Monday, March 13, 2023

गेम पार्लर की आड़ में जुआ सट्टा व अन्य अनैतिक गतिविधि चल रही थी,पुलिस ने मारी रेड

बीकानेर बुलेटिन




शहर के नया शहर थाना इलाके में एक विडियो गेम सेन्टर की आड़ में चल रहे गैर कानूनी कामों पर आज पुलिस ने रेड मारी। आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में आईजी कार्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के सुपरविजन में सीआई मनोज शर्मा ने छापामारी की। इस दौरान विडियो सेन्टर से करीब 11 विडियो गेम की मशीनें व अन्य उपकरण बरामद किये है।

बताया जा रहा है कि सर्वोदय बस्ती रोड स्थित एक विडियो सेन्टर पर विडियो गेम खिलाने की आड़ में जुए सट्टे व अन्य अनैतिक गतिविधियां चल रही थी । जिसकी शिकायत पर हरकत में आएं आईजी ओमप्रकाश ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा की अगुवाई में भारी पुलिस जाब्ते के साथ विडियो सेन्टर पर छापेमारी की कार्यवाही करवाई। इस दौरान सेन्टर पर जुआ सट्टा व अन्य अनैतिक गतिविधि चल रही थी। पुलिस की इस रेड में टीम ने 11 केसिनो मशीनें व अन्य सामान भी जब्त किया।

जानकारी मिली है कि आईजी इसको लेकर खासे सख्त नजर आएं और उन्होंने तुरंत बीट कास्टेबल बद्री मीना को जागरूक नहीं रहने पर निलंबित करते हुए नया शहर थानाधिकारी को भी लताड़ पिलाई। पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई के चलते क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। कार्रवाई को देखने के लिये सड़क पर तमाशबिनों की भीड़ जुट गई। यहीं नहीं पुलिस ने विडियो सेन्टर की चौतरफा किले बंदी भी कर ली। इस कार्रवाई में सीआई मनोज शर्मा, प्रशिक्षु थानेदार, एएसआई व पचास के करीब जवान भी मौजूद रहे।

Labels: ,

गंगाशहर सहित 21 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 13 मार्च। अनुज्ञापन  प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 21 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित किए गए हैं।  

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि सादुल कॉलोनी स्थित गैरा ड्रग एजेंसी का अनुज्ञापत्र 15 मार्च (एक दिन) के लिए, अमरसिंह पुरा स्थित गोयल होम्यो केयर का अनुज्ञापत्र 20 मार्च (एक दिन) के लिए, विजय पेट्रोल पंप के पास वाली गली स्थित देव मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, उस्ता की बारी के बाहर स्थित गिरिराज मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 से  22 मार्च (3 दिन) के लिए, कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर स्थित शिव कैलाश मेडिकोज, कुम्हारों की मोड़ गंगाशहर स्थित सस्ता मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 से 27 मार्च (3 दिन) के लिए, मुक्ता प्रसाद नगर स्थित नारायणी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित गेटवेल मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 से 23 मार्च (4 दिन) के लिए तथा पूगल फांटा के पास गजनेर रोड स्थित चौधरी ड्रग हाउस का अनुज्ञापत्र 15 से 19 मार्च (5 दिन)  के लिए निलंबित किए गए हैं।

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी ने बताया कि पूगल स्थित धतरवाल मेडिकल स्टोर, जामसर स्थित खान मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, रामपुरा बस्ती स्थित जय जगदंबा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, हनुमान जी मंदिर वाली गली बंगला नगर स्थित मुस्कान मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 20 से 24 मार्च  (5 दिन) के लिए, सुंदरनगर फांटा पूगल स्थित नवनीत मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, गटू नोखा स्थित मंदीप मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, आरडी 682 पूगल स्थित जय भवानी मेडिकल स्टोर, काकड़ा नोखा स्थित मां चामुंडा मेडिकल स्टोर, बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भास्कर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, हेमेरा स्थित गोदारा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, अमरसिंह पुरा स्थित दानिश मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 से 26 मार्च (7 दिन) के लिए तथा पांचू नोखा स्थित संगम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 से 31 मार्च (7 दिन) के लिए निलंबित किए गए है।

Labels:

युवक को अर्द्धनग्न कर बालों से पकड़कर घसीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बीकानेर बुलेटिन




नोखा के सबसे व्यस्तम क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें बाइक पर सवार दो-तीन व्यक्तियों द्वारा युवक को अर्द्धनग्न कर बालों को पकड़कर मारपीट कर रहे है। पीड़ित व्यक्ति बचाव करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में काफी लोग घटना को देखते हुए दिखाई दे रहे है, लेकिन दबंगों से युवक को छुड़ाने के लिए कोई आगे नहीं आया। घटना 6 मार्च की है।


दरअसल, रविवार रात को रोड़ा गांव निवासी अशोक पंचारिया ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वो नोखा में गणेशजी हनुमानजी मंदिर के पास स्थित साड़ी की दुकान में काम करता है। 6 मार्च की शाम के समय अपने घर की ओर जा रहा था। तभी जीतू भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्व व अन्य 5-6 लड़के एक राय होकर आए व जैन चौक में उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच करने लगे। जाते-जाते उसका मोबाइल व जेब से 20 हजार रुपए नगदी लेकर चले गए। वहीं, पुलिस को शिकायत करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।

थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Labels: ,

शादी समारोह में हर्ष फायर करना पड़ा महंगा,फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




एक विवाह समारोह में हर्ष फायर करना महंगा पड़ गया है। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने अपने स्तर पर ही दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी। मामला लूणकरनसर के रोझा गांव का बताया जा रहा है। लूणकरनसर पुलिस के कांस्टेबल ने ही दो युवकों की पहचान करके अपने स्तर पर एफआईआर करवाई है।


रोझा गांव में 11 मार्च को चक 11 सीएचडी में किसी समारोह के दौरान एक लाइसेंसी हथियार से दो फायर किए गए। एक मित्र से लाइसेंसी हथियार लेकर फायर करते हुए के फोटो और वीडियो बनाए गए। बाद में ये फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। पुलिस के पास ये वीडियो पहुंच गया। इस पर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने एफआईआर दर्ज करवाई। जिसमें बजरंग पुत्र सुभाष निवासी रोझा और रामसिंह पुत्र भंवरलाल निवासी नोखा पर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने और आम लोगों में भय व्याप्त करने का आरोप लगाया है। दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हथियार पर जिसे लाइसेंस दिया गया है, उस पर भी कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, लाइसेंसी हथियार का उपयोग गलत तरीके से होने पर हथियार जब्त हो सकता है और आगे से लाइसेंस नहीं देने का निर्णय भी प्रशासन कर सकता है। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है

Labels: ,