Wednesday, April 12, 2023

आज कोरोना के 21 नए पॉजिटिव के साथ पीबीएम अस्पताल के 4 रेजिडेंट चिकित्सक भी पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 12 अप्रैल। जिले में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है। बुधवार को आए 21 पॉजिटिव मामलों के साथ कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि 21 पॉजिटिव में से 15 बीकानेर शहर के जबकि 6 ग्रामीण क्षेत्रों से है। सभी संक्रमित पहले से वैक्सीन से प्रतीक्षित है। पीबीएम अस्पताल के 4 रेजीडेंट चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पांच व्यक्ति विभिन्न वार्ड में पहले से भर्ती है जबकि शेष घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। सभी को संबंधित शहरी व ग्रामीण पीएचसी सीएचसी के स्टाफ द्वारा घर पर ही दवाई पहुंचा दी गई है। कोरोना की वजह से कोई भी मरीज गंभीर नहीं है परंतु डॉ अबरार ने आमजन से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने की अपील की है।

Labels: ,

इस समय नही उड़ा पायँगे पतंगे, जानलेवा चाइनीज मांझा हाथ में रखना भी पड़ेगा भारी,जिला कलेक्टर ने दिए आदेश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अब जानलेवा चाइनीज मांझा हाथ में रखना भी भारी पड़ सकता है। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने आदेश जारी करते हुए जिले में धातु निर्मित मांझे की थोक एवं खुदरा बिक्री, भंडारण, परिवहन और उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाई है। साथ ही पक्षियों को नुकसान से बचाने और लोक स्वास्थ्य की रक्षा के मद्देनजर प्रातः 6 से 8 और सायं 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार धातु निर्मित मांझा धारदार होता है। इसके उपयोग से दुपहिया वाहन चालकों और पक्षियों को नुकसान होने की संभावना होती है। साथ ही विद्युत का सुचालक होने के कारण विद्युत तारों के संपर्क में आने पर विद्युत प्रवाह होने से नुकसान और विद्युत सप्लाई में बाधा की संभावना भी रहती है। इसके मद्देनजर धातु निर्मित मांझे के उपयोग और विक्रय को पूर्णतया निषेध किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों की अवमानना भारतीय दंड संहिता की धारा 181 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा और ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बीकानेर बुलेटिन पोर्टल भी आपसे निवेदन करता है कि आप भी चाइनीज मांझा का उपयोग ना करे अथवा कोई करता भी है तो हमे जानकारी दे।

Labels:

एक और अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, रोहित गोदारा के इशारों पर काम करता था सोनू, प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। जिला पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह में एक बाल अपचारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी अभिषेक कोली उर्फ सोनू मराठा को सदर थाना पुलिस मंगलवार देर रात जयपुर से बीकानेर लेकर पहुंची। आरोपी को जयपुर की केंद्रीय जेल से बीकानेर पुलिस प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अभिषेक पर 12 फरवरी 2023 को बीकानेर के बाल संप्रेषण गृह में सो रहे एक किशोर पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद उसके खिलाफ सदर थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपी अभिषेक कोली जयपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपी कोली को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सदर थाने के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि आईजी ओम प्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम और सीओ सदर शालिनी बजाज के निर्देश पर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



Labels: , ,

ट्रेलर टैक्सी हादसे में मरने वालों की संख्या हुई तीन, दो की हालत अभी भी नाजुक

बीकानेर बुलेटिन




शहर के बिछवाल थाना एरिया में जैसलमेर बाइपास पर मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। देर रात दो और लोगों की मौत हो गई। इससे पहले एक घायल ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। अब तक इस हादसे में तीन की मौत हो गई है। वहीं दो और घायलों की  स्थति नाजुक बनी हुई है, वे ट्रोमा में रेड एरिया में भर्ती है।

कल मंगलवार शाम बीछवाल थाना क्षेत्र में जैसलमेर बाईपास पर ट्रेलर ने टैक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में कुल 9 लोग घायल हो गए थे।टैक्सी वाहन जामसर से बीकानेर आ रहा था। मृतकों में यारू खान, सत्यवीर और गौरव हैं। इन तीनों के शव अब पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। जहां आज इनके शवों के पोस्टमार्टम किये जाएंगे । हादसे में टैक्सी में सवार फत्तू खान, शब्बीर, तबस्सुम, तनवीर, रजब अली और खुशबू, घायल हैं। तिपहिया में आटे के थैले और पशु आहार रखा हुआ था। हादसे में तिपहिया में रखा सारा सामान सड़क पर बिखर गया। तिपहिया वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसे के बाद ट्रेलर को लेकर ड्राइवर भाग गया। उसे पकड़ने के लिए बीछवाल और नाल पुलिस ने पीछा गया। ट्रेलर ड्राइवर को जैसे ही पता लगा कि पुलिस पीछा कर रही है, वो एक जगह ट्रेलर छोड़कर भाग गया।

Labels: ,