Saturday, May 29, 2021

जीएसटी नियमों में बदलाव, विलम्ब शुल्क में कमी करते हुए राहत प्रदान

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कानूनी सलाहकार एडवोकेट गणेश शर्मा ने बताया कि दिनांक 28.05.2021 को 43वीं जीएसटी काउंसलिंग मीटिंग में करदाताओं को जीएसटी नियमों में विशेष रूप से रिटर्न देरी से प्रस्तुत करने पर लगने वाले विलम्ब शुल्क की माफी योजना एवं अन्य राहत प्रदान की गई है। विलम्ब शुल्क माफी योजना की घोषणा करते हुए समस्त करदाताओं को रिटर्न जीएसटीआर 3 बी देरी से प्रस्तुत करने पर लगने वाले विलम्ब शुल्क में कमी करते हुए राहत प्रदान की गई है।

 यदि करदाता जुलाई 2017 से अप्रैल 2021 तक के मासिक/त्रैमासिक रिटर्न दिनांक 01 जून 2021 से 31 अगस्त 2021 तक की समायावधि में प्रस्तुत करता है उस स्थिति में विलम्ब कर दायित्व न होने पर अधिकतम 500 रूपये तक का विलम्ब शुल्क एवं कर दायित्व होने की स्थिति में अधिकतम 1000 रूपये का विलम्ब शुल्क प्रत्येक रिटर्न पर जमा करवाना होगा जो अब तक अधिकतम 10000 रूपये प्रति रिटर्न था। इसी प्रकार मार्च, अप्रैल एवं मई, 2021 के 3बी रिटर्न के लिए भी लेट फीस में राहत प्रदान की गई है जो इस प्रकार हैः-ऐसे करदाता जिनका टर्नओवर 5 करोड़ तक है को अपना मार्च 2021 को जीएसटीआर 3बी रिटर्न निर्धारित तिथि से 60 दिन के भीतर, अप्रैल 2021 को रिटर्न निर्धारित तिथि से 45 दिनों के भीतर एवं मई 2021 का रिटर्न निर्धारित तिथि से 30 दिन के भीतर प्रस्तुत करने पर विलम्ब शुल्क पूर्ण रूप से माफ किया गया है । इसी प्रकार ऐसे करदाता जिनका टर्नओवर 5 करोड़ से ज्यादा है वो अपना रिटर्न मार्च, अप्रैल एवं मई का निश्चित समयावधि से 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करने पर विलम्ब शुल्क पूर्ण रूप से माफ होगा। 

इसके अलावा करदाताओं के लिए माह मई 2021 के जीएसटीआर 1 प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख को 26.06.2021 एवं क्यूआरएमपी स्कीम वालो के लिए आईएफफ की तारीख को 28.06.2021 तक बढाया गया है तथा साथ ही कम्पोजिशन डीलर के लिए वर्ष 2021-21 के लिए जीएसटीआर 4 प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को भी 31.07.2021 तक बढ़ाया गया है। उपरोक्त के अलावा सीजीएसटी की धारा 47 के प्रावधानों में संशोधन की अनुशंसा की गई है। जिसके अनुसार आगे की समयावधि के लिए जीएसटीआर 3बी देरी से प्रस्तुत करने पर देय विलम्ब शुल्क में कमी की गई है जो निम्न प्रकार से हैः-शुन्य कर दायित्व की स्थिति में अधिकतम विलम्ब शुल्क 500 रूपये प्रति रिटर्न देय होगा। इसी प्रकार 1.5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले करदाआतों को देरी से रिटर्न प्रस्तुत करने पर अधिकतम विलम्ब शुल्क 2000 रूपये एवं 1.5 करोड़ से 5.00 करोड़ तक के टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए रिटर्न देरी से प्रस्तुत करने पर अधिकतम विलम्ब शुल्क 5000 प्रति रिटर्न देय होगा। चूंकि वर्तमान में उपरोक्त सभी श्रेणी के करदाताओं के लिए अधिकतम विलम्ब शुल्क 10000 रूपये प्रति रिटर्न है।

 इसी प्रकार कम्पोजिशन डीलर्स के लिए भविष्य के रिटर्न जीएसटीआर देरी से प्रस्तुत करने पर अधिकतम विलम्ब शुल्क शुन्य कर देयता की स्थिति में 500 रूपये एवं अन्य मामलों में 2000 रूपये प्रति रिटर्न होगा। इसके अलावा टीडीएस रिटर्न जीएसटीआर 7 के लिए लेट फीस 50 प्रतिदिन और अधिकतम 2000 रूपये तक होगी। विलम्ब शुल्क के अलावा करदाताओं को देय ब्याज में भी आंशिक राहत प्रदान की गई है। 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए माह मार्च, अप्रैल एवं मई 2021 में निश्चित समयावधि के पश्चात् प्रथम 15 दिनांे तक के लिए ब्याज को माफ किया गया है तथा मार्च 2021 के लिए 15 दिन के पश्चात् आगे के 45 दिनांे तक 9 प्रतिशत की दर से, अप्रैल 2021 के लिए 15 दिन के पश्चात् आगे के 30 दिनांे तक 9 प्रतिशत की दर सेएवं मई 2021 के 15 दिन के पश्चात आगे के 15 दिनांे तक 9 प्रतिशत ब्याज देय होगा।

 इसी प्रकार कम्पोजिशन डीलर को सीएमपी-08 5को प्रस्तुत करने की समयावधि से 15 दिनांे तक शून्य ब्याज एवं इसके पश्चात आगे के 45 दिनों की समयावधि के लिए 9 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा। इसी प्रकार 5 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए मार्च, अप्रैल एवं मई 2021 के लिए निश्चित समयावधि के पश्चात 15 दिनांे तक 18 प्रतिशत के स्थान पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा तथा 15 दिनांे के पश्चात् 18 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा।

Labels:

बीकानेर:18+ टीकाकरण के लिये आई खबर..

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर :वेक्सीन की मारा-मारी के बीच 18+ वालों के लिए आई बड़ी खबर, स्लॉट बुकिंग के लिए ना करें इंतजार। कल केवल 45+ वालो का 30 सेंटर में होगा।









Labels:

फ्री शिक्षा, हेल्थ बीमा, मासिक भत्ता और 10 लाख रुपए...कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की PM केयर्स से मदद करेंगे मोदी

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे आए हैं और पीएम केयर फंड से कई योजनाओं का ऐलान किया है। कोरोना से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में मोदी सरकार मदद करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि कोरोना महामारी में माता-पिता गंवाने वाले बच्चों की 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन' योजना के तहत मदद की जाएगी। सरकार की ओर से अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और उनका हेल्थ बीमा भी किया जाएगा।

पीएमओ ने कहा कि कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दिया जाएगा और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उनकी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। पीएमओ ने कहा कि कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को 18 साल की अवधि तक पांच लाख का मुफ्त हेल्थ बीमा भी मिलेगा। साथ ही ऐसे बच्चों की उच्छ शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन दिलाने में मदद की जाएगी और इसका ब्याज पीएम केयर्स फंड से वहन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं और हम उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए सबकुछ करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों की देखभाल करें और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा करें।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिया था निर्देश

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत के लिए कठिन परिस्थिति उत्पन्न कर दी। रोज लाखों मामले सामने तो आए ही, अब तक तीन लाख से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है। कोरोना से प्रभावितों में वे बच्चे भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्यों को निर्देश जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की जरूरतों की देखभाल राज्य सरकारें करें। कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिया कि वह ऐसे बच्चों की शिनाख्त करें, जिन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन लगने के बाद या तो अपने माता-पिता या फिर कमाने वाले परिजन को खो दिया है।

Labels: ,

बीकानेर:मंगलवार से कोटगेट,फड़बाजार,बड़ा बाजार को मिली छूट, ऐ-बी प्लान आदेश जारी

बीकानेर बुलेटिन



कलेक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर फड़ बाजार व बड़ा बाजार को केंद्र बिंदु मानते हुए इसके पांच सौ मीटर के दायरे की किराणा दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लेकिन ये दुकानें वार व ए-बी प्लान के अनुसार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोली जा सकेगी।






इसके तहत कोटगेट दरवाजे से सार्दुल सिंह सर्किल तक की बांयी ओर की यानी ए श्रेणी की दुकानें मंगलवार व बुधवार को खुलेगी। वहीं इस लाइन दायीं ओर की यानी बी श्रेणी की दुकानें गुरुवार व शुक्रवार को खुलेगी। फड़ बाजार में फड़ पॉइंट से ताजिया चौकी तक बायीं ओर यानी ए श्रेणी की दुकानें मंगलवार व बुधवार को खुलेगी। वहीं इस लाइन की दायीं ओर की यानी बी श्रेणी की दुकानें गुरुवार व शुक्रवार को खुलेंगी।

इसी तरह बड़ा बाजार के रामदेव मंदिर व लक्ष्मी मंदिर के बायीं ओर की किराणा दुकानों सहित कोचर किराणा से सुराणा किराणा के बायीं ओर की किराणा दुकानें ए प्लान के अनुसार मंगलवार व बुधवार को खुलेंगी। वहीं इस लाइन की दायीं ओर की दुकानें बी प्लान के अनुसार गुरूवार व शुक्रवार को खुलेंगी। बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व एक समय पर दुकान पर ग्राहकों की संख्या के नियम पहले की भांति ही रहेंगे।


Labels:

कोरोना अपडेट:सेम्पल के आधे रिकवर, आज आये पॉजिटिव...

बीकानेर बुलेटिन





दिनांक: 29-5-2021

कुल सेम्पल- 1287
पॉजिटिव-  91
रीकवर-.  599
कुल एक्टिव केस- 2036
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 33
होम क्वारेन्टइन- 1563

कन्टेन्टमेंट जोन- 09
143  माइक्रो कंटेनमेंट

Labels:

बीकानेर:ब्लैक फंग्स से एक और मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में भी लगातार ब्लैक फंग्स के मामले बढ़ रहे है। ब्लैक फंग्स बीमारी की गंभीरता को हम इसी बात से समझ सकते है। कि राज्य सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के साथ - साथ ब्लैक फंग्स बीमारी को रोकने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहा है। बीकानेर में अब तक ब्लैक फंगस बीमारी से 5 लोगो की मौत हो चुकी है। वही अब तक कुल 24 ब्लैक फंग्स बीमारी से ग्रसित मरीजो का इलाज पीबीएम में चल रहा है। वही प्रदेश के सभी 33 जिलो में ब्लैक फंग्स बीमारी के मरीजो की पहचान हुई है। वही 19 जिलो में अब तक ब्लैक फंग्स बीमारी से मौत हो चुकि है। आपको बता दे प्रदेश में अब तक कुल 1347 ब्लैक फंगस मरीजो की पहचान हो चुकी है। वही 51 मरीजो की मौत भी हो चुकी है । प्रदेश की राजधानी में अब तक सर्वाधिक 500 से अधिक मरीजो की पहचान हो चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक फंग्स बीमारी के खिलाफ भी मास्क एक बेहद जरूरी उपचार है।

Labels:

बीकानेर:जल्द दूर होगी पानी की तंगी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। पिछले काफी दिनों से पानी की तंगी से जूझ रहे शहर वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है अब जल्द ही शहरवासियों की पानी की समस्या का समाधान होने वाला है। इंदिरा गांधी नहर को हरिके बैराज से तीन हजार क्यूसेक पानी मिल रहा है।

बीकानेर समेत पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलाें की पेयजल किल्लत काे देखते हुए निर्धारित समय से 18 घंटे पहले नहर में पानी छाेड़ा गया है। इसका बीकानेर शहर पर असर यह हाेगा कि बीछवाल जलाशय में जाे पानी तीन जून की रात तक पहुंचता वाे दाे जून की आधी रात तक पहुंचने के आसार बन गए हैं। यानी तीन जून काे जलदाय विभाग नहरी पानी से शहर में जलापूर्ति कर सकता है। 

Labels:

बीकानेर:युवक ने फांसी लगा आत्महत्या की

बीकानेर बुलेटिन



श्री डूंगरगढ़ शनिवार सुबह कस्बे में एक दुःखद घटना सामने आई है। जिसमें 30 वर्षीय एक युवक ने अपनी ही टीशर्ट से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कालू बास निवासी प्रवीण कुमार पुत्र बिरमाराम जाट ने सुबह छत की सीढ़ियों में लगे एंगल के पर अपनी टीशर्ट से फांसी लगा ली।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि युवक नशे का आदि था और देर रात खाना खा कर सो गया था। सुबह परिजन उठे तो उन्हें प्रवीण फांसी पर लटके हुए देखा। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मर्ग दर्ज करवाई है।

Labels: ,

तीन माह से राशन सामग्री का वितरण नहीं, ग्रामीण बैठे भूख हड़ताल पर

बीकानेर बुलेटिन





जोधपुर शहर के निकट स्थित धवा के दादासर गांव में रहने वाले बीपीएल और एपीएल परिवार को पिछले तीन माह से राशन सामग्री नहीं मिली है। ये लोग आज सुबह पंचायत समिति के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हेें राशन सामग्री नहीं मिलने से भूखों मरने की नौबत आ गई है। इस बाबत एक ज्ञापन भी जिला कलेक्टर के नाम सौंपा गया है।

धवा पंचायत समिति के उत्तेसर राजस्व ग्राम दादासर में रहने वाले फरसाराम, लिक्षमणराम, मोटाराम, लिखमाराम, भगाराम सहित गांव की कई महिलाओं ने पंचायत समिति के बाहर प्रदर्शन के साथ धरना दिया। तीन माह से इन लोगों को राशन सामग्री नहीं मिली। आज से राशन सामग्री की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर बीपीएल एवं एपीएल के 70-80 परिवार लोग रहते है। मगर उन्हें राशन सामग्री नहीं मिल पाई है। फिलहाल ग्रामीणों की भूख हड़ताल जारी है। अभी तक किसी अधिकारी ने ग्रामीणों की सुध नहीं ली है।

Labels: ,

बीकानेर:गाड़ी में उठाकर ले गये, किया सामुहिक दुष्कर्म

बीकानेर बुलेटिन




नोखा थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दी कि कुछ लोगों ने उसको उठाकर गाड़ी में ले जाकर उसके साथ बारी बारी दुष्कर्म किया उनके साथ कुछ और लोग भी थे। नोखा पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच सीओ नेमसिंह चौहान कर रहे है। पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि नोखा के वार्ड नंबर 5 निवासी मुलचंद, जगदीश पुत्रगण अमराराम, संतोष पत्नी रामलाल, जितेन्द्र भार्गव पुत्र रामलाल, ओडिंट लाडनू निवासी सीता, बजरंग उसे गाड़ी में डालकर ले गए और बारी-बारी से बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

बीकानेर:27000 नशीली दवा, लग्जरी कार तीन गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए बीकानेर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत् नशे के कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी है। जिसके तहत् नाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें एक लग्जरी गाड़ी से 27000 नशीली टेबलेट बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। नाल सीआई विक्रम सिंह चारण ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना मय जाप्ते ने राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक लग्जरी कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 27000 ट्रामाडोल टेबलेट मिली। इस पर कार में सवार सुरेश, गोपीलाल, सुरेशसिंह को गिरफ्तार किया गया। नाल पुलिस इन तस्कारों से पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि यह तीनों तस्कर जालौर जिले के है।थानाधिकारी विक्रम सिंह श्री जगदीश कुमार एएसआई श्री हरवीर सिंह कॉन्स्टेबल श्री रमेश कॉन्स्टेबल श्री जगदीश कुमार कॉन्स्टेबल रामकुमार ड्राइवर टीम ने कारवाई को अंजाम दिया।

Labels: ,

कोविड-19 एवं Mucormycosis (ब्लैक फंगस) के केस में योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी श्रीमती अरूणा राजोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत कोविड-19 उपचार हेतु लाभार्थियों को राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत प्रदान की है।

श्रीमती राजोरिया ने बताया कि अब मरीजो के उपचार में सुविधा के लिये राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को रेडमेसिविर और Tociluzum इंजेक्शन भी योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि संबंधित सम्बद्ध निजी अस्पताल इसके लिये आरएमएससी की दर पर अथवा अधिकतम एमआरपी दर पर ये इंजेक्शन खरीदकर उसका बिल भुगतान हेतु आरएसएचएए को प्रस्तुत कर पायेंगे। साथ ही राज्य सरकार ने वर्तमान समय में कोरोना महामारी के उच्च प्रसार को देखते हुए कोविड-19 एवं Mucormycosis (ब्लैक फंगस) के लाभार्थी मरीजो को एक और बडी राहत देते हुए निर्धारित पांच लाख की बीमा राशि की बाध्यता महामारी काल के दौरान समाप्त की है। 

श्रीमती राजोरिया ने बताया कि अब योजना में पंजीकृत कोरोना का मरीज संबद्ध निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती होने पर अगर उसकी वॉलेट राशि खत्म हो जाती है तो भी उसका इलाज जारी रहेगा। संबंधित अस्पताल अतिरिक्त व्यय के लिये Fund Enhancement की रिक्वेस्ट राज्य स्तर पर प्रेषित की जायेगी जिस पर दस्तावेजों के आधार पर इसकी अनुमति दी जायेगी। योजना के अन्तर्गत कोविड-19 के उपचार के पैकेजेज की 5000/- प्रतिदिन से लेकर 9900/- प्रतिदिन के तीन पैकेज निर्धारित किये हुए है। इन पैकेजेज में मरीजों को परामर्श शुल्क, नसिर्ंग चार्जेज, बैड, भोजन, निर्धारित उपचार दिशा-निर्देश के अनुसार डिस्चार्ज करने पर-कोविड-19 टेस्ट, मॉनिटरिंग एवं फिजियोथेरेपी शुल्क, पी.पी.ई.किट, दवाएं एवं कंज्यूमेबल्स, डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज, समस्त प्रकार की जांचे जैसे- बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, इमेजिंग आदि शुल्क सम्मिलित है।

प्रत्येक परिवेदनाओं का जिलेवार लगातार हो रहा निस्तारण

योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं को लेकर गठित कमेटी त्वरित रूप से परिवेदनाओं का निस्तारण लगातार कर रही है। संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कानाराम ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण और लाभार्थियों को राहत देने के लिये राज्य स्तर से 15 नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। ये नोडल अधिकारी अपने आवंटित जिले से सम्बंधित कॉल सेंटर और अन्य माध्यमो से प्राप्त प्रत्येक शिकायत की प्रकृति को जानकार संबंधित अस्पताल और शिकायतकर्ता से समन्वय कर उसका तत्काल निस्तारण कर रहे है। प्रत्येक शिकायतकर्ता को उसकी समस्या का समाधान कर राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। योजना से संबद्ध किसी भी अस्पताल के द्वारा इलाज से मना करने पर अथवा इलाज के लिये पैसे मांगे जाने पर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। योजना में पंजीकृत प्रत्येक लाभार्थी को योजना का लाभ मिले, इसके लिये विभाग तत्पर और सजग है। योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 180 6127 और 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Labels:

बीकानेर:जुआ खेलते 14 जने गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




कोतवाल थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी बड़ा बाजार  रोड़ छिपों का मौहल्ले के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग दिनभर जुए खेलते है इस पर पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन पर कार्यवाही की जाने पर मौके से  14 जनों को गिरफ्तार किया गया ,रमेश पुत्र जगदीश मुरली मनोहर, गणेश, जबर अली, इमरान, सलीम, इरफान, अजरुरदीन, कयुम, सत्यनारायण, मुकेश अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल, राजू पुत्र धनाराम देवड़ा, प्रेम पुत्र सुंदर लाल, वशिद पुत्र छोटू खा को पुलिस ने मौके से पकड़ा और इनके कब्जे से 24740 रुपये नगद व ताश की जोड़ी बरामद की है। मामला की जाच शिव कुमार हैड कांनि कर रहे है।

Labels: ,

भारत में ही हो सकता है T20 वर्ल्ड कप!

बीकानेर बुलेटिन




भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज बेहद ही अहम बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में बीसीसीआई के अधिकारी आईपीएल, टी20 वर्ल्ड और घरेलू क्रिकेट पर चर्चा करेंगे. दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के कहर ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. बीसीसीआई आज होने वाले मीटिंग में वर्ल्ड कप की मेजबानी अपने पास रखने का तरीका खोजने की कोशिश करेगा.


सामने आई जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सामने सिर्फ तीन शहरों में वर्ल्ड कप के आयोजन की पेशकश कर सकता है. मुंबई, पुणे और अहमदाबाद वो तीन जगह हैं जहां इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जा सकता है.


यूएई हो सकता है बैकअप वेन्यू


बीसीसीआई हालांकि वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए बैकअप प्लान भी तैयार करेगा. अगर भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं होता है तो बीसीसीआई यूएई को बैकअप के तौर पर पेश कर सकता है. यूएई में तीन मैदान हैं और वहां कोरोना के कहर के बीच पिछले साल आईपीएल का सफल आयोजन हुआ था.

Labels: ,