Friday, May 7, 2021

चाय पैकेट एवं गुटखा को एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बेचने पर लगाई दस हजार की पेनल्टी’

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर 7 मई। प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं उचित एवं सही दाम पर मिले इसके लिए विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। टीम द्वारा शुक्रवार को 43 निरीक्षण किए गए। इस दौरान तीन दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर12 हजार500 रुपए की पेनल्टी लगाई।

उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि झालावाड़ जिले के भवानी मंडी कस्बे में मोहन एजेंसी द्वारा गुटखा पर अंकित एमआरपी से अधिक कीमत लेने एवं राहुल किराना स्टोर द्वारा चाय के पैकेट को एमआरपी से अधिक दाम से बेचने पर दोनों दुकानदारों के  विरुद्ध 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। 

उन्होंने बताया कि भवानी मंडी कस्बे में स्थित आदिनाथ किराना स्टोर द्वारा नमकीन के पैकेट बिना डिक्लेरेशन के बेचे जा रहे थे जिस पर टीम द्वारा 2 हजार500 रुपए का जुर्माना लगाया।

Labels:

नाइट्रोजन उपयोगकर्ता औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन उत्पादन की सम्भावनाओं पर हुई चर्चा, जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 7 मई। शहरी क्षेत्र में नाइट्रोजन जनरेशन वाली औद्योगिक इकाइयों में ऑक्सीजन उत्पादन की चर्चा के मद्देनजर शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि शहरी क्षेत्र की चार औद्योगिक इकाइयों में पैकेजिंग के लिए नाइट्रोजन का उपयोग होता है। वर्तमान परिस्थितियों में इन नाइट्रोजन प्लांट्स को ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट्स में बदलने की तकनीकी प्रक्रिया पर चर्चा की गई। साथ ही इसमें लगने वाले समय और उत्पादन पर भी विचार विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोविड मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर ऑक्सीजन महत्वपूर्ण घटक है। ऐसे में यदि इन इकाइयों द्वारा इस दिशा में प्रयास किया जाए। बैठक के दौरान श्रीराम फूड्स द्वारा पहल करते हुए इसकी सम्भावनाओं पर काम करने की सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि श्रीराम फूड्स के अलावा सन साइन फूड्स, बीकाजी फूड्स और सेठिया स्वीट्स द्वारा खाद्य उत्पादों की पैकेजिंग के लिए नाइट्रोजन का उपयोग किया जाता है। बैठक में इन इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेवराम धोजक, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सिद्धार्थ पलनिचामी तथा रीको के सीनियर मैनेजर ए के सक्सेना मौजूद रहे।

Labels:

WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! बंद नहीं होगा किसी का अकाउंट

बीकानेर बुलेटिन




इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। व्हाट्सऐप ने अपनी विवादित प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को स्वीकार करने की 15 मई की डेडलाइन से जुड़ा फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही WhatsApp ने ये भी कहा है कि शर्तों को स्वीकार न करने पर भी WhatsApp अकाउंट को हटाया नहीं जाएगा। 


प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स ने जताई थी चिंता 
गौरतलब है कि व्हाट्सऐप की प्रस्तावित नीति पर यूजर्स ने अपने डाटा के अधिकार को लेकर चिंताएं जताई थी। व्हाट्सऐप के तमाम उपयोगकर्ताओं ने कहा कि नयी नीति के तहत उनका डेटा व्हाट्सऐप का स्वामित्व रखने वाली कंपनी फेसबुक के साथ शेयर किए जाएगा।


नहीं डिलीट होगा कोई भी WhatsApp अकाउंट 
इस प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से WhatsApp (मैसेजिंग एवं कॉलिंग सेवा देने वाले कंपनी) की काफी आलोचनाएं हो रही थीं। व्हाट्सऐप के एक प्रवक्ता ने बताया है कि प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़े अपडेट को स्वीकार नहीं करने पर 15 मई को कोई खाता डिलीट नहीं किया जाएगा। उन्होंने ईमेल के जरिए भेजे गए एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा कि इस अपडेट की वजह से 15 मई को कोई भी खाता डिलीट नहीं किया जाएगा और भारत में किसी की भी व्हाट्सऐप सेवा बंद नहीं की जाएगी। हम लोगों को अगले कुछ हफ्तों में नयी जानकारी भेजेंगे।






Labels:

गंगाशहर में तीन जेंट्स पार्लर सहित 6 प्रतिष्ठान सीज, वसूला 8900 जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन





नगर निगम ने सीज किए 6 प्रतिष्ठान

बीकानेर, 7 मई। कोविड गाइडलाईन की अवहेलना किए जाने पर नगर निगम के कोविड प्रर्वतन दल द्वारा शुक्रवार को 6 प्रतिष्ठानों को सीज कर 8900 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
                       
निगम उपायुक्त पंकज शर्मा बताया कि प्रभारी अधिकारी जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान गंगाशहर स्थित स्टाइल ब्यूटी पार्लर, जय भैंरुनाथ जेंट्स पार्लर, टच एंड ग्लो जेंट्स पार्लर को गैर अनुमत होने के बावजूद खुला रखने पर एवं सैलून में ग्राहकों की भीड़ एकत्रित करने पर सीज किया गया। वहीं दूसरी ओर गंगाशहर स्थित हर सिद्धि इलेक्ट्रिक, गंगाशहर मुख्य बाजार स्थित के.के. फुटवियर शीतलागेट स्थित माताश्री फूड कॉर्नर को भी गैर  अनुमत श्रेणी के बावजूद खुला रखने के कारण सीज किया। इस प्रकार निगम द्वारा कुल 6 प्रतिष्ठान गैर अनुमत श्रेणी के होने के बावजूद खुले पाए जाने पर इन्हें सीज करके 8900 रुपए जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही के दौरान अशोक व्यास, स्वच्छता निरीक्षक नेक मोहम्मद,किशन व्यास, विनोद स्वामी व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह मौजूद रहे।


Labels:

मरीज के सांस स्तर को सुधारने में मददगार है प्रोनिंग,जिला कलक्टर ने किया स्टीकर का विमोचन

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 7 मई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को प्रोनिंग प्रक्रिया की जानकारी से संबंधित स्टीकर का विमोचन किया।

इस अवसर पर मेहता ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञों ने यह सलाह दी गई है कि जिन कोविड मरीजों को सांस संबंधी दिक्कत हो और आॅक्सीजन स्तर 94 से नीचे आ जाए तो वे प्रोनिंग (पेट के बल लेटकर) करें, जिससे उनके फेफड़ों में रक्त का संचार बेहतर होगा। आॅक्सीजन आसानी से पहुँच सकेगी, यह प्रक्रिया मरीज के सांस स्तर को सुधारने में काफी मददगार साबित होगी।

नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने कहा कि कोविड मरीज, पेट के बल (प्रोनिंग) लेटकर अपना आॅक्सीजन स्तर सुधार सकें, इसके मद्देनजर जागरुकता के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा स्टीकर प्रकाशित किए गए हैं। निगम द्वारा यह स्टीकर आॅटो रिक्शा, वाहनों, दुकानों, चैराहों तथा प्रमुख स्थानों पर चस्पा करवाए जाएंगे, जिससे कोविड मरीजों में प्रोनिंग के माध्यम से आॅक्सीजन स्तर सुधारने की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरूण प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।


प्रोनिंग कैसे करें

प्रोनिंग के लिए चार से पांच तकियों की जरूरत है। सबसे पहले रोगी बिस्तर पर पेट के बल लेटें। एक तकिया गर्दन के नीचे रखे। एक या दो तकिए छाती और पेट के नीचे बराबर में रखें। दो तकियों को पैर के पंजों के नीचे दबाकर रखें और ध्यान रखें इस दौरान कोविड रोगी को गहरी और लंबी सांस लेते रहना है। इस प्रक्रिया को 30 मिनट से 2 घंटे तक किया जा सकता है।

ध्यान रखने योग्य बातें

भोजन के तुरन्त बाद प्रोनिंग से बचें। प्रक्रिया को करते समय घावों और चोट को ध्यान में रखें। गर्भावस्था में महिला प्रोनिंग न करें। गंभीर कार्डियक रोग से ग्रस्त मरीज, स्पाइन से जुड़ी परेशानी हो या फिर पेल्विक फैक्चर हो तो प्रोनिंग करने से नुकसान हो सकता है।

Labels:

बीकानेर:शनिवार को इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 7 मई। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु शनिवार को सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि शनिवार को चेतनानंद रोड, मूंधड़ा बगीची, नत्थूसर गेट टंकी, नत्थूसर गेट क्षेत्र, हर्षोलाब तालाब, बारहगुवाड़ चौक,काश नदी, मोहता चौक,मथानियो का चौक, मरूनायक मंदिर,बेदों का चौक,सब्जी मंडी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

कोरोना अपडेट:नही थम रहा कोरोना आज भी 700 पार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण जिले में विस्फोटक बनता जा रहा है। जिसके चलते न केवल दिन प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे है। बल्कि मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को दूसरी रिपोर्ट में 154 नये मामले प्रकाश में आएं है। इनमें पूर्व में संक्रमित मरीजों के परिजन ही है। इन पॉजिटवों के साथ ही आज 2131 सैम्पल में से आंकड़ा बढ़कर 705 हो गया है।  पिछले पांच दिनों में करीब तीन हजार पांच सौ से ज्यादा रोगी पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए है।कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि पहली लिस्ट में 551 नये संक्रमित सामने आए है ।

आज आएं संक्रमित मरीज विश्वकर्मा गेट, बिनानी चौक ,मालियों का मोहल्ला, चौतीना कुआं ,भाटों का बास, पारीक चौक ,फड बाजार ,ब्रह्मपुरी चौक,रीडी , कुम्हारों का मोहल्ला, खाजूवाला ,बेसिक स्कूल के पास  ,चौधरी कॉलोनी , चोपड़ा बाड़ी  ,बांसी बरसिंगसर  ,कोलायत ,रानी बाजार ,गांधीनगर ,पुरानी गिनानी ,तिलक नगर ,वल्लभ गार्डन ,भुट्टो का चौराहा ,उदासर, राजासर भाटियान, चौधरी कॉलोनी ,अंबेडकर कॉलोनी  ,जेल रोड, शिवबाड़ी, पटेल नगर, कानासर ,सुभाषपुरा, इंदिरा कॉलोनी,नोखा, विराटनगर,का ंता कथूरिया कॉलोनी,रामपुरा बस्ती, गंगानगर चौराहा,सेंट्रल जेल,नौरंगदेसर, बंगला नगर, जयपुर रोड ,श्री डूंगरगढ़, बागड़ी मोहल्ला, मुक्ता प्रसाद, बज्जू, कोलायत, अमर सिंह पुरा ,कोलासर ,नापासर, शिवबाड़ी, लूणकरणसर, गजरूप देसर, वैष्णो धाम, बीछवाल,रिडमलसर, इंटर हॉस्टल, यूजी बॉयज हॉस्टल ,पलाना, कोटगेट ,सुदर्शना नगर ,पीबीएम कैंपस ,भीना सर, गल्र्स हॉस्टल, जय नारायण व्यास कॉलोनी,शेखसर, मरुधर विस्तार रोड, आचार्यों का चौक, एमएम ग्राउंड, केके कॉलोनी, करणी नगर,जाखासर, जस्सूसर गेट, लाल गुफा, स्वर्ण जयंती विस्तार योजना, कमला कॉलोनी, सादुल गंज, रथ खाना कॉलोनी, मिलिट्री हॉस्पिटल, रेलवे कॉलोनी, मरूनायक चौक ,शीतला गेट, मोहता सराय,रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षो का चौक, उस्ता बारी के अंदर,श्रीरामसर, भटड़ो का चौक, गुलजार बस्ती, मुंधड़ो का चौक, नाथूसर बास, सूरदासानी गली, बड़ा बाजार ,अंत्योदय नगर, सर्वोदय बस्ती, हनुमान हत्था,पुलिस कॉलोनी, मगाराम कॉलोनी ,पूगल रोड, ट्रांसपोर्ट गली गंगाशहर ,रासीसर, पूगल फाटा, बड़ी जस्सोलाई, सब्जी मंडी ,शोभासर ,चुंगी चौकी ,पाबू बारी, माजीसा का बास, जंभेश्वर नगर, राम मंदिर गेट के सामने,के ई एम रोड, कोठारी हॉस्पिटल के पास,जामसर ,रामदेव नगर इत्यादी क्षेत्रों से है।

Labels: ,

बीकानेर:एसपी चंद्रा राउंड पर फास्टफूड की दुकान मिली खुली किया सीज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर गाइडलाइन जारी होते ही बीकानेर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसनी शुरू कर दी।

 इसी के चलते आज कोटगेट थाना अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए एक प्रोविजन स्टोर को सीज किया यह कार्रवाई कोटगेट पर की गई गणेश प्रोविजन स्टोर पर इस कार्रवाई में एरिया मजिस्ट्रेट, थाना अधिकारी मनोज माचरा व रितेश यादव शामिल थे।

एक और जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती एसपी चंद्रा राउंड पर थी इसी दौरान शीतला गेट पर फास्ट फूड की दुकान खुली मिली जिस पर एसपी ने थाना अधिकारी कोतवाली को फोन किया, और कुछ ही समय बाद पुलिस टीम दस्ते के साथ पहुंची और दुकान को सील किया और ₹5000 का जुर्माना लगाया।

Labels:

बीकानेर:एक तो नहरबंदी ऊपर से श्रीरामसर वासियों को पानी की भारी किल्लत

बीकानेर बुलेटिन




इंदिरा गांधी नहर का पश्चिम राजस्थान के लोगों के जीवन में क्या महत्व है इस बात का आभास वर्तमान में नहर बंधी के दौरान विशेष तौर से बीकानेर के लोगों को अवश्य हो गया है। अब पानी की एक-एक बूंद का हमारे जीवन में क्या मायना है, यह भी समझ में आ गया है। अभी नहर बंदी के कारण जलदाय विभाग द्वारा बीकानेर के अंदर सभी इलाकों में 1 दिन छोड़कर पानी की सप्लाई दी जा रही हैं वो भी मात्र 90 मिनट। आज वार्ड 24 की श्रीरामसर स्थित पानी की टंकी पर जाकर मौका मुआयना किया यहां दोनों पंप मशीन खराब है मीठे पानी के ट्यूब वेल की लगभग एक महीने से PHED अधिकारियों को अवगत करवा चुका हूं लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई है आज भी सभी को फोन लगाया लेकिन किसी ने फोन नही उठाया,अभी एक अधिकारी का फोन आया है और पंम्प जल्द ठीक करवाने का आस्वासन दिया है ओर दूसरी ओर वार्ड 24 में पिरतलाई, राजीव नगर,श्रीरामसर ओर गिरिपुरी मोहल्ले में पानी की बहुत कीलत हो रही है और पानी नही आ रहा है और जो आ रहा है वो गन्दा है पीने योग्य नही है,जगह जगह पाइप लाइन टूटी हुई है।

मुकेश पंवार,पार्षद

Labels:

बीकानेर:बिजली का तार गिरने से विवाहिता की मौत

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। जिले के पांचू थानान्तर्गत एक विवाहिता के बिजली का तार टूटकर गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पांचू के नाथूसर में रहने वाले रतनसिंह पुत्र केसुसिंह राजपूत की पत्नी कंचर कंवर खेत पर काम कर रही थी तभी अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया जिससे उनकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज कर ली है।

Labels: ,

राजस्थान:इन 24 जिलों में आज आंधी व बरसात का अलर्ट

बीकानेर बुलेटिन






राजस्थान के 24 जिलों में शुक्रवार को भी आंधी व बरसात की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इन जिलों में तेज हवाओं व गरज के साथ बरसात हो सकती है। जिससे तापमान में भी कमी दर्ज होगी। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान तथा उससे सटे पश्चिम राजस्थान में है। जबकि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा व उत्तर प्रदेश के ऊपर है। पश्चिम राजस्थान से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए एक निम्न दबाव की रेखा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तक जा रही है। ऐसे में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी तथा गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।


 
इन जिलों में होगी बरसात मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, श्रीमाधोपुर टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, बूंदी, कोटा, धौलपुर व भरतपुर तथा नजदीकी इलाकों में आंधी व बरसात देखने को मिल सकती है। देश में ऐसा रहेगा मौम स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी तथा की गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। 

इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर वर्षा होने के आसार हैं। पूर्वी बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कॉस्टल आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज वर्षा संभव है।मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है।

Labels:

बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सहित 18 रेलसेवाएं रद्द

बीकानेर बुलेटिन





उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार: -कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण निम्नलिखित रेलसेवाएं रद्द रहेंगी

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाडी सं. 02455, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाडी सं. 02456, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक।
3. गाड़ी सं. 04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक।
4. गाडी सं. 04022, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 12.05.2021 से आगामी आदेश तक।
5. गाड़ी सं. 09233, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक।
6. गाड़ी सं. 09234, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक।
7. गाड़ी सं. 02965, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक।
8. गाड़ी सं. 02966, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक।
9. गाड़ी सं. 02929, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक।
10. गाड़ी सं. 02930, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक।
11. गाड़ी सं. 09055, वलसाड-जोधपुर स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक।
12. गाड़ी सं. 09056, जोधपुर-वलसाड स्पेशल दिनांक 12.05.2021 से आगामी आदेश तक।
13. गाड़ी सं. 09043, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 13.05.2021 से आगामी आदेश तक।
14. गाड़ी सं. 09044, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 14.05.2021 से आगामी आदेश तक।
15. गाड़ी सं. 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक।
16. गाड़ी सं. 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक।
17. गाड़ी सं. 09415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक।
18. गाड़ी सं. 09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक।

फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 02955, मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र एवं रविवार को संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 02956, जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शनि एवं सोमवार को संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 02957, अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, शुक्र एवं रविवार को संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 02958, नई दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शनि एवं सॉन्गवार को संचालित होगी।

Labels:

बीकानेर:जनता का पैसा जनता के लिये,विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वीकृत किये 1 करोड़ रुपये

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने पीबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए विधायक कोष से 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर पीबीएम अस्पताल परिसर में हवा से ऑक्सीजन बनाने वाले जेनरेशन प्लांट के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने पीबीएम अधीक्षक को यह कार्य अति शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं।

Labels: