Friday, January 15, 2021

शनिवार से होगा कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज, सभी तैयारियां पूर्ण, साईट सैशन पर पहुंची वैक्सीन डोज, जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल में साईट सैशन का किया निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 15 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज और पीबीएम अस्पताल में स्थापित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया और व्यवस्था बाबत चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मेहता ने सभी सत्र स्थलों का निरीक्षण कर वहां एईएफआई केसों के उपचार और जरुरत के समय उन्हें रैफर करने की पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सीएमएचओ व आरसीएचओ तथा अधीक्षक पीबीएम से व्यवस्था बाबत चर्चा की।

  मेहता ने की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए वैक्सीनेशन के दौरान जिसे टीका लगाया गया है, उसके स्वास्थ्य पर बराबर नज़र रखी जाए। उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि शनिवार 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जा रहा है। बीकानेर शहर के पांच वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
एक ही कंपनी की खुराक दी जाएगी

मेहता ने बताया कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया में लाभार्थी को 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जाएगी। पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी उसी कंपनी की 0.5 एमएल दी जाएगी।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने के लिए सभी सेन्टर के नगरानी कक्ष में एलईडी लगाई गई है। उन्होंने इन कक्षों का अवलोकन भी किया।

पहली कोविड-19 वैक्सीन की डोज अधीक्षक डाॅ.परमेन्द्र सिरोही को-इसके बाद डाॅ.सुरेन्द्र वर्मा, अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ.रंजन माथुर, आॅल इण्डिया मेडिकल एशोसियेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. एस.एन.हर्ष कोविड-19 का टीका लगवाएंगे।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, डाॅ. नवल गुप्ता, डाॅ.पी.डी.तंवर, डाॅ.कीर्ति शेखावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डाॅ. आर.के.गुप्ता, संयुक्त निदेशक आईटी सत्येन्द्र सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।



Labels:

"फाइव ए साइड फुटबॉल" प्रतियोगिता में टीमो ने जीते मैच

बीकानेर बुलेटिन





मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित 5 वा धर्मेंद्र गोल्ड कप फाइव ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट में शुक्रवार  को चार मैच खेले गए

आयोजन समिति के आशुतोष पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया की मैच के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय स्वामी, फुटबॉल खिलाड़ी आशुतोष रंगा,शांतिस्वरूप पुरोहित थे 

मीडिया प्रभारी नवरत्न जोशी ने बताया कि शनिवार को भी 3 मैच खेले जाएंगे एवम टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा 

आयोजन प्रभारी देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि मैच के सफल आयोजन के लिए आशीष दुबे,महावीर शर्मा,त्रिभुवन ओझा,श्याम हर्ष,नारायण बिस्सा,शिवशंकर शर्मा मैच रेफरी के रूप में अपनी सेवायें दे रहे है

आयोजन के दौरान भरत ओझा,हिमेश शर्मा, मनन ओझा,दीपक ओझा कार्यकर्ता के रूप में मैदान में मौजूद रहे

Labels:

शत प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना एडवाजरी की हो पालना नोखा में स्वीप के तहत आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 15 जनवरी। नगर निकाय आम चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना एडवाजरी की पालना की जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को नोखा के नगरपालिका सभागार में स्वीप आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। 
कार्यक्रम में  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके साथ कोरोना एडवाजरी की पालना करवाना भी हमारा दायित्व है। इसी उद्देश्य के साथ नगरपालिका निर्वाचन तक जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक कार्मिक इसमें भागीदारी निभाएं। 

स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि स्वीप के तहत प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में आमुखीकरण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जागरूकता की सतत गतिविधियों की बदौलत बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ। निर्वाचन के दौरान इस जागरूकता को बनाए रखना होगा।

उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा ने कहा कि निर्वाचन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हों, इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। कोलोनाइजेशन के सहायक आयुक्त और रिटर्निंग अधिकारी रणजीत बिजारणिया ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ा प्रत्येक कार्मिक पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

वृत्ताधिकारी पुलिस नेमसिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान कर सके, इसके मद्देनजर पुलिस द्वारा सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रखी जाएगी। 
तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा कहा कि मतदान केंद्र में कोई भी मतदाता बिना मास्क नहीं आए और सोशल डिस्टेंसिंग रखने में भागीदारी निभाएं।

सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) हरि शंकर आचार्य ने स्वीप की आवश्यकता  और उद्देश्य के बारे में बताया। 

विकास अधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा स्वीप गतिविधियों के कारण मतदाताओं में जागरूकता आई है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सवाई सिंह उज्ज्वल ने आभार जताया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र दड़िया, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम बजाज, थानाधिकारी अरविंद सिंह, जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी सहित बीएलओ और अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Labels:

सोलर बिजली 3.14 रु. प्रति यूनिट में उद्यमियों से खरीदकर वापस 8 रूपये में उनको बेचेगी सरकार ,बीकानेर जिला उद्योग संघ ने नई सोलर पोलिसी के विरोध में भिजवाई आपत्ति

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर जिला उद्योग संघ ने नई सोलर पोलिसी के विरोध में भिजवाई आपत्ति 

सोलर बिजली 3.14 रु. प्रति यूनिट में उद्यमियों से खरीदकर वापस 8 रूपये में उनको बेचेगी सरकार 

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विद्युतीय सलाहकार एम एस फगेडिया ने उद्योगों के पलायन व उद्योगों के भविष्य के साथ होने वाले कुठाराघात रोकने हेतु आयोग द्वारा नई सोलर पोलिसी के प्रावधानों को रोकने बाबत पत्र राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष को भिजवाया | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव से पीड़ित है जिसमें इस महामारी का सबसे ज्यादा असर उद्योग धंधों पर पड़ा है | जहां राज्य सरकार द्वारा एक और उद्योगों को पुनः जीवित करने हेतु नयी उद्योग नीति एवं सोलर नीति जारी की गई है और पूरे राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा सोलर क्षेत्र को बढावा देने हेतु प्रचार किया जा रहा है और जब राज्य के व्यापारी/उद्यमी सोलर ऊर्जा के प्रति अपने रुझान बढाने एवं अधिकाधिक सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पन्न कर विद्युत खर्च को कम कर अपने उत्पादन की लागत कम करने के प्रयास में है ऐसे में राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग नई सोलर पोलिसी में नेट मीटरिंग बंद कर ग्रोस मीटरिंग का प्रावधान लाकर उद्योगों की कमर तोड़ने की तैयारी कर रहा है | नई पोलिसी के अनुसार राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग अब उद्यमी एवं व्यापारी से सोलर बिजली 3.14 रूपये प्रति यूनिट खरीदेगी और वापस उद्योगों को 8 रूपये यूनिट में बेचेगी | सरकार की इस पोलिसी से बिजली महंगी हो जायेगी और राजस्थान के उद्योगों का पलायन गुजरात और मध्यप्रदेश की और हो जाएगा क्योंकि सोलर नीति के तहत राजस्थान में फेक्ट्री केपेसिटी का 72 प्रतिशत ही सोलर ऊर्जा प्लांट लगा सकते हैं जबकि गुजरात में हाल ही में इसे बढाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है साथ ही सोलर प्लांट लगाने पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाता है लेकिन राजस्थान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है | राज्य सरकार द्वारा 2019 की पोलिसी में सोलर प्लांट लगाने पर 7 साल इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी नहीं लेने की घोषणा भी की गई थी लेकिन राज्य सरकार अपने द्वारा की गई घोषणा से भी मुकर गई और 2020 से ही इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी 60 पैसा प्रति यूनिट वसूलना शुरू कर दिया |

Labels:

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के बीकानेर जिलाध्यक्ष बने क़दीर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राजस्थान प्रदेश चेयरमैन बुन्दू खान के निर्देश अनुसार बीकानेर के संभाग प्रभारी शहजाद उल हक ने बीकानेर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे बीकानेर निवासी युवा समाज सेवी अब्दुल क़दीर को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग बीकानेर जिले के  जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया ।

संभाग प्रभारी शहजाद उल हक ने बताया कि क़दीर को ये पद लोकडाऊन के दौरान जरूरतमंद लोगों को खाद्यसामग्री उपलब्ध करवाने रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य एवं मानव सेवा के प्रति  उनकी सक्रियता को मद्देनजर नजर रखते हुवे दिया गया है ।


क़दीर की नियुक्ति से उनसे जुड़े हुवे लोगो मे खुशी का माहौल है,नियुक्ति कार्यक्रम के दौरान संभाग प्रभारी शहजाद उल हक, जुगनू नायक, शम्भू दयाल व्यास, वसीम कुरेशी, दीपक हटिला,मोइनुद्दीन मुगल, सुमित पंचारिया तरुण तंवर आदि ने क़दीर को माला पहनाकर स्वागत किया ।

Labels: ,

शत प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना एडवाजरी की हो पालना नोखा में स्वीप के तहत आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 15 जनवरी। नगर निकाय आम चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना एडवाजरी की पालना की जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को नोखा के नगरपालिका सभागार में स्वीप आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। 
कार्यक्रम में  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके साथ कोरोना एडवाजरी की पालना करवाना भी हमारा दायित्व है। इसी उद्देश्य के साथ नगरपालिका निर्वाचन तक जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक कार्मिक इसमें भागीदारी निभाएं। 

स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि स्वीप के तहत प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में आमुखीकरण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जागरूकता की सतत गतिविधियों की बदौलत बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ। निर्वाचन के दौरान इस जागरूकता को बनाए रखना होगा।
उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा ने कहा कि निर्वाचन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हों, इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। कोलोनाइजेशन के सहायक आयुक्त और रिटर्निंग अधिकारी रणजीत बिजारणिया ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ा प्रत्येक कार्मिक पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

वृत्ताधिकारी पुलिस नेमसिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान कर सके, इसके मद्देनजर पुलिस द्वारा सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रखी जाएगी। 

तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा कहा कि मतदान केंद्र में कोई भी मतदाता बिना मास्क नहीं आए और सोशल डिस्टेंसिंग रखने में भागीदारी निभाएं।

सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) हरि शंकर आचार्य ने स्वीप की आवश्यकता  और उद्देश्य के बारे में बताया। 
विकास अधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा स्वीप गतिविधियों के कारण मतदाताओं में जागरूकता आई है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सवाई सिंह उज्ज्वल ने आभार जताया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

 कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र दड़िया, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम बजाज, थानाधिकारी अरविंद सिंह, जिला परिषद के आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी सहित बीएलओ और अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Labels:

चार मेडिकल स्टोरों के लाईसेंस निलंबित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 15 जनवरी। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि 4 मेडिकल स्टोरघारकांे द्वारा अनियमितताएं करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है। मुटनेजा ने बताया कि छत्तरगढ़ स्थित ज्याणी मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 21 से 28 जनवरी तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गंगाशहर स्थित माँ मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापत्र 21 व 22 जनवरी के लिए निलम्बित कर दिया गया है।  मुटनेजा ने बताया कि आर्दश काॅलोनी स्थित रक्षिता मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापन पत्र 21 जनवरी से 1 फरवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर स्थित श्री जय हनुमान मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में जाॅच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापन पत्र 27 व 28 जनवरी के लिए निलम्बित कर दिया गया है।

Labels:

कोविड वैक्सीनेशन शनिवार से जीरो एरर के साथ हो वैक्सीनेशन- मेहता, पहले 500 लोगों को लगेगी वैक्सीन

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि शनिवार को बीकानेर में पांच स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी, इन पांचों स्थानों सहित जहां पर वैक्सीन स्टोरेज की गई है वहां निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति रहे इसके पुख्ता प्रबंध किए जाएं। साथ ही इन स्थानों पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि जीरो एरर के साथ वैक्सीनेशन हो सके। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर किसी तरह की अव्यवस्था ना फैले इसके लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मय जाब्ते के साथ लगाया गया है। पहले दिन पांच स्थानों पर 500 लोगों के वैक्सीन लगाई जायेगी।
मेहता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन से जुड़े प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में दो स्थानों पर, इसी तरह पीबीएम अस्पताल में भी दो स्थानों पर और जिला चिकित्सालय में एक स्थान पर वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर वैक्सीन स्टोरेज की गई है वहां पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति रहे इसके लिए बी ए सी एल के अभियंताओं को पाबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाए कि अगर विषम परिस्थितियों के कारण अगर विद्युत बाधित होती है तो भी वैक्सीनेशन स्टोरेज में टेंपरेचर उसी मानक पर रहे, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए। इसी तरह जिन पांच स्थानों पर शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा वहां भी विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पांच स्थानों पर स्टैंडबाई के रूप में जनरेटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पांचों ही स्थानों पर एक-एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ ही सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एक वरिष्ठ चिकित्सक को भी लगाया गया है तथा पुलिस का एक वरिष्ठ अधिकारी मय जाब्ते के वैक्सीनेशन का कार्य संपूर्ण होने तक उपस्थित रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य शून्य एरर के साथ होना चाहिए, चाहे 100 के लक्ष्य के विरुद्ध संख्या में कुछ कम हो जाए मगर कार्य की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाए।
जिला कलक्टर ने अधीक्षक पीबीएम और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरूस्ज रखें। 100 व्यक्तियों को एक बूथ पर प्रतिदिन टीका लग जाए इसकी व्यवस्था की जाए तथा यह भी सुनिश्चित करें कि जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है अथवा कोई गर्भवती महिला है तो उसे यह वैक्सीनेशन नहीं किया जाए। प्रथम दिन जिन व्यक्तियों के वैक्सीनेशन होना है उन तक सूचना हो जाए ताकि निश्चित समय पर संबंधित व्यक्ति पहुंचकर टीका लगवा सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग यह भी तैयारी करें कि अगले 3 दिन में पुलिस और सफाई कर्मियों को वैक्सीनेशन होना है, उन्हंे भी समय पर सूचना दी जाए।
टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव पर नियंत्रण के लिए डॉ रोहिताश कुलरिया प्रभारी
टीकाकरण के बाद अगर किसी व्यक्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो उसके नियंत्रण के लिए आचार्य औषधि विभाग डॉ रोहिताश कुलरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके साथ पांच अन्य चिकित्सकों की एक कमेटी बनाई गई है तथा कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम के नंबर 0151-2226332 है।
बैठक में एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र राजपुरोहित, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, मेडिकल काॅलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ.एल.ए.गौरी, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डाॅ.परमेन्द्र सिरोही, डाॅ. बी.के.गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डाॅ.आर.के.गुप्ता, संयुक्त निदेशक आईटी सत्येन्द्र सिंह राठौड़ सहित

Labels:

007 गैंग के पांच खूंखार अपराधियों को हथियारों के साथ दबोचा

बीकानेर बुलेटिन




जिले की नई एसपी का प्रो-एक्टिव पुलिसिंग का कॉन्सेप्ट धूम मचाने लगा है। अब जेएनवीसी पुलिस ने 007 गैंग के पांच खूंखार अपराधियों को हथियारों के साथ दबोच लिया है। सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि दो अलग अलग कार्वाईयों में कुल पांच बदमाश धरे गए है। वहीं एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व दो कारतूस सहित दो कारें भी जब्त की गई है।

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि अलग अलग समय में दोनों कार्वाईयां की गई मगर दोनों ही बार आरोपी जोधपुर से आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामड़ावास खुर्द पीएस डा़ंगियावास जिला जोधपुर निवासी 27 वर्षीय राकेश साईं पुत्र चौथराम जाट, बालरवा तहसील तिंवरी पीएस मथानिया जिला जोधपुर निवासी 22 वर्षीय करणाराम टाक पुत्र नवलाराम माली, मुकाम नोखा निवासी 20 वर्षीय रणजीत विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश, जानादेसर पीएस झंवर जिला जोधपुर निवासी 27 वर्षीय भानूप्रताप पुत्र झूंझाराम देवासी व कुड़ी पीएस भोपालगढ़ जिला जोधपुर निवासी 21 वर्षीय संदीप सारण पुत्र रामनिवास जाट के रूप में हुई है।


भारद्वाज ने बताया कि भानू प्रताप देवासी 007 गैंग का बड़ा गैंगस्टर है। यह जोधपुर ग्रामीण के झंवर थाने का मोस्ट वांटेड है। देवासी पर हथियार तस्करी व मारपीट के 10-12 मुकदमें दर्ज है। यह हथियारों का बड़ा सप्लायर बताया जा रहा है। वहीं रणजीत चुरू के सांडवा व बीकानेर के जसरासर थाने का वांटेड है। वहीं राकेश पर एनडीपीएस व लूट के मुकदमें दर्ज है।
सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि एसपी प्रीति चंद्रा ने प्रो-एक्टिव पुलिसिंग करने के निर्देश दे रखे हैं। सदर सर्किल के सभी थानों को इस दिशा में विशेष काम करने की हिदायत दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पकड़े गए पांच में से तीन आरोपी खूंखार प्रवृत्ति के हैं, वहीं दो नये सदस्य हैं। अनुमान है कि आरोपी कोई वारदात करने की फिराक में थे। वहीं तस्करी की आशंका भी है। ऐसे में एसपी की प्रो एक्टिव पुलिस का कॉन्सेप्ट कारगर साबित हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक एसपी मामले में डायरेक्ट सुपरविजन कर रही है।

Labels:

बीकानेर हाउस में मनाया गया ग्लोबल प्रवासी मकर संक्रांति उत्सव पैरिस के धोंद बैंड और भूंगर खान एंड ट्रुप ने दी शानदार प्रस्तुति

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 14 जनवरी। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस स्थित चांदनी बाग में राजस्थान फाउंडेशन और राजस्थान टूरिज्म विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल प्रवासी मकर संक्रांति उत्सव 2021 मनाया गया। इस अवसर पर पेरिस से प्रवासी राजस्थानी रहीस भारती के धौंद बैंड द्वारा राजस्थान की मिट्टी की खुशबू से सराबोर बेगा घरा आयो बालम, सावन आयो रे, पतंग उड़ा रे छोरा पतंग उड़ा, और सोना रा बटन, जैसे मंत्रमुग्ध कर देने वाले राजस्थानी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राजस्थानी फोक म्यूजिक के बादशाह भुंगर खान और ग्रुप द्वारा परंपरागत राजस्थानी फोक और सूफी गानों से समां बांध दिया, उन्होंने घूमर, पधारो म्हारे देश, केसरिया बालम, निबूडा, छाप तिलक, दमादम और चिरमी जैसे लोकप्रिय राजस्थानी गीतों की चांदनी बाग के मंच से जबरदस्त प्रस्तुति दी जिसे देश और दुनिया में जूम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हजारों लोगों ने देखा और सराहा।

इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि ऎसे ग्लोबल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने के प्रयासों को हकीकत में बदलने का मिशन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी देश और प्रदेश की भाषा और भोजन उसकी संस्कृति के आधार होते हैं तथा राजस्थानी संस्कृति इस रूप में बहुत ही समृद्ध है यहां की भाषा, गीत संगीत, कला और खानपान में जैसी विविधता है वैसी देशभर में दुर्लभ है इन सभी विविधताओं से प्रवासी राजस्थानियों की नई पीढ़ी को रूबरू करवाने में ऎसे ग्लोबल स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में रुट टूरिज्म पॉलिसी लाई गई है जिसके माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों को उनके रूट से जोड़ने और मजबूत करने के बेहतरीन प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि अब प्रदेश की सरकार द्वारा राजस्थान कॉलिंग के नाम से कार्यक्रम लांच किया जाएगा जिसके माध्यम से देश और विदेश के सभी प्रवासी राजस्थानियों को एक सूत्र में जोड़ने का कार्यक्रम रहेगा।

राजस्थान टूरिज्म में सेंटर नई दिल्ली की सहायक निदेशक सुनीता मीणा ने बताया कि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के मद्दे नजर इस कार्यक्रम को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश और दुनिया के कोने कोने में तमाम प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ने का मौका मिला है इससे राजस्थान सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने में गति मिलेगी।

Labels: ,

विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने के लिए अनिवार्य रूप से लें अभिभावकों की लिखित सहमति- मेहता

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि 16 जनवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने के दौरान प्रत्येक कक्षा-कक्ष में क्षमता से 50 फीसदी विद्यार्थी ही बिठाए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर ने गुरुवार को जिला निष्पादन समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाने से पहले अभिभावकों की अनिवार्य रूप से लिखित सहमति ली जाए। अध्ययन के दौरान सामाजिक दूरी की अनुपालना के लिए कक्षा 1 से 8 तक के स्टाफ का उपयोग लें। कोरोनावायरस रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी की अक्षरशः पालना करवाना सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी विद्यलय में पालना नहीं पाई गई तो सम्बंधित शाला प्रधान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बीकानेर, कोलायत व श्रीडूंगरगढ़ बीसीईओ को चार्जशीट
मेहता ने कहा कि शाला दर्पण की रैंकिंग सुधारने के लिए सभी बीसीईओ बिन्दूवार रिव्यू करें। मेहता ने शाला दर्पण रैकिंग में कम प्रगति होने पर बीकानेर,कोलायत व श्रीडूंगरगढ़ बीसीईओ को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि नियमित समीक्षा से शैक्षणिक विकास संभव हो सकता है प्रत्येक पैरामीटर पर जो सबसे कमजोर है वे शालावार लक्ष्य निर्धारित कर प्रगति सुनिश्चित करवाएं।

अगले शुक्रवार तक सुनिश्चित हो खाद्य सामग्री का वितरण
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि अगले शुक्रवार तक सभी उपखंडों में मिड डे मील के तहत खाद्यान्न सामग्री के उठाव व वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए संबंधित बीसीईओ रसद अधिकारी और ठेकेदार के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित करें कि 97 दिवस का जो वितरण बाकी है, वहां अगले शुक्रवार तक अनिवार्य रूप से बच्चों को खाद्यान्न का वितरण कर दिया जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों में रसोई नहीं है उनके प्रस्ताव की ब्लॉक वाइज सूची उपलब्ध करवा दें ताकि जिला परिषद के मार्फत आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।। मेहता ने जिले की विभिन्न स्कूलों में चल रहे सिविल कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके तहत चल रहे सिविल कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ मार्च तक पूरे हो जाएं, साथ ही जो कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं वह भी समय पर प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करें।

दूर दराज में ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम की हो प्रभावी माॅनिटरिंग

मेहता ने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए जा रहे स्माइल कार्यक्रम के तहत आठवीं कक्षा तक के बच्चे अधिक से अधिक आॅनलाइन शिक्षा से जुड़ें इसके लिए बारीकी से मॉनिटरिंग हो। दूर-दराज की स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पालनहार सत्यापन से वंचित बच्चों के भौतिक सत्यापन का कार्य 31 जनवरी तक पूरे करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक वंचित सभी पालनहार को प्रमाण पत्र जारी हो जाए जिससे योजना का लाभ नियमित रखा जा सके। विभागीय उच्च अधिकारी अपने स्तर पर बिंदुवार रिव्यू करें। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

बेहतरीन थी व्यवस्थाएं, सभी के प्रति सौहार्दपूर्ण रहे डाॅक्टर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सोनगरा ने साझा किए कोविड अस्पताल के अनुभव

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा कोतवाली थाना क्षेत्र में एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान 5 सितम्बर को कोरोना पाॅजिटिव हो गए। डाॅक्टरों ने उन्हें आवश्यक दवाइयां दीं और घर पर ही क्वारेंटाइन कर दिया। इसके बावजूद बुखार नहीं उतरा तो चिकित्सकों की सलाह के अनुसार उन्हें 9 सितम्बर को कोविड अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी, पुत्री तथा सास भी संक्रमित हो गई। उनकी बहत्तर वर्षीय सास शूगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य कई बीमारियों से पीड़ित थी। ऐसे में सभी चिंतित भी थे, लेकिन अच्छी व्यवस्थाओं ने सारी चिंता दूर कर दी। सभी सदस्य 15 सितम्बर तक अस्पताल में रहे। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। सोनगरा ने बताया कि डाॅक्टर दिन में दो बार देखने आते। आवश्यकता के अनुसार दवाईयां और इंजेक्शन समय पर लगते। विभागाध्यक्ष और पीबीएम अधीक्षक ने भी इस दौरान नियमित माॅनिटरिंग की। नर्सिंग स्टाफ भी नियमित सहायता करते और बुलाने पर तत्काल रेसपोंस करते। शौचालय सहित पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था अच्छी थी। वार्ड में भी सफाई थी। इतना ही नहीं वहां भर्ती सभी मरीजों के प्रति डाॅक्टरों का व्यवहार सौहार्दपूर्ण रहा। छह दिन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं देखी। इन सभी व्यवस्थाओं के कारण कुछ समय बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई और परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य सहित चारों अब स्वस्थ हैं। उपनिवेशन विभाग में उपायुक्त के पद पर कार्यरत सोनगरा भी एक बार फिर अपना पदभार संभाल चुके हैं और सरकारी दायित्वों का निर्वहन करने लगे हैं।

Labels:

चोरी और नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार, भुआ बनाकर घर मे कर डाली लाखो की चोरी

बीकानेर बुलेटिन



कोटगेट पुलिस ने चोरी एवं नकबजनी का पर्दाफाश करते चोर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हुए पुलिस ने लाखों रुपये आभूषण भी बरामद किये है । पुलिस के अनुसार 5 जनवरी को धोबी तलाई निवासी यासमीन बानो ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 2 जनवरी से 4 जनवरी के बीच कोई व्यक्ति उसके घर का ताला तोड़कर घर से सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गया। 

परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई संजय सिंह द्वारा शुरू की गई। इस चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। जिसमें कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए परिवादिया के घर में रहने वाले सरदारशहर चूरू निवासी रहमान पुत्र इब्राहिम पर शक हुआ और हिरासत में लेते हुए गहनता के साथ पूछताछ की तो चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। 

पुलिस के अनुसार आरोपी रहमान परिवादिया को अपनी बुआ बनाकर करीब साल भर से इनके साथ ही रह रहा था और विश्वास पात्र बनकर घर की सारी जानकारियां प्राप्त कर ली। आरोपी ने घर की एक चाबी अपने पास रख ली। 2 जनवरी को परिवादिया अपने पीहर चूरू गई तब रहमान भी उनके साथ चूरू गया, मगर 3 जनवरी को रहमान वापस बीकानेर आया और घर से जेवरात चोरी कर वापस सरदारशहर चला गया। 

पुलिस के अनुसर परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो शक की सुई रहमान पर टीकी। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को कबूल किया। जिससे पुलिस ने लाखों रुपये के आभूषण बरामद किये।

Labels: ,

नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



नोखा पुलिस थाने में दिनांक 26.12.2020 को परिवादी हरीराम पुत्र गंगाराम जाति जाट निवासी सोमलसर ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे छोटे भाई राजूराम की नाबालिग पुत्री दिनांक 24.12.2020 की रात्रि मे खाना खाकर सोई थी।


दिनांक 25.12.2020 को सुबह देखा तो मेरे भाई की पुत्री घर से गायब हो गई। जिसकी आस पास तलाश की परन्तु नही मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरीे नाबालिग भतीजी को गलत काम करने की नीयत से लेकर गया है। परिवादी द्धारा पेश की गई प्रार्थना पत्र पर अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

Labels: ,

चाकू की नोक पूर्व पति सहित साथियों ने किया दुष्कर्म

बीकानेर बुलेटिन



पूर्व पति व उसके साथियों पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने व मंगलसूत्र छीन ले जाने का आरोप लगा है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। परिवादिया ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ ये गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवादिया के अनुसार उसका पूर्व पति अपने दो मित्रों के साथ उसके घर आया, जहां चाकू की नोक पर तीनों ने उससे दुष्कर्म किया। आरोपी जाते जाते पीड़िता का मंगलसूत्र व पर्स में पड़े तीन हजार रुपए भी ले गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी, 452, 506 व 382 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीओ पवन भदौरिया कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने पति को छोड़कर अन्य के साथ रह रही है। वहीं दोनों पक्षों में पहले भी मुकदमें हो चुके हैं। 

पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि गत २१ दिसंबर को करीब साढ़े नौ बजे मैं अपने घर में अकेली थी, इसी दरमियान बदनियति से घर में घुस आये रोहित राजपुरोहित
ने मुझे दबोच लिया और जबरन खोटा काम किया, इसके बाद आरोपी ने घर के बाहर खड़े अपने दो साथियों को विष्णु और वेदप्रकाश को भी अंदर बुला लिया और धारदार चाकू मेरी
गर्दन पर रखकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। मैंने शोर शराबा मचाया तो मौहल्ले के लोग इकट्ठा हो गये,तभी मेरा पति भी आ गया । इससे घबराकर आरोपी रोहित और उसके दोनों साथी
अपनी मोटर साईकिल मौके पर छोड़ कर भाग छूटे। पीडि़ता ने बताया कि दुष्कर्म के बाद डरा धमकाकर आरोपियों ने मेरा पर्स और मंगलसूत्र भी छीन लिया। थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है



Labels: ,

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार शाम बीकानेर पहुंची, मंत्रोचार-जयकारों व पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 14 जनवरी। बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार शाम बीकानेर पहुंची। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च पर आधारित तथा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया व एस्ट्रेजनेका द्वारा निर्मित कोवीशील्ड वैक्सीन की 18,490 डोज 7 बक्सों में बीकानेर पहुंची। ब्लॉक सीएमओ श्रीडूंगरगढ़ डॉ संतोष आर्य के नेतृत्व में पूरे पुलिस जाब्ते के एस्कोर्ट के साथ वैक्सीन जयपुर स्थित राज्य वैक्सीन स्टोर से रवाना होकर बीकानेर स्वास्थ्य भवन स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में पहुंचाई गई। वैक्सीन का स्वागत करने एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ आरके गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विकास हर्ष, यूएनडीपी के योगेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के उच्चाधिकारी पहुंचे। स्वास्थ्य भवन स्थित शिव मंदिर के आगे पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ वैक्सीन को उतारा गया। तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा से वैक्सीन का स्वागत सत्कार किया गया। मिठाइयां बांटी गई। भारत माता के जयकारों से स्वास्थ्य भवन गूँज उठा। वैक्सीन को जिला वैक्सीन स्टोर में बने वॉक इन कूलर में व्यवस्थित रखा गया है जिसमें तापमान 2 से 8 डिग्री के बीच रहता है। पूरा पुलिस जाब्ता वैक्सीन की सुरक्षा में तैनात हो गया है। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा ने मकर सक्रांति के दिन को बीकानेर के लिए ऐतिहासिक बताया और माना कि इस वैक्सीन के साथ कोरोना की उल्टी गिनती सच में शुरू हो गई है। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने जानकारी दी कि यह वैक्सीन आवश्यकता अनुसार पूर्ण सुरक्षा रखते हुए सभी पांच तय सत्र स्थलों पर पहुंचाई जाएगी। उन्होंने वैक्सीन पहुंचने पर पूरे विभाग सहित सभी को बधाई प्रेषित की।

Labels: , ,

नामांकन निर्देशन प्रस्तुत करने के चौथे दिन हुए 88 नामांकन

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 14 जनवरी। नगर पालिका आम चुनाव 2021 के लिए चौथे दिन 88 नामांकन दाखिल हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि गुरूवार को जिले के नगर पालिका नोखा में 49 तथा श्रीडूगंरगढ़ नगरपालिका में 35 तथा देशनोक नगर पालिका में 4 नामांकन दाखिल हुए।

Labels: ,

फेसबुक पर शादी पड़ी महंगी,देशनोक की फ्रेंड्स बनाया शिकार, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। फेसबुक की दोस्‍ती में लुटा दूल्‍हा, नापासर थाना पुलिस ने फेसबुक पर दोस्‍ती कर एक युवक से शादी कराने के नाम पर रुपये व सामान ठगने वाली दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नापसर में सींथल गांव के निवासी 34 वर्षीय कानदान बिठठू ने बुधवार दोपहर बाद पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि देशनोक निवासी सुनीता चारण, कविता चारण व दीपक देपावत पुत्र सवाईदान ने फेसबुक पर उससे दोस्‍ती की।

आरोपियों ने उसे शादी कराने का झांसा देकर सामान व रुपये ले लिये। अब आरोपी ना शादी करवा रहे हैं और ना ही उसका दिया हुआ सामान व रुपया लौटा रहे हैं। हैड कांस्‍टेबल गोकुलचंद को मामले की जांच सौंपी गई है।

Labels:

गंगाशहर पुलिस ने नौ किलो चार सौ ग्राम गांजा जब्त किया

बीकानेर बुलेटिन





गंगाशहर पुलिस ने नौ किलो चार सौ ग्राम गांजा जब्त किया है। दरअसल, उदयरामसर बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो कैंपर थानाधिकारी राणीदान चारण मय जाब्ते को देख वापिस नोखा की तरफ घूम गई। देशनोक की तरफ जा रही कैंपर का पुलिस ने पीछा किया तो कैंपर चालक ने एक कट्टा गाड़ी से बाहर पुलिस की तरफ फेंक दिया। वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। लेकिन कैंपर के नंबर पुलिस ने लिख लिए। कैंपर के नंबर आरजे 21 जीबी 7279 है।आरोपी द्वारा फेंके गए सफेद कटृटे में गांजा मिला। 

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू की है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई कर रहे हैं।

Labels: ,

बीकानेर : अपहरण व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




मु‍खबिरी हुई तो पकडा गया बदमाश, गजनेर थाना पुलिस ने अपहरण व मारपीट के एक आरोपी को नाकाबंदी के दौरान पकड लिया है। पकड गया आरोपी बीकानेर में सुभाषपुरा स्थित सुबोध स्‍कूल के पास के निवासी 23 वर्षीय दिनेश सिंह राजपूत पुत्र आनंद सिंह है।

गजनेर निवासी 34 वर्षीय गौरीशंकर नाई पुत्र कैलाशचन्‍द्र ने गत वर्ष 30 नवंबर को दर्ज मामले में पुलिस को बताया था कि अज्ञात व्‍यक्तियों ने कारखाने में घुसकर मारपीट की। गाडी में डालकर साथ ले गया।

जांच में दिनेश सिंह का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसको पकडने के लिये दबिश दी, मगर वह फरार हो गया था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दिनेश को हवालात में डाल लिया गया।

Labels: ,

बीकानेर रेेलवे स्टेशन पर एसकेलेटर और लिफ्ट सही कराने की मांग

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, रेल यात्री हेल्प कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढिय़ां (एसकेलेटर) व लिफ्ट को ठीक कराने की मांग की है। झूमरसा ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के बाद वर्तमान में अनलॉक चल रहा है और बीकानेर स्टेशन से गाडिय़ां भी चलनी शुरु हो गयीं हैं हालांकि अभी उतनी ट्रेनें नहीं चल रही है जितनी लॉकडाउन से पहले थी, लेकिन फिर भी कुछ चंद ट्रेनें चल रही है और सफर करने वाले यात्रियों का आवागमन भी होना शुरु हो गया है या यूं कहें कि यात्रा करने वालों की स्टेशन पर गाड़ी पकडऩे के लिए चहल-पहल शुरु हुई है। उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों ने उनसे स्टेशन पर लगी लिफ्ट व एसकेलेटर नहीं चलने की जानकारी दी इसके लिए उन्होंने रेलवे से जल्द से जल्द एसकेलेटर व लिफ्ट ठीक कराने की मांग की है ताकि रेलयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। वैसे भी कई बार ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्री को दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे प्लेटफॉर्म पर आना व जाना लगा रहता है इसके लिए एसकेलेटर व लिफ्ट के ठीक होने की जरुरत अब महसूस की जा रही है। सोनी ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्ध में डीआरएम संजय कुमार श्रीवास्तव से लिफ्ट और एसकेलेटर ठीक कराने की मांग की है।

Labels:

बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह मूलचंद डागा ने पीबीएम को 55 स्ट्रीट लाईट की भेंट

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के मूलचंद डागा ने पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थित सड़कों पर प्रयाप्त रौशनी एवं राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए 55 स्ट्रीट लाईट पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही को भेंट की

 बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना काल में भी समाज सेवा के अनूठे कार्य किये गये। पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने भामाशाह मूलचंद डागा का आभार व्यक्त करते हुए इसे अन्यों के लिए प्रेरणादायक बताया ट्रस्ट द्वारा पार्षद आदर्श शर्मा को समय समय पर लाइटों के रख रखाव हेतु जिम्मेवारी दी गयी।

 इस अवसर पर मूलचंद डागा, जैन महासभा के सचिव सुरेंद्र जैन, पार्षद आदर्श शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, राजाराम सारडा, दिलीप रंगा, किशन मूंधड़ा व पीबीएम अस्पताल के इंचार्ज शेखर आदि उपस्थित हुए |

Labels: ,

मकर संक्रांति पर वुमन पॉवर सोसाइटी का दान - पुण्य

बीकानेर बुलेटिन





मकर संक्रांति पर वुमन पावर सोसाइटी ने अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में बीकानेर में दो जगह दान पुण्य किया गया ।प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि मकर सक्रांति पर दान का विशेष महत्व होता हैं ।मकर संक्रांति का ना केवल धार्मिक महत्व है बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है।हमारी संस्था का प्रयास रहता हैं कि हम हर जरूरतमंद तक पहुंचे।स्कूलों में किया गया दान महादान है ।इसी को मद्देनजर रखते हुए पुष्कर जी ने सूर्या स्कूल अम्बेडकर कॉलोनी में बच्चो को नाश्ता करवाया और स्कूल को दरिया एवं बच्चो को खेलने के लिये खिलौने प्रदान किये।इस अवसर पर अर्चना सक्सेना ,कैलाश चौधरी, पुष्कर जी,वैशाली सक्सेना, दीपिका त्रिवेदी उपस्थित रहे।स्कूल की संचालक संगीता जी ने संस्था को धन्यवाद दिया।
दूसरा कार्यक्रम जिलाध्यक्ष श्वेता जाखटिया , जिला उपाध्यक्ष गायत्री शर्मा और वैशाली सक्सेना ने मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये।

Labels: ,

फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन ने किए जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर- दिनांक 14-01-2021 को मकर सक्रांति के पावन पर्व के मौके पर बढ़ती हुई सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुवे टीम फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाईटी बीकानेर रजि.  की जानिब से सर्दी से बचाव हेतु पीबीएम के जनाना विभाग, ट्रोमा सेंटर एवं टीबी हॉस्पिटल में जरुरतमंद लोगो को कम्बल वितरण किये गए ।
  
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि जनाना विभाग में डॉ. सुमन बुडानिया की यूनिट में रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत डॉ. कोमल ने अपने हाथों से जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित किये, फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाईटी बीकानेर रजि. पिछले 7 महीनों से लगातार   जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया करवाने का कार्य कर रही है, फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन धीरे धीरे अपनी सेवा का दायरे को बढ़ाते हुवे जरूरतमंद लोगों के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया । 

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के वरिष्ठ सदस्य ख्वाजा हसन ने बताया फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन द्वारा इस तरह के कार्यकर्म करने का उद्देश्य यही है कि लोग जाती एवं धर्म से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आये और इंसानियत के परचम को बुलंद करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवे ।

ब्लड हेल्पलाइन के बरकत रँगरेज ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मेनेजर शाहिद खान कायमखानी, राजकुमार खड़गावत, अकबर शेख, ताहिर हुसैन, असीम सैय्यद ,पीबीएम हॉस्पिटल सेंटर लेब के लेब टेक्नीशियन अमीन खान आदि सदस्य मौजूद रहे ।

Labels: ,

श्री नारायण गुरू महाराज कि 66 वीं बरसीं पर दो दिवसीय मेला स्थगित, कोरोना महामारी के कारण लिया निर्णय

बीकानेर बुलेटिन



गुरुवार गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के महान गुरू गायत्री उपासक संत श्री नारायण गुरू महाराज कि 66 वीं बरसीं पर दो दिवसीय मेला 15 व 16 जनवरी को प्रस्तावित आयोजन कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष स्थगित कर दिया गया है श्री नारायण परमार्थ एवं विकास समिति के अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय ने 1 जनवरी को प्रेस नोट जारी कर समाज बंधुओं को जानकारी दी इस दौरान युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी पनपालसर ने बताया कि हरवर्ष जोधपुर के बाप पंचायत समिति में स्थित मालमसिंह सिड्ड में हर वर्ष गुर्जर गौड़ ब्राह्मण के शिरोमणि नारायण गुरू महाराज की बरसीं का आयोजन किया जाता है जिसमें बीकानेर जोधपुर जिलों के साथ देशभर से हजारों की संख्याओं में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बंधुओं के साथ गुरु महाराज में आस्था रखने वाले श्रध्दालुओं का आगमन होता है इस दौरान युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी पनपालसर ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के अंतर्गत केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन के चलते इस वर्ष मंदिर परिसर व आयोजन समिति ने कार्यक्रम स्थगित का निर्णय लिया गया है।

Labels: ,