Thursday, April 6, 2023

मारपीट में घायल हुए युवक ने तोड़ा दम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। चार अप्रैल को मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान आज मृत्यु हो गई। मामला देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव का है। फिलहाल देशनोक एसएचओ रूपाराम मय टीम के साथ पीबीएम अस्पताल पहुंचे हुए हैं जो मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे। रूपाराम ने बताया कि पलाना निवासी 29 वर्षीय पन्नाराम पुत्र आसाराम चार अप्रैल मारपीट में घायल होकर पीबीएम अस्पताल में भर्ती हुआ था। जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए पलाना निवासी मुकेश द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके हिसाब से आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Labels: ,

रांका के प्रयास आये काम, 17 ईसीबी कार्मिकों का नियुक्ति आदेश हुए जारी

बीकानेर बुलेटिन




इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के कुलसचिव द्वारा आज एक आदेश जारी कर पूर्व में कार्यमुक्त किए गए कार्मिकों की पुनः सेवाएं सुचारू करने का आदेश दिया है।

कुलसचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि “तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के पत्र कमांक एफ. 22 (1) त. व्हि. 2021 जयपुर दिनांक 05.04.2023 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर में दायर [बाद संख्या एसबी सिविल रिट पीटिशन संख्या 5018/2022 नवरत्न लय बनाम राजस्थान राज्य व अन्य एवं 03 अन्य पीटिशन संख्या (4906/2022, 4967/2022 एवं 5013/2022) में दिनांक 07.05.2022 को पारित स्थगन आदेश की अनुपालना में महाविद्यालय के आदेश कमांक एफ (22) ईसीबी प्रशासन 520/2022/117/983 दिनांक 25.03.2022 के द्वारा जिन निम्नानुसार कार्मिकों की सेवायें समाप्त की गयी थी, उन कार्मिकों की सेवाओं को पूर्वानुसार सुवास किया जाता है। साथ ही इनको देशन पूर्वानुसार ही देय होगा।

यह आदेश माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर पीठ में लम्बित एसबीडीवी के पारित निर्णय दिनांक 24.1.2023 के विरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर एसएलपी में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।”




गौरतलब है कि भाजपा नेता महावीरा रांका इस विषय को लेकर लंबे समय तक धरने पर रहे उसी के परिणाम स्वरूप अब इस मामले को लेकर निकाले गए कार्मिकों की सेवाएं वापिस सुचारू कर दी गई है।

Labels:

माधोगढ़ एवं बीठनोक को डिकॉलोनाइज करने के आदेश जारी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर,6 अप्रैल। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ग्राम कोलायत विधानसभा क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों कोडिकॉलोनाइज घोषित किया है। 

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि दोनों पंचायत के ग्रामवासियों द्वारा वर्षों से इन ग्राम पंचायतों को कोडिकॉलोनाइज करने की मांग की जा रही थी, जिसे राज्य सरकार ने आज पूरा कर दिया है। अब इन ग्रामों को विभिन्न पेयजल परियोजनाओं एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ मिल सकेगा।

क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई
दोनों ग्राम पंचायत के निवासियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री श्री सालेह मोहम्मद का हार्दिक आभार जताया है।



Labels:

पत्रकार पंचारिया का हुआ स्वागत व सम्मान

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर बीकानेर के शिवराज पंचारिया कानून और अपराध राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के ब्यूरो चीफ बीकानेर  छः न्याति पत्रिका कार्यालय पधारने पर संपादक रामजीवन जी व्यास ने स्वागत व सम्मान में परशुराम जी स्मृति चिन्ह भेंट कर समाज की पत्रिका के बारे में विस्तृत चर्चा की  जिसमें डॉ महेश शर्मा पूर्व प्रभारी सेटेलाइट हॉस्पिटल बीकानेर, शिव कुमार पाडिया पूर्व पार्षद, कैलाश जी पारीक युवा समाजसेवी, एवं छः न्यात  समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहै।


Labels:

बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल हुए कोरोना पॉजिटिव,कलेक्टर सहित आज 9 लोग कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता चला जा रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर एक बार फूलते नजर आ रहे है। गुरुवार को जारी की गई सूची में कोरोना के नौ पॉजिटिव सामने आये है। सीएमएचओ अबरार पंवार के मुताबिक जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी इन नौ पॉजिटिव में शामिल है।  कलेक्टर को तीनों वैक्सीन भी लगी हुई है। इसके अलावा एक खाजूवाला के रोगी अस्थि रोग विभाग में भर्ती है ,एक महिला न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती है, एक भटिंडा के रहने वाले देशनोक मंदिर दर्शन हेतु आये थे,रेलवे स्टेशन पर सैंपल दिया था ,वो वापस भटिंडा चले गये और घर पर ही है, बाक़ी सभी घर पर आइसोलेटेड है और सभी के कोविड वेक्सिन लगे हुए है। कुल एक्टिव केस 23 है अभी बीकानेर में।



Labels: ,

बीकानेर में "बर्निंग कार" धूं-धूं कर जली चलती कार, चालक ने बमुश्किल बचाई अपनी जान

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर। बीती रात नोखा के पांचू के उदासर में चलती कार में अचानक से आग लग गई और कुछ ही समय में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।लेकिन इस आग में कार पूरी तरह से जल गई। देखते ही देखते पूरी कार में आग फैल गई और गाड़ी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई। वहां मौजूद लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग ने पूरी कार को अपनी जद में ले लिया और कार पूरी तरह से खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को पांचू के उदासर में देर रात यह हादसा सामने आया है। कार में आग लगने के बाद कार चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कार नोखा के वार्ड नं 18 फौजी कालोनी निवासी रामधन पुत्र हेमराज की बताई जा रही है।

Labels: ,

पुलिस ने संदिग्ध महिला को पकड़ा, महिला के बांग्लादेशी होने की सूचना

बीकानेर बुलेटिन



जिले की महाजन पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर कस्बे में पिछले कई साल से रह रही एक महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस व इंटेलिजेंस को महिला के बांग्लादेशी होने का शक है। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार महाजन कस्बे के वार्ड संख्या 15 में पिछले करीब आठ-दस साल से एक महिला बांग्लादेश से आकर यहां रह रही थी। महिला ने कस्बे के यासीन खान के साथ शादी कर ली थी। इसकी जानकारी आर्मी इंटेलिजेंस को मिलने के बाद अधिकारियों ने जाल बिछाया। आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर बुधवार को लूणकरनसर सीओ नोपाराम भाखर के निर्देशन में पुलिस ने महिला व उसके पति को पकड़ा। महाजन फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप से आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला पूर्व में चोरी छिपे कई बार बांग्लादेश जा चुकी है। करीब आठ-दस माह पूर्व उक्त महिला बांग्लादेश से एक लड़की को लेकर भी आई। जिसके दस्तावेज यहां के बनाने की कोशिश चल रही थी।

फायरिंग रेंज में स्क्रैप बीनने का काम करता है पति
महिला का पति महाजन फायरिंग रेंज में स्क्रैप बीनने का काम करता है। वह रोजाना फायरिंग रेंज में जाता है, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। सीओ नोपाराम भाखर दिनभर महाजन थाने में उपस्थित रहे है और मामले की जांच पड़ताल की।

कर रहे हैं पूछताछ
महिला के बांगलादेशी होने का शक है। सुरक्षा एजेंसियों की सूचना पर उसे और उसके पति से पूछताछ चल रही है।


Labels: ,