Saturday, April 24, 2021

अच्छी खबर:मेडिकल कॉलेज का पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट प्रारंभ, जिला कलेक्टर ने देर रात बटन दबा कर चालू किया प्लांट देखे वीडियो..

बीकानेर बुलेटिन







 हवा से प्रतिदिन बनाई जाएगी 150 सिलेंडर क्षमता की आक्सीजन

एमसीएच विंग का भी किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


बीकानेर,  24 अप्रैल। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता से जुड़ी किसी भी चुनौती से निपटने के मद्देनजर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार देर रात ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया।
  मेहता ने  सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए इस पहले आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का बटन दबाकर आक्सीजन बनाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत की।
 इस जेनरेशन प्लांट के जरिए वातावरण से ऑक्सीजन जनरेट कर आक्सीजन की एमसीएच विंग में प्रत्यक्ष सप्लाई की जा सकेगी। कालेज प्राचार्य  ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक सिलेंडर क्षमता तक  ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी । इसे डीएमएफटी फंड के जरिए लिया गया है।  इस प्लांट की लागत एक करोड़ रुपए से अधिक की है। प्लांट 4 दिन पहले ही बीकानेर पहुंचा  था।  इस दौरान जिला कलेक्टर ने  सभी व्यवस्थाएं भी देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए ऑक्सीजन के अपव्यय को रोकने पर भी विशेष ध्यान दें। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का दौरा करते हुए जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि खर्च होने  वाली आक्सीजन के संबंध में रिकॉर्ड का संधारण किस प्रकार किया जा रहा है।


एमसीएच विंग का लिया जायजा
वार रूम और हेल्प डेस्क का किया भी किया निरीक्षण

 जिला कलेक्टर मेहता ने देर रात कोरोना डेडीकेटेड एमसीएच विंग का जायजा लेते हुए व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा नर्देश दिए । एमसीएच विंग में स्थापित किए गए वार रूम और हेल्प डेस्क की जानकारी ली और राउंड द क्लोक तैनात अधिकारियों की ड्यूटी की भी जांच की।  इस अवसर पर मेहता ने कहा कि किसी भी मरीज को परेशानी आने की स्थिति में तुरंत वार रूम संपर्क करें ,यदि वार रूम या हेल्पडेस्क में किसी भी स्तर पर कोताही दिखाई देती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि साफ सफाई को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना हो , नियमित रूप से निरीक्षण कर अधिकारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें। मेहता ने डे केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज  डॉ मुकेश चंद्र आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, डॉ. जितेंद्र आचार्य सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

बीकानेर:एमसीएच विंग में स्थापित वार रूम में राउंड द क्लोक लगाई गई ड्यूटी जारी किये नम्बर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 24 अप्रेल।  कोरोना वायरस महामारी के मध्य नजर विभिन्न प्रकार की समस्या एवं उनके समाधान के लिए पीबीएम चिकित्सालय के एमसीएच विंग में स्थापित वार रूम के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई है।
जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा जारी आदेशानुसार  पीबीएम चिकित्सालय के एमसीएच विंग में स्थापित वॉर रूम के लिए एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) गोपाल राम बिरदा को प्रभारी लगाया है जिन के मोबाइल नंबर 9414222165 हैं। आदेशानुसार राजकीय सामान्य चिकित्सालय पीबीएम के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अनीष चैहान (8005546689) एवं रा.उ.मा.वि. मूंडसर के व्याख्याता जगदीश चंद्र (9461383720) की ड्यूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार रूम में रहेगी। इसी प्रकार  डॉ. धर्मप्रकाश आर्य (9413154135) एवं राजकीय सादुल स्पोर्ट्स उ.मा.वि. के व्याख्याता की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा डॉ. अनिल कुमार (9829752878) एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) कार्यालय के एडीईओ भंवर लाल शर्मा की (9414082477) रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।  वॉर रूम  (कोविड-19) महामारी से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए 24 घंटे कार्यशील रहेगा।

Labels:

बीकानेर:वेब पोर्टल के जरिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर रहेगी नजर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 24 अप्रैल। कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलों के बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी के लिए वेब-पोर्टल के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
इस संबंध में निगरानी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक वेब पोर्टल http://emitra.rajasthan.gov.in बनाया गया है। राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन से पूर्व यात्रा आरंभ करने के 72 घंटे के अंदर करवाई गई आरटी पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट इस पोर्टल पर मांगी गई सभी सूचनाओं के साथ अपलोड करनी  होगी।
       जिला प्रशासन तथा विभागीय अधिकारियों को इस पोर्टल के माध्यम से अपने-अपने जिलों में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगी।

Labels:

एडीएम सिटी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया पैदल मार्च

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 24 अप्रैल। जन अनुशासन पखवाड़ा तथा वीकेंड कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने शनिवार देर शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी, एरिया मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल सोनगरा सहित सम्बंधित एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस के जवान और स्काउट कैडेट्स साथ रहे। शर्मा ने कोटगेट से पैदल चलते हुए जोशीवाड़ा, दाऊजी रोड, तेलीवाड़ा,  मोहता चौक, हर्षों का चौक, बारह गुवाड़ से नत्थूसर गेट तक पैदल मार्च किया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़ा और वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जारी गाइडलाइन की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाई । 'नो मास्क, नो मूवमेंट' को सख्ती से लागू करवाया जाए। अनुमत श्रेणी के अलावा कोई दुकान नहीं खुले तथा निर्धारित समय तक इन्हें बंद करवाया जाए। इसके बाद शर्मा ने अधिकारियों के साथ दशनाम गोस्वामी मोहल्ला, शीतला गेट, गंगाशहर, गोगागेट, रानीबाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों का विजिट किया और कर्फ्यू की अनुपालना की जायजा लिया।

Labels:

कोरोना अपडेट:शनि पर भारी रहा आज का आंकड़ा, फिर 700 पार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर जिले में कोरोना ने दिन हो रात कोहराम मचा रखा है। अभी मिली डॉ. बी. एल. मीणा से जानकारी अनुसार बीकानेर में 714 कोरोना पाॅजिटिव मिलें हैं। इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में 502 वहीं शाम की रिपोर्ट में 212 पाॅजिटिव मिलें हैं।जो इन इलाकों से धर्मनगर द्वार, जसुसर गेट, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, पारिक चौक, बीकानेर के जिन क्षेत्रों में डबल फिगर में केस आ रहे हैं,उनमें लालगढ़ रेलवे स्टेशन से 12,फोर्ट डिस्पेंसरी से 38,दुलचासर से 15,दो नंबर डिस्पेंसरी से 29 रोगी मिले हैं। इसके अलावा फोर्ट डिस्पेन्सरी में 38,यूपीएचसी 2 से 29,गजनेर,मिलटी अस्पतल,नापासर,श्रीकोलायत और टीम सीएमएचओ से 2-2,रामपुरा से एक,यूपीएचसी-3 और छत्तरगढ़ से तीन,रेलवे अस्पताल से 4,रोडवेज तथा यूपीएचसी-5 से सात-सात,यूपीएचसी एक से आठ मरीज सामने आएं है।

Today report
Total samples- 2983
Morning positive 502
Evening positive 212

Labels: ,

बीकानेर:सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मीणा, कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा का "करोना वारियर्स" के रूप में हुआ स्वागत अभिनंदन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ आज के ई एम रोड रोड युवा व्यापार समिति के नेतृत्व में कोटगेट के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में संपूर्ण बीकानेर को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टर बी एल मीणा ,एवं नवनिर्मित कोटगेट थाना अधिकारी मनोज माचरा सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा सहित संपूर्ण कोटगेट पुलिस प्रशासन का चल रही महामारी के दौरान क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के कार्य के साथ-साथ आम जनता की सेवा एवं प्रशासन द्वारा सुगम व्यवस्था को लेकर स्वागत अभिनंदन किया गया व्यापार समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी ने बताया वर्तमान में चल रही स्थितियों को लेकर इनकी ओर से आमजन के लिए अनेकों सेवा कार्य किए गए और प्रशासन द्वारा जनता तक अच्छे कार्य करने पर इनका अभिनंदन किया गया अभिनंदन समारोह में समिति के संरक्षक, मुकेश शर्मा, समाजसेवी शिवकुमार बजाज, जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, उपाध्यक्ष अनवर अली रंगरेज, प्रधानमंत्री राजेश खत्री, दिलीप मोदी, बाबू भाई खत्री, गणेश जी मंदिर के पुजारी शंकर सेवक, माजिद खान, राम मोदी, सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में डॉक्टर बी एल मीणा एवं थानाधिकारी मनोज माचरा का साफा शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर पुष्प वर्षा के साथ स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया साथ ही उपस्थित आमजन ने जबरदस्त तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष समाजसेवी श्याम मोदी ने दोनों कोरोनावरियर्स को स्मृति चिन्ह भेंट करके भूरी भूरी प्रशंसा वक्त की और शहर के लिए इन  योद्धाओं के बारे में मील का पत्थर साबित होने की बात कही।

Labels:

बीकानेर:बेड और ऑक्सीजन व्यवस्था की होगी नियमित मॉनिटरिंग, वरिष्ठ अधिकरियों को दी जिम्मेदारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 24 अप्रैल। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एमसीएच विंग सहित सभी निजी अस्पतालों मे बेड की स्थिति और चिकित्सकीय संसाधनों पर नजर रखेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त एएच गौरी और यूआईटी सचिव नरेन्द्र पुरोहित द्वारा पीबीएम एवं सभी निजी अस्पतालों में बेड मैनेजमेंट की संपूर्ण माॅनिटरिंग की जाएगी। इन्हें अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कुल एवं आईसीयू बेड की जानकारी रखनी होगी। साथ ही आवश्यकता के अनुसार सुविधाओं में विस्तार पर भी ध्यान देना होगा। इसी प्रकार आॅक्सीजन की मांग के आकलन, प्राप्ति और आपूर्ति के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को अधिकृत किया गया। उन्होंने कहा कि एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक गोपाल राम बिरड़ा और प्रशिक्षु आइएएस सिद्धार्थ पलानिचामी द्वारा पीबीएम अस्पताल और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश द्वारा शेष सभी अस्पतालों में आॅक्सीजन की वास्तविक मांग का आकलन तथा इसके अनुरूप आपूर्ति व्यवस्था में समन्वय किया जाएगा। साथ ही यह देखना होगा कि किसी भी स्थिति में आॅक्सीजन का अपव्यय नहीं हो।  उन्होंने सभी उपखण्ड क्षेत्रों में उपलब्ध आॅक्सीजन सिलेण्डरों की सूची तैयार करने और आवश्यकता के अनुसार भरे हुए सिलेंडर रखने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष, मेडिकल वार रूम और सीएमएचओ कार्यालय के कंट्रोल रूम को चौबीस घंटे एक्टिव रखने को कहा। डोर-टू-डोर सर्वे पर विशेष ध्यान देने तथा इसकी नियमित माॅनिटरिंग के लिए निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी अजीत सिंह राजावत, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डाॅ. परमेन्द्र सिरोही आदि मौजूद रहे।

Labels:

निराली सैन को जिला अध्यक्ष महिलामोर्चा पाली राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन





बजरंग सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष  रणवीर पटेरिया राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा राष्ट्रीय मंत्री धर्म रक्षा विष्णुदास महाराज,प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन चतुर्वेदी, प्रदेश प्रभारी महेंद्र राव,जे पी शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी,प्रदेश अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ राजस्थान सुरेश सिंह राजपुरोहित , प्रदेश महासचिव राजस्थान शान्ति लाल सोलंकी  की सहमति से निराली सैन को जिला अध्यक्ष महिलामोर्चा पाली राजस्थान बजरंग सेना मनोनीत किया । बजरंग सेना प्रदेश महासचिव राजस्थान शान्ति लाल सोलंकी ने बताया निराली सैन के संस्कार, नम्रता,राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए  आशा करते है कि आप गौ रक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा,नर्मदा, यमुना स्वस्छ सुरक्षा, नारी सुरक्षा,हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे ।निराली सैन का मनोनय होने पर बजरंग सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा चंद्रकला शर्मा ,शान्ति लाल सोलंकी प्रदेश महासचिव, प्रदेश सयोजक सुरेन्द्र शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष  मदनमोहन चतुर्वेदी,प्रदेश मन्त्री धर्म रक्षा महंत नरोत्तम दास जी,प्रदेश प्रभारी युवा संजय शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष युवा चन्दू मानपुरा, संतोष सोनी प्रदेश प्रभारी महिलामोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष गौ रक्षा प्रिया शर्मा, चेतन चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष युवा , प्रदेश सचिव सत्यनारायण अग्रवाल और जिला अध्यक्ष जयपुर सुनील शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ।

Labels: ,

बीकानेर:रेस्टोरेंट-बार मे लगी आग,दमकल मौके पर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के पंडित दीनदयाल सर्किल स्थित एक रेस्टोरेन्ट में आज सुबह अचानक आग गई। जिससे एक बारगी हड़कम्प सा मच गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल रेस्टारेंट स्थित गब्बर रेस्टोरेन्ट एवं बार से आज दोपहर धुआं उठता दिखाई दिया जिससे आसपास के लोगों ने पहुंचकर देखा तो सामने आया कि रेस्टोरेन्ट के किचन में आग लगी हुई थी। इस दौरान रेस्टोरेन्ट कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।


बताया जा रहा है कि इस बार एवं रेस्टोरेन्ट में कुछ कर्मचारी रह रहे हैं जो रसोई में अपने लिए भोजन बना रहे थे। इसी दौरान वहां आग भड़क गई। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन रसोई में लगी चिमनी, वहां रखा कुछ सामान और भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई।

Labels: ,

राजस्थान:शराब की दुकानों को लेकर नए दिशानिर्देश जारी और क्या खुला क्या बंद

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बीच शराब पीने के शौकीनों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 5 घंटे (सुबह 6 से 11 बजे तक) शराब की दुकानें खोलने की अनुमति जारी की है। हालांकि वीकेंड लॉकडाउन शनिवार व रविवार को दुकानें पूरे दिन बंद रहेगी।


 
राज्य सरकार ने शुक्रवार को कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करते हुए सख्तियां और बढ़ाई थी। इस गाइडलाइन में प्रदेश की शराब की दुकानों, खनन गतिविधियों और रजिस्ट्रियों के कार्यालयों को खोलने के संबंध में राजस्व विभाग से अलग से आदेश जारी करने का उल्लेख किया था। राजस्व विभाग ने आज आदेश जारी करते हुए शराब की दुकानों को सब्जियां, परचूनी की दुकान खोलने के लिए दिए समय के अनुसार ही खोलने के आदेश जारी किए है।


दोपहर 2 बजे तक करवा सकेंगे प्रोपर्टियों की रजिस्ट्रियां

वित्त विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक शराब की दुकानाें के अलावा रेवेन्यू से जुड़े विभाग मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, आबकारी विभाग के कार्यालय शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि इन कार्यालयों में पब्लिक डिलींग से जुड़े काम दोपहर 2 बजे तक ही होंगे। इसके अलावा खनन से जुड़े सेक्टर पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा, यानी इस सेक्टर को फैक्ट्रियों की श्रेणी का मानते हुए संचालित करने की अनुमति जारी की है।

मंडियां, फल सब्जियां, फूल मालाएं बिक सकेंगी

मंडियां,फल सब्जियां,फूल मालाएं प्रतिदिन सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक बिक सकेंगी. फल, सब्जियों के ठेले, साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा, वाहनों पर बिक्री सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक होगी. 

शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू

शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से यात्रा की अनुमति नहीं होगी. सोमवार सुबह 26 अप्रैल से प्रभावी आदेश होगा. विवाह समारोह में केवल एक ही कार्यक्रम की अनुमति होगी. अधिकतम 3 घंटे के कार्यक्रम की अनुमति होगी. 

पेट्रोल और डीजल लेने का समय निर्धारित

नई गाइडलाइन के मुताबिक निजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल लेने का समय भी निर्धारित किया गया हैं. सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेट्रोल-डीजल निजी वाहन भरवा सकेंगे. पेट्रोल और डीजल पम्प अन्य वाहनों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे.

पशु चारे से संबंधित दुकानें भी खुलेंगी

नई गाइडलाइन के मुताबिक खाद्य पदार्थ और किराने का सामान, आटा चक्की सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक खुलेंगी. पशु चारे से संबंधित दुकानें भी सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 बजे से सुबह 11बजे तक खुलेंगी. कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें सोमवार से गुरुवार सुबह 6 बजे से सुबह 11बजे तक खुलेंगी. 

Labels:

बीकानेर:शनिवार को आया 10 केएल ऑक्सीजन का एक और टैंकर, जिला प्रशासन की मांग और आकलन के आधार पर राज्य सरकार ने की आपूर्ति

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 24 अप्रैल। जिला प्रशासन के आकलन और मांग के आधार पर राज्य सरकार द्वारा भेजा गया 10 केएल क्षमता का एक और ऑक्सीजन टैंकर शनिवार सुबह प्राप्त हुआ। इससे लगभग एक हजार सिलेंडर की रीफिलिंग हो सकेगी। 
ऑक्सीजन व्यवस्था मोनिटरिंग प्रभारी तथा आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अजीत सिंह राजावत ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा ऑक्सीजन की मांग, उपलब्धता और सप्लाई पर पूरी नजर रखी जा रही है तथा आवश्यकता के अनुसार आकलन करते हुए आपूर्ति के लिए राज्य सरकार से नियमित समन्वय रखा जा रहा है। इसके आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार द्वारा 20 अप्रैल से अब तक 12.5-12.5 केएल के दो तथा शनिवार को ही 10 केएल का एक और टैंकर भेजा गया है। शुक्रवार को ऑक्सीजन व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए गठित टीम और पीबीएम सहित अन्य अस्पतालों की पंद्रह सौ सिलेंडर की मांग की तुलना में पन्द्रह सौ सिलेंडर दिए गए। इनमें बारह सौ सिलेंडर पीबीएम को तथा शेष जिले की अन्य अस्पतालों को दिए गए।

Labels:

देश:पुलिस ने छापा मारकर घर से 48 ऑक्सीजन सिलेंडर किए जब्त, आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन

Photo-ANI


दिल्ली: देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच शुक्रवार को दिल्ली के एक घर से ऑक्सीजन के 48 सिलेंडर जब्त किए गए. दिल्ली पुलिस की एक टीम ने राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पश्चिम एरिया के दशरथपुरी में घर पर छापे के दौरान ऑक्सीजन के 32 बड़े और 16 छोटे सिलेंडर बरामद किए हैं.


छापे के बाद घर के मालिक अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अनिल ने इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का कारोबार करने का दावा किया था लेकिन पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास इसका कोई लाइसेंस नहीं है.

जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे सिलेंडर
  
आरोपी अनिल बड़े सिलेंडर से ऑक्सीजन छोटे सिलेंडर में भरने के बाद 12,500 में एक छोटा सिलेंडर बेचता था. पुलिस को कोर्ट से इन सिलेंडरों को जरूरतमंद लोगों को बांटने अनुमति मिल गई है और शनिवार को पुलिस बरामद सिलेंडरों को जरूरतमंदों को बांटेगी.

भारत में कोविड -19 मामलों के रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद देश के कई हिस्सों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई है. देश के विभिन्न हिस्सों में अस्पतालों में ट्रेन सड़क और हवाई जहाजों के जरिए ऑक्सीजन की पहुंचाई जा रही है. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, ताकि ऑक्सीजन की कमी को दूर किया हो सके.



Labels: ,

गरीबों के लिए एक बार फिर मुफ्त राशन का ऐलान, जून तक मिलेगा 5 किलो अतिरिक्त अनाज,राज्यसरकार भी मांग रही आर्थिक पैकेज

बीकानेर बुलेटिन




कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार राशनकार्ड धारकों को मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (चावल/गेहूं) मुफ्त में देगी। इससे 80 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे। सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर 26000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त रहेगा।


पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान मार्च में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब इस योजना का ऐलान हुआ था। यह येाजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का हिस्सा थी। उस वक्त गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून 2020 के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं अथवा चावल) और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी।

राज्य कर रहे आर्थिक पैकेज की मांग

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब देश कठिन दौर से गुजर रहा है तब गरीबों को पूरा सपोर्ट मिला। इस योजना पर सरकार के 26 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। कई राज्य भी केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को भी सीएम के साथ मीटिंग में कई मुख्यमंत्रियों ने यह मांग की थी। दरअसल, कोविड से बचाव के लिए कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन लगा दिया है। हालांकि पीएम मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से इनकार किया है और राज्यों से भी इसे अंतिम हथियार के रूप में ही लागू करने को कहा है।

Labels:

Remdesivir की कमी पूरा करने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

बीकानेर बुलेटिन




रेमडेसिविर दवा के संकट के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. रेमडेसिविर दवा के प्रोडक्शन के लिए 25 नई मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स को मंजूरी दी गई है. इससे रेमेडेसिविर का उत्पादन रोजाना 3 लाख शीशी हो जाएगा. 40 लाख शीशी प्रति महीने से बढ़कर 90 लाख शीशी प्रति महीने हो जाएगा.

Labels: ,