Monday, March 15, 2021

डेयरी संचालकों के विरूद्ध 3 लाख 35 हजार 952 रुपये का नोटिस जारी नगर निगम की कार्यवाही, सात दिन में राशि जमा करवाने के निर्देश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 15 मार्च। सार्वजनिक मार्ग पर गोबर, कचरा एवं मलमूत्र डाले जाने को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम द्वारा डेयरी संचालकों के विरूद्ध 3 लाख 35 हजार 952 रुपये का नोटिस जारी किया गया है। यह राशि सात दिनों में निगम कोष में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय तक राशि जमा नहीं करवाए जाने की स्थिति में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की धाराओं के तहत संपतियों की कुर्की वारंट जारी कर वसूली की जाएगी।

नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि पटेल नगर स्थित आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के पीछे रहने वाले श्री राम प्रताप, श्री सोहन लाल, श्री गोविंद तथा श्रीराम को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के अनुसार इनके द्वारा अपने निवास स्थान पर अवैध रूप से डेयरी का संचालन किया जा रहा है तथा गोबर, कचरा एवं मलमूत्र आदि आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान की दीवार के पास शिवबाड़ी रोड के मुख्य रास्ते पर डाला जाता है। इससे वहां गंदगी और दुर्गन्ध उत्पन्न होती है। साथ ही आवागमन भी बाधित होता है।


गौरी ने बताया कि निगम के स्वच्छता निरीक्षकों एवं जमादारों द्वारा डेयरी संचालकों को यहां कचरा नहीं डालने की कई बार हिदायतें दी गईं, लेकिन डेयरी संचालकों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम द्वारा 30 दिसम्बर से 7 जनवरी तक निगम स्तर पर जेसीबी मशीन एवं डम्पर के माध्यम से कचरा हटाने पर व्यय हुई राशि 3 लाख 35 हजार 952 रुपये के भुगतान के लिए इन डेयरी संचालकों को समान रूप से उत्तरदायी माना है तथा निगम द्वारा खर्च की गई यह राशि आगामी सात दिनों में निगम कोष में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं।

निगम आयुक्त ने बताया कि डेयरी संचालकों को तीन दिवस में निगम कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का समय भी दिया गया है। निर्धारित अवधि के बाद राजस्थन नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 287 एवं 296 के तहत इस राशि की वसूली बकाया कर के रूप में संपतियों की कुर्की वारंट जारी कर वसूल की जाएगी।

Labels:

नई व्यवस्था के तहत होगी जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करें अधिकारी-जिला कलक्टर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 15 मार्च। जिला, उपखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई अब नई व्यवस्था के तहत होगी। इसके अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को जिला स्तर, द्वितीय व तृतीय गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर क्लस्टर आधार पर तथा चतुर्थ शुक्रवार को उपखंड स्तर पर जन सुनवाई होगी। इस दौरान जिला एवं ब्लाॅक स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को साप्ताहिक बैठक को दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याएं सुनने तथा इनके त्वरित निस्तारण के प्रति राज्य सरकार बेहद गंभीर है। प्रत्येक अधिकारी सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करे तथा जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करे। नई व्यवस्था इसी माह से लागू हो जाएगी।
इस दौरान जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा सर्वाधिक प्रकरणों वाले विभागों को इसी सप्ताह अधिक से अधिक प्रकरण निस्तारण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इनकी पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम, जिला परिषद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के सर्वाधिक प्रकरण लंबित हैं। इन विभागों के अधिकारी प्रतिदिन विभाग स्तरीय समीक्षा करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि लोक सेवाओं की गारंटी अधिनियम की मासिक समीक्षा प्रत्येक विभाग द्वारा की जाए। इस दौरान की जाने वाली कार्यवाही से अवगत करवया जाए। प्रत्येक विभाग जनसुनवाई का समय तय करे तथा इसके अनुसार आमजन की समस्याएं सुनना सुनिश्चित करे। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय तथा मानवाधिकार आयोग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।


टीकाकरण की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

जिला कलक्टर ने बच्चों के टीकाकरण की धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया तथा कहा कि न्यून उपलब्धि वाले ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा करें तथा इसमें गति लाई जाए। उन्होंने मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग की विभिन्न योजनाओं मंे जिला और राज्य स्तरीय उपलब्धि तथा जिले की रैंकिंग से संबंधित साप्ताहिक सूचना उपलब्ध करवाई जाए। स्कूलों में कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने और इसके लिए औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि पालनहार योजना के तहत 318 पात्र विद्यार्थियों के नवीनीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की जाए। कौशल एवं आजीविका मिशन के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं नए ट्रेंड्स के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मोतीग़ढ़, सत्तासर, छत्तरगढ़ रोड के पेचवर्क को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। विकास पथ के कार्यों की प्रगति, बीएडीपी के तहत यूसी-सीसी की स्थिति, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुआंे पर चर्चा की।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर नगर अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, सहायक निदेेशक लोक सेवाएं सबीना बिश्नोई्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

कोरोना का कहर: एक्शन में पीएम मोदी, 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बढ़ते कोविड के खतरे और कोरोना वैक्सीन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. 17 मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक.



Labels:

बीकानेर पहुंचे संत शिरोमणि तुलछाराम जी महाराज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर आज संत शिरोमणि तुलसाराम जी महाराज खेतेश्वर मंदिर पधारे गुरुदेव से आज सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आशीर्वाद लिया और 19 मार्च को आयोजित रविंद्र रंगमंच में कार्यक्रम को लेकर गुरुदेव को अवगत कराया गुरु तुलसाराम जी महाराज आज सुबह बीकानेर पधारे बीकानेर में गुरु खेतेश्वर महाराज के दर्शन कर बीकानेर खेतेश्वर मंदिर की 18 मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस 19और 20 मार्च को खेतेश्वर बस्ती खेतेश्वर मंदिर वह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा इस आयोजन को लेकर गुरु महाराज के सानिध्य में मीटिंग हुई मीटिंग में खेतेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनफूल सिंह राजपुरोहित पूर्व अध्यक्ष कुंदन सिंह खेड़ी श्याम श्याम पुनाडिया नरेंद्र सिह आडसर सीता राम सिह देसलसर गणेश जी खेड़ी सहित राजपुरोत समाज के काफी महानुभाव उपस्थित रहे इस बार बीकानेर खेतेश्वर मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुकुल पालना के तहत मनाया जाएगा वही अभी शाम को गुरुदेव बीकानेर जिले के तोलियासर गांव निकले।

Labels:

सार्वजनिक स्थान पर पशु अपशिष्ट डाले तो होगी एफआईआर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने जारी किया सार्वजनिक नोटिस

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 15 मार्च। बीकानेर नगरीय में क्षेत्र में अवैध डेयरियों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ जैसे पशुओं का गोबर, कचरा, मल मूत्र आदि सार्वजनिक सड़क या अन्य स्थानों पर डाले जाने पर नगर निगम द्वारा सम्बंधित डेयरी संचालक के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा।

निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 और नगर निगम बीकानेर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत इस तरह की समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित की गई है। आयुक्त नगर निगम ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा नगरीय क्षेत्र में गायों और पशुओं को सार्वजनिक मार्ग या स्थान पर खुला छोड़ा गया अथवा इन डेयरियों से निकलने वाले अपशिष्ट गोबर, कचरा, मल मूत्र आदि को सार्वजनिक सड़कों , नाली या अन्य स्थानों पर डालते हुए पाया गया तो ऐसे अवैध डेयरी संचालकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाते हुए दांडिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई के लिए निगम द्वारा इस संबंध में संबंधित से अतिरिक्त व्यय की राशि कर के रूप में वसूल की जाने की कार्रवाई भी की जाएगी। राजस्थान नगरपालिका अधि 2009 के तहत अपराध की श्रेणी में शामिल


निगम आयुक्त ने बताया कि बार-बार हिदायत के बावजूद अवैध डेयरी संचालकों द्वारा गोबर , कचरा आदि सड़क पर डाले जाने और पशुओं को खुला छोड़े जाने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसी समस्त गतिविधियां राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 232, 233, 248, 251, 267(1)(ग) एवं विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Labels:

वरिष्ठ महिलाओं में कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए कार्यशाला आयोजित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 15 मार्च। कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति वरिष्ठ महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई।
पंचायत समिति हॉल में आयोजित हुई कार्यशाला में उपखंड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा में वैक्सीन सबसे जरूरी है। सभी वरिष्ठ महिलाएं बीमारी की गंभीरता को समझें और किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें और पंजीकरण करवाते हुए वैक्सीन लगवाएं।


कार्यशाला में डाॅ अनिल वर्मा ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने में वैक्सीन की अहम भूमिका रहेगी। बुजुर्ग लोगों को इस बीमारी से गंभीर खतरे के मददेनजर सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्राथमिकता से वैक्सीनेश का अवसर दिया है। वरिष्ठ महिलाएं वैक्सीन के सम्बंध में कोई भ्रांति ना रखे। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। डाॅ वर्मा ने वैक्सीन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।  निर्मला दुबे, विजय सिंह राठौड़ ने भी इस संबंध में आगे बढ़कर कार्य करने के लिए सभी मानदेय कर्मियों को धन्यवाद दिया और आगे भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया।



Labels:

पीडब्लूडी अधिकारियों हेतु एक दिवसीय सेवोतम प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 15 मार्च। भारत सरकार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वावधान में हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, बीकानेर द्वारा जिले के सार्वजनिक एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों हेतु एक दिवसीय सेवोत्तम पर कार्यशाला का आयोजन सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभागार कक्ष में किया गया।  प्रशिक्षण में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता  सुधीर माथुर, मुख्य लेखाधिकारी  पुष्पांजली श्रीमाली, अधिक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, बसन्त आचार्य एवं अधिषाषी अभियंता सुनील गहलोत, मोतीराम,  लिलाधर खत्री,  जेपी अरोडा एवं सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश बोहरा, शिल्पा कच्छावा के साथ-साथ विभाग के अन्य कर्मचारियों सहित कुल 34 सम्भागी उपस्थित रहें।

सुधीर माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता द्वारा उद्घाटन समारोह में सिटीजन चार्टर एवं सेवोत्तम पर प्रकाश डालने के साथ-साथ बताया कि सेवोत्तम के माध्यम से राजकीय कार्य प्रणाली पर सुधार किया जा सकता है। ह.च.मा. रीपा के अतिरिक्त निदेशक एवं पाठयक्रम निदेशक योगिता गोयल एवं अतिरिक्त निदेशक  शिशिर चर्तुवेदी ने प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुये प्रशिक्षण के माड्युल, सिटीजन चार्टर, लोक सेवा गारंटी, सूचना का अधिकार पर सम्भागियों से संवाद किया।

प्रशिक्षण में व्याख्यान हेतु शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अजय चैपड़ा संयुक्त निदेशक द्वारा सेवोत्तम, सिटीजन चार्टर, सूचना का अधिकार विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग नोखा के प्रोग्रामर प्रभात कुमार बारूपाल द्वारा राजकीय कार्य हेतु सम्पर्क पोर्टल की जानकारी प्रदान की गई।


ह.च.मा. रीपा बीकानेर के सूचना सहायक मो. अजीज, वरिष्ठ सहायक राम सिंह कोली एवं नवीन जलुथरिया द्वारा प्रशिक्षणर्थियों का पंजीयन करने के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यो हेतु सहयोग किया गया। समापन समारोह मे उद्बोधन करते हुए शिशिर चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि सभी सम्भागियों की प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता रही।

Labels:

से.री.क अध्यक्ष निर्वाचित कौशल साहू एवं ड़ी.आर.आर सुरेन्द्र जोशी ने की रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर की अधिकारिक विज़िट

बीकानेर बुलेटिन







रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की से.री.क अध्यक्ष निर्वाचित कौशल साहू एवं ड़ी.आर.आर सुरेन्द्र जोशी ने रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर की अधिकारी यात्रा कर सामाजिक सरोकार के प्रकल्पो पर मंथन किया।

समारोह के दौरान क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा द्वारा सत्र 2020 - 21 में किए गए सेवा प्रकल्प बताए गए एवं भामाशाह सुमित कुमार गर्ग को रेल्वे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 6 पर रोट्रेक्ट जल मंदिर का निर्माण कार्य करवाने हेतु सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष शशिमोहन मुंधड़ा रहे एवं विशिष्ट अतिथि पी.एस इन्वेस्ट्मेंट्स के पीयूष श्रृंगारी रहे। श्री मुंधड़ा ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि युवा शक्ति ही रोटरी का भविष्य है।


अधिकारिक विज़िट से पूर्व सिटी डिस्पेंसरी नम्बर - 7 में एक सैनिटरी पेड़ मशीन गौरव चौधरी के सोजनय से लगवाई गयी जिसका लोकार्पण ज़िला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया द्वारा किया गया एवं पच्चीसिया परिवार के सोजनय से विभिन्न चिड़िया घर का लोकार्पण किया गया


अतिथियों द्वारा क्लब के संचालित कार्यक्रम एवं सेवा प्रकल्पों की सरहाना की गयी एवं रोट्रेक्ट क्लब स्वामी केशवानंद इंस्टीयूट एंड फ़ार्मसी के अध्यक्ष एवं सदस्यों को नए क्लब का चार्टर प्रदान किया गया, समारोह का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष ने किया।

इस मोके पर समारोह में रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष विनोद दम्मानी, सचिव सुनील सारड़ा, सहायक प्रांतपाल सुनील गुप्ता, ज़िला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, कमल राठी, गौरव चौधरी, सत्यम अग्रवाल, मेहुल पुरोहित, नितेश स्वामी, कृष्णा बीन्नाणी, आकाश बेगानी एवं समाज के अन्य सदस्य मौजुद रहे।

Labels:

बीकानेर: बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप में लूट की वारदात

बीकानेर बुलेटिन



बंदूक की नोक पर लूट की वारदात सामने आई है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात नोखा की नागौर रोड़ स्थित भट्टड़ पेट्रोल पंप हुई। बीती रात तीन बजे सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर में चार-पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर गल्ले से पैसे लूट लिए। गल्ले में दस हजार रूपए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि की पंप के सारे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। वहीं आस पास भी कहीं सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे। घटना की सूचना पर आरपीएस प्रेम कुमार, थानाधिकारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ख़बर लिखने तक मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप सुरेंद्र भट्टड़ का है। 


Labels: ,

MGSU:रम्मत महोत्सव के तीसरे दिन हेडाउ मेहरी रम्मत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। 14.03.2021 महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं कला साहित्य संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय रम्मत समारोह के तीसरे दिन आज हेडाउ मेहरी रम्मत जो मरुनायक चैक बीकानेर में आयोजित होती है उसका मंचन रम्मत के उस्ताद श्री अजय कुमार देराश्री के नेतृृत्व में किया गया, उक्त रम्मत मेें मुख्य रुप से श्री घेवर चंद भादाणी, श्री ताराचंद जोशी, श्री कुशालचंद पुरोहित आदि कलाकारो ने अपनी कला का प्रदर्शन कर रम्मत का मंचन किया। 

आज ही सुनारो की गुवाड में मंचित होने वाली स्वांग मेहरी का मंचन रम्मत के उस्ताद श्री लक्ष्मीनारायण सोनी के नेतृत्व में किया गया इसमें मुख्य रुप से श्री गौरीशंकर सोनी, विजय शंकर सोनी, सेवाराम सोनी आदि कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। रम्मत महोत्सव में तीसरी रम्मत के भट्ठडो के चैक में स्वांग मेहरी रम्मत का मंचन रम्मत के उस्माद श्री भंवरलाल पुरोहित के नेतृत्व में किया गया । इसमें मुख्य रुप से श्री नवलकिशोर, श्री रविशंकर , श्री सुशील भादाणी आदि ने किया। रम्मत महोत्सव में चैथी रम्मत के रुप में बारहगुवाड चैक में मंचित होने वाली हेडाउ मेंहरी रम्मत का मंचन रम्मत के उस्ताद श्री शिवशंकर पुरोहित के नेतृत्व में किया गया। इसमें मुख्य रुप से श्री भेरवरत्न पुरोहित, राजकुमार रंगा, रामकुमार पुरोहित आदि कलाकारो ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री अर्जुनराम मेघवाल केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे, उन्होनें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रम्मत महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने स्थानीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए एक अनूठा प्रयास किया है, उन्होंने कहा कि बीकानेर में रम्मतों का एक गौरवमय इतिहास रहा है, वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने के कारण युवा पीढी इन कार्यक्रमों से दूर होती जा रही है, उन्होंने समस्त कलाकारों का आवहान किया कि वे बीकानेर की इस महान परम्परा को अक्षुण्ण अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।


 कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया, आयोजन सचिव डाॅ बिठ्ठल बिस्सा ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों की विस्सृत रुप प्रस्तुत की, समापन समारोह में विश्वविद्यालय एवं कला साहित्य व सस्कृति विभाग राजस्थान सरकार द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री संजय धवन, प्रो. एस.के. अग्रवाल, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, परीक्षा नियत्रंक डाॅ जे.एस. खीचड समस्त कर्मचारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
                                                            

Labels:

मरुधरा रेंजर्स बना क्रिकेट चैंपियन, डॉ. कल्ला ने बैटिंग कर किया शुभारंभ, बार एसोसियशन अध्यक्ष पुरोहित ने दी विजेता टीम को ट्रॉफी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर ,14 मार्च। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा आयोजित रोटरी मरुधरा भव्य क्रिकेट  टूर्नामेंट मैत्री मैच का फाइनल मैच रविवार को सार्दुल क्लब मैदान में खेला गया। मरुधरा रेंजर्स व मरुधरा सुपर किंग्स के बीच हुये फाइनल मैच में मरुधरा रेंजर्स विजेता टीम रही।

टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने बताया क कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जा व जल संसाधन मंत्री राजस्थान सरकार डॉ. बुलाकीदास कल्ला द्वारा मैच की पहली गेंद खेल कर की गई, डॉ. कल्ला द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया । उन्होंने कहा कि रोटरी मरुधरा के इस खेल भावना से समाहित टूर्नामेंट युवाओं हेतु अच्छा है।
डॉ कल्ला ने बीकानेर रोटरी के सेवा कार्यो की  तारीफ भी की। मैच समाप्ति पर मुख्य अतिथि कें रूप में पधारे बार एसोसियशन बीकानेर के अध्यक्ष एड. कमल नारायण पुरोहित, श्रीराम  सिंघी,  बोथरा, क्लब अध्यक्ष राहुल  माहेश्वरी, सहायक प्रान्तपाल रूपिन कल्याणी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर समान्नित किया गया।

सरंक्षक डॉ. विनय गर्ग ने बताया कि रविवार को खेले गए फाइनल मैच में मरुधरा रेंजर्स के कप्तान शकील अहमद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया निर्धारित 20 ओवर में 226 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक स्कोर राजपाल का रहा जिन्होंने 24 बॉल से 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए और नवरत्न ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मरुधरा सुपर किंग्स 114 रन पर ही ऑल आउट हो गई जिस में सर्वाधिक ऋषभ ने 30 रन बनाए और मरुधरा रेंजर्स ने यह मुकाबला 112 रनों से जीत लिया। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन विकास व्यास को दिया गया, बेस्ट बॉलर मदन सिंह को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज ऋषभ किराडू रहे।

इससे पूर्व बच्चों हेतु भी एक क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था, जिसमे कप्तान वैभव बोथरा की टीम ने कप्तान मननदेव हर्ष की टीम को शिकस्त देते हुये जीत हासिल की।

क्लब अध्यक्ष राहुल माहेश्वरी ने पधारे हुये सभी अतिथिगण, खिलाड़ियों व कमेटी टीम का आभार व्यक्त किया। मैच की सम्पूर्ण व्यवस्था में कमेटी संयोजक एड. पुनीत हर्ष, डॉ. विनय गर्ग, मनमोहन सिंग, अनीश अहमद, रोहित खन्ना, क्लब सचिव कैलाश कुमावत, अमित नवाल, ओम बिहाणी, कृष्णा हर्ष, शिवेन्द्र आदि  उपस्थित रहे।



परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं- डा कल्ला
पलाना की श्री कृष्ण गौशाला में कोरोना वारियर्स का किया  सम्मान

बीकानेर, 14 मार्च। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने रविवार को पलाना की श्री कृष्ण गौशाला में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंद लोगों की सेवा करने वाले व्यक्ति का सम्मान करना  अनुकरणीय परम्परा है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों में अनेक संस्थाओं और लोगों ने समर्पण भाव से कार्य किया। इससे आमजन को राहत मिली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कोरोना का कुशल प्रबंधन किया। अब कोविड वेक्सीनेशन के दौरान भी यही जज्बा बनाए रखने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने पलाना के सरपंच भागचंद सोलंकी, रामचन्द्र, मदनलाल, पन्नाराम आदि का कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गौशाला के परताराम ने गौशाला की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। रासीसर के ग्रामीणों द्वारा डॉ. कल्ला का भव्य अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने बिजली एवं पानी से सम्बंधित समस्याएं रखीं। इस सम्बंध में डॉ. कल्ला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है।

Labels:

कोरोना अपडेट:गंगाशहर सहित इन इलाकों से आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर 14 मार्च@ आमजन की लापरवाही के साथ लगातार शादी सामारोह की धुम के बीच बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के अभाव में कोरोना अपने पांव पसार रहा है। बीकानेर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप के अनुसार गंगाशहर, भीनासर, रानी बाजार से पॉजिटिव आये है। आज Total sample 492 लिए गए थें।

Labels: ,