषोत्तम भांबी, मां सजनी और पत्नी जमुना देवी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कमरे में सो रहे परिवार के सदस्य जयदीप, भूमि, उमेश और सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया गया है. सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी मुख्यालय मनीष शर्मा, सदर और कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंच गई. वहीं नगर परिषद की दमकल से आग पर काबू पाया गया.

मुख्यमंत्री ने 
मीठा रामजी का खेड़ा गांव(चित्तौड़गढ़) में घर में हुए सिलेंडर विस्फोट से 3 व्यक्तियों की मृत्यु दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें,दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना है।

Labels:

बीकानेर: कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में शुक्रवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 123 सत्रों में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है

बीकानेर बुलेटिन



शुक्रवार को एक साथ 123 सत्रों में होगा कोविड टीकाकरण
कोरोना की दूसरी लहर रोकने जल्द टीकाकरण जरूरी

बीकानेर, 18 मार्च। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में शुक्रवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 123 सत्रों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। सभी वर्गों को पहली डोज देने के साथ-साथ जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने की व्यवस्था साथ ही साथ रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार शुक्रवार को 123 सत्रों का आयोजन कर कोविड टीकाकरण होगा। इनमें आर्मी एरिया की मिलिट्री हॉस्पिटल , लालगढ़ स्थित रेलवे हॉस्पिटल, जेल डिस्पेंसरी, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल रहेंगे। साथ ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सभी 6 अस्पतालों पर भी टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी। यूपीएचसी तिलक नगर, बीछवाल, यूपीएससी नंबर 4 व सीएचसी लूणकरणसर पर कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर व कुछ राज्यों में कोविड के केस फिर से बढ़ रहे हैं। ऐसे में 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी जैसे प्रोटोकॉल के साथ टीकाकरण ही एक बड़ा उपाय है जिससे कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में सफलता हासिल होगी।


आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को एमसीएचएन डे के चलते केवल 7 केंद्रों पर ही कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल, मिलिट्री हॉस्पिटल व 2 प्राइवेट अस्पताल में कुल 353 को पहली डोज जबकि 85 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई। 249 बुजुर्गों ने जबकि 45 से 59 वर्ष आयु के कोमोरबिडिटीज वाले व्यक्तियों में कुल  87 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। कोविशील्ड वैक्सीन की 43 वायल उपयोग में ली गई।

देवरानी-जेठानी पहुंची टीका लगवाने

जैसे-जैसे जागरूकता बढ़ रही है लोग कोविड टीकाकरण को सहजता के साथ अपना रहे हैं। यही नही शहरी व ग्रामीण महिलाओं में पहले टीका लगवा कर सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर करने की भी होड़ लगी है। शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर ऐसे ही दो महिलाएं जो रिश्ते में देवरानी जेठानी है, पहुंची और कोविड वैक्सीन लगवाई। अलका गुप्ता व निधि गुप्ता ने हाथों-हाथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी ताकि उन्हें देखकर मोहल्ले की सभी महिलाएं व रिश्तेदार टीके लगवाने जल्द से जल्द पहुंचे।

Labels:

कोविड-19 महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर के आसन्न खतरे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सभी स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए

बीकानेर बुलेटिन




‘कोविड नियंत्रण के लिए सभी संसाधनों और उपायों को दुरूस्त करें’ मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश

जयपुर, 18 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर के आसन्न खतरे पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सभी स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने पुराने अनुभव के आधार पर महामारी के नियंत्रण के लिए उपलब्ध संसाधनों को उपयोग में लेें। अधिक टेस्टिंग, भीड़ पर नियंत्रण, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी के कोरोना से बचाव के नियमों की पालना में फिर से कड़ाई लाएं। 

श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फे्रंस के माध्यम कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कह कि एक सप्ताह में ही कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर का 3 गुना बढ़ जाना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष के दौरान कोरोना से लड़ने का हमारा जो साझा अनुभव है, उसके आधार पर हमें प्रदेशवासियों को दूसरी लहर के खतरे से बचाना है। 

इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं और धर्म गुरूओं आदि के साथ विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को साथ लेकर और आपसी समन्वय के साथ ही हम अब तक कोरोना से जंग को सफलतापूर्वक लड़ पाए हैं।   

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों की बैठक में यह बात सामने आई है कि पूरे देश में संक्रमण फिर से बढ़ रहा है और कई राज्यों में हालात बहुत अधिक चिंताजनक हो गये हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में प्रदेश में संक्रमण की किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए ऑक्सीजन प्लांट, टेस्टिंग लैब, क्वारेंटाइन और कन्टेमेन्ट जोन जैसी सुविधाओं को दुरूस्त करें और आवश्यकतानुसार उपयोग के लिए तैयार रखें। 

श्री गहलोत ने कहा कि हम सबको को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में कोई लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने पुलिस, स्थानीय निकाय सहित सम्बन्धित अधिकारियों को मास्क नहीं पहनने तथा बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से आम लोगों को कोविड से बचाव के उपाय अपनाने के लिए समझाईश के उद्देश्य से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। 


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए हमें हर संभव उपाय करना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि फिलहाल कुछ ही जिलों में पॉजिटिव केसेज बढ़े हैं और इसी शुरूआती दौर में संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को अन्य विभागों के साथ समन्वय करते हुए हमेशा अलर्ट मोड में रहकर सभी सावधानियों को अपनाते हुए कोरोना के नियत्रंण का बेहतरीन प्रंबधन करना है। 
 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने राजस्थान की कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों में प्रतिदिन 300 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं तथा कुल रोगियों की संख्या 3 हजार से अधिक हो गई है। संतोष की बात यह है कि अधिकतर एक्टिव केसेज होम आइसोलेशन में ही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने लगातार बढ़ रहे संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने सैम्पलिंग बढ़ाने तथा संदिग्ध रोगियों को आइसोलेट कर उनका तुरन्त इलाज शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए जिला स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों तक आवश्यक निर्देश दे दिए गये हैं। 

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी ने बताया कि संक्रमण की जल्द से जल्द पहचान और तुरन्त इलाज शुरू होने पर ही इसके फैलाव को रोका जा सकता है। कोरोना नियंत्रण के बीते एक वर्ष के अनुभव के आधार पर यह स्पष्ट है कि हम जांच की सुविधाओं का पूरा उपयोग करें और संदिग्ध रोगियों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण के पहले सप्ताह में आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव नहीं रहता है, ऎसे में संदिग्ध रोगी की सीटी स्कैन जांच से संक्रमण की स्थिति स्पष्ट हो सकती है। डॉ. भण्डारी ने टीकाकरण अभियान को और तेज करने पर भी जोर दिया।

आरयूएचएस के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार ने बैठक में कहा कि आम लोगों द्वारा कोविड से बचाव के उपायों को नहीं अपनाने के कारण संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में ही मास्क पहनने, हाथ धोने और दूरी बनाए रखने के नियम की अवेहलना की जा रही है, जो इस महामारी के फिर से बढ़ने का कारण बनी है। उन्होंने कहा कि बचाव के उपायों को अनिवार्य रूप से अपनाने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाकर इस महामारी के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। 

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया, शासन सचिव स्वायत्त शासन श्री भवानी सिंह देथा, अतिरिक्त निदेशक सूचना जनसम्पर्क श्री राजपाल यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक से सभी संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक रेंज, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा विभिन्न अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीडियो कॉन्फं्रेस के माध्यम से शामिल हुए।

Labels:

बीकानेरी होली की मस्ती से भरपूर ’’फागणियां फुटबॉल’’ मैच 25 मार्च को आयोजित किया जाऐगा

बीकानेर बुलेटिन





’’फागणियां फुटबॉल’’ मैच 25 मार्च 2021 को धरणीधर मैदान में




 आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणियां फुटबाल आयोजन समिति की मीटिंग आज अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें फागणियां फुटबॉल मैच 25 मार्च 2021 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपालकृष्ण हर्ष, अशोक आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, आनन्द जोशी, अनिल आचार्य कैलाश आचार्य, किशन छंगाणी, इन्दू जोशी, बृजरतन पुरोहित आदि उपस्थित रहे।



 आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि 25 मार्च 2021 को दोपहर 4.30 बजे धरणीधर खेल मैदान में ’’फागणियां फुटबॉल’’ मैच का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विचित्र वेशभूषा पहन कर स्वांग बने महिलाओं तथा पुरूषों की टीमों के बीच में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा।

Labels:

मेडिकल कॉलेज प्रिंशिपल ने भामाशाह मूंधड़ा का मेडिसिन विंग बनाने हेतु जताया आभार

बीकानेर बुलेटिन




सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पीबीएम अस्पताल परिसर में प्रस्तावित  चार सौ बैड की मेडिकल विंग निर्माण स्थल पर एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा शैतान सिंह राठौड़,  ट्रस्ट के ट्रस्टी केएल मूंधड़ा, डीके मूंधड़ा , बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, हनुमान झवर, ओमप्रकाश करनाणी, दम्मालाल झवर, विनोद जोशी, डॉ जितेन्द्र आचार्य आदि ने निरीक्षण किया । ट्रस्टियों ने मौके पर जल आपूर्ति, अस्थायी विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था करने का निवेदन प्रिंसिपल शैतान सिंह से किया ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके । मुख्य ट्रस्टी केएल मूंधड़ा व डीके मूंधड़ा ने प्रस्तावित निर्माण शीघ्रताशीघ्र पूरा कर आम जनता के उपयोग के लिए सुपूर्द करने का आश्वासन दिया । मुख्य ट्रस्टी केएल मूंधड़ा ने निर्माण कार्य की मोनेटरिग व प्रशासन से समन्वय के लिए डीपी पचीसिया व हनुमान झवर को ट्रस्ट का अधिकृत प्रतिनिधि मनोनीत किया । अन्त में प्रधानाचार्य डा राठोड़, डॉ जितेन्द्र आचार्य आदि ने भामाशाह केएल मूंधड़ा व डीके मूंधड़ा का अभिनन्दन किया ।

Labels: