Saturday, October 15, 2022

डोडा पोस्त छोड़ चंपत हुआ चंपालाल,पुलिस को चकमा देकर भीड़ में हुआ फरार

बीकानेर बुलेटिन



मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी करने का आरोपी नोखा में जोरावरपुरा निवासी 30 वर्षीय चंपालाल छींपा पुत्र आसूराम शनिवार को नोखा में रोडवेज बस स्टैंड के पास पुलिस को चकमा देकर भीड़ में चंपत हो गया।

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन साहो के तहत कार्रवाई करते हुए नोखा पुलिस अपराध शाखा जयपुर से प्राप्त इनपुट के आधार पर मादक पदार्थ के तस्कर को पकड़ने नोखा रोडवेज बस स्टैंड पहुंची थी।

चंपालाल सतर्क था, वह तीन किलो से अधिक अवैध डोडा पोस्त का थैला छोड़कर भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग गया। नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Labels:

केंपार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में कैंपर वाहन की टक्कर से एक जने की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि रायसर रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के सेवड़ी निवासी जगदीश जाट को कैंपर गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कैंपर चालक गाड़ी को ले भागा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।


Labels:

रात को घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने करवाया मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।  नोखा में एक महिला ने घर में घुसकर बलात्कार का प्रयास करने का मामला थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह आंगनबाड़ी केंद्र पर काम करती है। उसका पति बाहर काम करने गया है। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ अकेली रहती है। आरोप लगाया है कि दस दिन पहले ओमप्रकाश और डालूराम रात के समय उसके घर में घुस आए और उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी कि इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसे और पति को जान से मार देंगे। जिससे वह डर गई और उसने किसी को कुछ नही बताया। शुक्रवार सुबह 9 बजे वह बच्चों को पोषाहार देने के लिए केंद्र पर पहुंची, तो दोनों आरोपी वहां आ गए और उसे ताला नहीं खोलने दिया। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि उस रात की बात भूल गई क्या, उसे गालीगलौच करते हुए अश्लील बातें कहीं, तो वह डरकर वापस घर आ गई। दोनों आरोपियों के अलावा उनकी पत्नियों ने भी उसे अश्लील भाषा में कई तरह की बातें कही। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Labels:

मिलावट खोरों पर स्वास्थ्य विभाग का एक्शन, फड़बजार में घी कारोबारी पर छापेमारी, 426 लीटर नक़ली घी किया गया ज़ब्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने अशुद्ध घी मिलने की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है। फड़बाजार स्थित अंबिका एंड कंपनी के गोडाऊन पर छापेमारी करते हुए 426 लीटर घी के कार्टून सीज किए गए हैं।

डॉ अबरार पंवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबिका एंड कंपनी द्वारा मिलावटी घी बेचा जा रहा है। प्रसंग व कोरोवा नाम से बिक रहा ये घी राजकोट, गुजरात से आता है। इस पर टीमों ने दबिश देकर सैंपल उठाएं। टीम ने प्रसंग ब्रांड के अलग अलग साइज के कुल 18 कार्टून व दो टिन तथा कोरोवा ब्रांड के 15 किलो के 12 टिन सीज किए हैं।


बता दें कि एक समय शुद्धता का प्रतीक माने जाने वाले बीकानेर में अब नकली व मिलावटी घी, दूध, मावा, मिठाई व नमकीन की भरमार है। अगर स्वास्थ्य विभाग व सैंपल जांच करने वाली लैब ईमानदारी के साथ कार्य करें तो शहर में हड़कंप मच जाए।

Labels:

घर में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा थाना इलाके के गजरुपदेसर में रहने वाले एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  गजरुपदेसर में रहने वाले 19वर्ष  का सुभाष जाट ने अपने घर पर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि परिवार वाले सभी  कृषि कार्य करने खेत गये हुए थे इसी दौरान पिछे से उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Labels:

मंडी व्यापारी से मारपीट कर रुपए छीनने की घटना, पचास हज़ार रुपए छीनने का आरोप,घायल व्यापारी को लाया गया पीबीएम हॉस्पिटल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आज सुबह पूगल सब्जी मंडी व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई जिसमें व्यापारी से 50 हजार रुपए थे लूट लिए और उसके साथ मारपीट भी की। सब्जी मंडी के व्यापारी बरकत अली की मंडी में 20 नम्बर शॉप है सुबह सुबह घर से निकलते ही मंडी के गेट के पास इस घटना को अंजाम दिया ।बरकत अली ने बताया कि हमेसा उसके पास कैश ज्यादा रहता लेकिन आज उसके पास नकदी कम थी। मिली जानकारी के अनुसार लूट की पुष्टि नही हुई है. लेकिन व्यापारी ने बताया अनुसार लूट की आशंका है।घायल व्यापारी को लाया गया पीबीएम हॉस्पिटल, पुलिस जुटी मामले की पड़ताल में।

Labels: