Tuesday, January 17, 2023

बोलेरो गाड़ी चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सदर पुलिस ने बोलेरो गाड़ी चोरी के दो साल पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर थाने में तैनात एसआई जीतराम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार 2021 में दर्ज प्रकरण में चोरी किये वाहन बोलेरो गाड़ी नंबर पीबी 08 बीपी 6925 को दो साल तक छिपाकर रखने वाले आरोपी विनाद कुमार पुत्र मोहरलाल निवासी श्रीगंगानगर के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया है। जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है।

Labels: ,

पेड़ से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 25 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के धोलिया रोड़ की है। जहां पर सुनारी जोहड़ वन विभाग के पास खेजड़ी के पेड़ से 25 वर्षीय युवक अशोक ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर झूल गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक की बाइक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मिली। युवक की जेब से डिस्जार्च फोन भी मिला। इस सम्बंध में मृतक के चाचा ने आज सुबह गुमशुदगी दर्ज करवायी थी लेकिन इसके कुछ देर बाद ही युवक के फांसी लगाने की खबर सामने आ गयी। मिली जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

Labels:

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वार्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 31 जनवरी तक करवा सकेंगे सत्यापन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर,17 जनवरी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पेंशनर्स की वार्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ ले रहे पेंशनर्स को अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 जनवरी से पहले ईमित्र, राजीव गांधी सेवा केंद्र या ईमित प्लस के माध्यम से  करवाना होगा ताकि वे अपनी नियमित रूप से पेंशन योजना का लाभ  ले सकें।उन्होंने बताया कि यह योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल है इसके तहत जिले में 2 लाख 59 हजार 457 पेंशनर्स हैं जिनमें 1 लाख 88 हजार 231 वृद्धजन, 53674 विधवा पेंशनर्स, 16 हजार 627 विशेष योग्यजन तथा 948 कृषक वृद्धजन पेंशनर्स शामिल हैं  । पंवार ने बताया कि अब तक जिले में 1 लाख 76 हजार 448 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जा चुका है जबकि 83 हजार से अधिक पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन शेष है।
संयुक्त निदेशक ने वार्षिक भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स को समय पर अपना भौतिक सत्यापन करवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि पूर्व में वर्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी किया गया है।

Labels:

मोटरसाईकिल सवार युवक पर तानी पिस्तौल, की मारपीट

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बाइक पर जा रहे युवक को रुकवाकर उस पर पिस्तौल तानना और मारपीट कर गाली-गलौज करने का मामला नया शहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला मुक्ताप्रसाद निवासी सुशीला गोदारा पुत्री भरताराम गोदारा ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 15 जनवरी को उसका भतीजा मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान कृष्णा पेट्रोल पंप के पास लक्की गहलोत उर्फ प्रभात गहलोत, किसन पंडित व दो अन्य युवकों आये ओर उसके भतीजे को रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसके भतीजे को जान से मारने के इरादे से उस पर पिस्तौल तान दी और उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 504, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

फरार दो वांटेड आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




हत्या के प्रयास के मामले में चार माह से फरार दो वांटेड आरोपियों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते रात के समय घर में घुसकर आंखों में मिर्ची डालकर जानलेवा किया था।


थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मामले में आरोपी रघुनाथ व जोगाराम की शादी शिकायतकर्ता अनिल उर्फ तोलाराम की बहनों के साथ हो रखी हैं। आरोपियों की दो बहनों की शादी भी आटा-साटा में शिकायतकार्ता अनिल व उसके भाई भवानीशंकर के साथ की हुई थी।

कुछ समय पूर्व दोनों परिवारों के आपस अनबन चल रही थी। दोनों पक्षों के आपस में मुकदमे भी चल रहे है। इसी पारिवारिक रंजिश के चलते आरोपियों ने शिकायतकर्ता अनिल के घर में घुसकर हमला कर दिया। मारपीट करने बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से ही आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार थे। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। सोमवार रात को बासी बरसिंहसर निवासी जोगाराम जाट व रघुनाथ जाट को नोखा कृषि मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है।

ये है मामला

दैसलसर निवासी अनिल जाट ने नोखा थाने में 20 सितंबर 2022 को अपने घर पर सो रहा था। उसका बहनोई बासी निवासी रघुनाथ जाट उसके घर आया तथा चार-पांच व्यक्ति उसके साथ और थे। सभी के हाथों में लाठी व सरिये थे। उसे जान से मारने की नीयत से उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी व सभी ने उसके साथ सरियों व लाठीयों से ताबड़तोड़ मारपीट करनी शुरू कर दी व उसके हाथ पैर तोड़ दिए।

Labels: ,