Tuesday, March 2, 2021

बुधवार को आयोजित होगा कैंसर रोग पहचान, जांच व परामर्श शिविर

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 2 मार्च। जिला चिकित्सालय में बुधवार को प्रातः 9 बजे से कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। अधीक्षक डाॅ सी एल सोनी ने बताया कि जिला एनसीडी ईकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जांच की जायेगी व आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया जायेगा।



डाॅ सोनी ने बताया कि शिविर में मुख्यतः पुरूषों के मुंह, फेफडे़, ग्रासनली और आमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित जांचे निःशुल्क की जायेगी एवं उपचार बताएं जाऐंगे

महापौर श्रीमती कंवर ने जयपुर में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया

बीकानेर बुलेटिन




आज महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने जयपुर में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह,प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, गुलाब चंद कटारिया समेत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।



बैठक के बाद महापौर ने जे पी नड्डा जी तथा प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश जी पूनिया से मुलाकात कर संगठन तथा निकायों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। महापौर ने बताया की माननीय जे पी नड्डा जी तथा सतीश जी के नेतृत्व में संगठन और मजबूती से आगे बढ़ा है तथा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर नया कीर्तिमान रचा है। आगामी चुनाव एवं राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निश्चित ही भाजपा विजयी होगी

Labels: ,

कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण निःशुल्क वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 2 मार्च। नवज्योति मूकबधिर मंदबुद्धि विद्यालय नोखा एवं भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा जिले में 8 से 10 मार्च तक पुगल रोड स्थित जाट धर्मशाला में 3 दिवसीय विशेष योग्यजन व वृद्धजन हेतु कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण का निःशुल्क वितरण शिविर को आयोजन किया जाएगा । शिविर में जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, कैलीपर्स, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।



 विद्यालय की संचालिका शारदा देवी ने बताया कि प्रार्थी के आधार कार्ड दस्तावेज से ही पात्रतानुसार कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किया जावेगा। नवज्योति मूकबधिर मंद बुद्धि विधालय, नोखा एवं भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा पूर्व में भी नोखा पंचायत समिति में विशेष योग्यजन और वृद्धजन सहायता शिविर आयोजित किया गया था जिसके अन्तर्गत कुल 950 सहायक उपकरण वितरण किये गये थे। 

Labels:

शहर मे अवैध रूप से संचालित डेयरी मालिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर नगर निगम बीकानेर के नगरीय क्षेत्र में अवैध रूप से चलाई जा रही व्यवसायिक डेयरियों  का संचालन 7 दिन में बंद करना होगा।निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया की दुग्ध डेयरियों का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है तथा डेयरियों की गायों व पशुओं का गोबर, कचरा, मल मूत्र आदि भी सार्वजनिक सड़क पर डाल दिए जाते हैं। इससे गंदगी व दुर्गंध उत्पन्न होती है तथा आवागमन भी बाधित होता है। उन्होंने बताया कि डेयरियों में रखे गए पशुओं को सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों पर खुले रूप से छोड़ दिया जाता है, जिसके कारण राहगीरों एवं नागरिकों को शारीरिक क्षति होने की संभावनाएं रहती है।




निगम आयुक्त ने बताया कि यह कृत्य राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 251 एवं विभिन्न धाराओं में दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि उक्त नियमों की पालना ना होने पर डेयरी संचालकों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा सफाई व ड्रेनेज व्यवस्था को नुकसान के लिए प्रतिकर एवं व्यय की राशि वसूल की जाएगी।

Labels:

इंदिरा रसोई का नियमित हो निरीक्षण-मेहता

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिले में संचालित इंदिरा रसोई में बेहतर साफ-सफाई रहे और पौष्टिक भोजन बने, इसकी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से जांच करवाएं। इसके लिए अधिकारी नियमित दौरा करें। भोजन की गुणवत्ता की जांच का कार्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा समय-समय पर भोजन सहित भोजन में प्रयुक्त होने वाले मिर्च, मसाला, तेल व आटे आदि का भी सैंपल लेकर, शुद्धता की जांच की जाए।


मेहता मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं माॉनिटरिंग समिति की बैठक अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी रोटेशन से जिले में संचालित सभी इंदिरा रसोई का निरीक्षण करेंगे तथा चिकित्सा विभाग द्वारा सैंपल लेकर उसकी रिपोर्ट प्रतिमाह इस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भोजन की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी पाई जाती है तो संबंधित संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मेहता ने कहा कि  इंदिरा रसोई में जो व्यक्ति भोजन करने आता है, उसे कूपन देते समय उसका फोटो भी कंप्यूटर के माध्यम से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस कंप्यूटर में फोटो लिया जाता है उसकी भी रैंडम जांच की जाए, इससे पता चलेगा कि कहीं कुछ गिने-चुने लोगों द्वारा ही तो इस योजना का फायदा नहीं लिया जा रहा है।

जिला कलक्टर ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जब इंदिरा रसोई का निरीक्षण करें तो उस दौरान वहां भोजन कर रहे व्यक्तियों से भी भोजन की गुणवता को लेकर बातचीत करें तथा उनसे फीडबैक भी लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जरूरतमंदों को शुद्ध, ताजा और पौष्टिक भोजन मिले और इसकी वास्तविकता धरातल पर नज़र आनी चाहिए। योजना की सफल क्रियान्विति जांच करने का दायित्व हम सभी का है ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को गुणवत्ता युक्त भोजन मिल सके।


रसोई के मुख्य दरवाजे पर मैन्यू रहे चस्पा

जिला कलक्टर ने कहा कि इंदिरा रसोई में आने वाले व्यक्तियों को भोजन की जानकारी देने के लिए रसोई के मुख्य दरवाजे तथा भोजन कक्ष स्पष्ट शब्दों में मैन्यू लिखा होना चाहिए। भोजन में प्रति थाली सौ ग्राम दाल, सौ ग्राम सब्जी, ढाई सौ ग्राम चपाती और आचार शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी सूचना स्पष्ट शब्दों में अंकित होनी चाहिए। आयुक्त नगर निगम व पदेन सचिव जिला स्तरीय समन्वय एवं माॅनिटरिंग समिति  एच गौरी ने बताया कि इंदिरा रसोई के संचालकों को रसोई संचालन के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए है। साथ ही निगम स्तर पर रसोई  में संसाधनों के बारे में जानकारी ली जाती है। उन्हांेने बताया कि निगम क्षेत्र में 10 स्थानों पर इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है। इसके अलावा देशनोक, नोखा, श्रीडंूगरगढ़ मंे भी एक-एक इंदिरा रसोई संचालित हो रही है। बैठक में निगम उपायुक्त पंकज शर्मा सहित सभी पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

विफा महिला प्रकोष्ठ बीकानेर इकाई द्वारा निःशुल्क "सिलाई प्रशिक्षण केंद्र" विधिवत रूप से संचालित

बीकानेर बुलेटिन



विफा महिलाओ और बालिकाओं में सिलाई केंद्र के प्रति उत्सुकता को देखते हुए आगामी दिनों तक जारी रहेगा शिविर 


बीकानेर 2 मार्च 2021  विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले  महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर बसंत महोत्सव के अवसर पर निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जिसका संचालन महिला प्रकोष्ठ महामंत्री अनुराधा आचार्य व प्रशिक्षिका मधु शर्मा के नेतृत्व में श्रीराम सर रोड स्थित महानंद मन्दिर के पास आजाद हाऊस में विधिवत रूप से संचालित है !!

विफा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता पारीक ने बताया कि विप्र समाज की महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत और संबल व हाथ के हुनर के बढ़ावा देने के उद्देश्य से नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 25 महिलाओं का पंजीयन किया गया। विप्र समाज की अधिक से अधिक महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा !!

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही सशक्त समाज की कल्पना सम्भव है।
महिलाएं  स्वावलंबी होगी और सामाजिक रीति रिवाज में व्याप्त कुरूतियों के खिलाफ भी महिला शक्ति अभियान चलाएगी !!


जिला कार्यसमिति से सीमा पारीक व विजयलक्ष्मी पारीक ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगी। साथ ही परिवार की मददगार भी बन सकेंगी। इससे स्वावलंबी होने के साथ उनका आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। संस्थान की ओर से इस बार 100 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। पूर्व में भी जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था !!


विफा द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में विप्र महिलाओं व बालिकाओं के जोश व उत्साह को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर आगामी दिनों तक विधिवत रूप से संचालित होगा !!


Labels:

बीकानेर:घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।  महिला कांग्रेस ने आज केन्द्र सरकार के खिलाफ बढ रही घरेलू गैस की किमतों को लेकर किया प्रदर्शन। महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष द्वारा इस प्रदर्शन से महिला कांग्रेस के नाम पर जुटी भीड़ में पार्टी की महिला नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिती नाम मात्र रही पार्टी की जिला महिला अध्यक्ष सुनिता गौड़ की प्रेस को दी गई जानकारी के अनुसार राधा भार्गव, मुमताज शेख, पप्पी समेजा, नजमा, परमेश्वरी बिश्नोई, संतोष भाटी, जय शर्मा, वसिन, सुषमा राठौड़ की उपस्थिती रही। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज की प्रदेश की कार्यकारणी में स्थान प्राप्त महिला नेता सहित पार्टी में सक्रिय रहने वाली महिला नेता इस प्रदर्शन से अपनी दूरी बनायें रखी।

Labels:

गंगाशहर: नाबालिग लडक़ी की अश्लील फोटों खींचकर ब्लैकमेल कर रहा है युवक, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ गलत काम करना व आपत्तिजनक अवस्था में फोटों खींचकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता की दादी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि परिवादिया का आरोप है कि सुजानदेसर निवासी राजु उर्फ भवानी उसकी 14-15 वर्षीय पौती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी ब्लू फिल्म बना दी तथा नग्न अवस्था में फोटों खींचे।


 
आरोप है कि उस ब्लू फिल्म व अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसकी पौती को ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 366, 506 व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

बीकानेर: 46 वर्षीय ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त की

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में 46 वर्षीय व्यक्ति ने जीवन के सफर को फांसी लगाकर खत्म कर लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार कुदसू निवासी गोपीराम 46 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार सुबह सुबह ही फांसी लगा ली ‌ सुचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बागड़ी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया हैं। मामले की जांच की जा रही है।


Labels:

राजस्थान: आठवीं कक्षा परीक्षा को लेकर बड़ी खबर

बीकानेर बुलेटिन



राज्य में आठवीं कक्षा के 12 लाख स्टूडेंट्स की परीक्षा इस बार भी बोर्ड पैटर्न पर अप्रैल में ही होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले स्कूलों से स्टूडेंट्स का डेटा अपडेट करवाया जा रहा है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

परीक्षा की डेट शीट अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि परीक्षा अप्रैल में ही होगी। पिछली बार आठवीं कक्षा में करीब 12 लाख 21 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। कोरोना पॉजिटिव केस वापस आ रहे हैं। विभाग की ओर से सभी तरह के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

परीक्षा के सेंटर बढ़ाए जाएं या छात्रों को उसी स्कूल में परीक्षा दिलवाई जाए, जिसमें वह पढ़ रहा है। इन सभी विकल्पों पर विचार चल रहा है। पिछले साल आठवीं के 12 लाख 21 हजार स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा विभाग में 7700 सेंटर गठित किए गए थे। परीक्षा मार्च में शुरू हुई, लेकिन कोरोना के चलते बीच में ही स्थगित करनी पड़ी। इस कारण दो पेपर नहीं हो पाए थे।

52 प्रतिशत सिलेबस से ही पूछे जाएंगे प्रश्न

कोविड-19 के चलते शिक्षा विभाग ने एक ओर जहां सिलेबस में कटौती की है वहीं परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया है। आठवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार स्टूडेंट्स से शेष बचे 52% सिलेबस में से प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में न्यूमेरिकल क्वेश्चन भी होंगे।


छात्रों की आयु 14-15 साल रहेगी, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करना बड़ी चुनौती।

8 फरवरी से स्कूल खुले हैं। परीक्षा अप्रैल में है। बचा कोर्स अगले माह तक पूरा होना है।

संक्रमण से बचाना, क्योंकि परीक्षा के बाद छात्र पेपर टैली करते हैं। एक दूसरे के नजदीक आने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है।

आठवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा पिछली बार की तरह बोर्ड पैटर्न पर ही होगी। परीक्षा अप्रैल में करवाई जाएगी। डेट शीट अभी जारी नहीं की गई है। – सौरभ स्वामी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

Labels:

इस बार बहुत झुलसाएगी गर्मी! देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान

बीकानेर बुलेटिन



इस बार जहां एक तरफ फरवरी आते ही मौसम ने पूरी तरह से कड़वट ले लिया तो वहीं पिछले 15 सालों में रिकॉर्ड पिछले महीने इतनी गर्मी पड़ी है. 120 सालों में ऐसा दूसरी बार है जब फरवरी में इतनी गर्मी पड़ी. अब मौसम विभाग ने आने वाले समय में गर्मी को लेकर चेताया है.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मार्च से मई तक के अपने ग्रीष्मकालीन पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर, पूर्वोत्तर तथा पूर्व एवं पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दिन का तापामान सामान्य से अधिक रह सकता है है. हालांकि, दक्षिण एवं उससे सटे मध्य भारत में दिन का तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने कहा, ‘‘आगामी ग्रीष्मकाल में (मार्च से मई तक) उत्तर, पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर उपसंभागों तथा मध्य भारत के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों के कुछ उपसंभागों एवं उत्तरी प्रायद्वीप के कुछ तटीय उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.’’


कई हिस्सों में रह सकती है भीषण गर्मी


छत्तीसगढ़, ओड़िशा, गुजरात, तटीय महाराष्ट्र, गोवा एवं तटीय आंध्र प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा, ‘‘लेकिन दक्षिण प्रायद्वीप एवं समीपवर्ती मध्य भारत के अधिकतम उपसंभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.’’


आईएमडी ने कहा, ''लेकिन, मध्य भारत के पूर्वी हिस्से के ज्यादातर उपंसभागों में और और देश के सुदूर उत्तरी हिस्सों के कुछ उपसंभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है.'' मौसम विभाग ने कहा कि विषुवतीय प्रशांत क्षेत्र के ऊपर मध्यम ‘ला नीना’ की स्थिति बनी हुई है. वहीं, मध्य एवं पूर्वी विषुवतीय प्रशांत सागर के ऊपर समुद्री सतह का तामपान सामान्य से नीचे है.


आईएमडी अप्रैल से जून तक के लिए दूसरा ग्रीष्मकाल पूर्वानुमान अप्रैल में जारी करेगा. मौसम विभाग के अनुसार देश में जनवरी न्यूनतम तापमान के लिहाज से 62 साल में सबसे अधिक गर्म महीना रहा. जाहिर है अभी से ही गर्मी ने अपनी रूप दिखाना शुरू कर दिया है.



तापमान में बढ़ोतरी की वजह


मौसम जानकारों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस में अगर कमी आती है तो तापमान में बढ़ोतरी देखी जाती है. जहां जनवरी और फरवरी के महीनों में 5-6 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखे जाते हैं. लेकिन इस बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की कमी से तापमान में बढ़ोतरी की वजह देखी जा रही है. इस बार अगर जानकारी के हिसाब से देखा जाए तो जनवरी में सिर्फ एक बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखा गया तो फरवरी में भी सिर्फ एक बार ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखा गया. इसमें दिन के वक़्त आसमान साफ और तापमान ज़्यादा रहता है तो वही रात के वक़्त तापमान कम हो जाता है.

Labels:

बीकानेर: भाभी से देवर ने किया दुष्कर्म,जान से मारने की दी धमकी

बीकानेर बुलेटिन




जांगलू गांव में घर में भाभी को अकेला देख देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पांचू पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि जांगलू गांव की पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति ट्रक ड्राइवर है और वह अधिकांश घर से बाहर ही रहता है। शनिवार रात को नशे में धुत उसका देवर और जेठूते ने जबदस्ती उसके घर में प्रवेश किया। दोनों जनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। इससे घबराकर पीड़िता ने अपने रिश्तेदार के यहां शरण ली। रविवार को जब वह घर लौटी तो देवर और जेठूते ने घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रविवार को पीडिता ने पति को अपनी आपबीती उसे बताई।

Labels: ,