Tuesday, November 15, 2022

गंगाशहर विवाहिता की मौत के प्रकरण में दो जनों की गिरफ्तारी,भेजा जेल

बीकानेर बुलेटिन

 



बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में विवाहिता की आत्महत्या प्रकरण में दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान के बाद पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच अधिकारी सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि विवाहिता पूजा मारू मामले में पूजा के पति कमल किशोर व सास भंवरी देवी को हिरासत में लिया गया। जिन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। गौरतलब रहे कि गंगाशहर थाना क्षेत्र के पाबू चौक में 21 सितंबर को मेडिकल कॉलेज में सहायक पद पर कार्यरत पूजा मारू पुत्री मूलचंद मारू की आत्महत्या की खबर सामने आई थी। जिसके बाद पूजा के पीहर पक्ष ने हत्या और दहेज का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले को लेकर पूजा के परिजनों व समाज के लोगों ने धरने प्रदर्शन व मशाल जुलूस भी निकाल कर न्याय की गुहार लगाई थी।

Labels:

ऑटोरिक्शा के विरुद्ध चलेगा सघन जांच अभियान, अगले 7 दिनों में अनिवार्य रूप से करनी होगी अनुपालना

बीकानेर बुलेटिन



नियम विरुद्ध संचालित ऑटोरिक्शा के विरुद्ध चलेगा सघन जांच अभियान

सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए निर्देश जारी

अगले 7 दिनों में अनिवार्य रूप से करनी होगी अनुपालना

बीकानेर, 15 नवंबर। शहरी क्षेत्र में आम जन को सुगम, व्यवस्थित और सुचारु यातायात व्यवस्था सुलभ कराने के लिए समस्त ऑटो रिक्शा चालकों को अपने साथ फिटनेस, बीमा, पीयूसी और लाइसेंस जैसे दस्तावेज रखे जाना अनिवार्य होगा। अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार ऑटो रिक्शा चालक और ऑटो रिक्शा मालिकों द्वारा इन आदेशों की अगले 7 दिन में अनुपालना करवाना अनिवार्य होगा।

अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जारी आदेश के अनुसार समस्त ऑटो रिक्शा संचालकों को ऑटो रिक्शा के अंदर की तरफ,  रिक्शा चालक के नंबर , स्वामी का नाम व पता मोबाइल नंबर  चालक का नाम अंकित करवाने के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर थी स्पष्ट रूप से अंकित करवाने हैं। आदेशानुसार  स्कूल में विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए उपयोग में लाए जा रहे वाहन पर पीले रंग और स्कूल पर स्कूल बस  पर आन ड्यूटी लिखा जाना अनिवार्य होगा । साथ ही ऑटो रिक्शा चालक को खाकी रंग की वर्दी में पहनकर ही वाहन चलाना होगा।

अतिरिक्त का बेसिक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि 7 दिन के बाद सघन अभियान चलाकर नियम विरुद्ध  चलाए जा रहे  आटो रिक्शा चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जाएगी।

Labels:

परिजनों की मांग गिरफ्तारी के बिना शव नहीं उठाएंगे, हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

बीकानेर बुलेटिन



श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के हेमासर गांव के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने गाड़ी से कुचलकर हत्या का आरोप लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब आठ बजे हेमासर गांव के पास सड़क पर तेज रफ्तार एक गाड़ी ने बाइक पर सवार मुखराम पुत्र रामेश्वर लाल सारण निवासी बिग्गा को टक्कर मार दी। हादसे में मुखराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।

मंगलवार सुबह से ही मृतक के परिजन थाने के सामने पहुंच रहे थे और दोपहर 12 बजे बाद हाइवे को जाम कर दिया। अब मामला गर्मा रहा है ओर मृतक मुखराम सारण के परिजन उनकी हत्या होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें है।

 परिजनों ने गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने की बात कही है। परिजनों की लिखित परिवाद पर मामले में एफआईआर दर्ज हो रही है। परिवाद में एक नामजद आरोपी बताया गया है। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुँच गई है। पुलिस जाब्ते ने भीड़ को काबू किया।धमकी देने का आरोप परिजनों का कहना था कि करीब दो माह पहले युवक मुखराम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस सम्बंध में पुलिस को नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और सोमवार को गाड़ी से कुचलकर मुखराम की हत्या कर दी गई।

Labels:

शादी में जाना पड़ा महंगा, गंगाशहर में घर मे चोरी की वारदात, लाखों के जेवरात किए पार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के भीनासर में दो दिन से बंद मकान में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर चोरों के फिंगर प्रिंट लिए हैं। हालांकि घटना को लेकर सोमवार शाम तक पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही। चोरी की रिपोर्ट मकान मालिक मुरलीधर सुथार के दामाद मुकेश सुथार ने गंगाशहर थाने में दी है। मुकेश ने बताया कि उसकी सास दो दिन से शादी समारोह को अटेंड करने अपने पीहर गई थी। पीछे से चोरों ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमीरा के ताले तोड़ उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और करीब 25 हजार रुपए चोरी कर लिए। सोने-चांदी के गहनों की कीमत करीब 5 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। मकान मालिक मुरलीधर सुधार बीकानेर से बाहर रहते हैं। सोमवार को जब उनकी पत्नी शादी अटेंड कर अपने घर लौटी तो उन्हें चोरी का पता चला। सर्दियां शुरू होने के साथ ही शहर में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों बड़ी चोरियां हुई है।

Labels:

शहरी क्षेत्र की 500 डेयरियां होगी शिफ्ट, शिवबाड़ी समेत 5 गांवों की जमीन पर प्रदेश का तीसरा गोपालक नगर बसाया जाएगा

बीकानेर बुलेटिन



गाढ़वाला रोड पर शिवबाड़ी समेत 5 गांवों की जमीन पर प्रदेश का तीसरा गोपालक नगर बसाया जाएगा। इसके लिए 506 हैक्टेयर जमीन चिह्नित की गई जिसमें 425 हैक्टेयर खातेदारों की है। इन खातेदारों को जमीन के बदले जमीन दी जाएगी।


बीकानेर शहर करीब 500 डेयरियां हैं। आवारा पशुओं की गंभीर समस्या बनी हुई है। इसे देखते हुए दो साल पहले शहर से दूर गोपालक नगर बनाने की आवश्यकता जताई गई थी। उसके बाद करीब सात माह पूर्व एक अप्रैल, 22 को अधिसूचना जारी कर दी गई थी, लेकिन जमीन तय नहीं होने के कारण योजना लटकी रही। अब प्रशासन ने नए सिरे से गोपालक नगर बनाने की तैयारी की है। प्रदेश में यह जयपुर, कोटा के बाद तीसरा गोपालक नगर होगा। इसके लिए शिवबाड़ी रकबे में गाढ़वाला रोड की बायीं तरफ 506 हैक्टेयर जमीन भी चिह्नित कर ली है।

इसमें से 425 हैक्टेयर जमीन खातेदारों की हैं। खातेदारों को सरकार के नियमों के मुताबिक जमीन के बदले जमीन दी जाएगी। गोपालक नगर को डेवलप करने के लिए गोपालकों और गौशालाओं को बसाने के अलावा ड्राइपोर्ट, फूड पार्क, वेयरहाउस की प्लानिंग भी की जा रही है। यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि गोपालक नगर के लिए सरकार की ओर से इंटेंशन जारी हो चुकी है। अब यूआईटी आपत्तियां लेकर सुनवाई करेगी। उसके बाद अधिसूचना जारी कर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

गोपालक नगर से शहर का विकास होगा : डीसी
बीकानेर में गोपालक नगर के लिए शिवबाड़ी रकबे की जमीन चिह्नित कर ली गई है। योजना पर काम किया जा रहा है। इससे शहरी इलाके में आवारा पशु, गोपालक और डेयरियां तो शिफ्ट होंगी ही, डेवलपमेंट भी होगा। यूआईटी को गोपालन योजना को पूरा प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है। - नीरज के पवन

गोपालकों को प्लांट भी मिलेंगे, चारा-चाटा के लिए होगी जगह

  • गोपालकों को बसाने के लिए प्लॉट मिलेंगे
  • डेयरियां शहर से बाहर शिफ्ट होंगी
  • कैटल फूड, मिल्क प्रोसेसिंग का काम होगा
  • गोपालकों को चारा, चाटा के लिए जगह दी जाएगी
  • व्यावसायिक दुकानें और गोदाम बनेंगे
  • दूध लाने- ले जाने का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा
  • वेटरनरी अस्पताल बनेगा
  • मंडी और मिल्क इंडस्ट्री भी बनाई जा सकती है।

इन गांवों से लगेंगी सीमाएं
पूर्व :
 गांव हिम्मतासर व शेष भूमि ग्राम शिवबाड़ी में।
पश्चिम : गांव जोड़बीड़ व शेष भूमि गांव शिवबाड़ी में।
उत्तर : गांव नेणों का बास।
दक्षिण : सड़क बीकानेर-नापासर 100 फीट मास्टर प्लान के अनुसार व गांव सीमा गाढ़वाला।

यूआईटी और निजी खातेदारों से मिलेगी जमीन

  • यूआईटी और निजी खातेदारों के बीच समझौते के आधार पर भूमि अवाप्त कर गोपालक नगर विकसित किया जाएगा
  • राजस्व इकाई में खातेदारों के रकबे दर्ज भी नहीं हैं जिसे मिलान कर सही किया जाएगा
  • खातेदारों की अवाप्त होने वाली जमीन की नई जमाबंदी राजस्व तहसील बीकानेर से यूआईटी ने ली है
  • अवाप्त लिस्ट के अनुसार खातेदारों के नाम-रकबे का मिलान किया जाना है

दो साल पहले यूआईटी ट्रस्ट ने किए थे प्रयास: शहर में अवैध डेयरियों और आवारा पशुओं की गंभीर समस्या को देखते हुए दो साल पहले यूआईटी ने गोपालक नगर बनाने के प्रयास शुरू किए थे। तत्कालीन कलेक्टर और ट्रस्ट अध्यक्ष नमित मेहता की मौजूदगी में गोपालक नगर बनाने का फैसला हुआ और कानासर, बीछवाल, उदयरामसर में जमीन भी देखी गई थी। लेकिन, ना तो जमीन तय हुई और ना ही योजना को क्रियान्वित करने के गंभीरता से प्रयास किए गए।

Labels:

आरक्षण की उलझनों में उलझी विद्या संबल, 90 हजार बेरोजगारों के माथे पर बल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर. राज्य की सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने की विद्या संबल योजना को शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। वरीयता सूची जारी होने के दो दिन पहले सोमवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए। टीएसपी क्षेत्र में नॉन टीएसपी व बाहरी अभ्यर्थियों की भर्ती और इसमें आरक्षण का प्रावधान नहीं होने जैसे विवादों के बाद सरकार ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब विभाग ने इस संबंध में वित्त विभाग समेत अन्य से मार्गदर्शन मांगा है।

सरकार ने राज्य की स्कूलों में रिक्त पड़े करीब 90 हजार विभिन्न पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने के लिए विद्या संबल योजना तैयार की थी। इसके तहत स्कूलों में सात नवंबर तक आवेदन लिए गए थे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अस्थाई सूची 11 नवम्बर को स्कूलों में चस्पा की गई थी। इसके बाद 16 नवंबर को स्थाई वरीयता सूची जारी होनी थी। इससे दो दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने इस योजना को आगामी आदेश तक स्थगित करने का पत्र जारी कर दिया। इससे गेस्ट फैकल्टी के रूप में रोजगार पाने की उम्मीद पाले लाखों युवाओं को झटका लगा है।

जनप्रतिनिधियों ने उठाया था आरक्षण का मुद्दा

गैस्ट फैकल्टी में किसी तरह का आरक्षण का कोटा तय नहीं होने से कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई थी। कई नेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख आरक्षण नियमों का प्रावधान करने की मांग की थी। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवानसिंह बाबा ने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।


वित्त विभाग को परीक्षण के लिए भेजा

गैस्ट फैकल्टी को लेकर कई तरह की परेशानी सामने आ रही थी। टीएसपी क्षेत्र के लोगों ने मांग की थी कि वहां नॉन टीएसपी क्षेत्र के लोगों की भर्ती नहीं की जाए। राज्य से बाहर के लोगों की भी इस योजना में भर्ती नहीं करने की मांग की जा रही थी। ऐसे कई विषयों पर वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा है। परीक्षण के बाद शीघ्र ही फैसला लेकर योजना की प्रकि्रया फिर शुरू कर दी जाएगी। - डॉ. बीडी कल्ला, शिक्षा मंत्री


अपरिहार्य कारणों से स्थगित

अपरिहार्य कारणों से विद्या संबल योजना स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं। भविष्य में सरकार का जाे भी फैसला होगा, उसी अनुसार योजना को लागू किया जाएगा। - गौरव अग्रवाल, शिक्षा निदेशक

Labels: