Monday, February 22, 2021

फिर आया कोरोना धारा 144 लागू,विवाह समारोह में 100 लोगों की अनुमति

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) ने जोधपुर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 21 मार्च तक धारा 144 लगा दी है. शादियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए 100 लोगों की संख्या तय कर दी गई है. केवल आवश्यक जरूरत के सामान की दुकानें, स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे. जोधपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है ।

Labels: ,

गंगाशहर: छत्त पर मॉर्निग वॉक कर रहे युवक की गिरने से मौत

बीकानेर बुलेटिन



शहर के गंगाशहर थानान्तर्गत अपनी छत्त पर मॉर्निग वॉक कर रहे युवक की गिरने से मौत हो गई। हैड कानि मांगीलाल सियाग के अनुसार बोथरा चौक निवासी सौरभ बांठिया पुत्र शुभकरण बांठिया सुबह अपने दो मंजिला घर की छत्त पर मॉर्निंग वॉक कर रहा था कि अचानक पास के प्लॉट पर गिरने से अचेत हो गया। जब परिवारजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार चेन्नई रहता है। वह दो माह से अपने चाचा चैनरूप बांठिया के पास रह रहा है। हाल ही में उसके नौकरी लगी हैं। मृतक के चाचा चैनरूप की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।



Labels: ,

वेटरनरी विश्वविद्यालय का वर्चुअल चतुर्थ दीक्षांत समारोह 25 को राज्यपाल मिश्र आनलाइन करेंगे शिरकत

बीकानेर बुलेटिन


विद्यार्थियों को मिलेंगे 756 उपाधियों और 27 स्वर्ण पदक 


बीकानेर, 22 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आगामी 25 फरवरी (गुरूवार) को आयोजित किया जाएगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि आनलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया होंगे। डाॅ. त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् एवं सचिव, कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग, नई दिल्ली दीक्षांत अतिथि होंगे। समारोह के प्रारंभ में कुलाधिपति संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन करेंगे। दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-19 और 2019-20 के सफल विद्यार्थियों को उपाधियों से आनलाइन नवाजा जाएगा। इस समारोह में 557 स्नातक, 158 स्नातकोत्तर और 41 विद्यावाचस्पति की उपाधियां आनलाइन प्रदान की जाएगी। विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल रहे 25 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और दो विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। अतिथियों द्वारा नवनिर्मित तीन मंजिला परीक्षा भवन का भी वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर कुलाधिपति विश्वविद्यालय प्रकाशन का विमोचन भी करेंगे। वर्चुअल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण वेटरनरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org  पर सुना और देखा जा सकेगा।

Labels:

नि: शुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन



सरस फाउंडेशन एवं डॉ लाजपतराय मेहरा न्यूरोथैरेपी केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर 21 फरवरी 2021 रविवार को गंगाशहर के सेठिया भवन में सम्पन्न हुआ। सरस फाउंडेशन की चेयरमैन पिंकी जोशी ने बताया कि आज के समय में हर कोई व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है। न्यूरोथैरेपी अंधेरे में आशा की एक किरण के रूप में बिना दवा सफल उपचार की विश्वसनीय विधि है। जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि पार्षद श्री शिवचंद्र पड़िहार, श्री रामदयाल पंचारिया और श्रीमती शुक्लाबाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में वरिष्ठ न्यूरोथैरेपिस्ट श्री नकुल सिंह राठौड़ व उनकी कुशल टीम द्वारा घुटनों तथा जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, शुगर, बी.पी., सर्वाईकल दर्द, विटामिन्स की कमी, पैरालाईसिस, बवासीर, पेट की बीमारियां, साइटिका दर्द, महिलाओं सम्बन्धी रोग, हार्मोन्स की गड़बड़ियां आदि सभी प्रकार के 125 रोगियों का उपचार बिना किसी दवा के किया गया। शिविर में डॉ. अनिल गुप्ता, श्री भूपसिंह तिवाड़ी, श्रीमती रेशमा वर्मा, श्री किशनलाल जोशी, श्रीमती निधि गौड़, श्री अरविन्द सिंह शेखावत, श्री अनिल बोगिया, श्री राजेश मिड्ढा, श्री धर्मचंद सेठिया आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। शिविर संयोजिका पिंकी जोशी ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि मंद-बुद्धि बच्चे, लकवा, हकलाने और तुतलाने के लिए तो न्यूरोथैरेपी एक वरदान के रूप में सिद्ध हुई है अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Labels:

विधालय में सुविधाओं का अभाव,पचीसिया को संसाधन उपलब्ध करवाने का निवेदन

बीकानेर बुलेटिन



प्रधानाध्यापिका एवं नोडल अधिकारी रा.उ.प्रा.वि जेलवेल बीकानेर द्वारा आज परदेशियों की बगीची मुक्तिधाम समिति के सरंक्षक एडवोकेट आर.के दास गुप्ता व द्वारका प्रसाद पचीसिया को विधालय के जीर्णोद्वार में संसाधन उपलब्ध करवाने के संबध में निवेदन किया | विधालय से मिली  जानकारी के अनुसार वर्तमान में लगभग 180 विधार्थी अध्ययनरत है | विधालय में सुविधाओं  की काफी कमी है जिसमें विधालय के परिसर में साफ सफाई की असुविधा व विधालय में बालक व बालिकाओं  दोनों अध्ययनरत में होने के बावजुद शोचालय की असुविधा है | सरंक्षक एडवोकेट आर.के दास गुप्ता ने बताया की प्रथम चरण में  विधालय की साफ़ सफाई व उसके बाद बालक व बालिकाओं के अलग - अलग शौचालय बनाने  व पीने के पानी की व्यवस्था के साथ जीर्णोद्धार की भी व्यबस्था की जायेगी |

इस मौके पर प्रबन्धक राजीव शर्मा, सचिव दीपक गौड़, कोषाध्यक्ष दिनेश वत्स,अर्केटेक्त राजकुमार चौहान, प्रधानाध्यापिका अंजू भाटिया, अध्यापिका सीमा गहलोत, शारीरिक.शिक्षक शमशाद बागवान, अध्यापिका शोभा सोनी उपस्थित रहें |

Labels:

विश्व उपभोक्ता दिवस पर होगा कोरोना योद्धाओ का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। विश्व उपभोक्ता दिवस पर कोरोना के समय भामाशाह व सवसेवी संसथाओ ने लोकहित में कार्य किया है उन सभी का सम्मान किया जायेगा यह सम्मान समारोह 15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित किया जायेगा। शहरी जन कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ मेघराज आचार्य की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी। संस्थान के सचिव खुशाल चंद व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि हमे अभी से इस कार्यक्रम की भव्यता को बनाने के लिए जुटना होगा। संगठन के रमेश सैनी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्य विभाजित कर जिम्मेदारियां सौंपी जानी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष संगीता सिंह, महामंत्री विक्की सैनी, महिला जिलाध्यक्ष संतोष पड़िहार, उपाध्यक्ष मुमताज़ सेख, युवा अध्यक्ष गणेश सोनी ने भी कार्यक्रम की सफलता को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।

Labels:

गंगाशहर में एक ही जमीन को फर्जी तरीके से दो बार बेचा,मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में एक ही जमीन को फर्जी तरीके से दो बार बेचने का सनसनीखेज मामला बीछवाल थाने में दर्ज हुआ है । बीछवाल पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुवे, धोखाधड़ी के आरोपी कालूराम को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि मुमताज अली ने किसमीदेसर गंगाशहर निवासी कालूराम पुत्र सत्यनारायण माली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप था कि कालूराम ने कालूराम ने परिवादी को सुजानदेसर में दो प्लॉट बेचने थे।

दोनों प्लॉट जरिये इकरारनामे बेचे गए। प्लॉट खरीदने के बाद से उन पर परिवादी का कब्जा भी था। लेकिन आरोपी ने यही प्लॉट धोखाधड़ी से अजमल हुसैन को भी बेच दिए। मामले में जांच एएसआई गुमानाराम को दी गई थी।

Labels:

रोट्रेक्ट मरुधरा द्वारा किया गया कपड़ा वितरण कार्यक्रम

बीकानेर बुलेटिन


रोट्रेक्ट मरुधरा ने अपना सेवा आगे बढ़ते हुए आज स्थानिय आचार्य तुलसी कैन्सर हॉस्पिटल में कपड़े वितरण का कार्यक्रम रखा।

 


बीकानेर@ आज के कार्यक्रम में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित रोगियों को क्लब द्वारा कपड़ो की व्यस्था करवाई गई। कैंसर एक ऐसी भयानक बीमारी है जिसमे मरीजो को एक बार हॉस्पिटल में दाखिल होने के बाद 3,4 महीनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ता और बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसी ही विषम परिस्थितियों से झूज रहे रोगियों के लिए अपनी जीविका चलना भी दूभर हो जाता है और इस बीमारी में बहुत ज्यादा धन लगता है और अन्य परेशानियां भी रोगी लो जकड़ लेती है।

 

इसी कड़ी में आज ऐसे रोगियों की थोड़ी परेशानी कम करने के लिए बेहद जरूरत रोगियों को क्लब द्वारा साड़ियां, इनर ओर कम्बल प्रदान किए गए।

DRR सुरेन्द्र जोशी और क्लब सचिव विनय बिस्सा के सहयोग से 21 पीड़ित महिलाओं को साड़ियां, 21 पीड़ित बच्चो को पहनने के लिए इनर ओर 21 पीड़ित पुरुषों को कम्बल वितरित किये गए।


हालाकिं इतनी छोटी सी सहायता से उनके सारे कष्ठ तो दूर नही हो सकते लेकिन थोड़ी सी खुशी लाने में सहयोग जरूर किया गया साथ ही इन सभी के लिए 1,1 न्यूट्रिशन बॉक्स की भी व्यस्था करवाई गई।

 

न्यूट्रिशन बॉक्स कैन्सर पीड़तो को दिया जाता है जिसमे उसके शरीर मे पोषक तत्वों को पूरा करने के लिए ड्राई फ्रूट्स और अन्य सामग्री होती है।
आज के कार्यक्रम में क्लब से DRR सुरेन्द्र जोशी, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र तंवर, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र भादाणी, मनोज भाटी , कृष्णा हर्ष, शिवम द्वारकाणी समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Labels:

महर्षि गौतम जयंती महोत्सव व शोभायात्रा के लिए बैठक सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर।गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज बीकानेर जिले की आम मीटिंग रविवार को गुर्जरगौड़ गौतम भवन गंगाशहर बीकानेर में रखी गई है जिसमे समाज के गणमान्यजन ने महर्षि गौतम जयंती महोत्सव व शोभायात्रा निकाली जानी हेतु सुझाव व परामर्श हेतु समाज के आमजन भी उपस्थित रहे किशन जोशी माणक बच्छ धीरज पंचारिया रामेस्वर पाणेचा दिनेश जोशी मनोज पाणेचा श्याम जाजड़ा मनीष जोशी राजेश जाजड़ा जैना महाराज महादेव उपाध्याय विजय उपध्याय सावर जी उपाध्याय राजेन्द्र प्रसाद नंदकिशोर गालरिया प्रह्लाद पंचारिया राजू जी जोशी करण जोशी मगन पाणेचा गणेश पाणेचा पंकज जोशी अमित पाणेचा लक्षमण उपाध्याय दिलीप पंचारिया रवि पंचारिया जोगेंद्र जोशी दाऊलाल उपाध्याय जितेंद्र हरिओम पाणेचा, आदि मौजूद थे।

Labels: ,

रीको इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में बॉयलर फटा, एक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र के खारा की प्राइवेट रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में बॉयलर फट गया । जिससे एक श्रमिक की मौत हो गई है । जिससे आसपास की फैक्ट्रियों में दहशत फैल गई । और मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई । जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि रविवार को खारा की प्राइवेट रीको इंडस्ट्रियल एरिया में फेक्ट्री में लगा बॉयलर फट गया, हादसे में गम्भीर रूप से घायल खारा निवासी रविदास पुत्र धर्मदास 40 वर्षीय श्रमिक को तुरंत ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया, जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।थानाधिकारी खिडिया ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है ।

Labels: