Tuesday, December 22, 2020

ऋण के लिए 31 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे आवेदन

 


बीकानेर, 22 दिसम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड बीकानेर द्वारा अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं निशक्तजन वर्ग के व्यक्तियों को निगम कार्यालय से स्वरोजगार एवं विभिन्न योजनाओं में ऋण देने के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


ऋण लेने के ईच्छुक आवेदक अपनी स्वयं की एस.एस.ओ. आईडी के माध्यम से वेब पार्टल- अनुजा निगम पर स्वयं या ई-मित्र, ई-मित्र प्लस, राजीव गांधी सेवा केन्द्र आदि के माध्यम से आॅन-लाईन आवेदन कर सकते है। इन वर्गों के लिए स्वरोजगार हेतु महिला समृद्धि, लघु साख वित, शिल्प समृद्धि, लघु व्यवसाय ग्रामीण, लघु व्यवसाय शहरी योजना, जीप टैक्सी, सोलर लाईट, डेयरी योजना आदि व्यवसायों हेतु ईच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। इन योजनाओं में प्रार्थी की आय शहरी क्षेत्र में 60 हजार 120 रुपए ग्रामीण क्षेत्र में 54 हजार 300 रुपए तक हो उन्हें 10 हजार की अनुदान राशि देय होगी।


Labels: ,

बीकानेर : टैक्सी चालक पर विवाहिता से दुष्कर्म का मामला दर्ज,

 


बीकानेर@ सेरूणा थाना क्षेत्र के नारसीसर गांव की एक विवाहिता ने इसी गांव के टैक्सी चालक पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। अनुसूचित जाति की पच्चीस वर्षीया विवाहिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार सुबह दस बजे वह अपने पति व बच्चों के साथ दवाई लेने के लिए सेरूणा जा रही थी।


इसके लिए वह अपने ही गांव के मालसिंह की टैक्सी में बैठ गई। सेरूणा गांव के पास मालसिंह ने डरा-धमका कर मेरे पति व बच्चों को नीचे उतार दिया तथा मुझे अज्ञात स्थान पर ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने मुझे सोलह घंटे तक बंधक बनाकर रखा था।


इस दौरान आरोपी मालसिंह ने मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया। सोमवार को दोनों पति-पत्नी थाने पहुंचे तथा आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ धर्माराम गिल्ला कर रहे है।

Labels: ,

‘मुख पर रख ले बंदे, टावल या मास्क-रुमाल’ जिला कलक्टर ने किया कोरोना जागरुकता गीत का विमोचन

 





बीकानेर, 22 दिसम्बर। ‘हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता ने लोकगायिका नीलिमा बिस्सा के कोरोना जागरुकता गीत ‘मुख पर रखले बंदे टावेल या मास्क-रुमाल’ का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को कोरोना के विरूद्ध जागरुक करने के लिए सतत गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इनका अच्छा परिणाम सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से पचास से अधिक संस्थाएं जुड़ी और इनके साथ भी समन्वय प्रयास हुए। वर्तमान में कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी यह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे दौर में हमें और अधिक सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अभियान से प्रेरित होकर तैयार किए गए इस गीत से भी लोगों में जागरुकता आएगी। इस गीत को नगर निगम के वाहनों के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सतर्क रहे और दूसरों को भी प्रेरित करें।

अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सक पिछले दस महीनों से कोरोना के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने में प्रसार गतिविधियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान चालू किया गया। पिछले दो महीनों के समन्वित प्रयासों की बदौलत अब तक प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाया जा सका है।
मास्क बैंक का उद्घाटन अब 24 को

अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि प्रदेश के पहले मास्क बैंक का उद्घाटन अब 23 की बजाय 24 दिसम्बर को होगा। अभियान के चैथे चरण के शेष कार्यक्रम यथावत रहेंगे। उन्होंने बताया कि नीलिमा बिस्सा द्वारा पूर्व में भी कोरोना जागरुकता गीत रिकाॅर्ड किया गया था। नीलिमा बिस्सा ने बताया कि गीत में कोरोना एडवाइजरी के विभिन्न पहलुओं को सम्मिलित किया गया है। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा और योगेश बिस्सा मौजूद रहे।

Labels: ,

कोरोना अपडेट:- 1120 सेम्पल से आये पॉजिटिव इन इलाकों से

 



बीकानेर। जिले में लगातार कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। पिछले काफी दिनों से कोरोना ने के 15 से अधिक मरीज सामने नहीं आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। कोरोना के कम रोगी आने के पीछे प्रशासन की सख्त होने के कारण हो सका है। सीएमचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि मंगलवार को 1120 रिपोर्ट मे से सिर्फ 4 जने ही कोरोना पॉजिटिव मिले है। अभी आये पोजेटिव पुलिस कॉलोनी, गंगाशहर,लूणकरणसर, पलाना के है।



Labels: ,

बीकानेर:- आयुष विभाग का पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू

 




बीकानेर । आयुष विभाग द्वारा कोरोना से निगेटिव होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याओं का सामना कर रहे मरीजों के लिए सोमवार को पोस्ट
कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया। इसमें पहली बार आयुर्वेद के साथ
होमियोपैथी और यूनानी के डॉक्टर पोस्ट कोविड परेशानियों को लेकर परामर्श देंगे। कोरोना मरीजों को विभिन्न योग व प्राणायाम के लिए एक योग चिकित्सक भी इस सेंटर में तैनात किया गया है।

विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ गोपाल मिश्रा, उपनिदेशक डॉ रमेश कुमार सोनी, सहायक निदेशक डॉ. नरेंद्र शर्मा, डॉ सुरेश सैनी ने राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बांद्रावास और राजकीय जिला चिकित्सालय मे पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। आयुष
पोस्ट कोविड केयर सेंटर का प्रभारी डॉ हंसराज चौधरी को बनाया गया है।

पुलिस गश्त के दौरान दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

 


बीकानेर। जिले में हो रही निरंतर चोरियों पर अब पुलिस भी सख्त नजर आ रही है। पुलिस ने अपनी गश्त को चुस्त किया है। कोटगेट पुलिस ने देर रात को दो युवकों को पकड़ा जो संदगिध रुप से घूमे रहा था। कोटगेट पुलिस के एसआई नंदराम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को गश्त के दौरान केजी कॉम्लेक्स के सामने से दो जनों को पकड़ा जो किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे पकड़े गये चोर में एक चोर तोलाराम ज्वैलर्स में हुई चोरी की वारदात में शामिल था तथा एक चोर सदर पुलिस थाना क्षेत्र की बाइक चोरी का आरोपी है। पुलिस ने बताया कि दोनों से कड़ी पूछताछ करके यह पता लगाया जा रहा है ये दोनों और कौनसी चोरियों में शामिल है।

Labels: ,

एक बार फिर गति पकड़ चुकी है जीवन की गाड़ी कोविड पाॅजिटिव हुए पुरोहित ने कहा, ‘बेहतरीन व्यवस्थाओं की बदौलत ठीक हुआ सबकुछ’

 



‘आज भी जब वो दिन याद करता हूं, तो सहम उठता हूं। पर शुक्रगुजार हूं सरकार और प्रशासन का, क्योंकि कोविड हाॅस्पिटल की बेहतरीन व्यवस्थाओं की बदौलत एक बार फिर सबकुछ ठीक हो सका है।’
यह कहना है मुरलीधर व्यास काॅलोनी में रहने वाले कमलेश पुरोहित का। पुरोहित ने बताया कि उनका पूरा परिवार कोरोना पाॅजिटिव हो गया था। श्वास नली में खिंचाव और तबीयत थोड़ी खराब होने के कारण वह 6 नवंबर को कोविड अस्पताल में भर्ती हुए। वहां सभी व्यवस्थाएं सराहनीय थीं। डाॅक्टरों का राउण्ड, दवाईयों की उपलब्धता, भोजन, पानी और साफ-सफाई भी अच्छी थी।
उन्होंने बताया कि उनका परिवार 29 अक्टूबर को पाॅजिटिव आया और घर पर ही इलाज ले रहे थे। घर के बाकी सभी सदस्य तो ठीक होने लगे, लेकिन उनका एचआरसीटी स्कोर 16 हो गया। यह परिवार के लिए चिंताजनक था। ऐसे में डाॅक्टर की सलाह के बाद वह भर्ती हो गए। वहां भर्ती होेने के साथ ही चिकित्सा की अच्छी सुविधाएं मिली। डाॅक्टरों ने नियमित देखभाल की और आवश्यकता होने पर हर बार फोन पर भी रेसपोंस किया। नर्सिंगकर्मियों ने भी बराबर देखभाल की।
पुरोहित ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर ने भी दो बार विजिट की और व्यवस्थाओं को देखा और इन सभी प्रयासों के कारण 11 नवंबर को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। हालांकि पोस्ट कोविड प्रभाव के कारण कुछ दिन थकान और हल्की दिक्कत रही, लेकिन इस दौरान भी चिकित्सकों का मार्गदर्शन लगातार लेते रहे। उन्होंने कहा कि अब वह वक्त पीछे रह गया है और एक बार फिर जीवन की गाड़ी गति पकड़ चुकी है। इसके लिए उन्होंने सरकार और प्रशासन का आभार जताया।

Labels: ,

बीकानेर:-अनियमितताएं करने पर मेडिकल स्टोरों के अनुज्ञापत्र निलम्बित

 


बीकानेर। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि विभिन्न मेडिकल स्टोरघारकों द्वारा अनियमितताएं करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है। मुटनेजा ने बताया कि गुजरो का मौहल्ला स्थित बी. के मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा बीछवाल स्थित अभिनन्दन मेडिकल एवं जनरल स्टोर में जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 28 से 30 दिसम्बर तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसमीदेसर स्थित बी सी एच मेडिकल स्टोर तथा सुदर्शना नगर स्थित जी एन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापत्र 28 व 29 दिसम्बर के लिए निलम्बित कर दिया गया है। इसी तरह समता नगर स्थित जगदम्बा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा पीबीएम हास्पिटल रोड स्थित कन्हैया मेडिकोज की जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापन पत्र 28 दिसम्बर से 1 जनवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शेरेरा स्थित माँ ब्रहमाणी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर और कोलासर स्थित माँ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में जॉच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापन पत्र 28 दिसम्बर से 6 जनवरी तक तथा पुगल रोड स्थित रक्षिता मेडिकल एजेन्सी का अनुज्ञापन पत्र 28 दिसम्बर से 4 जनवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।

Labels:

राजस्थान:- भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल

 


जयपुर। राजधानी जयपुर में देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर घायल हैं। सभी लोग जिस कार में सवार थे, उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि घायल बयान देने की हालत में नहीं हैं। कार नंबरों और मोबाइल फोन के जरिए पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की। मौके पर पहुंची दुर्घटना थाना साउथ पुलिस ने बताया कि देर रात करीब बारह बजे रिद्धी—सिद्धी चौराहे के नजदीक यह हादसा हुआ। जयपुर नंबर की एक कार आगे चल रहे डंपर में तेज रफ्तार के साथ जा घुसी। कार में पांच लोग सवार थे। अगली सीट पर बैठे पुष्पेन्द्र और एक अन्य युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक अन्य ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। कार में पुष्पेन्द्र कुमार के अलावा मुकेश, राकेश, विवेक और दलजीत सवार थे। हादसे में पुष्पेन्द्र, मुकेश और राकेश की मौत हो गई। वहीं दलजीत और विवेक गंभीर घायल हो गए। चिकित्सकों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों घायलों की कई हड्डियां टूट गईं। अब सर्जरी कर उनकी जान बचाने की कोशिश की जा रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि संभव है कि नींद की झपकी से कार बेकाबू हो गई और आगे चल रहे वाहन में जा घुसी। घायल और मृतक जयपुर और भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। कार और डंपर को पुलिस ने जब्त कर थाने रखवाया है।

Labels: ,

टो‍लकर्मियों पे जानलेवा हमला करने वाला ,अवैध पिस्टल सहित एक गिरफ्तार

 


बीकानेर@टो‍लकर्मियों पर फायरिंग करने वाला अवैध पिस्‍टल सहित गिरफ्तार, जसरासर थाना पुलिस ने अवैध हथियार धारको को पकड़ने के अभियान के तहत सोमवार को सिनियाला रोही काकडा से सिनियाला निवासी 23 वर्षीय युवक राजूराम जाट उर्फ सुभाषचन्‍द्र पुत्र किशनाराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध पिस्‍टल बरामद कर मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पकडा गया आरोपी राजूराम उर्फ सुभाष उर्फ राजू लेघा पुलिस थाना सांडवा के क्षेत्र में टोल नाके पर फायरिंग कर टोल-कर्मियों को जान से मारने का प्रयास करने का मुख्‍य अ‍भियुक्‍त है।

Labels: ,

गाड़ी देने के बहाने हड़पे रुपये, शातिर ठग गिरफ्तार

 


बीकानेर@ मनचाही गाडी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले को दबोच, कोटगेट थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन बुक कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने के एक आरोपी को नोएडा से दबोचा है। आरोपी ने बीकानेर निवासी एक व्‍यक्ति को गाडी दिलाने के नाम पर लगभग 12 लाख रुपये ठग लिये थे।

बीकानेर पुलिस ने बार-बार लोकेशन चेंज कर रहे इस आरोपी को नोएडा में डेरा डालकर पकड लिया है। पकडे गए आरोपी का नाम संतोष सिंह राजपुरोहित पुत्र त्रिलोकनाथ है। आरोपी अजमेर के गोला तहसील का मूल निवासी है तथा यूपी के नोएडा शहर में गौर सिटी-2 गैलेक्‍सी उत्‍तर गौतम नगर टावर में मकान नंबर 306 ए का निवासी है।

थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि आरोपी ने बीकानेर में पवनपुरी निवासी संदीप सिंह पुत्र किरण राठौड को मुम्‍बई में इस वर्ष 14 मार्च को स्‍कोर्पियों 11 डीएलएस गाडी दिखाई व उसे बुक करवाने के नाम पर परिवादी से 12 लाख रुपये हडप लिये। मांगने पर भी रुपये नहीं लौटाये। पुलिस टीम ने आरोपी को पकडने के लिये जयपुर, दिल्‍ली व यूपी में तलाशा था।

बाद में नोएडा से पकडकर उसे सोमवार को बीकानेर लाया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी संतोष ने कबूल किया है कि उसने संदीप के अलावा विभिन्‍न राज्‍यों में और लोगों के साथ भी ठगी की है।

Labels: ,

कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 6 महीने बाद आंकड़ा 20 हजार से कम

 


नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पिछले काफी वक्त से कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं आज भी कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखी गई है. आज कोरोना वायरस के मामले 20 हजार से कम देखने को मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19556 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. पिछले 6 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार से नीचे पहुंची हो.


पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19556 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 10075116 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या भी तीन लाख से नीचे आ चुकी है. देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. देश में एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 292518 हो चुकी है.


कितने लोगों की हुई मौत?


देश में पिछले 24 घंटों में 30376 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में 9636487 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों का आंकड़ा थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले 24 घंटों में 301 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है. अब तक देश में 146111 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.


देश में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 95.64 फीसदी पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों से मृत्यु दर 1.45 फीसदी हो चुकी है. अब तक देश में 16,31,70,557 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Labels: ,