Wednesday, December 30, 2020

अपहरण कर फिरौती की मांग करने के दो आरोपी गिरफ्तार

 


बीकानेर@ अपहरण कर फिरौती की मांग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र महावीर प्रसाद उम्र 33 निवासी माताजी मंदिर के पास व विजयसिंह उर्फ बंटी पुत्र लक्षमणसिहं उम्र 23 निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया हैं। उल्लेखनीय है कि कल ही आरोपियों ने राजीव बोहरा को दाऊजी रोड़ से उठा ले गए और कोठारी अस्पताल के पास खड़ी कार में बिठाकर बजरंग धोरे ले गए ओर थाप मुक्कों से मारपीट की और 2 लाख रूपए की मांग की थी।

Labels: ,

लाखो रुपये का गबन करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

 


बीकानेर@ लाखों रूपए का गबन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। खाजूवाला पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक रेशमसिंह पुत्र बलविन्द्र उम्र 24 निवासी रावला को गिरफ्तार किया हैं। जिससे पूछताछ जारी हैं। उल्लेखनीय है कि 04 फरवरी 2020 को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले आरोपी युवक ने कार्य करते हुए करीब 38 लाख रूपए का गबन कर लिया है।

Labels: ,

बहुत जल्द मिलेगा गंगाशहर जिला अस्पताल को सैटेलाईट का दर्जा!

 



बीकानेर 30 दिसम्बर 2020। गंगाशहर स्थित जिला अस्पताल को अब बहुत जल्द मेडिकल काॅलेज के चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीकानेर के जिला अस्पताल, सैटेलाईट अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को केंद्र सरकार की योजना के अनुसार क्रमोन्नत  किया जा रहा है। इन सभी को सुविधाओं के अभाव के कारण अब प्रशासन द्वारा मेडिकल अस्पताल में क्रमोन्नत किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गंगशहर के निवासियों द्वारा कई बार गंगाशहर की जिला अस्पताल को सैटैलाईट बनाने की मांग की गई थी। इसी के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी. एल. मीणा ने विभाग  की तरफ से गंगाशहर जिला अस्पताल को सैटैलाईट में क्रमोन्नत करने के लिए राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेज दिए है। उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द गंगाशहर के निवासियों को जिला अस्पताल की जगह सैटेलाईट अस्पताल की सुविधा मिलने वाली है। ज्ञात रहे बीकानेर के जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में क्रमोन्नत कर दिया गया है। इस खबर से गंगाशहर के निवासियों में खुशी जाहिर की है।


Labels: ,

सोलर प्लांट पर हुए जानलेवा हमले में घायल युवक ने तोड़ दम



बीकानेर@ कल सोलर प्लांट पर हुए जानलेवा हमले में घायल युवक ने दम तोड़ दिया है। कल नूरसर में सोलर प्लांट में ठेकेदारी की चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे। जिनकों पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। आज इलाज के दौरान घायल युवक हाकम अली पुत्र मुराद अली भुट्टों की मौत हो गयी हैं।


शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक हाकम अली सदर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी हैं। उल्लेखनीय है कि कल नूरसर में सोलर प्लांट के लिए चल रहे निर्माण कार्य मे ंट्रेक्टर और गाडियां लगाने के विवाद केा लेकर दो ठेकेदारों के बीच लम्बे समय से चला आ रहा विवाद कल मारपीट में बदल गया था। इस दोरान दोनो गुटों की और से मारपीट की गयी थी।

Labels: ,

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख, अब 10 जनवरी तक जमा कर सकेंगे रिटर्न

 


नई दिल्ली@ टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रिटर्न फाइल करने की तारीख को फिर से बढ़ाने का फैसला किया है. अब इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के पास 10 जनवरी 2021तक रिटर्न फाइल करने का मौका है. पहले की डेडलाइन 31 दिसंबर 2020 तक थी. COVID-19 महामारी के कारण करदाताओं को हो रही दिक्कतों के मद्देनजर सरकार ने इनकम टैक्स भरने की तारीखों का विस्तार किया है. अब इंडिव्यूजल रिटर्न 10 जनवरी तक रिटर्न भर सकेंगे. वही कारोबारियों के लिए ऑडिटेड रिटर्न की तारीख बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है.


इसके अलावा GST रिटर्न फाइलिंग की डेट भी बढ़ाई गई है.


GST एक्ट 2017 के तहत सालाना रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 तक कर दी गई है.

Labels: ,

बीकानेर:- दो वर्ष के पुत्र के साथ विवाहिता लापता

 


बीकानेर। बड़ी बहन के घर जाने का कह कर दो वर्ष के पुत्र के साथ अपने घर से निकली विवाहिता दस दिनों बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। जिसकी गुमशुदगी श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कुनपालसर निवासी पार्वती देवी ने गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी पुत्री सरिता का विवाह दस साल पहले हेमासर,सुजानगढ़ किया था। वह कुछ महिनों से कुनपालसर अपने पिता के यहां रह रही थी और 22 दिसम्बर को अपनी बहन के यहां लाडनूं जाने का कह के दो वर्ष के पुत्र ऋषभ के साथ निकली और अपनी बहन के यहां नहीं पहुंची और ना ही अपने ससुराल नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि सभी जगह पता करने पर भी सरिता का पता नहीं चल पाया है। 22 दिसम्बर को निकली विवाहिता ना बहन के घर पहुंची ना ही किसी रिश्तेदार के यहां गई है। माता पिता विवाहिता को ढूंढ़ कर थक गए और अब श्रीडूंगरगढ थाने पहुंच कर दोहित्र व पुत्री को ढूढं लाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच हैड कांन्सेटेबल आवड़दान के सौंपी गई है।

Labels:

अनियंत्रित होकर ट्रक अवरोध स्टैंड से टकराया, दो बाइक सवार हुए घायल

 


बीकानेर@ अनियंत्रित होकर ट्रक गति अवरोध स्टैंड से टकराने की खबर सामने आयी हैं। घटना श्रीगंगानगर के घडसाना की हैं। जहां पर हाईवे 911 कूपली चौराहे पर हादसा हो गया हैं। हाईवे पर चले रहे ट्रक अनियंत्रित होकर गति अवरोध स्टैंड से टकरा गया। टक्कर लगने से स्टैंड हवा में उछल गया और रोड़ पर चल रहे दो बाइक सवार युवकों को घायल कर दिया। इस स्टैंड के कारण बाइक सवार दोनो युवक गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घडसाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Labels:

बीकानेर:-चाकू की नोक पर अपहरण कर मारपीट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

 



बीकानेर@ शहर के हदय स्थ्ल से एक युवक को चाकू की नोक पर अपहरण कर मारपीट करने व पैसे मांगने का मामला कोतवाली पुलिस में दर्ज हुआ था। जानकारी के अनुसार जोशीवाड़ा निवासी राजीव बोहरा पुत्र शंकरलाल बोहरा को चार-पांच लोग चाकू की नोक पर बजरंग धोरा क्षेत्र में ले गए। जहां आरोपियों ने राजीव के साथ थाप मुक्कों,लाठी व बेसबॉल के बल्ले से मारपीट की। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस थाने नामजद मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसके बाद जांच अधिकारी एएसआई भानीराम ने बताया कि मारपीट में शामिल अनिल व बंटी को गिरफ्तार कर लिया।


वहीं प्रकाश सिंह राठौड़, जीतू सिंह व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे रंगदारी के पैसे मांगें। वहीं एएसआई भानीराम ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि राजीव व आरोपी का 2016 में साझेदारी में व्यापार था। कॉल्ड ड्रिंक के इसी व्यापार का लेन-देन बकाया है। लेकिन राजीव से पैसे मांगे तो वह मुकर गया। वहीं परिवादी ने लेन-देन बकाया होने की बात से साफ इन्कार किया है। बता दें कि थानाधिकारी नवनीत सिंह ने मामले में तुरंत सुनवाई करते हुए धारा 387,365,323,341 व 143 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं तुरंत प्रभाव से दो गिरफ्तारियां भी की जा चुकी है।

Labels: ,

मधु आचार्य की 19 कृतियों का लोकार्पण कल, वर्चुअल भी जुड़ सकेंगे

 



बीकानेर 30 दिसम्बर 2020।  वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य 'आशावादी' की 19 कृतियों का लोकार्पण 31 दिसंबर 2020, गुरुवार को सुबह सवा बारह बजे स्थानीय धरणीधर रंगमंच पर होगा। नट साहित्य-संस्कृति संस्थान व गायत्री प्रकाशन द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थानी के वरिष्ठ कवि-आलोचक तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ.अर्जुनदेव चारण होंगे। विशिष्ट अतिथि लोककला मर्मज्ञ डॉ.श्रीलाल मोहता और कल्याणी प्रिंटर्स के मनमोहन कल्याणी होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी-भामाशाह रामकिसन आचार्य करेंगे। कोरोना एडवायजरी के चलते इस कार्यक्रम को लाइव भी रखा जाएगा ताकि देश-दुनिया में बैठे लोग इससे जुड़ सके।   


इस लिंक से लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ें


https://us04web.zoom.us/j/77319624428?pwd=a3B0dEwxQ2lmbk9SVXRaQ281eTZ1Zz09


Meeting ID: 773 1962 4428

Passcode: madhuji

Labels:

कोरोना अपडेट:- 1165 से आये पॉजिटिव इन इलाकों से

 



बीकानेर@ बीकानेर। बीकानेर में आज भी कोरोना एक अंक पर अटका हुआ है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज कुल 1165 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 7मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।



Labels: ,

बीकानेर:- ऑनलाइन सट्टा लगा रहे युवकों को दबोचा

 


बीकानेर@ ऑनलाइन सट्टा लगा रहे युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की हैं। श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गयी हैं। आरपीएस रोहित सांखला ने कार्रवाई करते हुए हनुमान चौक के पास से इन युवकों को पकड़ा हैं। पुलिस ने मौके से नकदी रूपयों के साथ-साथ दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। गिरफ्तार किए गए दोनो युवकों से पूछताछ की जा रही हैं।

Labels: ,

बीकानेर:- ट्रक-कार में हुई भिंड़त, एक की मौत, एक जना घायल

 


बीकानेर@ जिले के लूणकरनसर थानान्तर्गत ट्रक-कार की भिंड़त में एक मौत हो गई और एक जना घायल हो गया। जिसे ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हंसेरा गांव के पास मंगलवार को कार व ट्रक की टक्कर में राजासर निवासी भागाराम (25) पुत्र नत्थूराम की मौत हो गई जबकि श्याम सिंह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को पीबीएम अस्पताल भिजवाया। शव को लूणकरनसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।

Labels: ,

भाटी दम्पति ने कहा, सरकार और प्रशासन ने नहीं छोड़ी कोई कसर डाॅक्टरों का व्यवहार ऐसा था मानो मरीज उनके भाई या रिश्तेदार हों

 




बीकानेर@

‘पूरा हाॅस्पिटल मरीजों से भरा था। कई मरीज गंभीर थे। चुनौती के इस दौर में हमारे डाॅक्टर रात के दो-तीन बजे तक लगे रहे और कईयों को मौत के मुंह से निकाला। जिला प्रशासन के अधिकारी चौबीसों घंटे माॅनिटरिंग करते। सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कहीं भी ढिलाई होती तो प्रदेश और बीकानेर किस स्थिति में जाता, यह सोचकर ही रूह कांप उठती है।’

यह कहना है रानी बजार क्षेत्र में रहने वाली सत्तर वर्षीया सेवानिवृत्त अध्यापिका चंद्रकला भाटी का। उन्होंने बताया कि जब कोरोना संक्रमण चरम पर था, तब वह और उनके पति जेठाराम भाटी भी संक्रमित हो गए। पति की उम्र 74 वर्ष थी और एक साल पहले ही निमोनिया, सांस में तकलीफ जैसी बीमारियों के कारण गंभीर बीमार हो गए थे। ऐसे में उनका डर लाजमी था और वह दोनों कोविड अस्पताल में भर्ती हो गए।

जेठाराम भाटी ने बताया कोविड अस्पताल पहुंचते ही उनका इलाज शुरू हो गया। डाॅक्टरों का व्यवहार ऐसा था, मानो मरीज उनके भाई या रिश्तेदार हों। उन्होंने जिला प्रशासन की भी भरपूर सराहना की और कहा कि डाॅक्टरों ने खूब मेहनत की और मरीजों की जान बचाने के लिए जी-जान लगा दी।

भाटी दम्पति ने कहा कि कोविड अस्पताल में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। चाय, खाना, साफ-सफाई, चद्दर बदलना, दवाईयां और डाॅक्टरों और नर्सिंग कर्मियों द्वारा देखभाल, सभी समय पर होते। चंद्रकला ने रुंधे गले से कहा, वह कभी नहीं चाहती कि कभी भगवान ऐसी स्थिति बनाए, लेकिन संकट के इस दौर में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रही। प्रशासन और डाॅक्टरों की ओर से हजारों लोगों के लिए की गई व्यवस्था देखकर, उन्हें विश्वास हो गया कि सरकार उनके साथ है।

Labels:

परिवहन विभाग द्वारा लाई जा रही है एमनेस्टी योजना - परिवहन मंत्री

 


जयपुर, 29 दिसम्बर। राज्य सरकार कोरोना काल के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा व्यावसायिक वाहन स्वामियों को एमनेस्टी योजना के माध्यम से एक बड़ी राहत देने जा रही है। 


 इस संबंध में परिवहन मंत्री  श्री प्रताप सिहं खाचरियावास ने बताया कि प्रदेश में 8 जुलाई, 2020 को नवीन मोटरवाहन संशोधन नियम लागू किया गया था जिसके कारण 8 जुलाई, 2020 से पूर्व के संशोधन नियम के तहत परिवहन विभाग द्वारा किये गये चालानों पर भ्रांती थी कि 8 जुलाई से पूर्व किये गये चालानों पर किन दरों से राशि वसूल की जाये। इस सम्बन्ध में परिवहन विभाग द्वारा इस प्रकार के चालानों पर संशोधन लागू होने की पूर्व की कम दरों पर चालान की राशि वसूल करने सम्बन्धी प्रस्ताव मुख्यमंत्री की अनुमति हेतु भिजवाया गया है। 


उन्होंने बताया कि खान विभाग द्वारा ई-रवन्ना के आधार पर ओवरलोडेड वाहनों पर किये गये चालानों पर वाहन मालिकों को राहत देने के  क्रम में कम प्रशमन राशि जमा कराने के लिये प्रस्ताव वित्त विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री को स्वीकृति हेतु भिजवायी गयी। 


श्री खाचरियावास ने बताया की इसके अतिरिक्त जो वाहन खुर्द-बुर्द होकर नष्ट हो गये हैं, इस संबंध में वाहन स्वामी द्वारा वास्तविक तिथि का साक्ष्य विभाग को प्रस्तुत करने की स्थिति में कर की गणना सबूत पेश करने की तिथि से की जायेगी। इसके अतिरिक्त वर्तमान में 31 मार्च 2021 तक खुर्द-बुर्द होकर नष्ट होने वाले वाहनों के करों के ऊपर लगाये जाने वाले शास्ति एवं ब्याज पर छूट दिये जाने संबंधी प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एमनेस्टी योजना के माध्यम से वाहन स्वामियों को बड़ी राहत देने जा रही है।

Labels:

भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटे 20 लोगों में मिला नया प्रकार

 


देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 20550 नए मामले, 26 हजार 572 लोग हुए ठीक

नई दिल्ली: ब्रिटेन में सामने आया कोरोना का नया स्ट्रेन भारत को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. ब्रिटेन से भारत आए 20 लोग अब तक इस स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी इस संक्रमण से 6 लोग संक्रमित है लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गयी है.

इसमें दिल्ली के एनसीडीसी लैब में 8, nimhans में 7, सीसीएमबी हैदराबाद लैब में 2 सैंपल के यूके के नए स्ट्रेन होने का पता चला है. वहीं NIBG कल्याणी - कोलकात्ता, NIV पुणे, IGIB दिल्ली में एक- एक सैंपल के यूके के नए स्ट्रेन होने की पुष्टि हुई है.


देश में कोरोना वायरस के मामले घटते जा रहे हैं. अब रोजाना जितने मामने सामने आ रहे हैं. उससे ज्यादा संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार 550 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 26 हजार 572 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.92% है जबकि मृत्यु दर 1.45% है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


अबतक एक लाख 48 हजार 439 लोगों की मौत


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 286 लोगों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ दो लाख 44 हजार 853 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कुल दो लाख 62 हजार 272 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 98 लाख 34 हजार 141 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं इस महामारी से अबतक एक लाख 48 हजार 439 लोगों की मौत हो चुकी है.

Labels: ,