Thursday, May 20, 2021

बीकानेर:एम पी कॉलोनी में पड़ी रेड, तीन युवतियों सहित दो युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर शहर में मुक्ता प्रसाद कॉलानी के सेक्टर 7 के एक मकान में अनैतिक धंधे(देह व्यापार) की सूचना मिलने के बाद मौके पर नया शहर पुलिस पहुंची। पुलिस ने तीन युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया।

वंही इस कार्रवाई के दौरान आसपास के घरों से लोगों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की सूचना पर कार्यवाही की हैं। जंहा मौके से पुलिस टीम ने संदिग्ध हालात में दो युवकों और तीन युवतियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। सभी को नयाशहर थाने ले जाया गया। उल्लेखनीय है, एमपी कॉलोनी में पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे है

Labels:

बीकानेर:दूरदर्शन चैनल के संवाददाता पठान ने दिखाई ईमानदारी...

बीकानेर बुलेटिन



सडक पर मिला लावारिस अवस्था मे मोबाइल को पुलिस की मदद से वापिस मालिक को लोटाया

बीकानेर। बीकानेर में ईमानदारी का परिचय देते हुए बीकानेर  आकाशवाणी दूरदर्शन संवाददाता मोहम्मद रफीक को कलेक्ट्रेट के आगे मोबाइल लावारिस अवस्था में मिलने पर इसे उसके मालिक को वापस लौटाया । मालिक का नाम अफरोज जिसका मोबाइल कलेक्ट्रेट के आगे गिर गया था उधर से गुजरते समय डीडी न्यूज़ के संवादाता मोहम्मद रफीक पठान को वह मोबाइल मिला मोबाइल पर बार बार आईकॉल के बाद उसके मालिक को सदर सीओ  पवन भदौरिया के मार्फत सदर थाना के एएसआई थानेदार गोविंद सिंह को यह मोबाइल दिया गया, उन्होंने मोबाइल के मालिक को बुलाकर हाथों हाथ उसे लौट आया।

Labels:

बीकानेर:रसद विभाग के शिविर में 554 का हुआ टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 20 मई। रसद विभाग से संबंधित सेवाओं एवं कार्यों को अत्यावश्यक सेवाएं मानते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया।

जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि प्रथम चरण में बीकानेर शहर के उचित मूल्य दुकानदारों, पेट्रोल पम्प, एल.पी.जी. गैस एजेंसियों, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद व खाद्य सुरक्षा गेहूं की आपूर्ति में लगे भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, कार्मिकों, उपभोक्ता मामले विभाग, विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ के कर्मचारियों व हाॅकर्स, संविदा कार्मिकों, संविदा श्रमिकों आदि का वैक्सीनेशन राजकीय फोर्ट डिस्पेंसरी के तत्वावधान में राज. मेजर जेम्स थाॅमस प्राईमरी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ। शिविर में 554 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ। चिकित्सा विभाग की ओर से जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.राजेश गुप्ता के नेतृत्व में टीकाकरण की व्यवस्थाओं का संचालन किया गया। रसद विभाग की ओर से वैक्शीनेशन शिविर के नोडल एवं प्रवर्तन अधिकारी इन्द्रपाल मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल, सहदेव कुमार एवं संजय पुरोहित, दीपित पिल्लई, दीपक सिंह, अमरनाथ पुरोहित ने सेवाएं दी। राजकीय फोर्ट डिस्पेंसरी की ओर से मर्सी सी, अमित कुमार देवड़ा और मीना चौधरी ने रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण कार्य किया। टीकाकरण शिविर में इण्डियन आॅयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम से जुड़े एलपीजी व पेट्रोलियम एजेंसियों सहित रसद विभाग से जुड़े सभी कार्मिकों ने वैक्शीनेशन कराया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रामदयाल राजपुरोहित ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। जिला रसद अधिकारी श्री यशवंत भाकर ने बताया कि यह पहला शिविर था, जिसे बीकानेर शहर के कार्मिकों लिये आयोजित किया गया था। भविष्य में बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लाॅक्स में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। भाकर ने टीकाकरण शिविर में सहयोग करने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया।

Labels:

बीकानेर:कोरोना ड्यूटी वाले सभी कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगेगी, दिये आदेश

बीकानेर बुलेटिन




शिक्षाविभाग के कार्मिक इस महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।अतःउनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी को समझते हुए आज माध्यमिक शिक्षा विभाग के कोरोना ड्यूटी वाले सभी कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी हो गए हैं।

Labels:

बीकानेर: 18+ का टीकाकरण कहा होगा कल जाने पूरी खबर

बीकानेर बुलेटिन


18+
शुक्रवार को सीएचसी खाजूवाला, पूगल, नोखा व यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में होगा 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का  मात्र 570 डोज लक्ष्य के साथ टीकाकरण ।
बीकानेर शहर में नहीं होगा 18 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण ।

18+
के लिए ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग खुलेगी आज रात 9:00 pm

जिले में वेक्सीन की डोज की कमी के चलते शुक्रवार को शहर में संभवतया इक्का दुक्का जगहों पर ही 18+ (18 से 44 आयु वर्ग) वालों का वेक्सीनेशन का शेशन होगा हालांकि स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि अभी जो वेक्सीन का रिजर्व कोटा है उससे शुक्रवार को एक दो जगहों पर वेक्सीनेशन का प्लान बनाया जा रहा है जिसके लिए अभी कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक घोषणा करेगा । वंही 45+ वालों का वेक्सीनेशन होगा जिसमें कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी । 

Labels:

बीकानेर:दालों के स्टॉक व गोदाम की सूचना शुक्रवार को करनी होगी प्रेषित

बीकानेर बुलेटिन




दाल के व्यापारियों को दालों के स्टॉक व गोदाम की सूचना शुक्रवार को करनी होगी प्रेषित

जांच दलों द्वारा किया जाएगा भौतिक सत्यापन,भिन्नता पाए जाने पर होगी कार्यवाही

बीकानेर , 20 मई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा दालों की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन तथा नियत्रंण) आदेश 1980 के अन्तर्गत साबुत या दली हुई यथा उड़द, मूंग, अरहर, मसूर, मोठ, लोबिआ, चना, मटर और अन्य दाल को शामिल करने की अधिसूचना जारी की है।

जिला रसद अधिकारी ने इस संबंध में जिले के दाल के समस्त व्यापारी (मिलो, भण्डारगृहों, व्यापारियों) को निर्देशित किया है कि वर्तमान में दाल का 20 मई की शाम तक उनके पास उपलब्ध स्टॉक एवं गोदाम की सूचना शुक्रवार, 21 मई तक जिला रसद अधिकारी बीकानेर को मेल आईडी 
dsofood-bik-rj@nic.in पर सूचित करेंगे।

उन्होंने व्यापारियों का निर्देशित किया कि वे अनुज्ञापन अधिकारी से प्रमाणितशुदा स्टॉक रजिस्टर प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में संधारण करेंगे। प्रत्येक व्यापारी उसके गोदाम का पता व विवरण अपने स्टॉक रजिस्टर में दर्ज करे, दर्ज स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर स्टॉक का भण्डारण नहीं करेंगे। उन्हें यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक माह में साप्ताहिक रिटर्न देंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की दालों को मिलाकर 5 क्विंटल की मात्रा तक स्टॉक रखने वाले खुदरा विक्रेताओं को इन निर्देशों से मुक्त रखा गया है।

जिला रसद अधिकारी ने समस्त दाल के व्यापारियों को निर्देशित किया कि वे कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर स्टॉक घोषणा/साप्ताहिक रिटर्न उनकी मेल आईडी पर प्रेषित करेंगे। उन्होंने बताया कि व्यापारियों का स्टॉक सत्यापन जांच दलों द्वारा किया जाएगा एवं स्टॉक रजिस्टर एवं भौतिक रूप से उपलब्ध मात्रा में अन्तर भिन्नता पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक घोषणा व साप्ताहिक रिर्टन के प्रपत्र व्यापार मण्डल कार्यकारिणी को उपलब्ध कराए जाएंगे।

रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट संवित् सोमगिरिजी की स्मृति में उपलब्ध करवाएगा स्वास्थ्य उपकरण

बीकानेर बुलेटिन






पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने संवित् सोमगिरिजी को बताया प्रेरणा पुंञ्ज, सद्मार्ग पर चलने का किया आह्वान
बीकानेर। धर्म परायण व संतों का सान्निध्य हमें सद्मार्ग दर्शाता है। संतों द्वारा प्रशस्त किए मार्ग पर चल कर ही मानव जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। यह उद्गार गुरुवार को नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने संवित् सोमगिरिजी महाराज को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के दौरान व्यक्त किए। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि स्वामीजी प्रेरणा पुंञ्ज थे, उनके बताए सिद्धांत जीवनभर प्रेरित करते रहेंगे। संवित् सोमगिरिजी महाराज की स्मृति में रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 1100 स्टीम वेपोराइजर व 500 ऑक्सीमीटर जरुरतमंदों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। ट्रस्ट के कुलदीप यादव ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य उपकरण जरुरतमंद को समय पर मिले इसके लिए 50 सदस्यों को 50 स्थानों के लिए प्रतिबद्ध किया गया है। उक्त 50 सदस्य जरुरतमंद को यह उपकरण उपलब्ध करवाएंगे, जो कि आवश्यकता समाप्त होने पर वापस जमा किए जाएंगे।

Labels:

कोरोना अपडेट:777 के साथ राहत देने लगा कोरोना

बीकानेर बुलेटिन






दिनांक: 20-5-2021

कुल सेम्पल- 1770
पॉजिटिव- 332
रीकवर-. 777
कुल एक्टिव केस- 5074
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 47
होम क्वारेन्टइन- 4187
कन्टेन्टमेंट जोन- 08
146  माइक्रो कंटेनमेंट




Labels:

बीकानेर:नरेन्द्र मोदी ने देश के सात जिला कलक्टरों से कोविड प्रबंधन में हुए अच्छे कार्यों के बारे में वीडियो कांफ्रेंसिंग से की सीधी चर्चा

बीकानेर बुलेटिन





माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी रहे मौजूद
बीकानेर के जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले में कोविड प्रबंधन की दी विस्तृत जानकारी

बीकानेर, 20 मई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों के साठ जिला कलक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद रहे। माननीय प्रधानमंत्री ने देश के सात जिलों के जिला कलक्टरों से उनके जिलों में कोविड प्रबंधन के क्षेत्र में हुए अच्छे कार्यों के संबंध में सीधी चर्चा की तथा प्रंबधन के बारे में जाना। इसमें राजस्थान की ओर से बीकानेर के जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने जिले में किए प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना रोगियों की चेन जल्दी से जल्दी तोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन की सैंपल संख्या बढ़ाई। जांच के दौरान पाॅजिटिव पाए जाने वाले मरीजों से मेडिकल स्टाफ सदस्यों द्वारा नियमित बात की जाती तथा मरीज के संपर्क में आए लोगों की प्रभावी ट्रेसिंग प्रारम्भ की गई। इसके लिए कांट्रेक्ट ट्रेसिंग सेल का गठन किया गया। आमजन में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सतत कैम्पेन चलाया गया। इससे आमजन में मास्क लगाने, सोशल डिसटेंसिंग रखने जैसी जागरुकता आई।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 19 अप्रैल से लाॅकडाउन प्रभावी है। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए विभिन्न व्यापारिक वर्गों के साथ सतत संवाद किया गया तथा आमजन से समझाइश की गई। इसके साथ ही एनफोर्समेंट की प्रभावी कार्यवाही की गई। कोविड मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिले, इसके मद्देनजर पीबीएम अस्पताल की सुविधाओं में लगातार इजाफा किया गया। यहां की बैड क्षमता 350 से बढ़ा कर एक हजार की गई। इसमें हाई फ्लो आॅक्सीजन के 600 बैड विकसित किए गए। राज्य सरकार के निर्देशानुसार यहां आवश्यक मानव संसाधन भी नियोजित किया गया।
मेहता ने बताया कि कोविड से मरने वाले असहाय मरीजों का ससम्मान अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार की गई। कोविड अस्पताल में इलाजरत मरीजों को इंदिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया गया। कोविड के दौरान अन्य बीमारियों के मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं हो, इसके मद्देनजर ब्लाॅक स्तर पर मोबाइल ओपीडी वैन प्रारम्भ की गई। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की पहल पर प्रारम्भ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब कोविड को भी शामिल कर लिया गया है। इससे प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों को निःशुल्क इलाज मिलने लगा है। 

आॅक्सीजन मैनेजमेंट के बारे में बताया
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला कलक्टर ने जिले में आॅक्सीजन मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले में आवश्यकता के अनुरूप आॅक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। इसका न्यायसंगत उपयोग सुनिश्चित करने तथा अपव्यय रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को माॅनिटरिंग के लिए नियुक्त किया गया। वार्डों में आॅक्सीजन का अपव्यय रोकने के लिए नर्सिंग विद्यार्थियों को आॅक्सीजन मित्र के रूप में नियुक्त किया गया। इन सभी प्रयासों से प्रतिदिन प्रति मरीज आॅक्सीजन खर्च 4.3 सिलेण्डर से घटकर 2.3 सिलेण्डर हो गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में किया डोर टू डोर सर्वे
जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण की दर बढ़ी। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से गांव-गांव में सर्वे अभियान चलाया गया। मेडिकल टीमों द्वारा अब तक तीन बार यह सर्वे किया जा चुका है। इससे सर्दी, जुकाम, खासी और आईएलआई प्रकृति के रोगियों का समय रहते चिन्हीकरण किया जा सका तथा समय पर दवाइयां प्रारम्भ की गई। उन्होंने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मरीजों को लगभग 40 हजार मेडिकल किटें वितरित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास किए गए हैं। प्रत्येक ब्लाॅक मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 25 से 30 बैड की व्यवस्था मय आॅक्सीजन की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए प्रभावी रूपरेखा के तहत कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक ब्लाॅक मुख्यालयों को आॅक्सीजन उपलब्धता की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। नए आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। शिशु अस्पताल के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। देश भर में वैक्सीनेशन में राजस्थान अग्रणी है तथा बीकानेर भी प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। इस स्तर को बनाए रखने की दिशा में सतत कार्य किया जाएगा।

इन जिलों से की सीधी चर्चा
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान माननीय प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा, हरियाणा के गुरुग्राम, केरल के अर्नाकुलम, महाराष्ट्र के अहमदनगर, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जिला कलक्टर से सीधी चर्चा की। वहीं बीकानेर के जिला कलक्टर ने लगभग साढ़े आठ मिनट के प्रस्तुतीकरण में जिले में कोरोना प्रबंधन के क्षेत्र में हुए कार्यों के बारे में बताया। 

Labels:

मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता और वेंटिलेशन को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन्स ,पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर बुलेटिन




देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता और वेंटिलेशन को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. सरकार ने कहा है कि भारत में महामारी की भीषणता को देखते हुए हम साधारण उपायों और व्यवहार से कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं, जिनका आसानी से पालन किया जा सकता है. गाइडलाइन्स में कहा गया है कि मास्क,सामाजिक दूरी,स्वच्छता का पालन किया जाए और घरों में हवा के आने-जाने की व्यवस्था हो.

हवा आने-जाने से कम होता है वायरल लोड- सरकार

सरकार ने कहा है कि घरों में हवा आने-जाने की समुचित व्यवस्था होने से वायरल लोड कम होता है, जबकि जिन घरों, कार्यालयों में हवा के आने-जाने का उचित प्रबंध नहीं होता, वहां वायरल लोड ज्यादा होता है. हवादार स्थान होने के कारण संक्रमण एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने का जोखिम कम हो जाता है. जिस तरह खिड़की-दरवाजे खोलने से हवा के जरिए महक हल्की हो जाती है, उसी तरह एक्जॉस्ट प्रणाली, खुले स्थान और हवा के आने-जाने की व्यवस्था से हवा में व्याप्त वायरल लोड कम हो जाता है और संक्रमण का जोखिम घट जाता है.

क्रॉस-वेंटीलेशन और एक्जॉस्ट फैन से रोका जा सकता है वायरस- सरकार


सरकार ने कहा है कि शहरों और गांवों, दोनों जगह ऐसे स्थानों को हवादार बनाने के उपाय तुरंत किये जाने चाहिए. इसी तरह घरों, कार्यालयों, कच्चे घरों और विशाल इमारतों को भी हवादार बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए. पंखों को सही जगह लगाना, खिड़की-दरवाजे खोलकर रखना बहुत सरल उपाय हैं. अगर थोड़ी सी भी खिड़की खोलकर रखी जाए, तो उतने भर से ही बाहर की हवा मिलेगी और भीतर की हवा की गुणवत्ता बदल जाएगी. क्रॉस-वेंटीलेशन और एक्जॉस्ट फैन से भी रोग के फैलाव को रोका जा सकता है.


जिन बड़ी इमारतों में हवा के लिये कोई प्रणाली लगी हो, वहां हवा को साफ रखने और हवा के बहाव को बढ़ाने के लिये फिल्टर लगाये जाने चाहिये. इससे बाहर से सीमित मात्रा में आने वाली हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है. दफ्तरों, प्रेक्षाग्रहों, शॉपिंग मॉल आदि में गेबल-फैन प्रणाली और रौशनदानों की सिफारिश की जाती है. फिल्टरों को लगातार साफ करना चाहिये और जरूरत हो, तो उन्हें बदल देना चाहिये. यह बहुत जरूरी है.

दो मास्क या एन 95 मार्का मास्क पहनें- सरकार

कोविड वारयस हवा के जरिये फैलता है. जब कोई संक्रमित बोलता, गाता, हंसता, खांसता या छींकता है, तो वायरस थूक या नाक के जरिये हवा में तैरते हुये स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंच जाते हैं. संक्रमण के फैलने का यह पहला जरिया है. जिन व्यक्तियों में रोग के कोई भी लक्षण न हों, उनसे भी इसी तरह संक्रमण फैलता है. ये लोग वायरस फैलाते हैं. इसलिये लोगों को दो मास्क या एन 95 मार्का मास्क पहनना चाहिये.


कोविड-19 का वायरस मानव शरीर में घुसकर अपनी तादाद बढ़ाता जाता है. अगर उसे मानव शरीर न मिले, तो वह जीवित नहीं रह सकता. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक संक्रमण को रोकने से विषाणु मर जाता है. यह काम व्यक्तियों, समुदायों, स्थानीय निकायों और अधिकारियों के सहयोग और समर्थन से संभव हो पायेगा. मास्क, हवादार स्थान, सामाजिक दूरी और स्वच्छता ऐसे हथियार हैं, जिनसे हम वायरस के खिलाफ जंग जीत सकते हैं.

Labels:

बीकानेर: दाल के स्टाॅक की घोषणा एवं कीमत वृद्धि के संबंध में होगा औचक निरीक्षण व पर्यवेक्षण

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 19 मई। दालों की कीमतों में हो रही वृद्धि को ध्यान रखते हुए राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश, 1980 की अनुसूची-ाा में क्रम संख्या 8 पर साबुत या दली हुई दालों (उड़द, मूंग, अरहर, मसूर, मोठ, लोबिआ, राजमा, चना, मटर आदि) के समस्त व्यावहारियों, आयातकों और भण्डार गृहों के संबंध में खाद्य सचिव नवीन जैन द्वारा दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं।

 जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि इसके अनुसार प्रत्येक व्यवहारी द्वारा अनुज्ञापन अधिकारी से प्रमाणिशुदा स्टाॅक रजिस्टर प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में संधारण किया जाएगा। प्रत्येक व्यवहारी द्वारा अपने गोदाम का पता एवं विवरण अपने स्टाॅक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। दर्ज स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर स्टाॅक का भंडारण नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार प्रत्येक माह में साप्ताहिक विवरणी (रिटर्न) निर्धारित प्रपत्र में संबंधित अनुज्ञापन अधिकारी को सप्ताह समाप्ति के तीन दिवस में प्रस्तुत करनी होगी।
उन्होंने बताया कि इसके अनुसार 20 मई को व्यवहारी के पास उपलब्ध दाल के स्टाॅक की घोषणा 21 मई तक करनी होगी। भाकर ने बताया कि सभी प्रकार की दालों को मिलाकर 5 क्विंटल की मात्रा तक स्टाॅक रखने वाले खुदरा विक्रेताओं को इन निर्देशों से मुक्त रखा गया है। संबंधित व्यवहारी द्वारा कोविड संक्रमण के मध्यनजर स्टाॅक घोषणा तथा साप्ताहिक विवरणी जिला रसद कार्यालय के ईमेल पर प्रेषित जा सकती है।

जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला ने बताया कि राजस्थान व्यापारिक वस्तु (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण)आदेश, 1980 के खण्ड 30 द्वारा प्रवेश, तलाशी एवं जब्ती की शक्तियां अनुज्ञापन प्राधिकारी, जिला रसद अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार या कार्यपालक मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी, खाद्य विभाग का अधिकारी अपनी अपनी अधिकारिता के क्षेत्र के लिए दी गई हैं। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक औचक निरीक्षण करेंगे तथा व्यवहारी के स्टाॅक रजिस्टर में दर्ज दाल की मात्रा और भौतिक रूप से उपलब्ध मात्रा में अन्तर भिन्नता पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में कार्यवाही की जाएगी।

Labels: