Thursday, April 1, 2021

बीकानेर:पेट्रोल पंपो पर तेल भरवाने के नाम पर लूट करने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश।

बीकानेर बुलेटिन




> ऐसे पेट्रोल पंपो को रैकी करके चिन्हित करते थे जहां सीसीटीवी कैमरे ना हो।

> पूगल थाना एसएचओ के नेतृत्व में की गई विशेष टीम का गठन।

>शातिर गैंग द्वारा नोखा, पूगल व नागौर पेट्रोल पंपो पर की थी लूट की वारदात।

 > आरोपियों से की जा रही है गहनता से पूछताछ अन्य वारदातो की खुलने की संभावना।


बीकानेर पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देश पर बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप की लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुगल थाना अधिकारी द्वारा की गई और साइबर सेल में हेड कांस्टेबल दीपक यादव की अहम भूमिका रही। ज्ञात रहे नोखा नागौर पर पेट्रोल पंप पर लूट की गई थी इस आरोप में पुलिस ने सत्य गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें विनोद पुत्र भंवर लाल बिश्नोई निवासी मुकाम, लेख राम पुत्र राम गोपाल विश्नोई निवासी मुकाम, रामेश्वर पुत्र शंकरलाल निवासी जांगलू, सुरेश पुत्र रामनिवास निवासी नागौर और आदेश पुत्र श्रवण रा म निवासी कद्दूसु को गिरफ्तार किया। यह सारी कारवाही पुलिस ने एसपी के निर्देशन में की सभी पुलिस महकमे की अहम भूमिका रही। अपराधियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और भी वारदातें खुलने का अंदेशा है।

Labels:

वैवाहिक स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल की पालना हो सुनिश्चित : कलक्टर मेहता

बीकानेर बुलेटिन





जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं नगर निगम आयुकर ए एच गौरी ने वैवाहिक स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना हेतु बीकानेर के मैरिज पैलेस एवं भवन संचालकों से चर्चा की । जिला कलेक्टर अमित मेहता एवं नगर निगम आयुक्त ए गोरी ने बताया कि मैरिज पैलेस में आयोजित विवाह समारोह हेतु आयोजनकर्ता को प्रशासन को पूर्व में सूचना देनी होगी फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा । साथ ही स्क्रीनिंग एवं स्वच्छता सुनिश्चित करनी होगी तथा बार-बार भवन को सैनिटाइज किया जाना आवश्यक होगा और आमंत्रित मेहमानों की संख्या 200 से अधिक नहीं हो तथा समारोह की वीडियोग्राफी करवाई जानी आवश्यक है ओर बंद स्थानों में होल क्षमता की 50 प्रतिशत तक अधिकतम 200 व्यक्तियों की सीलिंग रखते हुए ही व्यक्ति अनुमत किये जाए । इन प्रोटोकॉल की पालना ना होने पर कार्यवाही की जाएगी और राज महामारी अधिनियम 2020 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत नियमानुसार 25000 रुपये तक जुर्माना भी लगाया जाएगा । इस पर भवन संचालकों ने जिला कलक्टर नमित मेहता को आश्वश्त करते हुए बताया कि हमारे द्वारा प्रोटोकॉल की पूर्णतया पालना की जाएगी व भवन सीज की कार्यवाही में शिथिलता बरतने का निवेदन किया । इस चर्चा में द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जुगल राठी, डॉ प्रकाश ओझा, पूनमचंद कच्छावा, विनोद गोयल, बृजमोहन चांडक, लालचंद राठी, रामकिशन राठी, जुगल डागा, विकास अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, हंसराज डागा, संजय गोयल, विपिन मुसरफ, मनमोहन गहलोत, मनीष गहलोत, श्यामसुंदर राठी, जगदीश चारण, भीमसेन खंडेलवाल, राजेन्द्र काला, राजेन्द्र सांखला, राधाकिशन क्लोड, नंदू सिंह शेखावत, बुलाकी चौधरी आदि शामिल हुए ।

Labels:

आप भी रहे सचेत, नगर निगम ने अस्थाई रूप से सीज किए चार प्रतिष्ठान

बीकानेर बुलेटिन




कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दस लोगों और दो संस्थानों के खिलाफ लगाई शास्ति


बीकानेर, 1 अप्रैल। कोविड प्रोटोकोल की पालना न करने वाले 4 संस्थानों को नगर निगम द्वारा अस्थाई रूप से सीज किया गया है। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 10 व्यक्तियों तथा 2 संस्थानों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शास्ति वसूली गई है।

 निगम आयुक्त ए.एच. गौरी ने बताया कि गुरुवार को प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया तथा नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रोटोकॉल की पालना न करने वाले बड़े संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई रूप से सीज किया गया। सीज किए जाने वाले संस्थानों में अंबेडकर सर्किल स्थित आईसीआईसीआई होम लोन बैंक एवं पार्श्वनाथ आइसक्रीम तथा मेडिकल चौराहा स्थित स्वास्तिक मेडिकोज और एसआर मेडिकोज शामिल हैं। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 10 व्यक्तियों तथा 2 संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक-एक हजार सहित कुल दो हजार रुपये की शास्ति वसूली गई। इस कार्यवाही में  राजस्व अधिकारी अलका बुरड़क तथा जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में सभी स्वच्छता निरीक्षक एवं जमादार आदि साथ रहे। निगम आयुक्त ने आमजन से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है तथा कहा है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सतत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर ने दिए थे निर्देश

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेभर के उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और विकास अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसकी अनुपालना में गुरुवार को बीकानेर शहर सहित अभी उपखण्ड क्षेत्रों में अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Labels:

'सोणो राजस्थान' और 'विहंगम राजस्थान' में छाई बीकानेर की कलाकृतियां, जयपुर में 5 अप्रैल तक होगा आयोजन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 1 अप्रेल । पर्यटन विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान ललित कला अकादमी एवं जवाहर कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान दिवस के अवसर पर जयपुर मेंआयोजित पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी 'सोणो राजस्थान' एवं फोटो प्रदर्शनी  'विहंगम राजस्थान' में बीकानेर के कलाकारों की कलाकृतियों  को भरपूर सराहना मिल रही है। 

'सोणो राजस्थान' कला प्रदर्शनी में राज्य के 110 कलाकारों की 167 कलाकृतियां एवं मूर्तिशिल्प प्रदर्शित किये गये हैं। वहीं  'फोटो प्रदर्शनी' 54 फोटोग्राफर के 85 फोटो प्रदर्शित किये गये ।
इस प्रदर्शनी में बीकानेर के वरिष्ठ कलाकार महावीर स्वामी ने मिनिएचर शैली में महात्मा बुद्ध की चित्रकृति तथा डाॅ. रजनीश हर्ष ( सचिव राजस्थान ललित कला अकादमी) ने अपनी कृति के माध्यम से - नाट्य कला के नौ रस को दर्शाया है । इसी प्रकार कमल किशोर जोशी ने रामपुरिया हवेली को अपनी आलौकिक दृष्टि से देखते हुये चित्रित किया है । श्रीकांत रंगा ने बचपन की यादों को हवेलियों और विंटेज कार के माध्यम से दिखाया है।

 
अनिकेत कच्छावा ने स्कूल बेग से जुड़ी कृतियों को चित्रित किया है । मालचन्द पारीक ने रिसायत कालीन कोर्ट कचहरी में चलने वाले स्टाम्प के साथ गणगौर को दर्शाया है । वहीं बीकानेर के मोना सरदार डूडी ने अपनी कुरेचन पद्धति से अपनी भावनाओं को अपने चित्रों में दिखाया तथा इसके साथ-साथ अजीज भुट्टो ने अपनी फोटोग्राफी में बीकानेर की हवेलियों व पणिहारण का छाया चित्र तथा मनीष पारीक ने 360 डिग्री, बीकानेर की दीवाली व बीकानेर को दर्शाया है । बीकानेर के इन सभी कलाकारों की कृतियों एवं छाया चित्रों को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है । प्रदर्शनी का उद्घाटन 30 मार्च को हुआ था। यह 5 अप्रैल तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

Labels:

कोरोना अपडेट:आज आये संक्रमित इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ गुरूवार को 18 नए मरीज मिले। फरवरी से तुलना की जाए तो मार्च में 12 गुना ज्यादा मरीज मिले हैं। इस महीने जिले में 239 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें सुदर्शना नगर से दो,भुट्टो का बास, पीबीएम कैम्पस, तिलक नगर, देशनोक, पीएस छत्तरगढ़, गुलजार बस्ती, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, गंगाशहर, नई लेन गंगाशहर से दो, कोलासर, वार्ड नं 16 चौधरी कॉलोनी लूणकरणसर से दो, धर्मनगर द्वार, जस्सूसर गेट, उत्तमादेसर से एक मरीज शामिल है।

Labels:

बज्जू क्षेत्र के किसानों को डिग्गी अनुदान के 37.71 करोड़ रुपये जारी

बीकानेर बुलेटिन





वर्ष 2018-19 के डिग्गी अनुदान का बकाया 30 करोड़ 85 लाख एवं वर्ष 2020-21 का डिग्गी अनुदान 6 करोड़ 86 लाख शामिल-श्री भंवर सिंह भाटी

बीकानेर, 01 अप्रैल। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू एवं बीकमपुर क्षेत्र के किसानों के डिग्गी निर्माण योजना के अनुदान वर्ष 2018-19 से वर्ष 2020-21 तक समस्त भुगतान के लिए राज्य सरकार ने 37.71 करोड़ की राशि जारी कर दी है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उनके क्षेत्र के 643 किसानों का वर्ष 2018-19 से डिग्गी अनुदान भुगतान लम्बित चल रहा था। भाटी इसके लिए निरन्तर प्रयासरत थे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया के समक्ष यह मांग रखी एवं पत्र व्यवहार भी किए।
उच्च शिक्षा मंत्री के यह प्रयास रंग लाए तथा सरकार ने सभी 643 किसानों को श्रेणीवार 3 लाख, 2 लाख व 1 लाख रुपये की निर्धारित दर से कुल 30 करोड़ 85 लाख की राशि जारी कर दी है। इससे बज्जू क्षेत्र के किसानों को 20 करोड़ 25 लाख तथा बीकमपुर क्षेत्र के किसानों को 10 करोड़ 60 लाख का अनुदान प्राप्त होगा।

इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत भी बज्जू क्षेत्र के कुल 222 किसान, जिनमें अनुसूचित जाति के 75 एवं अनु. जन जाति वर्ग के 147 हैं, उनको भी डिग्गी निर्माण योजना अन्तर्गत अनुदान के 6 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी ने कोरोना दुष्प्रभाव से राज्य की विपरीत आर्थिक स्थिति के बावजूद किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा उनके आग्रह पर क्षेत्र के किसानों के लिये वर्षो से लम्बित अनुदान के साथ-साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष की अनुदान राशि का भी सम्पूर्ण भुगतान किए जाने पर कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है। दूसरी और मंत्री भाटी के विधानसभा क्षेत्र के किसानों में अनुदान भुगतान की सूचना मिलने पर हर्ष का माहौल है, किसानों ने इसका सम्पूर्ण श्रेय अपने विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

Labels:

घर-घर सर्वे के लिए कमेटियां गठित, सात दिनों में करना होगा सर्वे-स्क्रीनिंग

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर 1 अप्रैल। कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए घर-घर सर्वे कर प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने, जागरूकता फैलाने, टीकाकरण हेतु व्यक्तियों का चिन्हीकरण करने तथा अभियान को और अधिक गति प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है।

सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य के लिए शहरी क्षेत्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश को प्रभारी बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप दोनों कमेटियों के सहप्रभारी होंगे। शहरी क्षेत्र के सर्वे दल में संबंधित यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी, नगरीय निकाय के स्वास्थ्य निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के लिए बीएलओ, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के सर्वे दल में संबंधित पीएचसी अथवा सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के बीएलओ व पटवारी, एएनएम, साथिन, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इन कमेटियों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे निर्धारित प्रारूप में किया जाएगा, जिससे सभी वंचित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा सके तथा आमजन को जागरुक किया जा सके। इन कमेटियों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के वार्ड पार्षद, सरपंच, वार्ड पंच सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भी सतत सपंर्क रखा जाएगा। सर्वे और स्क्रीनिंग का यह कार्य सात दिनों में पूर्ण करना होगा।

किसी स्तर पर नहीं हो लापरवाही

सर्वे कार्य में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसा पाए जाने पर सख्त कार्यवाही होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक कमेटी द्वारा प्रतिदिन की सर्वे एवं स्क्रीनिंग रिपोर्ट ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दनी होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर इसका संकलन किया जाएगा। संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में वैक्सीनेशन का प्रतिशत औसत प्रतिशत से नीचे नहीं रहना चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड-19 गाइडलाइन पालना में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए।

माॅनिटरिंग के लिए कमेटियां गठित

जिला कलक्टर ने बताया कि टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने व पूर्ण प्रबंधन के लिए शहरी क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में कमेटियां गठित की गई हैं। शहरी क्षेत्र के लिए नगर निगम आयुक्त, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी कमेटी के इसमें शामिल किया हया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तथा उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग सदस्य होंगे।

यह कमेटियां जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कोरोना के विरूद्ध प्रभावी प्रबंधन एवं सरकार द्वारा जारी निर्देशों का क्रियान्वयन करेगी। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन कार्य की सतत माॅनिटरिंग करेंगी।

लंबित प्रकरणों का करें अविलंब निस्तारण, जिला कलक्टर ने की संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा

बीकानेर बुलेटिन







 बीकानेर, 01 अप्रैल। संपर्क पोर्टल पर 60 दिनों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को जिला कलक्टर नमित मेहता ने गंभीरता से लिया तथा कहा कि इन सभी प्रकरणों का अविलंब निस्तारण किया जाए।

मेहता गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपर्क पोर्टल से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा, पंचायतीराज, माध्यमिक शिक्षा, स्वायत्त शासन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 60 दिनों से अधिक सर्वाधिक प्रकरण लंबित हैं। कार्यालय स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित समय के बाद एक भी प्रकरण लंबित ना रहे। उन्होंने बताया कि मेडिकल हेल्थ और ग्रामीण विकास के एक-एक प्रकरण एक वर्ष से भी अधिक समय से लंबित हैं। इनके त्वरित निस्तारण नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना विश्नोई ने लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त ए. एच. गौरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर आदि मौजूद रहे।

Labels:

पवन पंचारिया राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ आज दिनांक 1 -4- 2021 को अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ की एक मीटिंग गुजरात सूरत में रखी गई जिसमें श्रीमान पवन जी पंचारिया को राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री का  जिमा राष्ट्रीय संरक्षक ओम प्रकाश जी जोशी वह राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण जी जोशी अनुशंसा से राष्ट्रीय संघ अध्यक्ष श्रीमान प्रकाश जी खटोड़ जोशी ने पवन जी पंचारिया को राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री का जिम्मा सौंपा श्रीमान पवन जी पंचारिया को राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री बनने पर बीकानेर बीकानेर के कार्यकर्ताओं ने पवन जी पंचारिया को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी जिसमें राष्ट्रीय प्रभारी गोपाल जोशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवक संघ गणेश पाणेचा जिलाध्यक्ष रामेश्वर पाणेचा संभाग अध्यक्ष विजय पाईवाल युवक संघ जिला अध्यक्ष महादेव शर्मा यूथ संघ संभाग अध्यक्ष रविंद्र जांजडा जैन महाराज शिवराज पंचारिया शिव शंकर उपाध्याय शिव शंकर पुखराज उपाध्याय आदि ने श्री पवन जी पंचारिया को बधाई व शुभकामनाएं दी।




Labels:

जिला कलक्टर ने किया पढ़ना-लिखना अभियान की साक्षरता किट का लोकार्पण, बारह हजार असाक्षरों को करेंगे साक्षर

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 1 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में पढ़ना-लिखना अभियान की साक्षरता किट का लोकार्पण किया। अभियान का संचालन जिला साक्षरता समिति द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मेहता ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारीयों के निर्देशन में प्रभारी शिक्षकों की देखरेख में गुरुवार से साक्षरता कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ हुआ। 

जिले में बारह हजार असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें प्रत्येक ब्लाॅक में 1752 असाक्षर सम्मिलित हैं। मेहता ने कहा कि इन असाक्षरों को साक्षर करने का दायित्व स्वयंसेवी भावना स्थानीय स्वयंसेवकों को दिया गया है। जिन्हें पढ़ाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पंचायत स्तर पर दिया जा चुका है, उन्होंने कहा कि 120 घंटे के शिक्षण के उपरांत नेशनल ओपन स्कूल, नईदिल्ली द्वारा मई में नवसाक्षरों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। मेहता ने जिले के शिक्षा अधिकारियों का आह्वान किया कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पढ़ना लिखना अभियान सफल बनाएं।

  जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि जिले के सभी ब्लाॅक में शिक्षण सामग्री पहुँच गयी है तथा मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर वितरण किये जा रहे हैं ।

  सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक प्रभारी शिक्षक को साक्षरता के कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। जोशी ने बताया कि एन सी आर टी नईदिल्ली के प्रकाशन प्रभाग द्वारा निर्मित तथा साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा प्रकाशित उड़ान शिक्षा की भाग एक से चार, अभ्यास पुस्तिका, पेंसिल, रबर एवं कटर के रूप में साक्षरता किट में शामिल किए गए हैं ।  
  इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव राम धोजक, जिला रसद अधिकारी एवं उप निदेशक समाज कल्याण एल डी पंवार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे ।

Labels:

चोरों ने वल्लभ गार्डन स्थित दो ज्वैलर्स की दुकानों के शटर तोड़े,देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन






बुधवार की रात बीकानेर के बल्लभ गार्डन क्षेत्र में यह साबित हो गया। यहां छह बदमाशों ने मिलकर बड़ी मेहनत से दो ज्वलैर्स की दुकानों के शटर तोड़े लेकिन अंदर कुछ खास नहीं मिला।

दरअसल, दुकान संचालक रोज रात को कीमती आभूषण व सामान घर ले जाते हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी अरविन्द सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी दुकानदारों को कुछ दिन पहल ही हिदायत दी थी कि वो कीमती सामान दुकान में ना रखें। इसी कारण चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। उन्होंने बताया कि बल्लभ गार्डन में तनोट ज्वैलर्स और ओम ज्वैलर्स एक दूसरे से सटी हुई दुकानें हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित इन दुकानों के शटर तोड़े गए थे।

एक वाहन के पीछे चैन लगाई गई। इस चैन का दूसरा सिरा दुकान के लॉक पर लगा दिया गया। वाहन को जैसे ही आगे बढ़ाया, वैसे ही चैन में खिंचाव आ गया और शटर टूटकर ऊंचा हो गया। इसके बाद बड़ी आसानी से चोर अंदर घुस गए। यह अलग बात है कि उन्हें अंदर मिला कुछ नहीं।

यह सारा घटनाक्रम तनोट ज्वैलर्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। एक वाहन चालक सहित छह से सात युवक इस घटनाक्रम को अंजाम देने में लगे हुए थे। जिसमें एक युवक ने तो शर्ट और बनियान तक नहीं पहन रखी थी।

पुलिस को आशंका है कि यह गैंग बाहरी है। दरअसल, युवकों के व्यवहार व शटर तोडऩे के तरीके से लगता है कि सभी इस मार्ग से निकल रहे थे और अचानक ज्वैलर्स की दुकान देखकर तोडऩे पहुंच गए। पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी के अलावा अन्य जगहों पर लगे कैमरे भी चैक किए हैं। ऐसे में इस वाहन के जयपुर-जोधपुर बाइपास से आने की आशंका जताई जा रही है। वापस भी इसी दिशा से होकर निकल गए थे।

Labels: ,

राहत की खबर गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

बीकानेर बुलेटिन




पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बाद रसोई गैस सिलेंडर की खुदरा कीमतों में भी कटौती की गई है. तेल और गैस मार्केंटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने एलपीजी सिलेंडर पर 10 रुपये की कटौती का ऐलान किया है. नई दरें आज यानी 1 अप्रैल 2021 से लागू हो गई हैं. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 819 रुपये से घटकर अब 809 रुपये हो गए हैं. एलपीजी में कटौती का फायदा पूरे देश के ग्राहकों को मिलेगा. जनवरी और फरवरी 2021 में पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड कीमतों के बाद मार्च में दोनों के दाम में नरमी देखने को मिली. पेट्रोल 0.61 रुपये और डीजल 0.60 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ.

Labels: