Wednesday, September 14, 2022

सायबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल ने मंजूर के 10 लाख 42 हजार रूपए करवाए रिफंड

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर की सायबर सैल ने ऐतिहासिक कार्य करते हुए राजस्थान पुलिस की छवि में चार चांद लगा दिए हैं। मामला बीकानेर के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की जीवनभर की पूंजी से जुड़ा है। पूंजी इतनी थी कि अगर सायबर सैल मदद नहीं करती तो पीड़ित का पूरा परिवार ही बर्बाद हो जाता। 

दरअसल, जिन्ना रोड़ निवासी मंजूर अली के खाते में सेवानिवृत्ति के बाद की पहली किस्त आई थी। यह किस्त 10 लाख 42 हजार रूपए की थी। 11 सितंबर को मंजूर अली के पास एक फ्रॉड का फोन आया था। कहा कि वह एसबीआई बैंक के से बोल रहा है। फ्रॉड ने कहा कि आपका योनो आईडी ब्लॉक है, उसे पुनः सुचारू करने के लिए आपके पास एक ओटीपी आया है, वह हमें बताओ। इस पर मंजूर ने ओटीपी बता दिया। मंजूर उसके बाद बात भूल गए। अगले दिन बैंक गए तो पता चला कि खाते से 10 लाख 42 हजार रूपए डेबिट हो चुके हैं। दिनभर इधर उधर पता करने के साथ, मंजूर ने समझदारी दिखाई और रात नौ बजे सायबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। 

सैल के कांस्टेबल प्रदीप जांगिड़ ने तुरंत सूचना प्रभारी देवेंद्र सोनी को दी। तुरंत प्रभाव से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई। सैल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सारी ताकत झोंक दी। कमाल की बात यह है कि शिकायत दर्ज होने के 15 घंटों के भीतर ही पैसे रिफंड करवा दिए गए। इतनी तीव्र गति से कार्रवाई करने में एसबीआई बैंक जयपुर के नोडल अधिकारी बिरेंद्र कुमार मय टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी टीम में अंशुल शर्मा व सुरेश शर्मा शामिल थे। वहीं सायबर सैल की देवेंद्र सोनी मय टीम में कांस्टेबल प्रदीप जांगिड़, कांस्टेबल सत्यनारायण व कांस्टेबल सुशीला सिंवर शामिल रहीं। 

उल्लेखनीय है कि बीकानेर की सायबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल राजस्थान की पहली सायबर इकाई है। दस लाख रिफंड करवाने की यह कार्रवाई अपने आप में ऐतिहासिक कार्रवाई है‌। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पीड़ित मंजूर अली ने भी समय रहते सैल से संपर्क कर लिया। अगर समय पर सायबर सैल से संपर्क किया जाए तो ठगों के मुंह से निवाला छीनकर मेहनत की कमाई रिफंड करवाना आसान हो जाता है।

Labels:

वेदपाल श्योराण होंगे नयाशहर थानाधिकारी, अशोक विश्नोई होंगे श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी, एसपी योगेश यादव ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक ने बीकानेर के नयाशहर और श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी के सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है । 

एसपी योगेश यादव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि नयाशहर थाने के थानाधिकारी के रूप में वेदपाल शिवराण और अशोक विश्नोई को श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी लगाया गया। 

वहीं नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण को नयाशहर से पुलिस लाईन भेजा गया है । बता दे कि वेदपाल पहले श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी थे , वहीं अशोक विश्नोई पहले हनुमानगढ़ थे । जिन्हें अब बीकानेर लगाया गया है

Labels:

बीकानेर में बनेंगे तीन मॉडल टीकाकरण केंद्र, ये सुविधाएं होंगी मॉडल टीकाकरण केंद्रों पर

बीकानेर बुलेटिन



शहरी क्षेत्र में बूस्ट होगा बच्चों का टीकाकरण

बीकानेर, 14 सितंबर। बीकानेर शहरी क्षेत्र में बच्चों के नियमित टीकाकरण को और सुदृढ़ व सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से तीन मॉडल टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इन टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों के लिए विशेष सुविधाओं के साथ तय मानकों के अनुसार टीकाकरण प्रक्रिया व व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां प्रतिदिन बच्चों को टीबी, हेपेटाइटिस, टिटनेस, पोलियो, गलघोटू, काली खासी, डिप्थीरिया आदि 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे। राज्य के समस्त संभाग मुख्यालयों पर यह मॉडल टीकाकरण केंद्र विकसित किए जा रहे हैं। बीकानेर जिले में पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल तथा सेटेलाइट गंगाशहर में यह मॉडल टीकाकरण केंद्र विकसित किए जाएंगे । 
बुधवार को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता तथा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत ने तीनों प्रस्तावित टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर पूर्व मूल्यांकन किया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले में टीकाकरण की स्थिति 86.72 प्रतिशत उप्लब्धि के साथ अच्छी है पर मॉडल टीकाकरण केंद्रों की सहायता से इसे और बेहतर बनाया जा सकेगा। विशेषकर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के आंकड़ों में स्पष्ट सुधार परिलक्षित होने की उम्मीद है जो आदिनांक 55% से भी नीचे है। जिले में वर्ष भर में कुल 60,480 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है जिसमें से माह अगस्त तक 25,200 को टीके लग जाने थे जिसके विरुद्ध 21,854 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। गत वर्ष से इस आंकड़े में 3.85 प्रतिशत का सुधार हुआ है। मॉडल टीकाकरण केंद्रों के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स व खंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर उनकी बैठक आयोजित की जाएंगी। जल्द ही बीकानेर शहर को इसका लाभ मिलने लगेगा।

ये सुविधाएं होंगी मॉडल टीकाकरण केंद्रों पर
डॉ गुप्ता ने बताया कि इन तीनों मॉडल टीकाकरण केंद्रो पर 3 कक्षों का प्रावधान होगा। पहला कक्ष प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा टीकाकरण का तथा तीसरा ऑब्जरवेशन के लिए होगा। यहां  स्तनपान के लिए अमृत कक्ष, आवश्यक साजो सामान, फर्नीचर, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी।  विशेष रूप से स्टाफ भी लगाया जाएगा। इन्हें विकसित करने के लिए प्रति केंद्र 10 लाख रुपए का बजट भी सरकार द्वारा आवंटित होगा।

Labels:

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने देशनोक एवं मुकाम मेलों की तैयारियों का लिया जायजा

बीकानेर बुलेटिन



पार्किंग, ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश-निकास सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश

बीकानेर, 14 सितंबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के साथ देशनोक एवं मुकाम मेले की तैयारियों के संबंध में मेला स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और प्रबंधन कमेटी सदस्यों के साथ बैठक ली।
जिला कलक्टर ने देशनोक में मेला स्थल का दौरा किया तथा यहां आयोजित होने वाले शारदीय नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि नवरात्रा मेले के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। इसके मद्देनजर दर्शनार्थियों के प्रवेश और निकासी का प्रभावी प्रबंधन किया जाए। दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, छाया, कूलर-पंखे, जनरेटर, मेडिकल सुविधा, सड़क के साथ गाड़ियों के लिए पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, बेरिकेडिंग, भंडारा और सफाई आदि की पुख्ता व्यवस्था समय रहते कर ली जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर वॉच टावर बनाए जाएं तथा सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेले पर नजर रखी जाएगी। एडवांस लाइफ सेविंग यूनिट के साथ यहां एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। मेले से पूर्व सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि द्वारा मंदिर प्रबंधन के स्वयंसेवकों को अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा सम्पूर्ण मेला स्थल के सीसीटीवी कैमरों को इससे जोड़ने के निर्देश दिए। 
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि मेले में पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। पुलिस एवं ट्रस्ट के प्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। मेले के निकासी स्थल से कोई भी प्रवेश नहीं करें।
ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ ली बैठक
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित व्यवस्थाएं समय पर कर लेने की बात कही। 
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, उपखंड अधिकारी अशोक बिश्नोई, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता , अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, सहायक विकास अधिकारी धर्मचंद घर्ट, मन्दिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह, उपाध्यक्ष सीता दान, नायब तहसीलदार रमेश सिंह, सीओ नोखा भवानीसिंह इन्दा, एसएचओ संजयसिंह राठौड़, पूर्व मन्दिर अध्यक्ष कैलाश दान व गिरिराज सिंह मौजूद रहे।

मुकाम मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुकाम में 23 से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने समराथल धोरा, समाधि स्थल, हेलीपेड, पार्किंग, सभा स्थल तथा संपर्क मार्गों का अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पदाधिकारियों के साथ अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुकाम मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए पेयजल, आवाजाही, पार्किंग सहित सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जाए। दर्शनार्थियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, जाम की स्थिति ना बने, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बिजली, पानी और चिकित्सा विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को मेले के दौरान यहां कैंप करने और इन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस के अधिकारी मेला स्थल पर नियमित गश्त करें और मेले के दौरान शराब का विक्रय नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता, तहसीलदार नारायण बापेड़िया, बिश्नोई महासभा के महासचिव रुपाराम, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, ओमप्रकाश भादू और कार्यालय सचिव हनुमान दिलोईया, सोहन लाल बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे।

Labels:

पति-पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस कर मामले की जाँच

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के टांट गांव में सुबह सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला कि टाट गांव में रहने वाले एक पति पत्नी ने कुंड में डूबकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार टांट गांव में रहने वाला मदन लाल व उसकी पत्नी राजदेवी ने सरकारी कुंड में डूबकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुड से बाहर निकलवाये है तथा नोखा के बागड़ी अस्पताल लेकर गये है। पुलिस आत्महत्या की जांच में जुटी।

Labels:

बीकानेर में सिर पर गोली लगने से घायल युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सर्वोदय बस्ती में मंगलवार को एक युवक ने अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली । युवक को बेहोशी की हालत में पीबीएम हॉस्पिटल भर्ती करवाया था , जहां रात 10 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना की जानकारी के बाद नयाशहर थाने के सीआई गोविंदसिंह चारण और सीओ सिटी दीपचंद ने मौका मुआयना किया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है , इसके बावजूद पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुट गई है । मृतक की पहचान छगन सिंह पुत्र भैरू सिंह निवासी सर्वोदय बस्ती के रूप में हुई है । मृतक के पास बंदूक कहां से आई और उसने खुद को गोली क्यों मारी यह सवाल पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है । छगन सिंह की मौत के बाद उसका शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Labels:

फड़बाजार के फल-सब्जी वाले जमीन पर बैठकर करेंगे बिक्री, राजीव गांधी मार्ग पर नहीं बनेगी फल-सब्जी मंडी

बीकानेर बुलेटिन



फड़बाजार के फल-सब्जी वाले कुछ दिन जमीन पर बैठकर बिक्री करेंगे। थड़ी-गाड़े लगाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन जल्दी ही उन्हें भैंसाबाड़ा में शिफ्ट करेगा। प्रशासन ने फड़बाजार में फल-सब्जी के थड़ी-गाड़े लगाने वालों को हटाकर रोड चौड़ी की थी। फल-सब्जी वालों को राजीव गांधी मार्ग पर शिफ्ट करने की योजना बनाई और वहां गाड़े लगने शुरू भी हो गए थे।

लेकिन, क्षेत्र के लोगों के विरोध और भविष्य में पुरानी जेल की बेशकीमती जमीन पर बड़े प्रोजेक्ट की प्लानिंग को देखते हुए फल-सब्जी वालों को राजीव गांधी मार्ग से हटाकर नगर निगम के भैंसाबाड़ा में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। भैंसाबाड़ा क्षेत्र में व्यवस्था होने तक फल-सब्जी वालों को फड़बाजार में ही जमीन पर बैठकर बिक्री करने की इजाजत दी गई। वे थड़ी-गाड़े नहीं लगा सकेंगे। मंगलवार को संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया है। फड़बाजार में 300 से ज्यादा थड़ी-गाड़े वाले हैं। इनको शिफ्ट करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है।

Labels:

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने वालों के लिए जरूरी खबर

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के संबंध में मंगलवार को खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिवालय में बैठक ली। मंत्री खाचरियावास ने बताया कि राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की प्रक्रिया 16 सितम्बर से प्रारम्भ की जा रही है। एनएफएसए की पात्रता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त आवदेन पत्रों की जांच व समय पर निस्तारण के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये है। आवेदनों का निस्तारण किये जाने लिए उपखण्ड अधिकारियों को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के दौरान कमी पूर्ति के लिए सेंड बैक किये गये आवेदन में आवेदक द्वारा कमी पूर्ति 30 दिवस में किया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के आवेदन पत्रों की पूर्ण जांच प्राधिकृत अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा आवेदन पत्र पूरी तरह से सही पाये जाने पर ही आवदेक का नाम जोड़नें का निर्णय किया जायेगा। योजना के तहत आवेदनक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजी साक्ष्य या स्वघोषणा पर किसी प्रकार सन्देह होने पर प्राधिकृत अपीलीय अधिकारी विभाग से जांच करा सकेगा और संतुष्ट होने के पश्चात ही नाम जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में खाद्य सचिव आशुतोष ऐ.टी. पेडणेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels: