Thursday, October 14, 2021

बीकानेर:अब स्कूल जाओ तो ये ध्यान रखना, कलेक्टर ने दिये आदेश

बीकानेर बुलेटिन





स्कूलों में फुल बॉडी कवर यूनिफार्म में उपस्थित होंगे विद्यार्थी
 
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों के लिए जारी होगी एडवाइजरी

बीकानेर, 14 अक्टूबर। डेंगू उन्मूलन के मद्देनजर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिले में डेंगू के विरुद्ध जागरूकता और नियंत्रण के लिए वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों से हुई चर्चा के अनुसार जिले में स्थित समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों के लिए एडवाइजरी जारी करनी होगी। इसके अनुसार विद्यार्थियों और अभिभावकों को यह अवगत करवाना होगा कि विद्यार्थी शाला में फुल बॉडी कवर यूनिफॉर्म में ही उपस्थित हों। इसके साथ ही शाला भवन, कक्षों और परिसर में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित रूप से ठहरे हुए पानी को खाली कराए जाने संबंधी दिशा निर्देश प्रदान करने को कहा गया है।

Labels: ,

बीकानेर:जेएनवी थाना अधिकारी पर गिरी गाज, भारद्वाज को किया गया लाइन हाज़िर

बीकानेर बुलेटिन








स्कूल जमीन के मामले में एसीबी में जयनारायणा व्यास कॉलोनी के थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद आईजी प्रफुल्ल कुमार ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया।

IG प्रफुल्ल कुमार ने जारी किया आदेश,एसीबी में मामला दर्ज होने के बाद भारद्वाज का नाम आया था सामने कमलेश चंद्रा ओर निर्मल कामरा मामले में पुलिस अधिकारी द्वारा दबाव बनाने का आरोप , एसीबी कर रही मामले की जाँच।

Labels: ,

उच्च शिक्षा मंत्री ने खाखुसर ने दो कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर,14 अक्टूबर। उच्च शिक्षा मंत्री भवरसिंह भाटी ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाखुसर में 17.38 लाख  लागत से बने दो कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।
  उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा की कोलायत विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की बच्चे देश का भविष्य है और शिक्षा से ही देश का भविष्य बनेगा। श्री भाटी ने कहा की पिछले सतर सालो मे कोलायत में एक भी सरकारी कॉलेज नही था। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के लिए कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 4 नए कॉलेज खोले गए है। राजकीय कॉलेज में कला,वाणिज्य,विज्ञान के संकाय प्रारंभ किए गए है। इतना ही नहीं पूरे राजस्थान में 123 नए कॉलेज खोले गए है। लोकार्पण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चो को शिक्षा दिलाने का आवाह्न किया जिससे वे उच्च पदों पर आसीन होकर अपने गांव,कस्बे, जिले का नाम रोशन कर सके।
     
जिला परिषद सदस्य मदनलाल मेघवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री के अथक प्रयासों से कोलायत में शिक्षा,चिकित्सा,सड़क,पेयजल की सुविधाओ का विस्तार हुआ है। श्री भाटी के नेतृत्व में कोलायत नए आयाम स्थापित कर रहा है। स्कूल अध्यापक पन्नालाल ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक किशोरसिंह राजपुरोहित ने किया।
सामुदायिक भवनो का किया लोकार्पण
उच्च शिक्षा मंत्री ने कोलायत के खाखुसर में जयमां भादरियाराय मंदिर के पास सुथार मोहल्ला में 3.18 लागत से बने दो सामुदायिक भवनों का लोकार्पण किया।
*भाणेका गांव में कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण*
उच्च शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को भाणेका गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26.06 लागत से बने तीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। लोकार्पण से पूर्व श्री भाटी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि 
उपखण्ड मुख्यालय, तहसील मुख्यालय पर काॅलेज खोलने का का राज्यसरकार ने सराहनीय निर्णय लिया है। वही हंदा में भी राजकीय काॅलेज शुरू किया है। कोलायत काॅलेज में हिस्ट्री व राजनीति विज्ञान विषय में पी..जी की कक्षाए शुरू की गई है। राज्य सरकार द्वारा आगामी दो बजट में जिन जगहों पर काॅलेज नहीं है,वहां भी कॉलेज खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन कॉलेज में विज्ञान संकाय है, वहा छात्र विज्ञान विषय में दिलचस्पी ले ताकि इन काॅलेज में विज्ञान विषय सुचारू रह सके। उन्होंने स्थानीय सरपंच को खेल मैदान के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश भी दिए ताकि प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर में खेल मैदान के लिए जमीन आवंटन की जा सके।इस दौरान संस्था प्रधान शक्तिलाल जोशी उपस्थित रहे।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सरपंच नत्थूराम सुथार,झवरलाल सेठिया,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूलसिंह,प्राचार्य जगमोहन धवल, समसा के सहायक परियोजना समन्वयक कैलाश
बडगुजर,जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नफीस खान,सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमावत उपस्थित रहे।

Labels: ,

बीकानेर:शरद पूर्णिमा को भरने वाला पूनरासर हनुमानजी मेला स्थगित

बीकानेर बुलेटिन



पूनरासर हनुमानजी धाम कोरोना प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन के साथ साथ मंदिर पुजारी ट्रस्ट भी मंदिर के संबध में कठोर निर्णय ले रहा है। आगामी 20 अक्टुबर को मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित शरद पूर्णिमा मेला स्थगीत किया गया है। मंदिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट के मनोज बोथरा ने बताया कि प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार मेले को स्थगीत करने का निर्णय लिया गया एवं मेले के दौरान केवल पुजारी परिवार एवं सेवादार व्यक्तियों की उपस्थिती ही मंदिर प्रांगण में रहेगी। इस दौरान मंदिर धर्मशाला एवं भोजनशाला भी बंद रखी जाएगी एवं इस संबध में जिला कलेक्टर, एसडीएम को पत्र देकर भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था करवाने की मांग की गई है।

Labels: ,

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी,परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर से

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 14 अक्टूबर: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड आज गुरुवार (14 अक्टूबर) को जारी हो सकता है। आरएसएमएसएसबी पटवारी एडमिट कार्ड पराक्षा प्रवेश पत्र राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in जारी किया जाएगा।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए कोरोना को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी किए हैं।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को तीन-तीन घटों की दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी। राजस्थान पटवारी के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी। आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2021 है। राजस्थान पटवारी के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड पोस्टल विभाग द्वारा नहीं जारी किए जाएंगे। इसलिए आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड ही करना होगा।

राजस्थान पटवारी परीक्ष का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


– राजस्थान पटवारी परीक्ष का एडमिट कार्ड जारी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
-होम पर दिए गए आरएसएमएसएसबी पटवारी एडमिट कार्ड 2021 के लिंक पर ।
-मांगी घई सभी जानकारियों को सबमिट करें।
-जानकारियों को सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आएगी।
-एडमिट कार्ड को अब आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) जयपुर द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में 15 लाख 62 हजार 995 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 5 लाख 2 हजार 307 महिला उम्मीदवार हैं।

Labels: ,

बीकानेर:देशनोक करणी माता मंदिर भक्तों के लिए आयी ये बड़ी खबर

बीकानेर बुलेटिन




शहर बीकानेर से देशनोक श्री करणी माता का मंदिर 14 अक्टूबर को प्रातः कालीन आरती के बाद अब मंदिर खोला गया उल्लेखनीय है कि करणी माता का मंदिर 7 अक्टूबर से दर्शनार्थियों के लिए बंद किया गया था। जो कि अब खुल गया है।

Labels: , ,

बीकानेर: एसपी प्रीति का तबादला, योगेश यादव बीकानेर के नये एसपी होंगे,देर रात गहलोत सरकार ने किया बड़ा फेरबदल 39 IPS और 18 IAS के तबादले

बीकानेर बुलेटिन














बीकानेर। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सहित प्रदेश के 39 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आधीरात के बाद जारी सूची में बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा को बीकानेर एसपी से हटाकर पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) सिविल राइट्स जयपुर लगाया गया है। बीकानेर के नये एसपी अब योगेश यादव होंगे। यादव को एसपी एटीएस जयपुर से बीकानेर लाया जा रहा है। संभाग के श्रीगंगानगर का एसपी भी फिर बदल दिया गया है।

श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यंत को पाली एसपी लगाया गया है। श्रीगंगानगर के नये एसपी आनंद शर्मा होंगे। जबकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक रहे सौरभ स्वामी को शिक्षकों के दीपावली अवकाश (मध्यावधि अवकाश) पर रोक लगाने का आदेश करना भारी पड़ गया। 24 घंटे में ही उन्हें आदेश वापस करना पड़ा।साथ ही सरकार ने उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से भी रवाना कर दिया

Labels: ,

कोरोना अपडेट:सुबहे की रिपोर्ट में ही पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में आज एक और कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिली है। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार गुरुवार को एक पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुई है। यह पाॅजीटिव मरीज नाहटा चौक इलाके की 65 वर्षीय महिला है। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव पाॅजीटिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। 

Labels: , ,