Thursday, May 13, 2021

बीकानेर:स्थापना दिवस पर अच्छी खबर तेरह दिनों में दस हजार से अधिक ने दी कोरोना को मात

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 13 मई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है कि मई के पहले 13 दिनों में दस हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो एक मई को 840, दो को 794, तीन को 723, चार को 869, पांच को 714, छह को 894, सात को 414, आठ को 744, नौ को 1020, दस को 822, ग्यारह को 1154 तथा 12 मई को 799 लोग रीकवर हुए। वहीं गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 
864 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस प्रकार मई के पहले 13 दिनों में 10 हजार 651 लोग रीकवर हुए हैं, जो कि बड़ी राहत भरी खबर है।

Labels:

बीकानेर: मकान की दीवार गिरने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । सर्वोदय बस्ती में जर्जर मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। मकान के मलबे में दबने से पड़ोसी की मौत हो गई । नयाशहर सीआई गोविन्द सिंह चारण के मुताबिक़ मृतक किसन अपने रिश्तेदार कोजूराम के घर पर मिलने आया था। तभी कोजूराम के पड़ोस का जर्जर मकान उस पर गिर गया। मकान की दीवार कोजूराम के घर के आंगन की तरफ गिरी, जिससे किसन दीवार के नीचे दब गया।उसे गंभीर हालत इलाज के लिए पीबीएम ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।

Labels:

नगर स्थापना दिवस, अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर के अवसर पर जिला कलक्टर ने दी शुभकामनाएं

बीकानेर बुलेटिन



कोविड एडवाइजरी की पालना के साथ घर पर त्योहार मनाने का आह्वान

बीकानेर, 13 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीकानेर नगर स्थापना दिवस (आखा बीज), अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी जिला वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि तीज, त्योहार और उत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा तथा उमंग का संचार करते हैं। बीकानेर वासी सभी त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाते हैं, यह दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर जिला कलक्टर ने जिला वासियों से सभी त्योहार घर पर ही मनाने तथा इस दौरान कोविड गाएडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सभी नागरिक लॉकडाउन के निर्देशों की अनुपालना करें। सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकता है।

Labels:

बीकानेर:18+ टीकाकरण को लेकर आई खबर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर में पीछे तीन दिनों से 18+ आयु वर्ग में वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। RCHO डॉ. राकेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार आज रात को भी किसी भी आयु वर्ग के लिए ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन नहीं होगा। शुक्रवार को आखातीज और ईद होने की वजह से टीकाकरण पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। शुक्रवार को किसी भी UPHC, CHC, SC और PHC पर पूर्ण रूप से टीकाकरण बंद रहेंगे। कल के लिए इंतजार ना करें।

Labels:

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सिटी राउंड

बीकानेर बुलेटिन





गाइडलाइन की अनुपालना का लिया जायजा

बीकानेर, 13 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिटी राउंड लिया और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन गाइडलाइन की अनुपालना का जायजा लिया।

इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान गाइडलाइन की शत-प्रतिशत अनुपालना करवाई जाए। किसी भी व्यक्ति द्वारा इसकी अवहेलना की जाती है, तो नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि गैर अनुमत श्रेणी की कोई भी दुकान खुली नहीं रहे। लोगों की सड़कों पर बेवजह आवाजाही नहीं हो। सभी एरिया मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित विजिट करें तथा गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि विवाह समारोहों की भी नियमित निरीक्षण किया जाए तथा नियमों की अवहलेना पाई जाने पर जुर्माना लगाया जाए।
 
 जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों ने शार्दूल सिंह सर्किल, एमजी रोड, कोटगेट, पुरानी जेल रोड, ठठेरा मोहल्ला, भुजिया बाजार, लक्ष्मीनाथ घाटी, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर, नोखा रोड, गोगागेट, रानी बाजार, रानी बाजार पुलिया, अम्बेडकर सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से कलक्ट्रेट तक विजिट किया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


Labels:

गंगाशहर:बैंड बाजा सीज, शराब की दुकान के खिलाफ एफआईआर

बीकानेर बुलेटिन





जिला कलक्टर के सिटी राउण्ड के दौरान गोपेश्वर बस्ती में जय भैंरूनाथ बैण्ड की दुकान खुली पाई गई, जो कि गैर अनुमत श्रेणी की थी। इस संबंध में जिला कलक्टर के निर्देश पर एरिया मजिस्ट्रेट ने आगामी आदेशों तक उसे तत्काल सीज कर दिया। गंगाशहर रोड पर श्री करणी वाइंस का मुख्य गेट बंद था, लेकिन पीछे के दरवाजे की ओर कुछ लोग खड़े पाए गए। यहीं नालीनुमा छेद में हाथ डालने पर कुछ छोटी बोतलें भी बरामद हुई। जिला कलक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के दल ने दुकान के अंदर छिपकर बैठे व्यक्तियों को निकालते हुए दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसी प्रकार बेवजह सड़क पर घूमते हुए दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।

Labels:

कोरोना अपडेट: आखातीज पे कोरोना भी उड़ा दी थोड़ी राहत

बीकानेर बुलेटिन








दिनांक: 13-5-2021

कुल सेम्पल- 2209
पॉजिटिव- 620
रीकवर-. 864
कुल एक्टिव केस- 7839
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 48
होम क्वारेन्टइन- 6861
कन्टेन्टमेंट जोन- 9
352 माइक्रो कंटेनमेंट

बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है  लिस्ट में 620 पॉजिटिव सामने आए है। कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा ने इसकी पुष्टि की है। यदि हम सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करेंगे तो निश्चित ही हम इस महामारी से निजात आएंगे। और इस चैन को केवल हम ही तोड़ सकते हैं।
सनद रहें…
डर सबसे खतरनाक वायरस है और हिम्मत सबसे ताकतवर वैक्सीन,
घबराएं नहीं सतर्क रहें। हम निश्चित ही कोरोना से जंग जीत लेंगे।

Labels:

जिले के इस गांव में काढ़ा वितरण की अनूठी पहल, डॉ.शर्मा का सराहनीय कदम

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर जिले के ग्राम कोलासर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रतिदिन काढ़ा (क्वाथ) का वितरण किया जा रहा है । गाँव कोलासर में कोरोना संक्रमण के रोगियों के घर तक काढ़ा पहुँचाया जा रहा है। राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के डॉ. राम कुमार शर्मा कोलासर में विगत 21 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. शर्मा ने खबर लोकजन न्यूज को बताया कि यह कार्य विभाग के निर्देशानुसार गत 17 अप्रैल से निरंतर चल रहा है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक 11000 से अधिक लोग इस क्वाथ का सेवन कर चुके हैं। कोलासर गाँव में प्रतिदिन 30 से 40 लीटर काढ़ा वितरण किया जाता है।

नीम गिलोय काढ़ा पीने से खांसी जुकाम में गिरावट
डॉ. शर्मा के अनुसार काढ़ा पीने से खांसी जुकाम के रोगियों में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है। औषधालय से शुष्क क्वाथ (काढ़ा) तथा इन्यूनिटी बूस्टर की दवा के पैकेट भी निरंतर वितरित की जा रहे है। कोरोना संक्रमित मरीजों से समय समय पर फोन पर बातचीत कर उचित परामर्श दे रहे हैं। डॉ. राम कुमार शर्मा के दूरभाष संख्या 9001180388 पर सम्पर्क कर कोरोना संक्रमण या मौसमी बीमारियां संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस नेक कार्य में उनके सहयोगी जगदीश प्रसाद स्वामी का विशेष योगदान है, उनके बिना यह नेक कार्य मुश्किल ही था।


Labels:

धूमधाम से मनाया जा रहा नगर स्थापना दिवस, डॉ. कल्ला ने जारी किया वीडियो संदेश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर स्थापना दिवस पर जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने जारी किया वीडियो संदेश

डॉ. कल्ला ने कहा- आप सब नै घणै मान रै साथै मोकळी-मोकळी बधायी अर शुभकामनावां।

जिले के निवासियों, राज्य और देश-विदेश में बसे बीकाणे के लोगों को दी बधाई

बीकाणे के लोग खुशमिजाजी से जीवन जीने की कला के सच्चे पैरोकार

बीकानेरी भाईयों और बहिनों की कर्मठता पर मुझे बड़ा नाज है

सब मिलकर अपने प्रयासों से बीकाणे की शान में चांद लगाने के मिशन को जारी रखे


जयपुर/बीकानेर, 13 मई। शहरवासी सुबह से ही पतंग उड़ाने का लुत्फ ले रहे है। आज बीकानेर स्थापना दिवस पर बीकानेर में जमकर पतंगबाजी होती है। लोग पतंगबाजी के साथ कोरोना का भी ध्यान रख कर उत्सव का आनंद ले रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ स्थापना दिवस मना रहे हैं तो वही पारम्परिक ड्रेस पहनकर भी इसका आनंद लिया जा रहा है। Bikanerbulletin परिवार की ओर से शहरवासियो को बीकानेर स्थापना दिवस की बधाई।


जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने गुरुवार को बीकानेर के स्थापना दिवस आखाबीज और आखातीज पर वीडियो संदेश जारी कर बीकानेर जिले के निवासियों, राज्य और  देश-विदेश  में बसे बीकाणे के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

डॉ. कल्ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हमारे बीकाणे की गंगा जमुनी तहजीब, साम्प्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे की पूरी दुनियां में अलग मिसाल है। बीकाणे के लोगों की रगों में आतिथ्य सत्कार एवं पराई पीड़ा को अपनी मानकर मदद के हाथ बढ़ाने की भावना बसी हुई है। वे खुशमिजाजी से जीवन जीने की कला के सच्चे पैरोकार है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोग बिना रूके और बिना थके आपसी मेलजोल और सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना से जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सच्चे मन से प्रयास करते हैं। यहीं हम लोगों की सबसे बड़ी ताकत और प्रेरणा हैं।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीकानेर की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा में हर जाति, मजहब और पंथ के लोगों ने आपसी मेलजोल से सुख-दुःख में एक दूसरे का साथ निभाया हैं। उल्लास और गौरव के क्षण हो या फिर संकट की घड़ियां हमारा बीकाणा अपने संस्कारों और सांझी परम्पराओं के दम पर वक्त के भाल पर अपनी अमिट छाप छोड़ता चला है।

डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर के वाशिंदों ने समय के हर कालखंड में धैर्य, संयम और विवेक के साथ स्थितियों के अनुसार खुद को ढालकर विकास के पथ पर जिले को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुझे भी चार दशक से अधिक समय से बीकानेर की विकास यात्रा में आप सबके साथ सहभागी होने का मौका मिला है। बीकानेर और यहां की अवाम की खुशहाली और तरक्की की भावना से सदैव सकारात्मक नजरिए से कार्य करने के प्रयासों में आप सबने सदैव बढ़-चढ़कर साथ निभाया है।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीकानेर में निवासरत तथा राज्य, देश और विदेश में अपने कर्मक्षेत्र में डटे बीकानेरी भाईयों और बहिनों की कर्मठता पर मुझे बड़ा नाज होता है। उन्होंने कामना कि आने वाले दिनों में सब मिलकर अपने प्रयासों से बीकानेर की शान में चांद लगाने के मिशन को निरंतर गति देते रहेंगे।

डॉ. कल्ला ने जिले के नागरिकों को 'घणै मान रै साथै मोकळी-मोकळी बधायी अर शुभकामनावां' देते हुए कहा कि वे कोरोना काल में अपना पूरा ध्यान रखें, घर पर ही रहे तथा बहुत आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। घर से बाहर निकलने पर हर समय मास्क लगाएं रखें। एक—दूसरे से मास्क लगाकर ही वार्तालाप करे, बिना मास्क वालों से बातचीत नहीं करे। दूध एवं सब्जी जैसी चीजे लेने जाए तो कोविड एडवाइजरी का अक्षरश: पालन करे। खुद भी बचे तथा दूसरों को भी बचाएं।

Labels:

बीकानेर:बीकानेर नगर स्‍थापना दिवस पर “डागले किन्‍ना उडै…” मचा रहा है धूम, हुआ लॉन्च

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर @ बीकानेर नगर स्‍थापना दिवस पर इस बार भी कोरोना महामारी का ग्रहण लगा है। इस मायूसी के दौर में नामचीन गीतकार व गायक नवदीप बीकानेरी के नए गीत “डागले किन्‍ना उडै…” ने धूम मचा दी है। गीत में ठेठ बीकानेरी बोल के साथ आखातीज पर होने वाली पतंगबाजी के नजारे को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है।

बीकानेर स्थापना दिवस पर ये देखें 

 
यह गीत बुधवार को धरणीधर मंदिर परिसर से लॉंच किया गया। इसके साथ ही इस गीत के बोल लोगों के स्‍मार्टफोन पर गूंजने लगे। इस गीत से छतों पर पतंगबाजी करने वालों के चेहरों पर रौनक दुगुनी कर दी। मोबाइल से निकलकर गीत डीजे पर भी धमक उठा। आपको बता दें कि नवदीप बीकानेरी के भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजनों के अलावा पैरोडी गीत भी खूब पसंद किए जाते हैं।

डागळे किन्ना उड़े टाइटल से यह राजस्थानी गीत नवदीप बीकानेरी ने लिखा और गाया है। गोविंद सारस्वत के जीजीवाला ग्रुप द्वारा इसे लॉन्च किया है। वहीं, महेश प्रजापत के डायरेक्शन में नवदीप बीकानेरी, गोविंद सारस्वत, सूर्या, विशाल आदि पर इसे फिल्माया गया है।

गीत के विमोचन के दौरान नवदीप बीकानेरी, दुर्गाशंकर आचार्य, कैलाश आचार्य, मालचंद सुथार, केसी ओझा, शैलेश, नानसा, पुरुषोतम आदि उपस्थित रहे।

Labels:

बीकानेर:रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी,निजी अस्पताल का मालिक फरार, एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर सदर थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में फरार चल रहे आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सत्यनाराय गोदारा ने बताया कि डीटीएम फोर्टिस अस्पताल में काम करने के दौरान साहिल ने चार-पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन वरदान हास्पिटल में नर्सिंगकर्मी अनिल जाट को दिए थे। साहिल को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वह इंजेक्शन कहां से और कैसे लेकर आया।वरदान हॉस्पिटल का मालिक डॉ. सिद्दार्थ असवाल भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। अभियुक्त अनिल ने वरदान हॉस्पिटल से ही करीब 25 इंजेक्शन लिए थे। गौरतलब है कि पुलिस ने पांच मई को घड़साना निवासी चौधरी लैब में नर्सिंग स्टॉफ संदीप नायक, बल्लभ गार्डन निवासी जीवन रक्षा हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर हेल्पर रमेशसिंह, नोखा निवासी बेस्ट हेल्थ केयर में नर्सिंगकर्मी महेन्द्र बिश्नोई व वरदान हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी अनिल जाट को गिरफ्तार कर चार इंजेक्शन बरामद किए थे।अभियुक्तों ने इंजेक्शन 14 से 24 हजार रुपए में बेचे। पुलिस रेमडेसिविर इंजेक्शन सप्लायर का पता लगाने में जुटी हुई है।

Labels: ,

मुख्यमंत्री गहलोत और पत्नी सुनीता गहलोत अब स्वस्थ, दोनों की कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पत्नी सुनीता गहलोत अब स्वस्थ है। दोनों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पिछले दिनों दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि जन-जन के आशीर्वाद से आप दोनों स्वस्थ हुए। संक्रमित होने के बाद भी मुख्यमंत्री आपने राजस्थान के लोगों की देखभाल में रात दिन एक किया। आशा करते है कि शीघ्र ही वक्त बदलेगा और जन जीवन में रौनक लौटेगी। गौरतलब है कि 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव हुई थी। उसके एक दिन बााद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

उसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया था। सीएम गहलोत आइसोलेट रहते हुए कोरोना से जुड़े सभी फीडबैक ले रहे थे। इतना ही नहीं पॉजिटिव होने के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर दिन करीब तीन से चार बैठेक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर रहे थे। सीएम गहलोत लगातार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सर्वदलीय राजनीतिक पार्टियों, यहां तक की ग्राम पंचायत स्तर के पंच सरपंच से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाव दिए थे।

Labels:

राज्यपाल की परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर शुभकामनाएं

बीकानेर बुलेटिन





जयपुर, 13 मई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया (14 मई) की बधाई एवं शुभकामना दी है।

राज्यपाल ने कोविड महामारी को देखते हुए सभी  से घर पर ही त्यौहार मनाने की अपील की है।

Labels: