Thursday, November 24, 2022

बीकानेर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अभी अभी जयपुर रोड़ बाईपास पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। हालांकि एक मृतक के हाथ पर बजरंग लाल लिखा है।

सूत्रों के मुताबिक दोनों स्विफ्ट डिजायर कार में थे। कार की भिड़ंत एक ट्रेलर से हुई बताते हैं। दोनों को पीबीएम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


Labels:

बीकानेर में मिनी फूड पार्क के लिए जमीन की आवंटित...गहलोत केबिनेट ने ओबीसी आरक्षण विसंगति को किया दूर, केबिनेट ने लगाई मुहर

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 24 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। इसमें राज्य कार्मिकों को पदोन्नति के अधिक अवसर देने, राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा देने, राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिकों का आमेलन) नियम में संशोधन, राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति के प्रस्ताव पर अनुमोदन सहित कई अहम निर्णय लिए गए हैं। 


मंत्रिमंडल ने बीकानेर जिला मुख्यालय पर मिनी फूड पार्क स्थापित किए जाने के लिए 57.01 बीघा भूमि आवंटित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। आवश्यक भूमि क्षेत्र की चक 496 आर.डी. (एल) के मु.नं. 134/39, 134/46, व 134/47 में भूमि मंडी समिति, बीकानेर को डीएलसी दर पर आवंटित की जाएगी। इस मंजूरी से कृषकों, व्यवसायियों, उपभोक्ताओं को कृषि जिंसों एवं उनके प्रोसेस्ड उत्पादों के व्यवसाय एवं निर्यात में सहायता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट में बीकानेर में मिनी फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा की थी।

राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिकों का आमेलन) नियम में संशोधन

मंत्रिमंडल ने राजस्थान सिविल सेवा (भूतपूर्व सैनिकों का आमेलन) नियम, 1988 में संशोधन का बड़ा फैसला लिया है। इससे राज्य की भर्तियों में भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) श्रेणीवार आरक्षण प्राप्त होगा। इस संशोधन से अनुसूचित जाति/जनजाति के भूतपूर्व सैनिकों को भी समग्र रूप से सीधी भर्तियों में आनुपातिक प्रतिनिधित्व मिलेगा। साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों में से पिछड़ा वर्ग के सामान्य अभ्यर्थियों (भूतपूर्व सैनिकों के अलावा) का भी सम्यक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सकेगा। 

उल्लेखनीय है कि भूतपूर्व सैनिकों की वर्तमान भर्ती नियमों में भर्ती उपरांत, उनका समायोजन उनसे संबंधित श्रेणी में किया जाता है। इस व्यवस्था से भूतपूर्व सैनिकों के अपनी श्रेणी में समायोजित होने के कारण अनुसूचित जाति/जनजाति के भूतपूर्व सैनिकों का चयन कम हो पा रहा है। साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित आरक्षण उपरांत चयनित अभ्यर्थियों के अपने वर्ग में समायोजित हो जाने के कारण कुछ भर्तियों में पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो भूतपूर्व सैनिक नहीं हैं, का भी समुचित प्रतिनिधित्व नहीं हो रहा है। भूतपूर्व सैनिकों को वर्तमान में मिल रही आयु में छूट व न्यूनतम अंकों में छूट का लाभ भी मिलता रहेगा। साथ ही भूतपूर्व सैनिकों के किसी भर्ती के रिक्त पद के विरूद्ध रिक्तियां एक भर्ती वर्ष तक अग्रेषित (कैरी फॉरवर्ड) की जाती रहेगी। 

राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास समिति का होगा गठन

मंत्रिमंडल बैठक में राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास समिति के गठन को स्वीकृति दी गई है। साथ ही, समिति के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन तथा आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन का भी अनुमोदन किया गया। इस निर्णय से राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना का सुचारू संचालन एवं क्रियान्वयन हो सकेगा। 

राजस्थान पर्यटन पर एक्सेल समूह बनाएगा लघु फिल्म

मंत्रिमंडल ने राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मैसर्स एक्सेल मीडिया एंटरटेनमेंट एलएलपी, मुम्बई द्वारा लघु फिल्म निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस समूह द्वारा जिस तरह से ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा‘ और ‘दिल चाहता है‘ फिल्मों में पर्यटन स्थलों को आकर्षक एवं कलात्मकता के साथ फिल्माया गया था, उसी तरह अब राजस्थान के पर्यटन स्थलों को लेकर भी लघु फिल्म का निर्माण किया जाएगा।

Labels:

चाइल्ड पोर्नोग्राफी देख रहे है तो सावधान, चैट के जरिए भेजे जा रहे है वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । बीकानेर में सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोनोग्राफी वायरल करने के मामला प्रकाश सामने आया है । जिले में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े गिरोह सक्रिय होने की आशंका है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई के अनुसार मामला पुराना है। दरअसल, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ऐसे मामलों की निगरानी रख रही है। एन सी आर बी ने एटीएस व एस ओ जी राजस्थान को चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड होने के इनपुट भेजे थे। यह चाइल्ड पोर्नोग्राफी श्रीडूंगरगढ़ से अपलोड हुई बताते हैं। एटीएस-एसओजी ने पूर्व थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के समय इस संबंध में परिवाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को भेजा था। विश्नोई के अनुसार उसी परिवाद पर अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच थानाधिकारी स्वयं कर रहे हैं। अभी तक आरोपी युवकों के बारे में जानकारी नहीं है। बता दें कि हाल ही में नोखा थाना क्षेत्र से भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा मामला सामने आया था। यह मामला भी एनसीआरबी ने एटीएस-एसओजी को भेजा था, जिसके बाद नोखा थाने में केस रजिस्टर हुआ। मामले में आरोपी भी पकड़े गए। बीकानेर में ऐसे मामले आने के बाद से ही हलचल तेज है और हर कोई इस बारे जानकारी जुटाने को आतुर है लेकिन फिलहाल इस सम्बंध में आरोपी की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है ।

Labels:

दिनदहाड़े 2 सगे भाइयों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीकांड के बाद तनाव, धारा 144 लागू, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

बीकानेर बुलेटिन



दिनदहाड़े 2 सगे भाइयों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत हो गई। 2 बाइक पर आए 4 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। चौराहे पर सरेआम हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने नाकाबंदी की, पर हत्यारे हाथ नहीं आए। इस मामले को भीलवाड़ा के आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने 48 घंटे के लिए जिले में नेटबंदी की है।

ASP ज्येष्ठ मैत्रेयी ने बताया कि दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरूद्दीन उर्फ टोनी (22) पुत्र मुंशी खां पठान भीलवाड़ा के बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो बाइक पर चार बदमाश आए और दोनों को चौराहे पर ही घेर लिया। इमामुद्दीन और इब्राहिम पर फायरिंग शुरू कर दी। 3 राउंड फायरिंग की। एक गोली इब्राहिम पठान को लगी, जिसकी मौत हो गई। उसका भाई टोनी घायल हो गया है। आस-पास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

युवक की मौत के बाद उसके परिवार वालों सहित अन्य लोगों ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई। फोर्स ने समझाने की कोशिश की। वे मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी, घायल को 10 लाख रुपए देने की मांग पर अड़ गए। करीब आंधे घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने हॉस्पिटल से खदेड़ा।

तनाव की स्थिति को देखते हुए नेटबंदी
गोलीबारी के बाद भीलवाड़ा में तनाव का माहौल हो गया है। महात्मा गांधी, बडला चौराहा, भीमगंज , सीटी कोतवाली समेत शहर में हर तरफ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी भी की गई है। इधर, प्रशासन ने अगले 48 घंटों तक नेटबंदी कर दी है। इसको लेकर संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं।

मामले को आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। भीलवाड़ा में 10 मई की रात को कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर में आदर्श तापड़िया स्कूटी पर जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोका और उसके सीने में चाकू मार दिया था। उसकी मौत हो गई थी। आदर्श की हत्या के बाद शहर में तनाव की स्थिति हो गई थी। उस दौरान लोग सड़कों पर उतर आए थे। एहतियातन प्रशासन ने जिले में नेटबंदी भी कर दी थी। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रही है।

Labels:

संभागीय आयुक्त की पहल पर भामाशाह ने भेंट किया तीसरा ई-रिक्शा, महिला चालक करेगी संचालन

बीकानेर बुलेटिन



महिला चालक करेगी संचालन, महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बढ़ावा

बीकानेर, 23 नवंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर भामाशाह विजय बांठिया और साक्षी बांठिया ने एक ई-रिक्शा भेंट किया। संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को यह ई-रिक्शा नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा को सौंपा।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि पूर्व में भामाशाहों के सहयोग से दो ई-रिक्शा नगर निगम को सौंपे गए हैं। इनका संचालन और देखरेख नगर निगम द्वारा ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह दोनों ई-रिक्शे केइएम रोड क्षेत्र में वन-वे क्षेत्र में वृद्ध और असहाय लोगों के लिए चलाए जा रहे हैं।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि इस ई-रिक्शे का संचालन महिला चालक द्वारा किया जाएगा। इससे महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर से देशभर में जेंडर इक्विलिटी अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बीकानेर में भी यह नवाचार किया जाएगा।
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने यह रिक्शा चलाकर इसकी शुरूआत की। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य मौजूद रहे।

Labels:

जिंदगी से अलविदा लेता हूं, सुसाइड से पहले ऑडियो मैसेज किया, नहर में मिला शव

बीकानेर बुलेटिन



एक भाई ने अपने बड़े भाई को ऑडियो मैसेज भेजा और उसके कुछ देर बाद नहर में छलांग लगा सुसाइड कर लिया। इससे पहले वह घर से यह कहकर निकला था कि उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है। इधर, ऑडियो मैसेज मिलने के बाद जब बड़े भाई ने छोटे भाई से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तब तक वह सुसाइड कर चुका था। 

इंदिरा गांधी नहर की 682 आरडी नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव SDRF के रेस्क्यू टीम ने  24 घण्टों बाद मिल गया है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। थानाधिकारी विकास बिश्नोई बताया कि घटनास्थल से 200 फीट आगे नहर में शव मिल गया। आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि ग्राम पंचायत 14 बीड निवासी 18 वर्षीय राजसिंह पुत्र पूर्णसिंह रायसिख ने गुरुवार शाम को करीब पांच बजे के आसपास पूगल थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नहर की 682 आरडी नहर में छलांग लगा दी। नहर में कूदने से पहले उसने बड़े भाई इकबाल सिंह को वाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजा, जिसमें बोला कि सॉरी भाई मैं जिंदगी से अब अलविदा होता हूं... आप मां का ख्याल रखना, मैं सुसाइड कर रहा हूं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है।

नहर में सुसाइड के केस बढ़े
बीकानेर में नहर में कूदकर जान देने के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले दिनों बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाले एक शख्स ने बिरधवाल हेड पर जाकरस सुसाइड की तो एक महिला ने श्रीकोलायत सरोवर में कूदकर अपनी जान दे दी।

Labels:

रूठा किसान चढ़ा टंकी पर बीकानेर मंडी में भारी भीड़ जमा,देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर अनाज मंडी में व्यापारी से झगड़ा होने पर रूठा किसान पानी की टंकी पर चढ़ गया है। मौके पर करीब हजारों की भीड़ जमा है। किसान का नाम मालाराम जाट बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक डीएपी यूरिया की लाइन लगी थी। दूसरी तरफ पलदारों की हड़ताल है। इसी बीच व्यापारियों से झगड़ा हुआ। मालाराम के साथ ज्यादा झगड़ा हुआ बताते हैं। जिसके बाद वह रूठ गया और पानी की आसमां सी ऊंची टंकी पर चढ़ गया। हालात यह हुए कि एएसपी अमित कुमार बुडानिया को भी मौके पर जाना पड़ा। बुडानिया ने बताया कि मालाराम पुलिस कांस्टेबल का पति है। वह अभी जेल प्रहरी है। उससे बात की तो पता चला कि तीन दिन से उससे उसकी बात नहीं हुई। किसान मनमौजी बताया जा रहा है। हालांकि टंकी पर चढ़ने की वजह सामान्य थी या गंभीर, यह अभी पता नहीं चला है। ख़बर लिखने तक सीओ सिटी दीपचंद सहित पुलिस बल तैनात था। किसान को समझाने के लिए भी कुछ लोग टंकी की सीढ़ियों पर चढ़े थे मगर बात बनी नहीं थी। देखें वीडियो


Labels:

करंट की चपेट मे आने से 21 वर्षीय युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में करंट की चपेट मे आने से 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जयपुर हाईवे पर नौरंगदेसर पेट्रोल पंप के सामने लोडर ट्रेक्टर के साथ काम कर रहे नौरंगदेसर के अखाराम तर्ड को करंट लग गया। जिसे अचेत अवस्था में तत्काल पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लोडर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन से टकरा गया। जिससे ट्रेक्टर में करंट प्रवाहित होने से अखाराम की मौत हो गई। हैड कानि सुरजाराम ने मृतक के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Labels:

बीकानेर पुलिस की सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर नजर, हरकतें चौपट कर रही युवाओं का करियर, पुलिस कार्रवाई के आंकड़े...

बीकानेर बुलेटिन
जयप्रकाश गहलोत



बीकानेर। लड़कपन की हरकतें युवाओं को आगे जाकर कॅरियर बनाने के समय भारी पड़ती है। सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी से लेकर विदेश में शिक्षा अथवा रोजगार हासिल करते समय जब चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है तब उन्हें गलती का अहसास होता है। परन्तु पुलिस उनके पुराने रेकॉर्ड के आधार पर चरित्र प्रमाण पत्र देने से इनकार कर देती है। जिसके चलते नौकरी पाने से वंचित रह जाते है। जिले में पुलिस वेरीफिकेशन के लिए आवेदन करने वाले 15 हजार 889 लोगों में से 442 को पुलिस ने चरित्र प्रमाण पत्र देने से मना किया है। इनमें युवा अवस्था में कदम रखने वाले 20-21 साल की उम्र के करीब डेढ़ सौ युवा है।पुलिस के अनुसार यह आंकड़ा एक साल के दौरान का है।चरित्र प्रमाण पत्र देने के लायक नहीं माना गया उनमें 138 ऐसे युवा है जो कभी सार्वजनिक रूप से हथियार लहराने, अपराधारियों के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़कर अपराध में सहयोग करने के मामलों में नामजद हुए। अब सरकारी नौकरी, निजी कम्पनी में जॉब अथवा सुरक्षा गार्ड जैसी नौकरी देश-विदेश में करने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र मांगने पुलिस के पास पहुंचे। किसी न किसी तरह के अपराध में लिप्तता के चलते पुलिस ने अच्छे चरित्र का प्रणाम-पत्र नहीं दिया है।

अपराधियों पर नजर...एक साल में पुलिस कार्रवाई के आंकड़े
- 11 सोशल मीडिया ग्रुप आपराधियों के पुलिस ने चिन्हिृत किए है।- 2400 लोग इन आपराधिक ग्रुपों से जुड़े होने सामने आ चुके है।
- 179 पर हथियार प्रदर्शन अथवा भड़काऊ पोस्ट करने पर कार्रवाई की है।- 65 लोगों पर झगड़ा करने, पाबंद करने की कार्रवाई की है।
- 90 लोगों को फिर अपराध नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा है।

पुलिस वेरीफिकेशन आवेदन की स्थिति पर एक नजर
- साल 2019 में कुल आवेदन 10,851
- 8321 के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं
- 311 के खिलाफ प्रकरण दर्ज पाया गया
- 2219 आवेदन रिजेक्ट किए गए
-----------------------
- साल 2020 में कुल आवेदन 13 हजार 214
- 10261 के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं
- 326 के खिलाफ प्रकरण दर्ज पाया गया
- 2627 आवेदन रिजेक्ट किए गए
------------------------
साल 2021 में कुल आवेदन 11 हजार 943
- 9689 के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं
- 376 के खिलाफ प्रकरण दर्ज मिला
- 1878 आवेदन रिजेक्ट किए गए

----------------------
- साल 2022 में अब तक आवेदन 15 हजार 889
- 12 हजार 339 के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं
- 442 के खिलाफ प्रकरण दर्ज पाया गया
- 2 हजार 645 आवेदन रिजेक्ट हुए

अभिभावक निगरानी रखें....
युवावर्ग को अपराध से दूर रखने के लिए अभिभावक किशोर व युवा अवस्था में कदम रखने वाले बेटे-बेटियों की निगरानी रखें। पुलिस वेरीफिकेशन में कई युवाओं के खिलाफ अपराधिक गतिविधियां सामने आने पर चरित्र प्रमाण-पत्र जारी नहीं किए गए। जिले में अब तक करीब पांच सौ लोगों को पुलिस ने चरित्र प्रमाणपत्र देने से इनकार किया हैं।
योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक बीकानेर

Labels:

निगम की लापरवाही का नतीजा, युवती को किया घायल, आवारा पशुओं के आतंक से आमजन दहशत में

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के पिछले काफी दिनों से कुत्तों का आतंक से आमजन दहशत में है। आये दिन कुत्ते आमजन को अपना शिकार बनाते है। शहर के बड़ा बाजार, गोपेश्वर बस्ती, मोहता सराय, भट्टडों का चौक, रथखाना कॉलोनी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार आदि इलाको में कुत्तों का बड़ा आंतक बना हुआ है अभी कुछ दिन पहले ही सिंगियों के चौक में रहने वाले भैरुरतन भादाणी को देर रात्रि को कुत्ते ने अचानक काट लिया जिससे उनके पांव में गहरें घाव बन गये। इसी तरह बुधवार को मोहता सराय में रहने वाले कॉलेज छात्र अंकित देरासरी अपनी साईकिल में हवा भरवाने जा रहा था तभी अचानक पीछे से कुत्ता आया पैर में काट लिया जिससे पैर में बुरी तरह से घाव हो गया। बताया जाता है कि कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लगाने पड़ते है जो सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क मिलते है। नगर निगम बीकानेर ऐसी कोई कार्यवाही नहीं करते कि समय समय पर शहर से कुत्तों को पकड़ा जा सके। कई बार मौहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत भी कि लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है जिससे आमजन को खामियाजा भुगतने पड़ता है। कई ऐसे इलाके है जहां करीब 50 कुत्तों का एक साथ झुड मे मिल जाते है और रात को अकेले व्यक्ति को घेर लेते है। कुछ इलाको में तो ऐसे खूंखार कुत्ते है जो बच्चों को तो बुरी तरह से काट लेते है इससे माता पिता अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं भेजते है।

Labels:

सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, मंदिर के पुजारी पर बलात्कार करने का आरोप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। स्कूल से घर लौट रही सात वर्षीय बालिका से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार शाम छतरगढ़ थाना क्षेत्र की है। पीडि़ता के परिजनों ने थाने में एक मंदिर के पुजारी पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना से पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

छतरगढ़ एसएचओ जयकुमार भादू ने बताया कि थाना क्षेत्र की सात वर्षीय बालिका बुधवार शाम सात बजे तक स्कूल से घर नहीं लौटी। तब परिजनों ने तलाश शुरू की। पीडि़ता की मां एक मंदिर के पास पहुंची तो बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उसने झरोखे से झांक कर देखा तो मंदिर का पुजारी अणतुराम जाट बच्ची के साथ बलात्कार कर रहा था। उसने आरोपी को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह भाग गया। पीडि़ता की मां ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए।


एसएचओ ने बताया कि बालिका का रात को ही मेडिकल करवा रहे हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मंदिर में पूजा व देखरेख का काम करता है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

गर्भ गिराने का आरोप

महाजन। नाबालिग के साथ बलात्कार करने व उसे गर्भवती कर गर्भ गिराने का आरोप में मामला दर्ज करवाया है। सीआइ अनिल कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां ने दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी का उसके घर आना जाना था। इस दौरान आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बना लिए, जिससे वह गर्भवती हो गई।

बाद में आरोपी ने नाबालिग का गर्भपात करवा दिया। इस आशय का मामला दर्ज होने के बाद पंच पंचायती से आरोपी युवक ने उसकी बेटी को पत्नी के रूप में रखने की बात की। पिछले दो माह से आरोपी उसकी बेटी को अपने साथ रख रहा है, लेकिन शादी का कहने पर ना नुकर करता है। उसको अपनी बेटी से मिलने नहीं देता है। साथ ही उसके घर भी उसकी बेटी को नहीं भेज रहा है। महिला ने पुलिस से उसकी बेटी को आरोपी के कब्जे से वापस दिलवाने की गुहार करते हुए जांच की मांग भी उठाई 

Labels: