Sunday, December 11, 2022

गंगाशहर पुलिस ने अन्तर्राज्जीय नकबजन को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना पुलिस ने वांछित अन्तर्राज्जीय नकबजन को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नवनीत सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने जोधपुर के देचू गांव के सागरराम मेघवाल को पकड़ा है। थानाधिकारी के अनुसार सागर राम ने 2 सितम्बर को पुरानी लाईन गंगाशहर निवासी इन्द्रचंद बैद और 11 सितम्बर को नई लेन गंगाशहर निवासी हनुमानमल जैन के यहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पकड़ा गया नकबजन हर वारदात के समय अलग अलग मोबाइल व सिम का प्रयोग करता है। उसके खिलाफ बाडमेर,पाली,जोधपुर के अनेक थानों में मामले दर्ज है और उसने इन दोनों चोरियों को करना कबूल किया है। पुलिस की गठित टीम में हैड कानिस्टबल हेतराम,कास्टेबल सीताराम,महेन्द्र,डीएसटी के हैड कानिस्टेबल दीपक यादव,दलीप सिंह शामिल है।

Labels:

व्यापारी पर फायरिंग मामले में तीनों बदमाशों तक पहुंची पुलिस, दो बीकानेर से एक जयपुर से गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। हनुमानगढ़ में व्यापारी की दुकान पर फायरिंग के मामले में बीकानेर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को बज्जू व छतरगढ़ थाना क्षेत्र से दबोच लिया है। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि फायरिंग की वारदात में शामिल युवकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से एक युवक को छतरगढ़ थाना क्षेत्र के संसारदेसर गांव से पकड़ा गया है। उसकी पहचान जाकिर खां के रूप में की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरे को बज्जू के रणजीतपुरा से दबोचा गया है।उसकी पहचान युद्धवीर सिंह बताया जा रहा है।वही तीसरे आरोपी की पहचान मयंकदीप के रूप में हुई है। जिसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।अंधाधुंध फायरिंग के तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने शनिवार रात को ही छतरगढ़ क्षेत्र से एक बदमाश को दबोचने के बाद रविवार को दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी से लॉरेंस गैंग के नाम पर पिछले साल दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया इस पूरे मामले में प्रदेश के सभी थानों की पुलिस का अहम योगदान रहा है।

उन्होंने बताया कि सभी बदमाशों को हनुमानगढ़ लाया जा रहा है। देर शाम तक एसपी प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा कर देंगे। फिलहाल तीनों बदमाशों के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

Labels:

सड़क हुई जमींदोज, ठीक करने आए बाइक सहित गढ्ढे में गिरे, एक की मौत, एक घायल 

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। देसलसर गांव में भारतमाला परियोजना में बनी सड़क शनिवार की रात जमींदोज हो गई। सड़क धसने की वजह से 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। हादसे के बाद भारतमाला प्रोजेक्ट के कम्पनी ने दो मजदूरों को भेजा था मौके पर उसी गहरे गड्ढे में बाइक सहित गिर गए दोनों मजदूर।  घायल को तुरंत इलाज के लिए पीबीएम रेफेर किया गया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक धरनोक निवासी ओमप्रकाश नायक का शव पीबीएम मोर्चरी में रखवाया गया है।
अन्य घायल मजदूर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है। सड़क धंसने का कारण अभी पता नहीं चला है।

Labels:

दो नाबालिगों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम...उड़ा लिए 10 लाख से भी ज्यादा के जेवरात

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने घर से जेवर व रुपए कर ले जाने के मामले में दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। नाबालिगों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। खास बात यह है कि चोरी को शातिर तरीके से अंजाम देने वाले दोनों लोग कोई आदतन अपराधी नहीं थे और न ही अधिक उम्र के थे, बल्कि वे नाबालिग वय के दो किशोर थे, जिन्होंने बेहद योजनाबद्ध तरीके से एक मकान को तब निशाना बनाया, जब उसका मकान मालिक अपने घरवालों के साथ बगल के पड़ोसी के यहां ही मौजूद था। इतनी सी देर में ही दोनों ने मकान में चोरी करने का न सिर्फ प्लान बना डाला, बल्कि उसे अंजाम भी दे दिया। फिलहाल दोनों नाबालिग बालकों को निरुद्ध कर लिया गया है और उन्हें संप्रेषण गृह भेज दिया गया है।

नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मुकेश पुरोहित के घर में चोरी कर छत से भागने वाले दो नाबालिग थे, जिन्हें पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है। नाबालिगों से चोरी किए रुपए एवं सात-आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं। दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य किरण गौड़ के निवास पर पेश किया, जहां से उन्हें बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया है।

विदित रहे कि माली की बाड़ी डी 599 के पास मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार पुरोहित आठ दिसंबर की रात को अपने परिवार के साथ पड़ोस वाले घर में बैठे थे। तभी दो चोर घर में घुसे और 12 हजार रुपए नकदी व सोने के 8-10 तोला के जेवर एवं 20 किलो चांदी चुरा कर ले गए। घर में आवाज सुनकर वह गए तब आरोपी घर की छत से कूद कर भाग गए। चोरों को पकड़ने के लिए एएसआइ फुसाराम, कांस्टेबल जुबेर, रामकिशन, राजाराम, रामसिंह की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया।

Labels:

तेजाब से भरा जरिकेन लीक, परिचालक व एक अन्य यात्री झुलसा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बस में तेजाब से भरे जरिकेन में लीकेज होने से बस का परिचालक व एक सवारी के पैर झुलस गए, जिससे उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा। बीछवाल पुलिस के अनुसार, ओमप्रकाश निजी बस से गांव जाने के लिए श्रीगंगानगर सर्किल से बस में सवार हुआ। उसके पास पांच लीटर तेजाब का जरिकेन था। बस में जरिकेन लीक हो गया, जिससे बस के परिचालक बजरंग व ओमप्रकाश के पैर झुलस गए।

Labels: